Kundli, Astrology : संतान की शिक्षा और करियर को लेकर हर माता पिता गंभीर रहते हैं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली का पंचम भाव या घर शिक्षा का माना गया है. यहां पर यदि ये ग्रह बैठ जाए तो क्या होता है आइए जानते हैं.
शिक्षा का महत्व सभी जानते हैं. शिक्षा जितनी अच्छी होगी, सफलता की रफ्तार भी उतनी ही तेज होगी. शिक्षा से व्यक्ति अपने लक्ष्यों को प्राप्त करता है. यही कारण है हर कोई शिक्षा के महत्व पर जोर देता है. हर माता-पिता अपनी संतान को योग्य और शिक्षित बनाने पर जोर देते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्म कुंडली का पंचम यानि 5वां भाव शिक्षा का माना गया गया है. कुंडली के इस भाव से शिक्षा की स्थिति का पता लगाया जाता है.
गुरु की भूमिका
ज्योतिष शास्त्र में गुरु यानि बृहस्पति ग्रह को एक शुभ ग्रह माना गया है. गुरु जब किसी की कुंडली में शुभ स्थिति में विराजमान होते हैं तो ऐसा व्यक्ति शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है. गुरु को उच्च शिक्षा का भी कारक माना गया है. जब गुरु कुंडली के पंचम भाव में शुभ राशि और मजबूत स्थिति में विराजमान होते हैं तो ऐसा व्यक्ति शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करता है. कह सकते हैं कि ऐसा व्यक्ति पढ़ने में होशियार होते हैं.
Venus Transit 2021: शनि देव की राशि 'मकर' में बड़ी हलचल, होने जा रहा है शुक्र का राशि परिवर्तन
अशुभ ग्रह की दृष्टि
कुंडली के पंचम भाव पर जब क्रूर और अशुभ ग्रहों की दृष्टि पड़ती है तो शिक्षा में बाधा और परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पाप ग्रह राहु और केतु यदि पंचम भाव में विराजमान हैं या फिर इनकी दृष्टि पड़े तो व्यक्ति को शिक्षा ग्रहण करने और उसे पूरा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोग गुप्त विद्याओं को जानने का प्रयास करते हैं.
गणेश जी की पूजा
गणेश जी को बुद्धि और विद्या का दाता माना गया है. मान्यता है कि गणेश जी की पूजा करने से शिक्षा में आने वाली बाधा दूर होती है. बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने, गणेश मंत्रों का जाप करने से लाभ प्राप्त होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
December 2021: वर्ष 2021 का आखिरी महीना, इन राशियों पर बरस सकती है 'गणेश' जी की कृपा