Jupiter Remedies: कुंभ राशि में बृहस्पति ग्रह गोचर कर रहे हैं. बृहस्पति यानि गुरू ग्रह बीते 6 अप्रैल को मकर राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण करने के बाद कुंभ राशि में आए थे. वर्ष 2021 में गुरू का यह पहला राशि परिवर्तन है. ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति ग्रह को देवताओं को गुरू माना गया है.


गुरू को ज्ञान, व्यापार, शिक्षा, उच्च पद और मान सम्मान का कारक माना गया है. गुरू जब शुभ होते हैं तो व्यक्ति को जीवन में अपार सफलता दिलाते हैं. गुरू व्यक्ति को धनवान बनाते हैं. जिस व्यक्ति का गुरू शुभ होता है उसे भूमि और भवन प्राप्त होते हैं. गुरू व्यक्ति को लोकप्रियता भी प्रदान करते हैं. इसलिए जीवन में गुरू का शुभ फल प्राप्त करना बहुत ही जरूरी माना गया है.


विद्यार्थियों करने चाहिए ये उपाय 
विद्यार्थियों और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए गुरू का शुभ होना अत्यंत आवश्यक माना गया है. गुरू शुभ होने पर अच्छे परिणाम प्रदान करते हैं. गुरू को प्रशासन का कारक भी माना गया है. जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं वे गुरू ग्रह को शुभ बनाए रखने का प्रयास जरूर करें और ये उपाय करें-
- गुरूजनों का सम्मान करें.
- गुरूवार को भगवान विष्णु की पूजा करें.
- निर्धन छात्रों को शिक्षण सामग्री दान करें.
- गलत संगत से दूर रहें.
- नशा आदि से दूर रहना चाहिए.
- धर्म-कर्म के कार्यों में रूचि लेना चाहिए.
- गुरूवार के दिन पीलों चीजों का प्रयोग करें.
- गुरूवार के दिन पानी में हल्दी डालकर स्नान करें.
- माथे पर केसर और हल्दी का तिलक लगाएं.


Shani Dev: शनिदेव 2022 में करेंगे राशि परिवर्तन, इन बातों का ध्यान रखेंगे तो कभी शनि नहीं करेंगे परेशान