Kal Ka Rashifal: कन्या, मकर, कुंभ, मीन राशि वाले कल कोई लापरवाही ना करें, जानें कल का राशिफल
Kal Ka Rashifal 12 February 2024: मेष से लेकर मीन राशि सहित सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा कल का दिन, यहां जानें अपना कल का राशिफल.
Kal Ka Rashifal: राशिफल के अनुसार कल यानि 12 फरवरी 2024, सोमवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल के दिन सिंह राशि वालों को कल अपनी आर्थिक हानि को लेकर थोड़ा सा सावधान रहना होगा, कल धनु राशि वाले अपने परिवार के स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें. सभी राशि के लोगों के लिए सोमवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow)-
मेष राशि- कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला हो सकता है. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आपके कार्य बनते बनते बिगड़ रहे हैं तो, आप बिल्कुल भी घबराए ना, व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके व्यापार में कुछ चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है. यदि कल आपने इन चुनौतियों का सामना कर लिया तो आपके आने वाले दिन निश्चित रूप से बहुत अधिक अच्छे रहेंगे, आपको आर्थिक रूप से लाभ भी हो सकता है. जिससे आपके बिगड़े हुए कार्य भी बन सकते हैं.
युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल नये संबंध बनाने में थोड़ी सी सावधानी बरते. अपरिचित लोगों से ज्यादा अधिक जानकारी ना बढ़ाएं, अपरिचितों को परखने के पश्चात ही उनसे मित्रता करने के लिए आगे बढ़े, आपकी सेहत की बात करें तो यदि आपको कमर दर्द से परेशान तो आपका दर्द और अधिक बढ़ सकता है, जिसके कारण आपको परेशानी का सामना करना है. आप किसी भी प्रकार के लापरवाही ना बरते, दर्द होने पर जल्द ही डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें.
वृषभ राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी पैशा लोगों को कल अपने ऑफिस में प्रदर्शन जबर्दस्त करने का मौका मिल सकता है, जिससे आपके काम से आपक बॉस भी बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे और आपके दुश्मन आपसे बहुत अधिक चिड़ेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप क्रॉकरी और गिफ्ट आइटम का कारोबार करते हैं तो कल आपको बहुत अधिक अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं. विद्यार्थियों की बात करें तो कल आपकी ग्रहों की स्थिति को देखते हुए अध्ययन में विघ्न अधिक आ सकते हैं. परंतु फिर भी आपको आपकी मेहनत के हिसाब से फल मिल सकता है.
कल आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, परंतु आप यात्रा पर जाने से पहले अपने घर के दरवाजों के लोक अच्छी तरह से चेक कर ले अन्यथा, कोई अनहोनी भी हो सकती है. सेहत की बात करें तो कल आपको नसों से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं. आप बिल्कुल भी लापरवाही ना बरते. जल्दी से जल्दी डॉक्टर से संपर्क करने का प्रयास करें अन्यथा, आपकी समस्याएं और अधिक बढ़ सकती हैं.
मिथुन राशि- कल का दिन थोड़ा सा उथल-पुथल वाला रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके दफ्तर में आप ऑफिस का कोई कार्य पूरा न होने की स्थिति में आपका क्रोध आपके सहयोगियों पर नजर आ सकता है, परंतु आप अपने सहयोगियों से बात करते समय थोड़ा सा अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा, आपकी सहयोगी आपसे नाराज हो सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो जो लोग फर्नीचर का कार्य करते हैं उन्हें ग्राहकों का आर्डर लेते समय उनकी पसंद को अच्छी तरह से नोट करना होगा, क्योंकि बाद में कोई कमी रहने पर ग्राहक शिकायत कर सकता है. आप कोई भी कार्य करने से पहले थोड़ा सा सावधान रहे.
विद्यार्थियों की बात करें तो कल का दिन विद्यार्थियों के लिए सामान्य रहेगा. कल विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर सीरियस नहीं रहेंगे, मौज मस्ती में अधिक समय बिताएंगे जिसके कारण उनके माता-पिता को उनके भविष्य को लेकर चिंता हो सकती है. ऐसे में माता-पिता अपनी संतान को किसी अच्छे करियर काउंसलर के पास बातचीत कराना चाहिए. आपकी सेहत की बात करें तो कल आप बहुत अधिक तला भुना खाना खाने से परहेज करें, क्योंकि आपको पेट से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं और जिसके कारण आप बहुत अधिक कष्ट में आ सकते हैं, इसीलिए आप अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें.
कर्क राशि- कल का दिन थोड़ा सा सावधानी से रहने वाला रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्य क्षेत्र में चुगल खोरो से बचकर रहे. अन्यथा, लोग आपकी बातों को गलत ढंग से आप के बॉस तक पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं. जिसके कारण आपकी डाट भी पड सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारिक मामलों में कल आप गैर कानूनी कामों को करने के कारण परेशानी में आ सकते हैं. इसलिए आप बोलकर भी कानून से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने से बचे अन्यथा, आप किसी बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं. विद्यार्थियों की बात करें तो कल विद्यार्थियों की रुचि कला के क्षेत्र में बहुत अधिक बढ़ सकती है, परंतु आप कला के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई पर भी अधिक ध्यान दें.
