Kal Ka Rashifal: कल का राशिफल आपके लिए क्या लेकर आ रहा है, जानें
Kal Ka Rashifal 12 December 2023: मेष से मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा मंगलवार का दिन, किसको कल मिलेगा लाभ.आइए जानते हैं कल का राशिफल (Rashifal in Hindi).
Kal Ka Rashifal: राशिफल के अनुसार कल यानि 12 December 2023, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल का दिन मिथुन राशि वालों को जॉब के लिए कोई नया ऑफर आ सकता है. कल कन्या राशि वालों को अपनी परेशानियों का समाधान भी मिल सकता है. सभी राशि के लोगों के लिए मंगलवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow)-
मेष राशि- कल आपको कोई बहुत बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में आपको उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आप व्यापार को बढ़ाने के लिए सोच सकते हैं. यदि आप समाज की भलाई के लिए कार्य करते हैं तो कल आपको समाज में मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. आपके परिवार का शांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा.
कल आपके घर में विशेष अतिथि का आगमन हो सकता है जिसके मिलने से आपको बहुत अधिक प्रसन्नता होगी, परंतु ज्यादा कार्य करने के कारण आपको थकाक्ट महसूस हो सकती है. अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. आपको खांसी से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती है. मौसमी बीमारी के कारण आपके घर के किसी सदस्य का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. उन्हें अच्छे से डॉक्टर को दिखाकर इलाज करवाये अन्यथा, बीमारी बहुत अधिक बढ़ सकती है. परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा तथा जीवनसाथी के साथ आप आनंद से जीवन बिताएंगे. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा.
वृषभ राशि- कल का दिन अच्छा रहेगा. कल आप अपनी रिकॉर्डिंग पर संयम रखें किसी भी व्यक्ति से किसी प्रकार का कोई वाद विवाद ना करें अन्यथा, छोटा सा वाद विवाद किसी झगड़े का रूप भी ले सकता है. आप अपनी वाणी पर भी संयम रखें. किसी से कोई ऐसी बात ना करें जो सामने वाले को बुरी लग जाए. व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. अपने अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए जो भी योजनाएं बना रखी हैं, उन योजनाओं पर काम करने के लिए कल का समय अच्छा रहेगा. कल आप संतान की सेहत को लेकर थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं.
उन्हें अच्छे से डॉक्टर को दिखाकर इलाज अवश्य करवाये अन्यथा, आपकी संतान की सेहत आपको चिंता में डाल सकती है. कल आपका आपके जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर बाद विवाद हो सकता है, जिसके कारण आपके परिवार में तनाव की स्थिति हो सकती है. कल आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। आपके सीने में जलन या पेट से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं, आप अपने दिनचर्या मे योगासन का ध्यान दें .
मिथुन राशि- कल का दिन अच्छा रहेगा. कल का दिन आपके लिए मिले झूले परिणाम लेकर आ सकता है. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके ऑफिस में आपका आत्मविश्वास बहुत अधिक बढ़ा रहेगा. किसी भी व्यक्ति पर आप आंख बंद कर विश्वास ना करें. अन्यथा, आप किसी परेशानी में फंस सकते हैं. कल आपके परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा. आपके परिवार में सुख शांति रहेगी. जीवनसाथी की ओर से आपका मनप्रसन्न रहेगा. संतान की ओर से आप संतुष्ट रहेंगे. संतान के करियर को लेकर भी आपका मनप्रसन्न रहेगा.
आप अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें, आपको पेट से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं, थोड़ी सी भी समस्या होने पर लापरवाही ना करें और अच्छे से डॉक्टर को दिखाकर परामर्श लेकर ही दवाइयां खाएं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में आपको उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं. विदेशों से आपको आपके व्यापार के सिलसिले में नये कॉन्ट्रैक्ट मिल सकते हैं, जिनके मिलने से आपको बहुत अधिक खुशी मिलेगी और आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप अपने कांटेक्ट को पूरा करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करेंगे.
कर्क राशि- दिन की शुरुआत में आपका मन कुछ परेशान हो सकता है. आपके मन में किसी बात को लेकर बहुत अधिक शांति रहेगी. लेकिन आधे दिन की बात में सब कुछ ठीक हो जाएगा और आपका मन खुश रहेगा. कल आप किसी भी प्रकार के वाद विवाद से बच्चे अन्यथा, आपका किसी से झगड़ा हो सकता है. आप अपनी वाणी पर नियंत्रण भी रखें. कल आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपका मन बहुत अधिक खुश रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार मे यदि आप कोई नया फेर बदल करना चाहते हैं तो अपने बड़े बुजुर्गों के सलाह अवश्य लें,
उसके बाद ही कोई भी नया कार्य शुरू करें, अन्यथा,आपको नुकसान हो सकता है. आप अपनी संतान की सेहत का विशेष ख्याल रखें. थोड़ी भी समस्या होने पर डॉक्टर को अवश्य दिखाएं. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें अन्यथा, कोई बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा. कल आपके दफ्तर में आपका दिन बहुत ही खुशनुमा बीतेगा. आपके सहकर्मी आपका कार्य निपटने में पूरा सहयोग करेंगे और वह आपके कार्य कि सराहना भी करेंगे.
