Jyeshtha Purnima: ज्येष्ठ माह में आने वाली पूर्णिमा का विशेष महत्व माना जाता है. धार्मिक दृष्टिकोण से यह दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इस दिन स्नान और दान-धर्म करना बहुत पुण्यदायी माना जाता है. इस दिन गंगा में स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है. माना जाता है कि ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस बार ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत 4 जून, रविवार के दिन रखा जाएगा. इस दिन कुछ उपाय करने से व्यापार में लाभ होता है और आर्थिक उन्नति होती है.
ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत के दिन करें ये उपाय
- ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. माना जाता है कि यहां माता लक्ष्मी भगवान विष्णु के साथ निवास करती हैं. इस दिन एक लोटे में पानी भर कर उसमें कच्चा दूध और बताशा डालकर पीपल के पेड़ को अर्पित करने से रुका हुआ धन प्राप्त होता है. यह उपाय करने से व्यापार में भी लाभ मिलता है.
- वैवाहिक जीवन में समस्या आ रही है तो इस दिन पति-पत्नी को चंद्र देव को दूध का अर्घ्य देना चाहिए. इससे उनके जीवन में आ रही हर छोटी-बड़ी समस्या दूर होती है. यह काम पति या पत्नी किसी के भी द्वारा किया जा सकता है. इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन में शांति आती है.
- बने बनाए काम अक्सर बिगड़ जाते हैं तो इस दिन किसी कुएं में एक चम्मच से दूध डालें. माना जाता है कि यह उपाय करने से भाग्य चमक जाता है. अगर आपके किसी भी जरूरी कार्य में कोई बाधा आ रही होती है तो वो भी इस उपाय से दूर हो जाएगा.
- जन्म कुंडली में कोई ग्रह दोष है तो उसे दूर करने के लिए इस दिन पीपल और नीम की त्रिवेणी के नीचे विष्णु सहस्त्रनाम या शिवाष्टक का पाठ करें. इससे ग्रह दोष दूर होते हैं और शुभ परिणाम मिलने लगते हैं.
- ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की तस्वीर पर 11 कौड़ियां चढ़ा कर उस पर हल्दी से तिलक लगाना चाहिए. अगले दिन सुबह इन्हें किसी लाल कपड़े में बांध कर अपनी तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.
- इस महीने में जल का महत्व अन्य महीनों की तुलना में बढ़ जाता है. ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन किसी जरूरतमंद को सफेद कपड़े, चीनी, चावल, दही, चांदी की वस्तु और मोती का दान करने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति अच्छी होती है.
ये भी पढ़ें
घर में यह 5 पौधे लगाने से होती है मां लक्ष्मी की कृपा, सेहत भी रहती है दुरुस्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.