(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Astrology: गुरु पुष्य योग खोलेगी इनकी किस्मत, जॉब में मिलेगी तरक्की, बिजनेस में होगा धन लाभ
Jupiter Retrograde, Guru Vakri: गुरु 29 जुलाई को मीन राशि में वक्री होंगे. इससे सर्वश्रेष्ट और सुर्लभ योग गुरु पुष्य योग का निर्माण होगा. इससे इन राशियों की किस्मत खुल जायेगी.
Jupiter Retrograde, Guru Pushya Yoga: ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति को सबसे शुभ ग्रह माना जाता है. ज्योतिष में गुरु को धनु और मीन का स्वामी ग्रह कहते हैं. गुरु किसी भी राशि में 13 महीने रहते है. 29 जुलाई को गुरु मीन राशि में वक्री होंगे. गुरु अगले चार माह तक वक्री अवस्था में ही रहेंगे. उनके वक्री होने से मीन राशि में सबसे श्रेष्ठ और दुर्लभ योग ‘गुरु पुष्य योग ‘का निर्माण होगा. इस योग का इन राशियों पर शुभ असर पडेगा. इनके प्रभाव से कर्क, मकर और मीन राशि वालों की बंद किस्मत खुल जायेगी. इन्हें धन लाभ होगा. नौकरी में तरक्की होगी.
कर्क राशि: गुरु पुष्य योग कर्क राशि के जातकों को नौकरी में तरक्की दिलाएगा. इससे इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. धन संबंधी सारी समस्याएं धीरे –धीरे करके दूर हो जाएँगी. बिजनेस में इन्हें अधिक मुनाफा होगा. निवेश के लिए यह समय अच्छा है. ये लोग जो भी काम शुरू करेंगे. उस काम में उन्हें सफलता मिलेगी. भविष्य के लिए बेहतर योजनायें बनायेंगे.
मकर राशि: गुरु का वक्री होना इस राशि के जातकों के लिए अच्छे दिन लेकर आयेगा. यह समय मकर राशि के जातकों के अनुकूल रहेगा. नौकरी करने वाले लोगों को उनके उच्चाधिकारियों से पूरा सहयोग मिलेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. अपने सारे कार्यों को पूरी लग्न के साथ संपादित करेंगे. आय के अनेक स्रोत बनेगे. कार्यस्थल पर इनकी प्रशंसा होगी. कुल मिलकर इनके ऊपर मां लक्ष्मी मेहरबान रहेंगी.
मीन राशि: गुरु पुष्य योग के निर्माण से मीन राशि वालों के लिए यह समय बहुत ही अनुकूल रहेगा. इनकी आर्थिक स्थिति में अकल्पनीय सुधार होने के प्रबल योग बनें है. इनकी कोई पुरानी इच्छा पूरी होगी. काफी दिनों से अटका धन वापस मिलेगा. वेतन में वृद्धि के प्रबल योग हैं. किसी बड़े काम में सफलता मिलेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.