Jyotish Upay 2023: नए साल में घर में स्थापित करें ये खास यंत्र, सुख-समृद्धि देगी दस्तक
Jyotish Upay: ज्योतिष शास्त्र में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर में श्रीयंत्र को स्थापित करना बहुत शुभ माना गया है. जानते हैं नए साल में इसे घर में रखने के क्या लाभ होते हैं.
![Jyotish Upay 2023: नए साल में घर में स्थापित करें ये खास यंत्र, सुख-समृद्धि देगी दस्तक Jyotish upay 2023 bring shri laxmi yantra in new year happiness and prosperity will knock Jyotish Upay 2023: नए साल में घर में स्थापित करें ये खास यंत्र, सुख-समृद्धि देगी दस्तक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/f1265f46204f0f94e3dd621f7c0036cf1670841202902466_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jyotish Upay In Hindi: व्यक्ति के भाग्य और कर्म में ग्रह-नक्षत्रों का विशेष योगदान होता है. ग्रहों की दशा सही ना हो तो व्यक्ति को लाख कोशिशों के बावजूद सफलता हासिल नहीं होती है. ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है. अगर आप किसी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हों तो ये ज्योतिष उपाय धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई कारगर उपाय बताए गए हैं. ज्योतिष शास्त्र में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर में श्रीयंत्र को स्थापित करना बहुत शुभ माना गया है. आइए जानते हैं कि नए साल में इसे घर में रखने के क्या लाभ होते हैं और इसे कैसे स्थापित करना चाहिए.
मां लक्ष्मी को प्रिय है श्री यंत्र
श्री यंत्र धन और समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी से जुड़ा है जो बहुत ही प्रभावी और शुभ उपकरण माना गया है. श्री महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना से मां लक्ष्मी प्रस्न होती हैं और भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करती हैं. जिस घर में श्री यंत्र से होता है वहां धन, प्रसिद्धि और सफलता आती है. श्री यंत्र के स्थापना से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा आप पर बनी रहती है. श्री यंत्र में 9 मुख्य और छोटे-छोटे 45 कोण बने रहते हैं. इसके 9 चक्र नौ देवियों का प्रतीक होते हैं. घर में श्री यंत्र स्थापित करने से धन संबंधित सभी परेशानियां दूर होती हैं.
घर में ऐसे स्थापित करें श्री यंत्र
घर में यश, धन और वैभव की प्राप्ति के लिए नए साल में श्री यंत्र को पूरे विधि विधान से स्थापित करें. सुबह-सुबह स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र पहन लें. इसके बाद श्री यंत्र को पंचामृत और गंगाजल से स्नान कराएं. घर के ईशान कोण में एक लाल वस्त्र बिछाकर श्री यंत्र को स्थापित करें. इस दौरान 'ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं नम: या ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं ' मंत्र का जाप करते रहें. ध्यान रहे कि श्री यंत्र को स्थापित करने समय आपका मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ हो.
ये भी पढ़ें
दिल खोल कर पैसे खर्च करते हैं इन 5 राशि के लोग, हर शौक करते हैं पूरे
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)