Guru Rashi Parivartan 2021, Jupiter Transit 2021 November, Guru Gochar 2021 : चंद्र ग्रहण को ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना गया है. पंचांग के अनुसार 19 नवंबर 2021, शुक्रवार को कार्तिक शुक्ल की पूर्णिमा को तिथि को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. इस चंद्र ग्रहण को सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण माना जा रहा है. इसके साथ ही ये साल यानि वर्ष 2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण है. इसके ठीक अगले दिन यानि 20 नवंबर 2021, शनिवार के दिन गुरु राशि बदलने जा रहे हैं.


गुरु का राशि परिवर्तन (Jupiter Transit 2021)
पंचांग के अनुसार 20 नवंबर 2021, शनिवार को गुरु का राशि परिवर्तन हो रहा है. वर्तमान समय में गुरु मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. 20 नवंबर 2021 को प्रात: 11 बजकर 23 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेगें.


Chandra Grahan 2021: चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है, इन राशियों को एक माह तक रहना होगा सावधान नहीं तो हो सकती है बड़ी हानि


गुरु का प्रभाव (Guru Effects Astrology)
ज्योतिष शास्त्र में गुरु को एक शुभ ग्रह के रूप में माना गया है. इस ग्रह की गिनती विशाल ग्रह रूप में की जाती है. गुरु को ज्ञान, उच्च शिक्षा, शिक्षक, बड़े भाई, आय के स्त्रोत, सम्मान, संतान, धार्मिक कार्य, पवित्र स्थल, दान, पुण्य, धन आदि का कारक माना गया है.


मकर राशि में गुरु की नीच राशि है
मकर राशि को गुरु की नीच राशि माना गया है. वर्तमान समय में गुरु मकर राशि में ही विराजमान हैं. अब गुरु कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.


कर्क राशि गुरु की उच्च राशि है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि को गुरु की उच्च राशि माना गया है. जब गुरु इस राशि में आते हैं तो उच्च के हो जाते हैं. कुंभ राशि में गुरु का राशि परिवर्तन देश-दुनिया के साथ सभी राशियों को प्रभावित करेगा.


गुरु के उपाय (Guru Ke Upay)
गुरु के शुभ होने पर व्यक्ति के पास मान सम्मान और धन की स्थिति बनी रहती है. गुरु को शुभ बनाने के जानते हैं उपाय-



  • गुरुवार शिवजी को बेसन के लड्डू चढ़ाएं.

  • गुरुवार का व्रत रखने से गुरु की शुभता बढ़ती है.

  • पीली वस्तुओं का दान करना चाहिए.

  • भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए.

  • केसर का तिलक लगाना चाहिए.


गुरु का मंत्र (Guru Mantra)-ॐ बृं बृहस्पते नम:


यह भी पढ़ें: 
Panchak November 2021: कल से लगने जा रहा है 'चोर पंचक', भूलकर भी न करें ये काम, हो सकती है हानि