सिंह राशि- कल का दिन आपके लिए सकारात्मक ऊर्जा लेकर आएगा. आपका दिन अच्छा बीतेगा. कल आपको कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. जिससे आपका मन खुश रहेगा. कल आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. आपके परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें आप अपने मुख्य अतिथियों को आमंत्रित कर सकते हैं. अतिथियों के आगमन से आपके घर का माहौल बहुत ही खुशनुमा रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में कल आपको अपार सफलता मिल सकती हैं, जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा. कल आप किसी मंदिर में जाकर दानापुनः कर सकते हैं.
बेरोजगारों के लिए कल कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. उन्हें नई नौकरी मिल सकती है,जिसमें आपको वेतन भी बहुत अधिक मिल सकता है. यदि कल आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए कल का दिन बहुत अच्छा है. स्वास्थ्य की बात करें आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. आपके सांस से संबंधित या हड्डियों से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है. जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा तथा आपके परिवार की सदस्य आपकी बहुत अधिक देखभाल करेंगे. संतान की ओर से आपका मन संतोष रहेगा.
कन्या राशि- कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला हो सकता है. कल आपका मन किसी बात को लेकर अधिक तनाव में बीत सकता है. अधिक चिंता के कारण आपको बहुत अधिक थकान भी हो सकती है. आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, यदि आपको कोलेस्ट्रॉल या हाई बीपी की समस्या है तो तला खाना खाने का परहेज करें. कल आपके मन में निराशा का भाव जाग सकता है, जिसका असर आपके काम पर भी पड सकता है. मनमे निराशा महसूस होने पर परिवार के साथ कहीं आसपास में घूमने के लिए जा सकते हैं.
कल बच्चों के साथ में आपका वाद विवाद हो सकता है. बच्चों के विवाद को आप किसी प्रकार का तूल ना दे. कल आप अपने परिवार के साथ बैठकर भोजन करें, इससे आपका आपसे प्यार बढा रहेगा. आपके जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. तथा संतान की ओर से भी आप संतुष्ट रहेंगे. बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा. आप कोई भी शुभ कार्य करने से पहले अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना ना भूले. उनके आशीर्वाद से ही आपके सभी कार्य पूरे हो जाएंगे. कल आप अपने परिवार के किसी सदस्य को अधिक याद करके भावुक हो सकते हैं जिसके कारण आपका मन परेशान हो सकता है.
तुला राशि- कल आपकी दिनचर्या बहुत व्यस्त रह सकती है. आपकी दिनचर्या अस्त व्यस्त रहने के कारण आप महत्वपूर्ण कार्य को समय से निपटाने से कई प्रकार की परेशानियां टाल सकते हैं. स्वास्थ्य की बात करें तो कल आपको पेट दर्द जैसी समस्या परेशान कर सकती है. किसी डॉक्टर को दिखाकर दवाइयां खाते रहे, अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें, उनको कोलेस्ट्रॉल, हाई बीपी की समस्या परेशान कर सकती है. यदि आपने अपने मन में किसी कार्य को करने के लिए कोई योजना बना रखी है तो उसे आप किसी से भी सांझ ना करें.
अन्यथा, बात लीक होने पर आपका कार्य पूरा नहीं हो सकता है. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में कल आपके ऊपर कार्य का बहुत अधिक प्रभाव हो सकता है जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में भी आपको किसी प्रकार की हानि उठानी पड़ सकती है. आप अपने व्यापार को लेकर थोड़ा सा सावधान रहें और अपने व्यापार में ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का प्रयास करें. कल संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा. संतान की किसी बात से कल आपको बहुत अधिक गर्व महसूस हो सकता है.
वृश्चिक राशि- कल का दिन आपके लिए मिला झूला परिणाम लेकर आएगा. दिन की शुरुआत में आप कल बहुत अधिक आलस महसूस कर सकते हैं, जिसके कारण आपका कोई बनता हुआ कार्य भी बिगड़ सकता है. कल आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है, जिससे मिलकर आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे. कल आपके घर में अशांति का माहौल रहेगा जिसके कारण आपको मानसिक तनाव घेर सकता है और आपके घर में किसी बात को लेकर बात विवाद हो सकता है. लेकिन आप अपनी बुद्धि से उस वाद विवाद को अच्छे से सुलझा सकते हैं.
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके ऑफिस में आपके कार्य की बहुत अधिक सराहना हो सकती हैं जिससे आपका मन बहुत अधिक खुश रहेगा और आपके अधिकारी भी आपको बहुत अधिक शाबाशी दे सकते हैं. कल आप वाहन चलाने में थोड़ी सी सावधानी बरते नही तो, आपसे कोई दुर्घटना हो सकती है और आपको शारीरिक चोट लग सकती है. कल आपके घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है जिसमें आप अपने खास खास अतिथियों को आमंत्रित कर सकते हैं.
