Kal Ka Rashifal: मेष,वृष, मिथुन, सिंह, तुला कुंभ, मीन राशि सहित सभी का जानें 23 मार्च, कल का राशिफल
Kal ka Rashifal: कल का राशिफल, 23 मार्च 2025, रविवार का दिन मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या सहित सभी राशियों के लिए खास है, जॉब,करियर, बिजनेस और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा, जानें.

Kal Ka Rashifal, 23 March 2025: कल का राशिफल, मेष, सिंह तुला, कुंभ राशि वालों के लिए विशेष होने जा रहा है. कल यानि 23 मार्च 2025 का दिन मेष राशि वालों के लिए मंगलमय रहेगा. मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. कल कर्क राशि वाले सेहत का ध्यान रखें, सभी 12 राशियों का विस्तार से जानते हैं कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow)-
मेष राशि, कल का राशिफल
मेष राशि के जातकों के लिए कल का दिन मंगलमय रहने वाला है. आपका किसी नई भूमि वाहन मकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा. आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा. कोई पुराना लेनदेन चुकता हो सकता है. संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. जीवनसाथी के साथ आपके अच्छी बॉन्डिंग रहेगी. दोनों एक दूसरे के कामों में पूरा साथ देंगे. आप किसी बाहरी व्यक्ति को अपने रिश्ते में न आने दें.
वृषभ राशि, कल का राशिफल
वृषभ राशि के लिए कल का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आप अपने विरोधियों की चाल को समझेंगे और उन्हें आसानी से मात देने की कोशिश करेंगे. आपको कोई किराए के काम से इनकम बढ़ सकती है. कार्यक्षेत्र में आपकी दी गई सलाह पर आपके बॉस अमल अवश्य करेंगे. आपको अपने आसपास में किसी वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा. रोजगार को लेकर इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा.
मिथुन राशि, कल का राशिफल
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. राजनीति में कार्यरत लोगों के जनसंपर्क बढ़ेंगे, लेकिन इसके साथ-साथ आपके शत्रु भी उत्पन्न होंगे. आपका आत्मविश्वास पहले से बेहतर रहेगा. आपको अपनी संतान की संगति पर विशेष ध्यान देना होगा. कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा. संतान पक्ष की और से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. कोई काम रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है.
कर्क राशि, कल का राशिफल
कर्क राशि के जातकों को अपने खर्चों पर ध्यान देना होगा. अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी और मेहनत का पूरा फल मिलेगा. घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा. जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, वह कहीं आवेदन कर सकते हैं.
सिंह राशि, कल का राशिफल
सिंह राशि के जातकों के लिए कल का दिन आत्म सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है. घर में सुख शांति भरा माहौल रहेगा. लोग एक दूसरे की परवाह करेंगे. आप वरिष्ठ सदस्यों से काम को लेकर सलाह लेंगे. जीवन साथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार देने से पहले सोच विचार अवश्य करें. आप अपने बिजनेस को ऊंचाइयों तक लेकर जाने की कोशिश में लगे रहेंगे.
कन्या राशि, कल का राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपके व्यवहार में सहनशीलता रहने से आप काफी कामों को लोगों से निकलवा सकेंगे. आपका बिजनेस पहले से बेहतर रहेगा. आप बिना सोचे समझे किसी से कोई बात ना करें. आप अपने घर में सुख-सुविधाओं की चीजों पर काफी खर्च करेंगे, लेकिन आप दिखावे के चक्कर में ना आएं. आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है.
तुला राशि, कल का राशिफल
तुला राशि के जातकों को कुछ टेंशन से छुटकारा मिलेगा. आपका कोई कोर्ट केस यदि लंबे समय से विवादित था, तो उसमें भी आपको जीत मिलती दिख रही है. कार्यक्षेत्र में आपके किए गए कामों के सराहना होगी, जिससे आपको खुशी होगी. आपके विरोधियों को एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी सफलता नहीं मिलेगी. भाई व बहनों से आपकी खुब पटेगी. छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे.
वृश्चिक राशि, कल का राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों की लोकप्रियता बढ़ेगी. आपका कोई काम यदि पेंडिंग चल रहा था, तो उसे भी आप आसानी से पूरा करेंगे. बिजनेस में कोई प्रोजेक्ट आपके लिए नयी समस्याएं खड़ी करेगा. आपको किसी से काम को लेकर सलाह लेनी पड़ सकती है. किसी नई संपत्ति की खरीदारी की आप योजना बना सकते हैं. आपको आज किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
धनु राशि, कल का राशिफल
धनु राशि के जातकों के विरोधी परेशान रहेंगे. आपके मन में खुशियां रहेगी. माता-पिता का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. आप कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं. परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को भी आप आसानी से पूरा करेंगे. आपको अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलेगा.
मकर राशि, कल का राशिफल
मकर राशि के जातकों के लिए कल का दिन बढ़िया रहने वाला है. आपकी शौक मौज की चीजों में वृद्धि होगी. इनकम अच्छी रहने से आप खर्चा आसानी से कर सकेंगे. आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी, किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा. आप किसी विरोधी की बातों में ना आए. घूमने करने के दौरान का महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. बिजनेस पहले से बेहतर चलेगा.
कुंभ राशि, कल का राशिफल
कुंभ राशि के जातकों को खुशियों बढ़ेंगे अपने कामों में आपको धैर्य धारा बनाए रखना होगा. आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. आपके बिगड़े हुए काम बनेंगे. व्यवसाय में आपको प्रत्याशित लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. आपकी जीवनसाथी से खूब पटेगी. आप किसी से अपना काम आसानी से निकलवा पाएंगे.
मीन राशि, कल का राशिफल
मीन राशि के जातक आज अपने कामों को समय से पूरा करने की कोशिश करेंगे. आपके मन में नई आशाओं का संचार होगा, जिससे उनका मन खुश रहेगा और अपने कामों को लेकर वह काफी सक्रिय रहेंगे. नव विवाहित जातकों के जीवन में भी चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक राहत मिलेगी. संतान को किसी नई नौकरी के मिलने से आज घर में किसी पूजा पाठ का आयोजन हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: शेर पर नहीं इस चैत्र नवरात्रि पर हाथी पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा, जानें इसके मायने
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

