Jyotish Upay In Hindi: किसी भी पूजा-पाठ में फूलों का बहुत महत्व होता हैं. माना जाता है कि देवी-देवताओं की आराधना में उन्हें फूल अर्पित करने से वो प्रसन्न होते हैं. कई ऐसे फूल होते हैं जो देवताओं को विशेष रूप से प्रिय होते हैं. इनमें से एक है अपराजिता फूल इसे विष्णुकांता फूल भी कहा जाता है. कई ज्योतिष उपायों में भी इस फूल का इस्तेमाल किया जाता है. यह फूल भगवान विष्‍णु और शनि देव को बहुत प्रिय है.अपराजिता के फूल से जुड़े कुछ आसान उपायों को करने से आपके घर में सुख-शांति आती है. खासतौर अगर आप किसी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हों तो अपराजिता के फूल से जुड़े ये उपाय आपके लिए बहुत कारगर साबित होंगे. आइए जानते हैं इनके बारे में. 


अपराजिता फूल से शनिदेव को करें प्रसन्न


शनि देव को नीले अपराजिता के फूल बहुत प्रिय हैं. शनिवार के दिन शनि देव को इस फूल की माला चढ़ाएं. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. शनिदेव की कृपा से काम में आने वाली हर बाधा दूर हो जाती है. तरक्की के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर नीले या उजले अपराजिता के फूल चढ़ाएं. आप पर शिव की कृपा होगी.


आर्थिक तंगी के लिए करें ये उपाय


अगर आपके पास हमेशा धन की समस्या बनी रहती है और हाथ में पैसा नहीं ठहरता है तो इस फूल से जुड़ा ये खास उपास आपके काम आ सकता है. सोमवार के दिन बहती नदी में 5 अपराजिता के फूल को एक साथ प्रवाहित करें. इससे आपको आर्थिक तंगी से जल्द मुक्ति मिलेगी. हनुमानजी के चरणों में अपराजिता के फूल अर्पित करने से धन की कभी कमी नहीं होती है.


मनोकामना पूर्ति के लिए उपाय


अगर लंबे समय से आपकी कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही है तो अपराजिता फूल से जुड़ा ये उपाय जरूर आजमाएं. अपराजिता के फूलों की बनी माला मां दुर्गा, भगवान शिव और भगवान विष्णु को अर्पित करें. इससे आपकी मनोकामना जल्दी पूरी होगी.


Lal Kitab Upay: आर्थिक तंगी हो या करियर में आ रही बाधा, लाल किताब के टोटके दूर करेंगे हर समस्या


Name Astrology: रचनात्मक और बुद्धिमान होते हैं S नाम के लोग, मेहनत से मिलती है सफलता



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.