13 सितंबर से बदलेगी बृहस्पति की चाल, इन राशिवालों को रहना होगा सावधान
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहों की बदलती चाल का असर हमारे जीवन पर पड़ता है. ब्रहस्पति की बदलती चाल कुछ राशियों पर अच्छा तो कुछ पर बुरा प्रभाव डालेगी.
ज्योतिष के लिहाज से सितंबर का महीना विशेष है. इस दिन 7 ग्रहों की चाल बदल रही है. इनमें 13 सितंबर को बृहस्पति की चाल बदलेगी. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहों की बदलती चाल का असर हमारे जीवन पर पड़ता है.
122 दिन वक्री स्थिति में रहने के बाद बृहस्पति ग्रह 13 सितंबर को मार्गी हो जाएगा. मार्गी का मतलब है कि कि पृथ्वी से देखने पर सीधी चाल से चलता हुआ दिखाई देगा. गुरु के मार्गी होने का असर देश राशियों पर नजर पड़ेगा.
13 सितंबर, रविवार को गुरु धनु राशि में मार्गी होगा और 20 नवंबर को मकर राशि में जाने तक मार्गी ही रहेगा. इससे पहले 30 मार्च को बृहस्पति मकर राशि में था. फिर 14 मई को वक्री हुआ था. वक्री होने के कारण 30 जून को बृहस्पति अपनी राशि यानी धनु में आ गया.
बृहस्पति की दृष्टि को बहुत शुभ माना गया है. मान्यता है कि जहां बृहस्पति की दृष्टि होती हैं वहां अशुभ ग्रहों का प्रभाव घट जाता है और परिस्थितियां अनुकूल होने लगती हैं.
गुरू के मार्गी होने पर देश–दुनिया पर प्रभाव
- व्यापार-व्यवसाय में तेजी आने की संभावना
- भारत के पड़ोसी देशों से रिश्तों में सुधार की संभावना
- बड़े राजनीतिक उल्फेर की संभावना
गुरू के मार्गी होने पर राशियों पर प्रभाव
- मेष, मिथुन, सिंह और वृश्चिक राशि वालों के लिए समय शुभ रहेगा. व्यापार, नौकरी में सफलता की उम्मीद.
- वृष, कर्क, कन्या, तुला, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों को सावधान रहना होगा. आर्थिक नुकसान भई हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण तोड़ने पर रोक, उठाए BMC की कार्रवाई पर सवाल