Kal Ka Rashifal: राशिफल के अनुसार कल यानि 19 फरवरी 2024, सोमवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल के दिन वृषभ राशि वाले कोई भी फैसला अपने बड़े बुजुर्गों की सलाह के बिना ना करें, कल सिंह राशि वाले अपने मन को कंट्रोल में करें तथा अपने दोस्तों की गलत संगत से दूर रहें. सभी राशि के लोगों के लिए सोमवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow)-


मेष राशि- कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके दफ्तर में कार्य करने में आप अपने पूर्व के अनुभव का इस्तेमाल करते हुए सही दिशा का चुनाव करेंगे, उसके लिए सही समय आ गया है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को कल थोड़ा सा सावधान रहना होगा. अपने ग्राहकों के साथ में तालमेल बनाए रखने का प्रयास करें,  उनके साथ किसी भी तरह का  बुरा व्यवहार ना करें, ग्राहकों के सही तालमेल से ही आपके व्यापार में बढ़ोतरी हो सकती है.  युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल किसी भी तरह से आलस और नकारात्मक विचारों से दूर रहे तो आप अपने जीवन में सफल हो सकते हैं. युवाओं को अपनी आदतों में सुधार लाना बहुत अधिक आवश्यक है.  


कल आप अपने घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, तथा उनके स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सा सजग रहे और उनका इलाज अच्छी तरह से करवाए. आपकी सेहत की बात करें तो यदि आपकी देर से सोने और  देर से उठने की आदत बन गई है, तो आप अपनी दिनचर्या में बदलाव करें,  क्योंकि यह आदत किसी बीमारी की जननी हो सकती है.  यदि शारीरिक परेशानी है तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें, डॉक्टर के बताए निर्देशों का शक्ति से पालन भी करें. 


वृषभ राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि अपने ऑफिस में कार्य करने के लिए किसी प्रकार का निर्णय लिया है तो  उस पर निर्णय लेने में बार-बार बदलाव करने पर आपको तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को अपने व्यापार में कोई फैसला लेने से पहले कई बार अवश्य सोचना चाहिए,  जिससे व्यापार से संबंधित कोई भी निर्णय अपनी क्षमता के अनुसार ही लें अन्यथा, आपको बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.  युवा जातकों की बात करें तो  परिस्थितिया चाहे जैसे भी हो आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण करना होगा.


रोड पर विजय पाने पर ही आप अपने आयामों पर भी विजय पा सकते हैं.  कल आपके घर में किसी विशेष अतिथि का आगमन हो सकता है,  जिसके आने से आपके घर का माहौल बहुत अधिक प्रसन्नता वाला रहेगा.  आप अपने आस पड़ोस में या रिश्तेदारों से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और तोल मोल कर ही बोलें. कल आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. आपको किसी प्रकार का कोई अधिक कष्ट नहीं रहेगा, लेकिन आप अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखेंगे तो आपका शरीर भी स्वस्थ रहेगा. 


मिथुन राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि कल आप छुट्टी लेने का मन बना रहे हैं तो आपके प्लान पर पानी भर सकता है, क्योंकि आपके ऑफिस में आपकी उपस्थिति बहुत अधिक अनिवार्य हो सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो जो लोग साझेदारी में व्यापार करते हैं, वह अपने पार्टनर पर किसी भी तरह का इल्जाम लगाने से पहले कई बार अवश्य सूची और अपने पार्टनर पर विश्वास जगाएंगे, तभी आपका व्यापार अच्छा चल पाएगा. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों का यदि मित्रों से कुछ समय पहले  मन मुटाव हो गया था


तो कल उनसे बातचीत करने का मौका मिल सकता है.  आप अपने मित्रों से बातचीत करते समय अपने व्यवहार पर अधिक नियंत्रण रखें,  कल आपका आपके भाई बहनों से किसी बात का वाद विवाद हो सकता है,  उनसे बात करते समय आप यह ना भूले कि आप उनसे छोटे हैं,  अपने व्यवहार में संतुलन न बिगड़े. कल आपकी सेहत की बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, चोट लगने की आशंका है,  खास तोर से महिलाएं ऊंची हील पहनने से बचे अन्यथा,  गिरकर चोट लग सकती है. 


