Jupiter Margi 2022, Guru Margi 2022: गुरु यानि बृहस्पति 24 नवंबर 2022 को वक्री से मार्गी हो रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति ग्रह को विशिष्ट स्थान प्राप्त है. ये एक शुभ फल देने वाला ग्रह माना गया है. बृहस्पति के बारे में पौराणिक ग्रंथे जैसे तैत्तिरीय ब्राह्मण में भी मिलता है. इस ग्रंथ में बृहस्पति के जन्म के बारे में बताया गया है- 


बृहस्पति: प्रथमं जायमानस्तिष्यं नक्षत्रमभिसंबभूव।
श्रेष्ठो देवाना पृतनासु जिष्णु: दिशो नु सर्वा अभयं नो अस्तु।।


वैदिक संहिताओं में बृहस्पति का नाम 120 बार आया है. ज्योतिष ग्रंथों में बृहस्पति को धन का कारक भी बताया गया है. बृहस्पति का ज्ञान से भी गहरा संबंण है. बृहस्पति को देवताओं का गुरु बताया गया है. ये देवताओं के सलाहकार हैं. वेद और पुराणो में बृहस्पति के स्वरूप में लंबे केश, लंबी दाढ़ी. हाथो में रुद्राक्ष की माला, हाथों में चारों वेद दिखाई देते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार बृहस्पति को दिशा उत्तर-पूर्व कोण दिशा का स्वामी बताया गया है.


गुरु को प्रिय है पीला रंग (Guru Favourite Colour)
गुरु यानि बृहस्पति का रंग पीतवर्ण है. यही कारण है कि पीले वस्त्र, सोना, पीले फूल, हल्दी की गांठ, पुखराज, पीले फल आदि का दान का कारना शुभ फलदायी माना गया है. इतना ही नहीं इन चीजों के प्रयोग और दान करने से गुरु की अशुभता भी दूर होती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गुरु की दृष्टि में अमृत है. ये किसी का अनिष्ट नहीं करता है. कुंडली में शुभ स्थिति में मौजूद होकर ये अत्यंत शुभ फल प्रदान करता है. ऐसे व्यक्ति का हर स्थान पर सम्मान होता है. सभी प्रकार के सुख और वैभव प्राप्त होते हैं.


बृहस्पति कौन हैं? (Jupiter Planet in Hindi)
वायु पुराण में बृहस्पति यानि गुरु को महर्षि अंगीरा का पुत्र बताया गया है. यदि इनके स्वभाव की बात करें तो बृहस्पति का स्वभाव मौन और शांत है. इनका वाहन हाथी है. हिंदू धर्म में हाथी को समृद्धि का का प्रतीक माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में बताए गए शुभ योगों में से एक गजकेसरी योग गुरु और चंद्रमा की युति से बनता है.


गुरु इन चीजों के कारक हैं-



  • ज्ञान

  • विवाह

  • संतान

  • उच्च पद

  • राजयोग

  • राजनीति

  • बिजनेस

  • विदेश यात्रा

  • सुख-शांति

  • देश की सीमाएं

  • अर्थव्यस्था

  • शैक्षिक सभागार

  • बौद्धिक कार्यक्रम

  • न्यायालय

  • राजनैतिक मंच

  • उच्च पद

  • प्रशासन


गुरु मार्गी कब हो रहे हैं? (Jupiter Retrograde in Pisces 2022)
पंचांग के अनुसार गुरु मीन राशि में  24 नवंबर, 2022 दिन गुरुवार की सुबह 04 बजकर 36 मिनट पर मार्गी हो रहे हैं. विशेष बात ये है कि गुरु मीन राशि के स्वामी भी हैं.


गुरु मार्गी का राशियों पर प्रभाव- राशिफल (Horoscope)



  1. मेष राशि (Aries)- गुरु मार्गी होने से आपकी रुचि धर्म और आध्यात्म की तरफ होगी. इस दौरान आप मानसिक शांति की तलाश में होंगे. किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं. नया कार्य करने जा रहे हैं और वो पार्टनरशिप में करने की योजना बना रहे हैं तो इंतजार कर लें. जल्दबाजी न करें. हानि हो सकती है. दांपत्य जीवन में कुछ अनबन की स्थिति भी बन सकती है.

  2. वृषभ राशि (Taurus)- अचानक धन लाभ की स्थिति बन सकती है. बड़े भाई बहनों का सहयोग मिलेगा. परिजनों के साथ किसी आयोजन में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है. इस दौरान पेट संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं. ऑफिस में आपके कामों की सराहना होगा. प्रमोशन की नींव इसी महीने रख जाएगी.