कल आपका दिन आपके परिवार और आपके बच्चों के साथ में बहुत अधिक सुखद तरीके से बीतेगा. आप अपने बच्चों के साथ बच्चा बनकर आप अपनी खुशियों को दोगुना कर सकते हैं. सेहत की बात करें तो यदि आपने अपने खाने पीने में मौसम के हिसाब से बदलाव नहीं किया तो आप बहुत अधिक किसी परेशानी में पड सकते हैं. यदि आपने अपनी दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं किया तो आपका बीमार होना तय है, इसलिए आप सेहत को लेकर थोड़ा सा सावधान रहे.
सिंह राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने दफ्तर के सभी लोगों के साथ में अच्छे से तालमेल बनाकर रखने का प्रयास करें और अपने स्वभाव में सहजता लाये तभी आपके सहकर्मी आपसे बहुत अधिक प्रसन्न हो सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल व्यापारियों को अपनी आर्थिक हानि को लेकर थोड़ा सा सावधान रहना होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो कल विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी के अनुसार ही कार्य करने होंगे.
यदि कल आप घरेलू समस्याओं से कुछ परेशान है तो आपको उन समस्याओं को स्वयं ही सुलझाना होगा, आप अपनी इन समस्याओं को स्वयं ही सुलझाने का प्रयास करें या अपने घड़े की बड़े बुजुर्गों का साथ आप अपने घर की समस्याओं को सुलझाने के लिए सलाह मांग सकते हैं. आपकी सहायता अवश्य करेंगे. आपकी सेहत की बात करें तो कल आप किसी प्रकार की कॉस्मेटिक या ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल करते समय थोड़ा सा सावधान रहे अन्यथा, आपको किसी प्रकार की कोई एलर्जी हो सकती है. आप थोड़ा सा सावधान रहे, नहीं तो, आपको समस्याएं घेर सकते हैं
कन्या राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको आपके दफ्तर मे मिलने वाली जिम्मेदारियां के साथ नये कार्य का लेटर मिलने की संभावना है, जिससे आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे और साथ ही महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलने के कारण आप बहुत अधिक गंभीर भी रहेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को कल किसी प्रकार का सौदा बहुत ही अधिक सोच समझकर करना होगा, इसके चलते आपको किसी प्रकार का कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है. विद्यार्थी से बात करें तो विद्यार्थियों को कल बेवजह की बातों से ध्यान हटाकर अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस करना होगा. अन्यथा, आप अपने करियर को बनाने में पीछे हट सकते हैं. गलत संगत का भी त्याग करने का प्रयास करें.
कल आपके पारिवारिक स्थितियों के बारे में बात करें तो कल आप अपने परिवार में प्रैक्टिकल होकर ना सोचे, बल्कि भावनात्मक होकर कोई भी निर्णय नहींले, जो आपके परिवार के लिए अच्छा रहेगा. अपने परिवार की भावनाओं को भी समझने का प्रयास करें. सेहत की बात करें तो कल आप यदि किसी शादी विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे हैं, तो आप वहां पर ओवर ईटिंग करने से बचे अन्यथा, आपका पेट खराब हो सकता है और आपको वह वोमिटिंग इत्यादि की समस्या से परेशान होना पड़ सकता है
तुला राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने विरोधियों को सिद्ध करके, अपनी जीत सुनिश्चित कर सकते हैं. ऐसे मे आपको तनाव मुक्त होकर कोई भी रणनीति तैयार करनी होगी, तभी आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती हैं. कल आपके परिवार का वातावरण बहुत ही अधिक सौहार्दपूर्ण रह सकता है. आपके घर पर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है. जिसके कारण आपको बहुत अधिक प्रसन्नता होगी.
सेहत की बात करें तो आपकी सेहत बिल्कुल सामान्य रहेगी, परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि आप सेहत के प्रति मनमानी करें, ऐसा ना कि आप अपने मन की ही सुने और जो आपके मन में आए, आप वह करें, इससे आपके मन को शांति मिलेगी. आप अपने जीवन साथी के साथ में कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं, जिससे आपके मन में बदलाव आएंगे. कल आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें तथा किसी से भी किसी प्रकार का कोई कटु वचन ना बोले अन्यथा, आपकी कड़वी बातों से सामने वाले के दिल को ठेस पहुंच सकती है. आप अपनी संतान की सेहत का विशेष ध्यान रखें.
वृश्चिक राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले छात्रों की बात करें तो कल आपकी कार्यक्षेत्र में बदलाव की स्थिति बन रही है. यदि आप अपनी जॉब बदलना चाहते हैं तो आपको नयी नौकरी की तलाश शुरू कर देनी होगी. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी वर्ग अपनी आर्थिक मामलों में पेपर पर हस्ताक्षर करते समय एक बार पढ़कर देखें उसके बाद भी हस्ताक्षर करें. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों के लिए अब वह समय आ गया है कि वह करियर को बनाने के लिए आगे बढ़े और सुखों को त्याग करने का प्रयास भी करें.
