JyotiSh Shastra: यदि लेनी है शनि और मंगल की असीम कृपा, तो सुधारें अपनी ये आदत, वरना बढ़ जाएगी मुश्किलें
Jyotish Shastra Upay: शनि और मंगल ग्रह की शुभता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को इन बुरी आदतों को छोड़ देना चाहिए. इससे उनकी कृपा से व्यक्ति के सभी काम बन जाते हैं.
![JyotiSh Shastra: यदि लेनी है शनि और मंगल की असीम कृपा, तो सुधारें अपनी ये आदत, वरना बढ़ जाएगी मुश्किलें jyotish shastra upay remedy of shani mangal saturn and mars leave bad habits and get good result JyotiSh Shastra: यदि लेनी है शनि और मंगल की असीम कृपा, तो सुधारें अपनी ये आदत, वरना बढ़ जाएगी मुश्किलें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/22/3fcd01c231e86f380fc0e11b0ca1a849_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Astrology Shani and Mangal Remedy: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में शनि ग्रह को क्रूर और मंगल ग्रह को उग्र ग्रह की श्रेणी में रखा गया है. ये दोनों ग्रह कुंडली में शुभ होने पर जातक को मनवांछित लाभ दिलाते हैं. उन्हें मालामाल कर देते हैं. उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं. वहीं जब ये अशुभ स्थान पर होते हैं तो जातक के जीवन को कष्ट और परेशानियों से भर देते हैं. उनके जीवन में मुसीबतों का अंबार लगा देते हैं. शनि और मंगल दोनों ग्रह आपकी बुरी आदतों से नाराज रहते हैं और अशुभ फल देते रहते हैं. ऐसे में हमें ऐसी बुरी आदतों को नहीं करना चाहिए जिनसे ये दोनों ग्रह नाराज हों.
इन कामों से नाराज होते हैं शनि ग्रह
ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को दंडाकारी और कर्मफलदाता कहा गया है. वे लोगों को उनके कर्मो के अनुसार फल देते है. अर्थात मनुष्य के अच्छे-बुरे कार्यों के आधार पर ही शनिदेव फल प्रदान करते हैं. जब मनुष्य अच्छे कार्य करता है एवं दूसरों की मदद करता है. तो शनि देव उसे शुभ फल प्रदान करते हैं. ऐसे लोग उनकी कृपा से जीवन में सफलता का वरण करते हैं. वहीं जब लोग इन कामों को करते हैं तो उससे शनि बहुत नाराज होते हैं. इस लिए नीचे दिए कार्यों को कभी भी नहीं करना चाहिए.
- कमजोर को कभी सताएं नहीं.
- किसी प्रकार का लोभ न करें.
- अपने धन का प्रयोग दूसरों के अहित के न करें.
- पशु-पक्षियों और जीवों को किसी प्रकार से क्षति न पहुंचाएं.
- परिश्रमी व्यक्ति को परेशान न करें
- किसी वृद्ध या बुजुर्ग का अपमान न करें.
इन आदतों से मंगल होते है अमंगल
ग्रहों का सेनापति मंगल ग्रह को साहस, युद्ध, रक्त आदि का कारक ग्रह माना गया है. इनकी अशुभता से व्यक्ति को गंभीर संकटों का सामना करना पड़ता है. इसलिए लोगों को इन कार्यों को नहीं करना चाहिए:-
- किसी भी प्रकार के नशे या बुरी आदतों से दूरी बनाकर रहें.
- किसी पर क्रोध न करें.
- दूसरों का अपमान न करें तथा किसी से कुबचन न बोलें.
- गलत संगत से दूर रहें.
यदि जातक उपरोक्त बुरी आदतों से दूर रहता है तो उस जातक पर शनि और मंगल दोनों ग्रहों की असीम कृपा होती है और उनके जीवन में सुख ही सुख रहता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)