Guru Vakri 2022: सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह 'बृहस्पति' आज से हो चुका है वक्री, इन राशियों का रहना होगा सावधान
Vakri Guru 2022: धनु और मीन राशि के स्वामी गुरु हैं. पंचांग के अनुसार आज से गुरु वक्री रहेंगे. जिसका प्रभाव मेष से मीन राशि तक पड़ेगा. जानें राशिफल(Rashifal).
![Guru Vakri 2022: सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह 'बृहस्पति' आज से हो चुका है वक्री, इन राशियों का रहना होगा सावधान Jupiter retrograde July 29 2022 know horoscope of Aries Taurus Gemini and Cancer zodiac sign Guru Vakri 2022: सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह 'बृहस्पति' आज से हो चुका है वक्री, इन राशियों का रहना होगा सावधान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/27/f240fda6981573e8177b6d36cc5c375f1658910741_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vakri Guru 2022, Jupiter Retrograde 2022: गुरु ग्रह आज से वक्री हो चुका है. ज्योतिष शास्त्र में गुरु को एक शुभ ग्रह माना गया है. गुरु को बृहस्पति के नाम से भी जानते हैं. इस ग्रह को देवताओं का गुरु बताया गया है. गुरु का संबंध जीवन में उच्च शिक्षा, सरकारी नौकरी, प्रशासन, मान सम्मान से भी है. जिन लोगों की कुंडली में गुरु बलशाली और शुभ अवस्था में होते हैं, वे जीवन में अपास सफलता हासिल करते हैं. ऐसे लोगों पर लक्ष्मी जी की भी कृपा बरसती है.
गुरु वक्री 2022 (Guru Vakri 2022)
गुरु की चाल में परिवर्तन होने जा रहा है. पंचांग के अनुसार आज यानि गुरु 29 जुलाई 2022 को प्रात: 1 बजे से मीन राशि (Pisces) में वक्री (Guru Vakri 2022) हो चुके हैं. मीन राशि में ही 24 नवंबर 2022 सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर गुरु मार्गी (Guru Margi 2022) होंगे.
राशिफल- गुरु वक्री का फल राशियों के लिए कैसा रहेगा-
मेष राशि (Aries)- आपके 12वें भाव में गुरु वक्री हो रहे हैं. कुंडली का ये भाव विदेश, व्यय आदि का भी कारक है. आर्थिक रूप से गुरु वक्री होकर धन के मामले में कुछ चुनौतियां दे सकते हैं. जॉब करने वाले लोगों को बॉस से संबंध मधुर रखने होंगे. जो लोग शादीशुदा हैं या किसी रिश्ते में हैं, उनके जीवन में प्रसन्नता बनी रहेगी.
वृषभ राशि (Taurus)- गुरु आपके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आ रहे हैं. सेहत का ध्यान रखें. जो लोग अपना धन का निवेश करना चाहते हैं उनके लिए समय अभी समय ठीक नहीं है. गुरु वक्री चाल के दौरान आपको बिजनेस में परिश्रम अनुसार फल प्रदान नहीं करेंगे. धैर्य बनाए रखें.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालो के लिए गुरु का व्रकी होना शुभ फल लेकर आ रहा है. यदि नई जॉब की तलाश में है तो ये इच्छा पूरी हो सकती है. वहीं जो लोग नौकरी कर रहें है. उन्हें प्रमोशन मिल सकता है. या इसकी स्थिति बनेगी. धन से जुड़ी समस्याएं भी दूर होगी. मीडिया, बैंकिंग और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को लाभ होगा.
कर्क राशि (Cancer)- आपकी राशि में गुरु 9वें भाव में वक्री हो रहे हैं. गुरु आपके ज्ञान में वृद्धि करेंगे. धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे. धार्मिक यात्रा भी करनी पड़ सकती है. जॉब में भी लाभ होगा. मनचाही पोस्टिंग या स्थान प्राप्त होगा. जो लोग जॉब की तलाश में हैं उन्हें भी शुभ समाचार मिल सकता है.
Astrology: प्यार में बार-बार धोखा, या बाधा मिलने से परेशान हैं तो सावन में इन ग्रहों को कर लें शांत
August Horoscope 2022 :अगस्त में इन राशि वालों को सकती है धन की हानि, जानें आर्थिक राशिफल
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)