Kal Ka Rashifal: राशिफल के अनुसार कल यानि 17 फरवरी 2024, शनिवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल के दिन मिथुन राशि वालों को कल अपने व्यापार में खाने के प्रोडक्ट और साफ सफाई का विशेष ध्यान देना होगा, कल कन्या राशि वालों के ऊपर कार्यभार बहुत अधिक बढ़ सकता है. सभी राशि के लोगों के लिए शनिवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow)-
मेष राशि- कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी वाले जातक कल अपने वेतन को लेकर थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं, वह अपने वेतन की बढ़ोतरी के लिए अपने बड़े अफसर से बातचीत कर सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो जो जातक एक से अधिक व्यापार का संचालन करते हैं उन्हें थोड़ा सा सावधान रहना होगा. यदि आप पार्टनरशिप में अपना व्यापार चलाते हैं तो आपको अपने पार्टनर पर पैनी नजर रखनी होगी अन्यथा, वह आपके व्यापार में कुछ गड़बड़ी कर सकता है, जिसका हर्जाना आपको भरना पड़ सकता है.
युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल ख्याली बातों से बाहर निकाल कर वास्तविक दुनिया में अपने जीवन में आगे कुछ करने का प्रयास करें, क्योंकि यह समय आगे बढ़ने का है, सोचने का नहीं है. कल आप अपने माता-पिता को समय देने का प्रयास करें. उनके अकेलेपन को और उदासी को भी दूर करने का प्रयास करें. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप अपनी सेहत के प्रति सावधान रहें, क्योंकि आपकी भी कोई बीमारी उभरकर सामने आ सकती है, जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं. मादक वस्तुओं का सेवन करने से दूर रहे अन्यथा, समस्याएं ज्यादा बढ़ सकती हैं
वृषभ राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने दफ्तर में थोड़ा सा सावधान रहे, किसी को विश्वास पात्र और अपना हितेषी मानने की भूल न करें अन्यथा, वह व्यक्ति आपको धोखा भी दे सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार करने वाले जातक अपने व्यापार में थोड़ा सा सावधान रहें. किसी भी अनजान व्यक्ति पर अधिक विश्वास ना करें अन्यथा, कोई अनजान व्यक्ति आपको ठग सकता है और आपको व्यापार में हानी का सामना करना पड सकता है, जिसके कारण आप आर्थिक तंगी से परेशान हो सकते हैं.
विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थियों की यदि परीक्षा नजदीक है तो उन्हें अपने सभी विषयों का रिवीजन शुरू कर देना चाहिए, जिससे उन्हें सफलता की प्राप्ति हो सके, महिलाओं की बात करें तो कल अपने घर की जिम्मेदारियां के साथ-साथ बाहर का भी कार्य देखना पड़ सकता है जिसके कारण उनके ऊपर जिम्मेदारियां का बोझ बहुत अधिक पड सकता है. आपकी सेहत की बात करें तो आप अपनी हेल्थ का बहुत अधिक ध्यान रखें, अन्यथा आप अचानक से बीमार पड सकते हैं, खान-पान में संतुलन बरते.
मिथुन राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्य क्षेत्र में हार्ड वर्क करने पर बहुत अधिक फोकस रहेंगे, क्योंकि भाग्य से ज्यादा कर्म प्रबल होता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो खाने पीने का व्यापार करने वाले जातकों को कल अपने व्यापार में खाने के प्रोडक्ट और साफ सफाई का विशेष ध्यान देना होगा अन्यथा, आपके ग्राहक आपके होटल या ढाबे से वापस जा सकते हैं. जिसके कारण आप पर आर्थिक परेशानियां आ सकती हैं और आपका बना हुआ माल भी खराब हो सकता है. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल अपनी स्थिति के अनुसार पॉजिटिव रहते हुए कार्य करें, उसके कारण आपके जीवन में बहुत अधिक परिवर्तन आ सकता है.
जो आपके भविष्य के लिये मार्गदर्शन का सहारा बनेगा, क्योंकि कल आप आपके माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो, आप उनका घरेलू उपचार करने के स्थान पर उन्हें डॉक्टर के पास लेकर जाएं अन्यथा, उनका रोग अधिक बढ़ सकता है और परेशानियों का सामना भी करना पड सकता है. आपकी सेहत की बात करें तो कल आप किसी भी प्रकार का ठंडा भोजन खाने से बचे अन्यथा, आपको इंफेक्शन हो सकता है. बेवक्त खाना खाने से भी बचे, नियमित समय पर भोजन करें अन्यथा, आप बीमार हो सकते हैं..
कर्क राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्य क्षेत्र मार्ग पर बेवजह बोलने के स्थान पर ज्ञानवर्धक बातें ज्यादा सुने और चुपचाप अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा, इससे आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे अन्यथा, आपका किसी से वाद विवाद भी हो सकता है. बिजनेस करने वाले जातकों की बात करें तो बिजनेस के लिए कल की स्थितियां बहुत अधिक अच्छी रहेगी. जो भविष्य में लाभ देने में भी सहायक रहेंगे. आपको आपके बिजनेस में आर्थिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है. यदि आप शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो उसमें भी आपको लाभ की प्राप्ति ही होगी.
युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को कल अपने दिन की शुरूआत भगवान शिव और पार्वती के पूजन से करनी चाहिए, इससे आपके सभी बिगड़े हुए कार्य बनेंगे. कल आपके परिवार की कुछ परिस्थितियों आपके भरोसे को कमजोर बना सकती हैं, इसीलिए आप दूसरे लोगों से ज्यादा अपने ऊपर विश्वास करें तो आप अपने सारे कार्यों को पूरा कर सकते हैं और उसमें सफल भी हो सकते हैं. आपकी सेहत की बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, खास तौर से खाने-पीने की चीजों में कैल्शियम प्रोटीन युक्त भोजन अधिक खाएं, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे, जिससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी
सिंह राशि- कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्य क्षेत्र में पूरा मन लगाकर ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे तो आपको भविष्य में इसका बहुत अधिक लाभ प्राप्त होगा. आपके वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है, या पद में उन्नति भी हो सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको पार्टनरशिप में व्यापार करने के प्रस्ताव आ सकते हैं, लेकिन आप बहुत अधिक सोच समझ कर ही उसके लिए हां करें अन्यथा, आपके व्यापार में हानी का सामना करना पड़ सकता है. यदि आप अपने व्यापार को स्वयं ही संभाले तो आपके लिए अच्छा रहेगा. युवा जातको की बात करें तो यदि आप किसी विषय में बहुत अधिक कंफ्यूज है तो आपकी गंभीर विषयों पर अपने मित्रों के साथ में कोई बैठक हो सकती है, जिसमें आपकी भूमिका सबसे अहम रहेगी.
आपके पारिवार की स्थितियों के बारे में करेंगे तो बात करें तो आपकी पारिवारिक स्थितियों बहुत अधिक आनंद में रहेगी. आप अपने परिवार के बच्चों के साथ में बैठकर शाम के समय में भजन, कीर्तन इत्यादि कर सकते हैं. इससे आपके मन को बहुत अधिक शांति भी मिलेगी .आप की सेहत की बात करें तो आप अधिक मिर्च मसाले वाला तथा कब्ज बनने वाला भोजन खाने से बचे, आप कम से कम गरिस्ट भोजन का सेवन करें, अन्यथा आपकी पीठ संबंधित बीमारियां बहुत अधिक बढ़ सकती हैं, आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसीलिए आप तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें.
कन्या राशि- कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल जो जातक अध्यापन क्षेत्र में नौकरी करते हैं या अध्यापक है तो उनके ऊपर कार्यभार बहुत अधिक बढ़ सकता है, कार्यभार बढ़ने के कारण आपके प्रमोशन के द्वार भी खुल सकते हैं. जिससे आपको बहुत अधिक आर्थिक सहायता की प्राप्ति होगी. व्यापारियों की बात करें तो व्यापारियों को मैनेजमेंट में बहुत अधिक सुधार लाने की आवश्यकता है, अन्यथा, आपको आपके व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है. आप अपने व्यापार से संबंधित सभी कार्यशैली पर अधिक ध्यान दे अन्यथा अपने कर्मचारियों पर भी निगरानी बनाए रखें.
युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल किसी प्रकार के आलस का शिकार हो सकते हैं, परंतु आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आलस का त्याग करें और परिश्रम करते रहे. कल आपके घर का वातावरण बहुत अधिक सुखद और आनंद मय रहेगा, कल आप अपने घर में मौज मस्ती करेंगे. आपकी सेहत की बात करें तो आप अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अच्छा खाना खाए और खाने के साथ-साथ आप नियमित योगासन और व्यायाम भी करें, तभी आपका शरीर स्वस्थ रहेगा.
तुला राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आपने अभी कोई नई-नई नौकरी ज्वाइन की है तो अपनी नौकरी से संबंधित सभी काम बाकी रह गए थे तो उन्हें समय से पूरा करेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी अपने कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में अधिक योगदान देने के कारण मान सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि कर सकेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो आप यदि किसी कमजोर विषय पर कोई ट्यूशन लेना चाहते हैं तो कल से शुरू कर सकते हैं. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा आपके गृहस्थ जीवन की बात कर रहे हैं तो कल आपके जीवन साथी के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर बड़ा विवाद हो सकता है.
भरोसेमंद लोगों का साथ ही रखें. सेहत की बात करें तो सफर आदि के वक्त यातायात नियमों का पालन जरूर करें, तो वहीं दूसरी ओर अपने सामान की रक्षा भी करें.आपको इसमें विवाद की स्थिति को बहुत ही समझदारी के साथ में हैंडल करना होगा अन्यथा विवाद अधिक बढ़ सकता है. कल आप अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, उनको पेट से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है.
वृश्चिक राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो जो जातक टारगेट बेस्ट नौकरी करते हैं उन्हें समय रहते ही अपने टारगेट को पूरा करने पर बहुत अधिक जोर देना चाहिए, तभी उन्हें कामयाबी मिलेगी और वेतन में बढ़ोतरी भी हो सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारिक वर्ग रोष में आकर कोई भी गलत कार्य न करें और चालाक और चतुर लोग अनावश्यक लालच दिखाकर आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं.
विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थी कल अपने विद्यालय के कड़े नियमों का पालन करें, अनुशासनहीनता का प्रयोग ना करें, क्योंकि अनुशासन तोड़ने पर उन्हें विद्यालय की ओर से कठोर दंड भी मिल सकता है. महिलाओं की बात करें तो महिलाएं कल अपनी जान पहचान का दायरा थोडा बढ़ा सकते है. परंतु है भरोसे वाले व्यक्तियों के साथ ही अपना दयारा बढ़ाएं. सेहत की बात करें तो आप सफर करते समय अपने सामान की रक्षा स्वयं करें तथा सड़क पार करते समय यातायात के नियमों का पालन भी करें अन्यथा, आपको कठोर दंड भी भुगतना पड़ सकता है.
धनु राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने दफ्तर में कार्य करते समय वक़्त को ध्यान में ना रखें, यदि आप घर वापस आने की जल्दी करेंगे तो आपको अपने बड़े अधिकारियों की नाराजगी झेलनी पड सकती है. कारोबारी को कल अच्छा लाभ मिल सकता है. होलसेल का काम करने वाले जातक बहुत अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं. विद्यार्थियों की बात करें तो यदि विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है तो वह सुबह-सुबह भगवान की आराधना करें तथा अपने दिनचर्या में बदलाव करके सूर्य नमस्कार अवश्य करें.
कल आप संतान के व्यवहार को लेकर थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं, इसीलिए आप अपने संतान के व्यवहार से परेशान होकर उनसे उनकी मन की बात को जानने का प्रयास करें और उनकी समस्या को सुलझाने की भी कोशिश करें, सेहत की बात करें तो कल आपको चोट लगने की आशंका है, आप थोड़ा सा सावधान रहें. यदि आप अपना निजी वाहन चलाते हैं या ऊंचाई पर चढ़कर कोई कार्य कर रहे हैं तो सावधानी बरते अन्यथा, कोई दुर्घटना हो सकती है.
मकर राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप अपने कार्यालय में बीते दिनों की व्यस्तता से परेशान है तो कल आप थोड़ा सा आराम करके मन को रिलैक्स करें तो अच्छा रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कॉस्मेटिक का काम करने वाले जातकों को कल ब्रांडेड सामान रखने की जरूरत होगी, क्योंकि इन दिनों ब्रांडेड सामानों की मांग बहुत अधिक है. अपने मित्रों पर विश्वास बनाए रखें.
किसी भी छोटी सी गलती के कारण अपनी मित्रता को तोड़ने की कोशिश ना करें. यह आपकी बहुत बड़ी गलती रहेगी. घर की महत्वपूर्ण वस्तुओं को बहुत अधिक संभाल कर रखें, जिससे जरूरत के समय में वह तुरंत आपको मिल सके. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आप मादक वस्तुओं का सेवन करते हैं या किसी प्रकार का नशा करते हैं तो आप अपनी सेहत के प्रति सावधान रहे. अन्यथा, आपका स्वास्थ्य बहुत अधिक खराब हो सकता है.
कुंभ राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि कल आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो आप अपने ऑफिस के कार्यों को ऑनलाइन घर से ही निपटाए तो आपके लिए अच्छा रहेगा. आपको आराम भी मिल जाएगा और आपका ऑफिस का कार्य भी पूरा हो जाएगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंस सकते हैं, जिससे आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मामले की पैरवी मे आप अपना बेस्ट देने का प्रयास करें.
युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल अपने मित्रों के साथ में अच्छा व्यवहार रखें. हंसी मजाक यदि करें तो एक दायरे में रहकर हंसी मजाक करें तो अच्छा रहेगा. घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आप तन और मन से उनकी सेवा में छूट जाए, उनके आशीर्वाद से आपके सभी कार्य पूरे हो सकते हैं. सेहत की बात करें तो आप ठंड से बच कर रहे, ठंड लगने के कारण आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. घर से बाहर निकले तो आप ठंड के पुख्ता इंतजाम करके ही निकले अन्यथा, आप सर्दी की चपेट में आ सकते हैं.
मीन राशि- कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल नौकरी पेशा लोगों को सहकर्मियों के साथ विवाद को भुलते हुए आगे बढ़ना होगा सभी विवादों को भूलकर सहयोग के साथ में कार्य करेंगे तो आपके कार्य जल्दी पूरे होंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको व्यापार के सिलसिले में कोई यात्रा करनी पड़ सकती है, यात्रा करने से पहले आप व्यापार से संबंधित जरूरी कागजातों को रखना ना भूले.
विद्यार्थियों की बात करें तो गलत दोस्तों की संगत से दूर रहे अन्यथा आपको भी बुरा प्रवृत्ति का इंसान बनने में देर नहीं लगेगी. आपका मन पढ़ाई से भी भटक सकता है, जिससे आपका कैरियर बर्बाद हो सकता है. यदि आप संयुक्त परिवार में रहते हैं तो आपको अपने परिवार की एकता और अखंडता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. किसी भी प्रकार के लड़ाई झगड़े से दूर रहना चाहिए. सेहत की बात करें तो कल आप सर्दी खांसी और सांस लेने की तकलीफ से परेशान हो सकते हैं. घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगायें, अन्यथा आपकी बीमारी अधिक बढ़ सकती है.
Aaj Ka Rashifal: मेष, तुला, मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज 16 फरवरी का दिन, पढ़ें आज का राशिफल