Kal Ka Rashifal: राशिफल के अनुसार कल यानि 24 फरवरी 2024, रविवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल के दिन वृषभ राशि वाले पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो पार्टनर पर  भरोसा बनाए रखें, कल सिंह राशि वाले पने मन को थोड़ा सा शांत रखें इससे आपका बीपी भी ठीक हो सकता है. सभी राशि के लोगों के लिए रविवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow)-


मेष राशि- कल का दिन बहुत  शानदार रहेगा,  नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने दफ्तर में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के बाद सम्मान के हकदार रहेंगे. आपके दफ्तर में आपके सम्मान के साथ-साथ पुरस्कार भी मिल सकता है, जिससे आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे और आपके वेतन में बढ़ोतरी भी हो सकती है.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारिक वर्ग कल मानसिक रूप से फ्री रहेंगे,  क्योंकि कारोबार में आपकी जो भी समस्याएं आ रही थी वह कल दूर हो सकती है. जिससे आपके मन को शांति मिलेगी.  


युवा जातक  अपने मित्रों के साथ या अपने परिवार के साथ शॉपिंग करने के लिए जा सकते हैं,  परंतु आप शॉपिंग करते समय जेब पर नजर बनाए रखें.  अपनी जेब के हिसाब से ही धन खर्च करें. आपके अपने जीवनसाथी के साथ किसी प्रकार के गिले शिकवे थे तो वह कल दूर हो सकते हैं और आपके मन का मेल धुल सकता है. आपकी सेहत की बात करें तो कल आप एकदम फिट रहेंगे.  आपको किसी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट नहीं रहेगा,  परंतु फिर भी आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें अन्यथा,  आप किसी पुरानी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. 


वृषभ राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करे तो कल आप अपने कार्यक्षेत्र में ज्ञान और अनुभव के दम पर करियर में आगे बढ़ते हुए नजर आएंगे.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप अपने व्यापार के किसी सरकारी काम के अटकने से बहुत अधिक परेशान थे तो आपका वह काम बन सकता है,  परंतु आपके कार्य को पूरा करने में किसी सगे संबंधी की सहायता लेनी पड़ सकती है.  युवा जातकों की बात करें तो युवा जातको ने यदि कंपटीशन की दुनिया में अभी-अभी कदम रखा है तो उन्हें अपना करियर बनाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी होगी,


उन्हें तभी सफलता की प्राप्ति हो सकती है.   यदि आपके घर कुटुंब में कोई बुजुर्ग बीमार है तो आप थोड़ा सा सावधान रहे,  उनके खान पीन से लेकर दवाइयो तक का ख्याल अच्छी प्रकार से रखें, तभी वह स्वस्थ हो सकते हैं अन्यथा,  उनकी समस्याएं अधिक बढ़ सकती है.  आपकी सेहत की बात करें तो यदि आपका स्वास्थ्य बहुत समय से ठीक नहीं चल रहा था तो कल उसमें सुधार देखने को मिलेगा. कल से आपकी तबीयत थोड़ी-थोड़ी ठीक होती जाएगी. 


मिथुन राशि- कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको अपने दफ्तर में किसी भी गतिविधि पर अपनी नजर बनाए रखनी होगी, आशंका है कि आपके खिलाफ आपके दफ्तर में कोई षड्यंत्र रचा जा सकता है,  जिसके लिए आप पहले से ही सावधान रहें.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो किसी प्रकार का आलस ना करें,  अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करेंगे,  तभी आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है,  इसलिए आप मेहनत वाले कार्यों का चुनाव करें,


कभी-कभी प्रैक्टिकल होकर देखना भी बहुत अधिक आवश्यक होता है.  युवा जातकों की बात करें तो हर बात को अपने आत्म सम्मान से जोड़ना सही नहीं है.  यह आपको बहुत अधिक दुखदाई हो सकता है.  यदि आपके घर में आपकी संतान विवाह के योग्य है तो कल उसकी शादी विवाह के रिश्ते आ सकते हैं और उनकी शादी तय हो सकती है,  बस आपको अपनी ओर से प्रयास करने होंगे. आपकी सेहत की बात करें तो सेहत से संबंधित मामलों में आपको कल सतर्कता बरतनी होगी. आप बासी भोजन का सेवन न करें तो आपकी सेहत के लिए अच्छा रहेगा,  खाने पीने में थोड़ी सी सावधानी बरते. 


कर्क राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको अपने दफ्तर के कार्यों को लेकर जिम्मेदार रहना होगा, अपने निजी जीवन मे मौज मस्ती करने से बचे तो आपके लिए अच्छा रहेगा. अपने बॉस की गैर मौजूदगी में आपको सारा कार्यभार संभालना पड़ सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको आपके व्यापार में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है,  परंतु आप छोटी-छोटी बातों पर बड़े डिसीजन लेने से बचे तो आपके लिए अच्छा रहेगा.  अन्यथा, आपके व्यापार में हानी का सामना करना पड़ सकता है. युवा जातको की बात करें तो युवा जातकों को अपने आप को कल मानसिक रूप से बहुत अधिक मजबूत रखना होगा,  


किसी प्रकार का कोई तनाव लेने से बचना होगा,  कल के दिन आपको असफलताओं का स्वाद चखना पड़ सकता है, जिसके कारण आप तनाव में भी आ सकते हैं. घर के सभी सदस्यों की जरूरतो को ध्यान में रखते हुए घर की सुख सुविधाओं को बढ़ाने की ओर ध्यान देना होगा.  कल आपकी सेहत की बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सा सावधान रहे,  अपनी जीभ को कंट्रोल में रखें. किसी प्रकार का तला भुना, तेल मसाले वाला खाना खाने से बचे अन्यथा,  आपको कोलेस्ट्रॉल या एसिडिटी की समस्या बहुत अधिक परेशान कर सकती है. 


सिंह राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको अपने दफ्तर में नेटवर्क को तेजी से बढ़ाना होगा, उसके लिए नए लोगों से मिले और उनसे बातचीत करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप व्यापार के प्रचार प्रसार में मीडिया का सहारा ले सकते हैं. यदि आप विज्ञापन करने का विचार बना रहे हैं तो आप प्राथमिकता सोशल मीडिया को ही दे तो अच्छा रहेगा. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों की वाणी कल किसी बात को लेकर बहुत अधिक अशुद्ध हो सकती है,  


जिसके चलते उनके कई मित्र और संबंधी उनसे नाराज भी हो सकते हैं.  यदि घर का सारा लेखा जोखा महिलाओं के ऊपर है तो महिलाओं को अनावश्यक खर्चों पर रोक लगानी चाहिए, जिससे आपके घर का खर्चा आसानी से चल सके.  आपकी सेहत की बात करें तो यदि आपका वजन बहुत अधिक बढ़ रहा है तो आपको नियमित व्यायाम करना चाहिए और प्रॉपर डाइट भी फॉलो करनी चाहिए,  तभी आप एकदम स्वस्थ रह सकते हैं.


कन्या राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके दफ्तर में आपके सहकर्मी आपकी वाणी को सुनकर और आपके बोलने के ढंग से बहुत अधिक प्रभावित होगे और आपकी बहुत अधिक तारीफ भी करेंगे.  आप बहुत अधिक प्रसन्न होंगे.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको आपके व्यापार में पुराना रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जिसको पाकर आपके बैंक बैलेंस में वृद्धि हो सकती है. आप अपने इस धन को सही जगह पर ही खर्च करें तो अच्छा रहेगा.  युवा जातकों की बात करें तो गायन


कला में रुचि रखने वाले युवाओं को कल रियाज बढ़ाना होगा, जल्दी ही आपको कोई अच्छा और बड़ा प्लेटफार्म मिल सकता है जिसमें आप स्टार बन सकते हैं.  कल आपके परिवार के सदस्यों के बीच में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है,  जिसके बीच बचाव में   आपको मुख्य भूमिका निभानी पड सकती हैं. लेकिन आप ध्यान से दोनों पक्षों की बातें सुने उसके बाद ही कोई फैसला करें. आपकी सेहत की बात करें तो यदि आपने बहुत दिनों से अपना आँखों का नंबर चेक नहीं कराया है तो उसे जल्दी से जल्दी चेक करा ले अन्यथा, आँखों की परेशानी बढ़ सकती है. 