  3. मिथुन राशि (Gemini)- ऑफिस या कार्यस्थल पर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. बिना विचारे कोई कार्य न करें. किसी जानकार से सलाह लेकर कार्य करते हैं तो हानि की संभावना कम रहेगी. विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है. कोर्स को पूरा करने में दिक्कत आ सकती है. बिजनेस करते समय उसके लीगल पक्ष को अच्छी तरह से समझ लें. खर्चों में वृद्धि हो सकती है. 

  4. कर्क राशि (Cancer)- जॉब बदलना चाहते हैं तो अच्छे अवसर मिल सकते हैं. यही नहीं जॉब में प्रमोशन की भी स्थिति बनेगी. विदेश में काम करने वाले या विदेश कंपनी में काम करने वालों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. आय के स्त्रोत में वृद्धि हो सकती है. धार्मिक यात्रा भी करनी पड़ सकती है. विवाह में आने वाली अड़चन दूर हो सकती है. प्रेमी शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

  5. सिंह राशि (Leo)- धन और करियर संबंधी मामलों में चुनौती और बाधा दोनों का सामना करना पड़ सकता है. गुरु का गोचर आपके 8वें भाव में हो रहा है. ऑफिस में काम का प्रेशर रहेगा. लाइफ पार्टनर के साथ कुछ दिक्कत आ सकती है. खर्चों में वृद्धि होगी. गलत कामों से बचें. इससे छवि पर असर पड़ सकता है.

  6. कन्या राशि (Virgo)- दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. गुरु मार्गी होकर अभी तक दांपत्य जीवन में जिन दिक्कतों को महसूस कर रहे थे, वे दूर होती दिख रही है. जीवनसाथी से अभी तक जो भी दूर थी वो नजदीकी में बदलती दिख रही है. इसके साथ जॉब में प्रमोशन की स्थिति भी बनी हुई है. भविष्य को लेकर निवेश भी कर सकते हैं. इसके लिए भी समय अच्छा है.

  7. तुला राशि (Libra)- गुरु मार्गी होकर कुछ परेशानियों में इजाफा करेंगे. इस दौरान आपको धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. गलतियां करने से बचें. इस दौरान गलतियों की सजा भी मिल सकती है. व्यापार में सोच समझ कर ही डील फाइनल करें. धन के मामले में जो भी सावधानियां बरतनी होती हैं, वे सभी बरतें.

  8. वृश्चिक राशि (Scorpio)- प्रेम संबंधों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. गुरु मार्गी होकर रिश्ते की बात को पक्का भी कर सकते हैं. वहीं जिन लोगों विवाह में परेशानियां आ रही थीं, वे भी दूर होती दिख रही हैं. बिजनेस में सफलता मिल सकती है. परिश्रम का फल प्राप्त होगा. विद्यार्थियों को भी लाभ होगा. रूका हुआ परिणाम घोषित हो सकता है. 

  9. धनु राशि (Sagittarius)- ऑफिस में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. प्रतिद्वंदी बॉस से संबंध खराब करने की कोशिश कर सकते हैं. सावधान रहें. ससुराल पक्ष का सहयोग मिलेगा. बिजनेस में मानमाफिक लाभ नहीं मिलने से मन खिन्न रहेगा. इस दौरान आपके खर्चों में भी वृद्धि हो सकती है. समस्याएं आने पर घबराएं नहीं उनका मुकाबला करेंगे. मन को शांत रखने का प्रयास करें.

  10. मकर राशि (Capricorn)- नई चुनौतियों आ सकती है. घर परिवार में भी मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. सकारात्मक रहें और गलत विचारों से दूर रहें. जो लोग सलाह देने का काम करते हैं उन्हें लाभ होगा. किसी के साथ धोखा न करें. व्यापार में लाभ के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में तनाव की स्थिति बन सकती है. 

  11. कुंभ राशि (Aquarius)- वाणी भाव में गुरु के मार्गी होने से घर-परिवार और ऑफिस आदि में आप के कद में वृद्धि होगी. लोग आपकी बात को सुनेंगे और उस पर अमल भी करेगें. धन के मामले में लाभ होगा. अचानक लाभ हो सकता है, यही नहीं मार्केट आदि में फंसा धन भी प्राप्त हो सकता है. पार्टनर का सहयोग प्राप्त होगा. बाजार में छवि मजबूत होगी. यदि कोई पुराना रोग है तो उसे गंभीरता से लें.

  12. मीन राशि (Pisces)- गुरु आपकी ही राशि में मार्गी हो रहे हैं. इसलिए सबसे अधिक प्रभाव आपकी राशि पर पड़ता दिख रहा है. कार्यों में सफलता मिलेगी. ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. बॉस से संबंध मधुर और मजबूत होंगे. वाद विवाद की स्थिति से बचने का प्रयास करें. धन के मामले में लाभ होगा. खर्चों में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन में खुशी बन रहे, इसके लिए आपको कदम आगे बढ़ाना होगा.


Weekly Horoscope:मेष, वृष, मिथुन, कर्क राशि समेत सभी 12 राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.