धनु राशि- व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप अपने व्यापार में कोई अहम फैसला लेना चाहते हैं, उसके लिए कल का दिन अच्छा रहेगा आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, कोई बात बोलने से पहले जरा सोच समझ कर बात करें अन्यथा, आपकी बात आपके प्रिय जनों को बुरी लग सकती है, जिसके कारण आपके आपसी रिश्ते में मतभेद हो सकता है. कल आपको मानसिक तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में आपको कल अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है,
परंतु यदि आप अपने व्यापार में कोई नया फेरबदल करना चाहते हैं तो उसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें नौकरी करने वाले ज्यादा थोड़ा सा सावधान रहें आपके विरोधी कल आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं जिससे आपका आपके दफ्तर में नाम खराब हो सकता है जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. संतान की ओर से मन रहेगा. कल आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं.
मकर राशि- कल का दिन प्रतिकूल रह सकता है. कल आप वाहन चलाने में सावधानी बरते, अन्यथा आपको शारीरिक चोट लग सकती है और आपके वाहन में नुकसान भी हो सकता है. यदि आपके परिवार में किसी प्रकार की समस्याएं चल रही है या घर परिवार में तनाव की स्थिति बनी हुई है, उन समस्याओं को जल्दी से जल्दी दूर करने का प्रयास करें अन्यथा, आपके घर में कोई परेशानी भी आ सकती है. कल आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं, यात्रा में आप और आपके बच्चे बहुत अधिक आनंद महसूस करेंगे.
यदि आप कोई शुभ कार्य करने के लिए जा रहे हैं तो अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर ही निकले. आपके सभी कार्य जल्दी से पूरे होंगे. सेहत की बात करें तो अपने स्वास्थ्य को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही ना बरते अन्यथा, आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपको पेट से संबंधित कोई समस्या परेशान यदि कर रही है तो जल्दी ही आपको उससे निजात मिल सकती है. आप अपने खानपान का संतुलन बनाए रखें. सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक अवश्य करें.
कुंभ राशि- कल का दिन अच्छा रहेगा. कल का दिन आपके लिए कोई बहुत बड़ा लाभ लेकर आया है. धन से संबंधी कोई भी निर्णय लेने में आप किसी प्रकार की जल्दबाजी न करें. अन्यथा, आपका धन फंस सकता है और आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कल आप किसी भी व्यक्ति पर आंखें बंद करके भरोसा ना करें. अन्यथा, वह व्यक्ति आपको धोखा देने का प्रयास कर सकता है. कल आपका आपके जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार की दृष्टि से कल का दिन आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है.
कल आपको व्यापार में कोई बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है जिसके कारण आप मानसिक तनाव में भी आ सकते हैं. यदि आप शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में पैसा लगाते हैं तो शेयर मार्केट में आप बहुत सोच समझकर ही धन का निवेश करें अन्यथा, आपको हानि हो सकती हैं. आप किसी भी प्रकार का कोई नया कार्य शुरू न करें, आपके लिए समय अच्छा नहीं है. यदि आपने किसी से धन उधार ले रखा है तो वह व्यक्ति आप पर धन वापस करने के लिए दबाव बना सकता है. आपको उसका धन वापस करना पड़ सकता है.
मीन राशि- कल का दिन अच्छा रहेगा. कल का दिन आपके लिए शुभ फल देने वाला साबित हो सकता है. छात्रों की बात करें तो छात्रों के लिए कल का दिन अच्छा हो सकता है. जो जातक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने में जुटे हुए हैं उन्हें बहुत अधिक मेहनत करनी होगी. परंतु उन्हें सफलता की प्राप्ति अवश्य मिलेगी. कल सेहत की बात करें तो आपकी कोई पुरानी बीमारी से आपको छुटकारा प्राप्त हो सकता है, जिससे आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी. आप अपने मां के खाने पीने का विशेष ध्यान रखें, उनको कोलेस्ट्रॉल की समस्या हो सकती है या हाई ब्लड प्रेशर के कारण परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.
कल आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर घूमने के लिए जा सकते हैं, जहां पर आप बहुत अधिक मौज मस्ती करेंगे तथा आपको अपने परिवार के साथ में बहुत अधिक आनंद भी आएगा. कल आपका मन आपकी जमीन जायदाद या प्रॉपर्टी को लेकर थोड़ा परेशान हो सकता है. कल आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने पड़ोसी से हो सकती है जिससे मिलकर आप अपनी पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं. आप अपने पड़ोसियों के साथ किसी शॉपिंग पर भी जा सकते हैं. अपने परिवार के किसी सदस्य को याद करके आप बहुत अधिक भावुक हो सकते हैं.
Masik Shivratri 2024 Date: नए साल 2024 में मासिक शिवरात्रि व्रत कब-कब है, जानें पूरे साल की लिस्ट