Jyotish Ke Upay: हिंदू धर्म में ही नहीं अन्य धर्मों में भी ज्योतिष को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है. ज्योतिष में जीवन को सफल बनाने के लिए अनेक उपाय एवं तौर तरीके बताये गए हैं. कभी –कभी कुछ लोग कड़ी मेहनत और अथक प्रयास के बावजूद अपने जीवने में सफलता का स्वाद नहीं चख पाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़ इसकी वजह ग्रह और नक्षत्र हो सकते हैं.
ज्योतिष की मान्यता है कि व्यक्ति की कुंडली में यदि ग्रहों की दशा सही न हो तो उसे लाख कोशिशों के बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है. ऐसी दशा में व्यक्ति को उन उपायों को करना चाहिए जो ज्योतिष शास्त्र में बताये गए हैं. कहा जाता है कि ज्योतिष के इन उपायों को करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है. असफलता धीरे-धीरे सफलता में बदलने लगती है.
असफलता को सफलता में बदलने वाले ज्योतिषीय उपाय
- ज्योतिष के अनुसार प्रातः काल उठते ही दोनों हथेलियों को आपस में रगड़ कर अपने चेहरे पर 3-4 बार फेरें. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति का भाग्य चमकने लगता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हथेली के ऊपरी भाग में माता लक्ष्मी, बीच में मां सरस्वती और नीचले भाग में भगवान विष्णु का वास होता है.
- शनिवार के दिन पास के किसी शनि मंदिर में जाकर वहां सरसों के तेल का दीपक जलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से रोजगार से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती हैं. साथ ही आर्थिक संकट दूर होता है.
- पानी में नमक डालकर घर में पोंछा लगाने से पारिवारिक क्लेश और झगड़े बंद हो जाते हैं तथा घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है.
- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, आटे में चीनी मिलाकर उसे चीटियों को डालने से भाग्य चमकता है और सफलता मिलती है.
- आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाने से भी सोई किस्मत जग जाती है. व्यक्ति को मनवांछित सफलताएं मिलनी शुरू हो जाती है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.