(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jupiter Transit April 2021: शनिदेव के घर से विदा हो रहे हैं देव गुरू वृहस्पति, इन 5 राशियों पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव
Jupiter Transit In Aquarius 2021: शनिदेव के घर यानि मकर राशि में देव गुरू बृहस्पति अपनी यात्रा पूर्ण कर कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहा है. गुरू के राशि परिवर्तन का इन 5 राशियों पर विशेष प्रभाव देखा जा सकता है.
Guru Rashi Parivartan 2021: शनि ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में एक न्याय प्रिय ग्रह माना गया है. वर्तमान समय में शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. मकर राशि शनि की अपनी राशि है. शनि मकर और कुंभ राशि के स्वामी माने गए हैं. शनि का इस वर्ष कोई राशि परिवर्तन नहीं है. मकर राशि में शनि देव के साथ देव गुरू बृहस्पति युति बनाकर बैठे हुए थे.
गुरू का राशि परिवर्तन ज्योतिष शास्त्र में गुरू को शुभ ग्रह माना गया है. गुरू को शिक्षा, ज्ञान, उच्च पद, व्यापार, सफलता, सौभाग्य और प्रशासन का कारक ग्रह माना गया है. गुरू ग्रह को सभी ग्रहों में सबसे बड़ा ग्रह होने का दर्जा प्राप्त है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरू का गोचर एक राशि में लगभग 13 महीने तक रहता है. गुरू 6 अप्रैल को राशि परिवर्तन करेंगे. गुरू अब कुंभ राशि में गोचर करेंगे. इस राशि को भी शनि की राशि कहा गया है. गुरू इस राशि पर ये 13 सितंबर तक रहेंगे. 20 जून 2021 की रात 8 बजकर 28 मिनट पर गुरू वक्री होंगे और उसी अवस्था में चलते हुए पुन: 14 सितंबर की दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
इन 5 राशियों को रखना होगा विशेष ध्यान गुरू शनि की राशि से निकल कर शनि की ही राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव है. वर्तमान समय में जिन लोगों पर शनि की ढैय्या और शनि की साढ़ेसाती चल रही है, उन राशि के जातकों को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. वर्तमान समय में मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या और धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है.
राशिफल (Rashifal) मिथुन राशि: गुरू का राशि परिवर्तन आपके लिए कुछ मामलो में बहुत ही शुभ प्रदान करने जा रहा है. गुरू का यह परिवर्तन आपके लिए यात्रा, ज्ञान और जॉब को लेकर अच्छा फल प्रदान कर सकता है. निवेश के लिए भी यह समय अच्छा रहने वाला है.
तुला राशि: गुरू का यह परिवर्तन आपके लिए मिलाजुला साबित हो सकता है. इस दौरान अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है. विद्यार्थियों को अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं.
धनु राशि: साहस में वृद्धि होगी. लेखन आदि से जुड़े कार्यों में अच्छी सफलता मिल सकती है. परिश्रम करते रहें. आलस को हावी न होने दें. सेहत का ध्यान रखें.
मकर राशि: धन के मामले में सफलता मिल सकती है. गुरू वाणी को भी प्रभावशाली बनाएंगे. सकारात्मक रहने का प्रयास करें. जॉब और करियर से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं.
कुंभ राशि: इस दौरान आने वाली चुनौतियों को दूर करने में सक्षम रहेंगे. आत्मविश्वास बना रहेगा. कार्यों में कुछ बाधाएं आ सकती हैं, लेकिन धैर्य बनाए रखें.
Chanakya Niti: विपत्ति बड़ी हो तो नहीं बरतनी चाहिए लापरवाही, जानें चाणक्य नीति