कर्क राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके दफ्तर में आपके ऊपर कार्य का बोझ बहुत अधिक बढ़ सकता है, जिसके कारण आप थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं. परंतु आप अपनी सूझ बूझ से हैंडल करेंगे तो आप अपने कार्यों को समय से पूरा कर सकेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करे तो व्यापारी कल थोड़ा सा सावधान रहेंगे.  विरोधी आपको परास्त करने की कोशिश करेंगे, परंतु आप अपनी सूझ बूझ से ऐसा कार्य करें कि सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे.  युवा जातकों की बात करें तो


युवा जातक कल अपने जीवन को लेकर थोड़ा थोड़ा सा सतर्क रहे वह यह समझने का प्रयास करें किआप को अपने जीवन में पैसे को और काम को किस हद तक महत्व देना है. कल आपके परिवार में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा. आपको आपके परिवार का बहुत सहयोग मिलेगा. आपकी सेहत की बात करें तो आप अपनी सेहत के प्रति सावधान रहें, जो जातक अधिक तेल मसाले वाला खाना खाते हैं वे थोड़ा सा सावधान रहे.  उन्हें बवासीर या पेट की कोई और समस्या परेशान कर सकती हैं. 


सिंह राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्य के प्रति थोड़ा सा सावधान रहें. आपको जो भी प्रोजेक्ट मिला है उसे ईमानदारी के साथ पूरा करें,  आपका प्रमोशन जल्दी ही हो सकता है.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप अपने व्यापार से संबंधित कोई कमर्शियल लोन लेने का विचार बना रहे हैं तो आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.  आपको जल्दी ही लोन मिल सकता है.  जिससे आप अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकते है, युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल प्रेम प्रसंग में पड सकते हैं.  


वह अपने प्रेमी की किसी कमजोरी को दूर करने में उनकी सहायता कर सकते हैं,  आप परिवार की जिम्मेदारी अच्छे से निभाते हैं, परंतु परिवार की जिम्मेदारियां जितनी जरूरी है, उतनी ही व्यक्तिगत इच्छाएं भी आवश्यक है,  इसलिए आप जिम्मेदारियां को पूरा करते हुए अपने व्यक्तिगत इच्छाओं को दबाए ना. आपकी सेहत की बात करें तो जो जातक लैपटॉप या मोबाइल इत्यादि पर अधिक कार्य करते हैं. उनकी आई साइड वीक हो सकती है, जिसके कारण देखने में परेशानी हो सकती है. आप आई साइड बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें तथा योगासन अवश्य करें, जिससे आंखों की दृष्टि मजबूत हो सके. 


कन्या राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने दफ्तर में या कार्यालय में किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप से बचे अन्यथा,  आपके कारण आपके कार्य स्थल पर मनमुटाव और अशांत वातावरण हो सकता है. जिसका कारण आप बन सकते हैं.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो जो जातक शेयर मार्केट इत्यादि में पैसा लगाते हैं वह पहले मार्केट की पोजीशन को ध्यान रखें, उसके बाद ही पैसा लगाये, अन्यथा, आपका पैसा फंस सकता है और आपको मार्केट के उतार-चढ़ाव जैसी स्थितियों का सामना भी करना पड़ सकता है.


विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थी अपने अध्यापकों की कल्ञा का पालन करें, उन्होंने जो भी आदेश दिए हैं उन्हें कठोरता के साथ पालन करें. आपका पारिवारिक स्थितियों के बारे में बात करें तो आप अपने जीवन साथी के ऊपर कोई किसी भी प्रकार का कोई गलत इल्जाम ना लगाये अन्यथा,  विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. सेहत की बात करें तो आप ठंडी चीजों को खाने से परहेज करें अन्यथा,  आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. 


