Jyotish Shastra: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह नक्षत्र का अपना अलग महत्व होता है. इन ग्रहों और नक्षत्रों का प्रभाव मानव के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह से पड़ता है. ऐसे में ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव को कम करने या उन्हें शांत करने के लिए कई उपाय किये जाते हैं. ज्योतिष के अनुसार, हमारे आस-पास जो चीजें रहती हैं. उन पर ग्रहों का प्रभाव रहता है. उनके इसी प्रभाव के कारण जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.


ज्योतिष में शनि देव को क्रूर ग्रह कहा जाता है. लोहे से संबंधित वस्तुओं का सीधा संबंध शनि देव से होता है. वे जिस किसी पर नाराज होते हैं, उन्हें कई प्रकार की परेशानी उठानी पड़ती है. उनके जीवन में समस्याओं का अंबार लग जाता है. इस लिए लोग शनि देव को नाराज नहीं करना चाहते हैं. इसी लिए लोग गाड़ी आदि लोहे से बनी चीजों को खरीदने के पहले शुभ दिन, समय और मुहूर्त पर विचार करते हैं, उसके बाद ही खरीद दारी करते हैं. गाड़ी का संबंध शनि देव से माना गया है. इस लिए गाड़ी से जुड़ी कुछ बातों को भूलकर भी न करें नहीं तो शनि देव नाराज होते हैं और उनका प्रकोप झेलना पड़ सकता है.    


गाड़ी की डिक्की में भूलकर भी रखें ये चीजें


गाड़ी की डिक्की में बेकार व पुराने बिल, कागज और खराब बोतलें आदि चीजें न रखें नहीं तो शनि देव नाराज होंगें और उनका प्रकोप झेलना पड़ेगा. इन चीजों से व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है.  


गाड़ी का बार –बार खराब होना भी शनिदेव की नाराजगी का कारण हो सकता है क्योंकि शनि देव के नाराज होने से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. इस लिए गाड़ी की साफ सफाई करते रहें और समय –समय पर सर्विस और धुलाई कराते रहें. इससे कुंडली के शनि देव शुभ होते हैं.


यह भी पढ़ें



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.