July Born people: कल से जुलाई का महीन शुरू हो जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति का जन्म तिथि, वार, नक्षत्र, महीना आदि से उसके व्यक्तिव और स्वभाव पता लगाया जा सकता है. आइए जानते हैं जुलाई में जन्मे लोगों में क्या खूबियां और क्या कमियां होती हैं.
- जुलाई में पैदा हुए लोग जीवन में सकारात्मक पहलू पर ज्यादा फोकस करते हैं. हर परिस्थिति में उसका पॉजिटिव साइड ढूंढ़ लेते हैं. सबका भला करने की सोच इन्हें लोगों के बीच लोकप्रिय बनाती है. दूसरों की मदद करने की पूरी कोशिश करते हैं. स्वभाव से संवेदनशील होते हैं इसलिए दूसरों के प्रति भी सहानुभूति रखते हैं.
- इस माह में जन्में लोगों के मूड को समझना बहुत मुश्किल है. हंसमुख स्वाभाक के होते हैं, इनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी अच्छा होता है लेकिन अचानक से गुस्सा भी आ जाता है. इमोशनल होने के कारण कई बार ये भावनाओं में बहकर निर्णय लेते हैं, जिससे इन्हें नुकसान झेलना पड़ता है.
- पैसों का मैनेजमेंट करना इन्हें बखूबी आता है. आर्थिक रूप से मजूबत बनने के लिए ये कड़ी मेहनत करते हैं और पैसा खर्च कर अपने सपनों और ख्वाहिशों को पूरा करने से पीछे नहीं हटते. बचत करना इनकी क्वालिटी है
- जुलाई में जन्में लोगों का परिवार के प्रति बहुत सेंसिटिव होते हैं. ये अपने रिश्तों को दिल से निभाते हैं. स्वभाव से संवेदनशील होने की वजह से जब करीबी इन्हें चोट पहुंचाते हैं तो ये बर्दाश्त नहीं कर पाते.
- कूटनीति के सहारे अपना मुश्किल काम को भी आसानी से करने में इन्हें महारत हासिल है. जुलाई में जन्में ज्यादातर लोग क्रिएटिव लाइन में करियर बनाते हैं. कारोबार में नफे, नुकसान की इन्हें अच्छे से समझ होती है.
Feng Shui for Fish: घर पर एक्वेरियम में रखें इतनी मछलियां, जानें काली मछली क्यों है खास
Chanakya Niti: इन 3 चीजों से कभी संतुष्ट नहीं होता इंसान, इनका लालच कर देता है बर्बाद
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.)