तुला राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपका दिन आपके कार्यालय में वैसे तो सामान्य रहेगा,  परंतु दोपहर के समय में आपको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. जिसके कारण आपको थकान हो सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को कल थोड़ा सा सावधान रहना होगा.  व्यापार को बढ़ाने के लिए अच्छे मोके की तलाश करनी होगी, तभी आपका व्यापार अच्छा चल सकेगा.  युवा जातकों की बात करें तो यदि उनकी परीक्षाएं नजदीक है तो उन्हें


मनोरंजन के स्थान पर पढ़ाई पर अधिक फोकस करना होगा. तभी सफलता की प्राप्ति हो सकती है.  यदि आप घर के मुखिया हैं और पुरुष है तो आप महिलाओं को अपने से कम समझने की भूल न करें क्योंकि जरुरत पड़ने पर वह  घर के बाहर और अंदर दोनों का कार्य संभाल सकती हैं. आपकी सेहत की बात करें तो अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए आपको प्राणायाम और योगासन अवश्य करें, यदि अभी तक आपने अपनी फिटनेस का ध्यान नहीं रखा था तो आप अभी से अपनी फिटनेस का ध्यान रखना शुरू करें. 


वृश्चिक राशि- नौकरी करने करने वाले जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा.  आपको कल दफ्तर में अपने बड़े अधिकारियों का दबाव झेलना पड़ सकता है.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों ने यदि अपने व्यापार के लिए कोई कर्ज़ ले रखा था तो आप उसे चुकाने के लिए जल्दी से जल्दी कोशिश करें,  कोशिश करने से बहुत जल्दी ही आपके घर से मुक्ति मिल सकती है.  


युवा जातकों की बात करें तो कल आपके समय और परिस्थितियों प्रतिकूल होने के कारण आपको कल तिरस्कार झेलना पड सकता है.  आपका पारिवारिक स्थिति की बात कर रहे हैं तो कल आपको माता पक्ष की ओर से कुछ तनाव मिल सकता है.  यदि वह किसी संकट में है तो उनकी मदद करने का प्रयास करें. सेहत की बात करें तो यदि आप निरोगी काया चाहते हैं तो आप संतुलित आहार ले तथा समय पर सोये तथा समय पर जगे, दिनचर्या में बदलाव करने से आपको बहुत अधिक आराम मिलेगा. आप सुबह उठकर नंगे पैर घास पर चलें और योगासन अवश्य करें. 


धनु राशि- कल का दिन बहुत अधिक शानदार रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके भाग्य को पूरा सपोर्ट मिलेगा.  बस आपको अपने कार्य के कारण झंडा गाड़ने हैं जिससे आपको आपके लक्ष्य की प्राप्ति हो सके और आपका आपके दफ्तर में नाम हो सके.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत करेंगे तो आपको अपने कारोबार को आगे बढ़ाने में सफलता की प्राप्ति हो सकती है, परंतु आप अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचत के रूप में निकालते रहे.  


युवा जातकों की बात करें तो जो जातक प्रेम प्रसंग में बसे हुए हैं, उनको अपने प्रेमी के साथ में कुछ अंडरस्टैंडिंग में परेशानियां आ सकती है, जिसके कारण आपके रिश्ते में दूरियां बढ़ सकती हैं. कल आप संतान के भविष्य को लेकर थोड़ा सा चिंतित रहेंगे,  यदि संतान के करियर की आपको चिंता है तो आप अभी से अपने बच्चों को भविष्य के लिए धन की बचत करना शुरू कर दें, आपकी सेहत के बारे में बात करें तो यदि आप अपनी सेहत के प्रति साव धान तो आपकी काया भी निरोगी रहेगी, जिससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा. 