तुला राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा.  नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके दफ्तर में आपके सभी सहकर्मियों के साथ में आपका व्यवहार बहुत अधिक अच्छा रहेगा.  आप लोगों के लिए प्रेरणा का साधन बनेंगे,  इससे आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप अभी-अभी किसी नये व्यापार से जुड़े हैं तो आपको कल अपने व्यापार से संबंधित मीटिंग में शामिल होना पड़ सकता है.  युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को किसी काम से या इंटरव्यू देने जाने के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है, लेकिन यदि आप किसी इंटरव्यू के लिए बाहर जा रहे हैं तो


एक बार अपने डॉक्यूमेंट जरूर चेक कर ले या अपने डॉक्यूमेंट संभाल कर लेकर जाए. यदि आप सामाजिक कार्यकर्ता है और समाज की भलाई के लिए कार्य करते हैं तो कल आपके सामाजिक कार्यों में भागीदारी के कारण आपके साथ-साथ आपके परिवार का भी बहुत अधिक सम्मान होगा. कल आपकी सेहत की बात करें तो कल आप अपने स्वास्थ्य  को लेकर थोड़ा सा सावधान रहे, यदि आपको अल्सर की समस्या है तो आप तले व मसाले वाला भोजन खाने से परहेज करें तो आपका स्वास्थ्य  ठीक रहेगा. अन्यथा, आपकी परेशानी बहुत अधिक बढ़ सकती है. 


वृश्चिक राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको आपके कार्य क्षेत्र में महिला सहकर्मी का पूरा सहयोग मिलेगा, उनके सहयोग से आपके बिगड़े हुए कार्य भी बन जाएंगे.  आप अपना कार्य समय से पूरे कर सकेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी लोगों के ऊपर कल ऊपर से आर्थिक दबाव बहुत अधिक बढ़ सकता है, जिसके कारण आप बहुत अधिक परेशान हो सकते हैं और आपके व्यवहार में कुछ चिडचिडाहट भी देखने को मिल सकती है. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक


कल अपनी सेहत को लेकर सावधान रहे और अपनी गलत दोस्तों की संगत से भी दूर रहे अन्यथा,  आप मादक पदार्थों के सेवन के आदी हो सकते हैं.  यदि कल आप अपने मित्र या सगे संबंधी के साथ शॉपिंग के लिए जा रहे हैं तो कल आप दिखावे में आकर अधिक से अधिक सामान ना खरीदें,   बल्कि अपना बजट देखकर चले तो अच्छा रहेगा. आपकी सेहत की बात करें तो गंभीर बीमारियों से परेशान लोगों को कल बहुत अधिक सावधान रहना होगा,  उन्हें मन को शांत रखने से बहुत अधिक शांति मिलेगी. 


धनु राशि- कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला हो सकता है. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्यक्षेत्र में अपने करियर से संबंधित कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले कई बार सोच विचार कर ले. जिससे पीछे हटने की जरूरत आपको नहीं है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो बड़े निवेश तो कल आपको लाभ देंगे ही इस चक्कर में छोटे निवेश को इग्नोर ना करें तो अच्छा रहेगा. आपको अपने व्यापार पर फोकस बनाकर रखना होगा. आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को कल दूसरों के मामले से खुद को दूर रखना होगा अन्यथा,  


दूसरों के मामले में फंस सकते हैं. आपके ग्रहों की स्थिति से आप बिना गलती के भी फंस सकते है, इसलिए आप थोड़ा सा यारी दोस्ती से दूर रहे. कल आपको आपके घर की महत्वपूर्ण कार्यों मे आपके जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा.  आप कोई भी कार्य करने से पहले अपने जीवनसाथी से सभी समस्याएं शेयर करें. आपकी सेहत की बात करें तो जो लोग अभी तक किसी प्रकार का ऑपरेशन कराने की प्रतीक्षा में थे, वह अब अपना ऑपरेशन करा सकते हैं,उसके लिए समय अच्छा है. 


मकर राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो सॉफ्टवेयर  कंपनी में नौकरी करने वाली जातकों के लिए कल का दिन बहुत अधिक शानदार रहेगा. कल आपको आपके व्यवहार के कारण किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने का अवसर प्राप्त हो सकता है.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप यदि अपने व्यापार में धन का निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए कल का समय बहुत अधिक उत्तम है. यदि आपने पहले ही कोई निवेश के लिए योजना बनाई थी,  तो कल वह कामयाब हो सकती है. आपको धन का लाभ प्राप्त हो सकता है.


युवा जातकों की बात करें तो यदि आप कोई नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपको बहुत अधिक कोशिश करनी होगी.  कोशिश करने के बाद ही आपको आपकी इच्छा के मुताबिक नौकरी प्राप्त हो सकती है.  कल आपका आपके परिवार के सदस्यों के साथ में मनमुटाव हो सकता है.  जो पारिवारिक माहौल के हिसाब से ठीक नहीं रहेगा.  आपकी सेहत की बात करें तो जिन जातकों को थायराइड की समस्या है, आपके पैरों में  सूजन आ सकती है,  जिसके कारण आपको बहुत अधिक परेशान होना पड़ सकता है.  आप अपनी दवाइयां  समय पर खाते रहें. 


कुंभ राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको दफ्तर में प्रमोशन मिल सकता है, जिसका इंतजार आप बहुत समय से कर रहे थे.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने व्यापार में थोड़ा सा सावधान रहे,  क्योंकि आपके व्यापार की तरक्की को देखकर कुछ लोग आपसे ईर्ष्या कर सकते हैं,  आपसे ईर्ष्या करने वाले जातकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है,  परंतु आप अपने व्यापार की तरक्की के लिए मेहनत करते रहे.  युवा जातकों की बात करें तो युवा जातको ने यदि अपने लिए


कोई धन उधार ले रखा है तो उसे वापस करने की नियत भी रखें अन्यथा,  आपकी दोस्ती के रिश्ते में खटास आ सकती है. आपके परिवार के लोग आपकी सभी बातो को मानेंगे और उसका पालन भी करेंगे,  जिससे आपकी प्रसन्नता बहुत अधिक बढ़ सकती है. आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा,  परंतु आप जीवनसाथी की सेहत का विशेष ध्यान रखें, उनको हड्डियों में दर्द या किसी और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आप अपने जीवन साथी का पूरा सहयोग करें. 


मीन राशि- कल आपके दफ्तर में आपके बॉस आपके कार्य से बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे और सार्वजनिक तौर पर आप उनकी तारीफ बटोरने में आगे रहेंगे, आपके बॉस आपके कार्य की बहुत अधिक प्रशंसा भी करेंगे,  जिससे वह आपके वेतन में भी बढ़ोतरी कर सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो विदेशी कंपनियों के साथ व्यापार करने वाले जातकों को कल बड़ा मुनाफा हाथ लग सकता है,  परंतु आप किसी भी फैसले पर या कोई प्रोजेक्ट साइन करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें अन्यथा, आपका पैसा फंस सकता है. युवा जातकों की बात करें तो  यह बात कभी ना भूले कि मौज मस्ती करने के लिए सारी उम्र पड़ी है, परंतु आप अपने करियर को बनाने के लिए पूरा ध्यान दे और पूरी मेहनत करें,


तभी आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है. आप अपने परिवार के किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं,  जहां पर आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा. कल आप अपने परिवार का कोई फैसला लेते समय भावुकता से ना सोचे,  बल्कि प्रैक्टिकल होकर फैसला ले तो अच्छा रहेगा,   क्योंकि भावुकता आपको कमजोर कर सकती है.  आपकी सेहत की बात करें तो आपकी सेहत सामान्य रहेगी,  परंतु कल आप रसोई में कार्य करते समय या चलते समय नुकीली चीजों से सावधान रहे,  आपको चोट  आदि लग सकती है. जिसके कारण आप बहुत अधिक परेशान हो सकते हैं.


Ravidas Jayanti 2024: गुरु रविदास जी का जन्म कब और कहां हुआ ?