कल आपकी परिवार में सदस्यों की किसी बात को लेकर नोक झोक हो सकती है, आपकी कोशिश आपसी संबंधों को, रिश्तो को बहुत अधिक मजबूत बनाए रखने में कारगर साबित होगी. आप की सेहत की बात करें तो कल आपके जीवन में बेकार की बातों से आप परेशानी में फंस सकते हैं, हाई ब्लड प्रेशर की जातक कल अपनी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने का प्रयास करें अन्यथा, आपको हाई ब्लड प्रेशर से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
धनु राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने दफ्तर के कार्यों को बारीकी के साथ करें, जिससे सहकर्मी आपका पूरा साथ देंगे, लेकिन आप बॉस के द्वारा दिए गए कार्यों को सबसे पहले पूरा करने का प्रयास करें. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी कल किसी प्रकार व्यापार के लिए यात्रा करने जा रहे हैं तो अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर जाएं, आपके कार्य बनेंगे और आपकी डील साइन हो सकती है.
विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थी अपनी सभी विषयों की कुशलता के लिए अपने शिक्षकों से संपर्क कर सकते हैं, कल आपके जीवन साथी और संतान की सेहत का विशेष ध्यान रखें, उनके स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती हैं इसीलिए अपने परिवार के स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें, आपके शरीर में पानी की कमी ना हो, इसीलिए आप ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा पानी पिए, हमने तो आपके शरीर में पानी की कमी भी हो सकती है.
मकर राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातको की बात करें तो यदि आप टीमवर्क में कार्य कर रहे हैं तो आगे बढ़कर आए, क्योंकि टीम के साथ काम करना अत्यधिक लाभकारी सिद्ध हो सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को कल अपने व्यापार को अधिक बढ़ने के लिए कुछ नयी प्लानिंग करनी चाहिए, नयी प्लानिंग करते समय आप अपने बड़े बुजुर्गों या किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा कर सकते हैं.
युवा जातकों बात करें तो युवा जातक कल अपने मन को शांत रखें तथा शांति से अपने कार्यों को अंजाम दे, कल आपको आपकी संतान की ओर से संतोषजनक परिणाम देखने को मिल सकते हैं, जिससे आपका मन बहुत अधिक खुश रहेगा. आपकी सेहत की बात करें तो कल यदि आप बहुत दिनों से सर दर्द की समस्या से परेशान है तो कल आपको थोड़ी सी राहत मिल सकती है. परेशानी कम न होने पर आप अपना टेस्ट करवाये, किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना करें.
कुंभ राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्य क्षेत्र में अपने सहकर्मी या कर्मचारी की मदद कर सकते हैं. समर्पण और सहयोग का भाव अपने मन में बना कर रखें, जिससे आपके सहयोगी आपके इस व्यवहार से बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे तथा आपके लिए हर समय तैयार रहेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी कल अपने मन में बिना मेहनत करें ज्यादा मुनाफे का ख्याल पुलाव ना बनाएं, क्योंकि आपको मुनाफा तो होगा, परंतु अपेक्षा के अनुसार नहीं होगा, इसलिए आप अपनी मेहनत पर बहुत अधिक ध्यान दें, तभी आपके व्यापार में लाभ की प्राप्ति हो सकती है.
युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को कल उनके बड़े बुजुर्गों से और अध्यापकों से बहुत अधिक प्रोत्साहन मिल सकता है, जिससे जीवन में आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रेरणा भी मिलेगी. कल आप छोटे-छोटे बच्चों को किसी प्रकार के उपहार देकर प्रसन्न कर सकते हैं. आपकी सेहत की बात करें तो कल आपके स्वास्थ्य को लेकर आपका दिन मिला-जुला रहेगा, इसलिए आप अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा लापरवाही ना बरतें, नहीं तो आपके पुराने रोग फिर से वह उभर सकते हैं, जिसके कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
मीन राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके दफ्तर में किसी कार्य में गलती ना हो, आप किसी भी गलती को दोबारा से ना दोहराएं अन्यथा, आपको आपके अधिकारियों से डाट खानी पड़ सकती है. कल आप अपने विरोधियों की रणनीति को सफल करने में कामयाब रहेंगे. आपकी जीत सुनिश्चित हो सकती है. व्यापारी वर्ग की बातें करें तो कल युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपने प्रेम संबंधों के बारे में अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत कर सकते हैं.
आपके मन में यदि आपके ऊपर अपने परिवार की सभी जिम्मेदारी है तो आप अपनी जिम्मेदारियां को लेकर यदि चिंतित है तो आपकी चिंताएं मिट सकती हैं. सेहत की बात कर रहे हैं तो कल आप अपनी सेहत के लेकर थोड़ा सा सावधान रहें, क्योंकि यदि आप किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित है तो कल आपकी परेशानी बहुत अधिक बढ़ सकती है, आप इसीलिए अपनी सेहत के प्रति सावधान रहें, खाने-पीने में भी सावधानी बरतें, परेशानी होने पर डॉक्टर को अवश्य दिखाएं.