मकर राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने दफ्तर में अपने ऑफिस के कार्यों को बहुत अधिक लग्न के साथ में करते हुए दिखाई देंगे, इसके परिणाम स्वरुप आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न होकर आपकी सैलरी में इंक्रीमेंट कर सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप अपने व्यापार में किसी प्रकार का धन का निवेश करना चाहते हैं तो आप कोई भी आर्थिक मामले में फैसला लेने में कोई जल्दबाजी न करें, पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह ले, उसके बाद ही कोई निर्णय ले,


युवा जातकों की बात करे तो जो जातक अपने जीवन में कुछ अलग करना चाहते हैं वह कामयाब रहेंगे, बस युवाओं को बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता है. सफलता उनके कदम चूमेगी.  रिश्ते की डोर को अधिक मजबूत बनाने के लिए आपको समझदारी बढ़ाने के साथ-साथ छोटी -छोटी बातों को नजर अंदाज करना होगा.  आपकी सेहत की बात करें तो आप अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए परहेज करें, तभी आपको आराम मिलेगा और आप अपना इलाज अच्छे से डॉक्टर से करवायें. 


कुंभ राशि- कल का दिन सही रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने करियर के संबंधित कोई निर्णय लेने में भ्रमित हो सकते हैं. जो लोग अपनी नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं वह अभी कुछ समय के लिए रुक जाएं, व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों के लिए कल का दिन बहुत अधिक शानदार रहेगा. आपको अपना व्यापार बढ़ाने के लिए बड़े व्यापारियों की सहायता मिल सकती है, युवा जातको की बात करें तो युवा जातकों को कंबाइंड स्टडी पर बहुत फोकस करना चाहिए.  


एक दूसरे की सहायता करने से आपके सभी विषयों पर डाउट क्लियर हो सकते हैं. आप अपने परिवार में अपने माता-पिता या पिता तुल्य व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें. उन्हें खून से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है. आपकी सेहत की बात करें तो आप अपनी सेहत की देखभाल करेंगे तो आपका शरीर एकदम स्वस्थ रहेगा. आप स्मार्ट तरीके से कार्य को करने में सक्षम रहेंगे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर यदि आपके मन में किसी प्रकार की कोई चिंता बनी हुई है तो आप डॉक्टर से टेस्ट करवायें. आपके सभी डाउट क्लियर हो सकते हैं. 


मीन राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले जातकों के लिए कल का दिन बहुत अधिक शानदार रहने वाला है. नौकरी में आपके वेतन में बढ़ोतरी हो सकती और पदोन्नति भी हो सकती है.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो जो व्यापारी पूजन सामग्री का कारोबार करते हैं उन्हें व्यापार के प्रचार प्रसार पर अधिक जोर देना चाहिए, तभी आपका व्यापार बहुत अधिक बढ़ेगा और उन्नति भी करेगा,  युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपना समय बेकार की बातों में समय बर्बाद करने से अच्छा है कि अपने माता-पिता के संरक्षण में रहे,


उनसे आपको ज्ञान की बातें सीखने को मिलेंगी. यदि आप कोई नया वाहन खरीदना चाहते हैं या कोई वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपका प्लान कामयाब रहेगा. इसके साथ ही आप भूमि खरीदने पर भी धन खर्च कर सकते हैं.  आपकी सेहत की बात करें तो कल आपको मानसिक तनाव,  पेट दर्द इत्यादि की समस्याएं परेशान कर सकती हैं, जिससके साथ-साथ आपको बेचैनी किसी प्रकार की उलझन आदि समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है. आप अपनी सेहत के प्रति लापरवाही ना बरतें, अन्यथा आपका स्वास्थ्य और अधिक खराब हो सकता है


Weekly Horoscope Love: तुला से मीन राशि वालों के लिए नया वीक लव के लिहाज से कैसा रहेगा, यहां पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल