Kal Ka Rashifal: राशिफल के अनुसार कल यानि 24 नवंबर 2023, शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल का दिन मिथुन राशि वालों की आय में बढ़ोतरी हो सकती है. अधिकारी उनके कार्य से अधिक प्रसन्न रहेंगे. कन्या राशि वालों के घर में अचानक से किसी कार्य के लिए अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है .सभी राशि के लोगों के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow)-
मेष राशि (Aries Horoscope)
मेष राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. आप कल किसी धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं जहां आपका मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी. आप अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें. उनसे छोटी-छोटी बातों पर बहस बाजी ना करें और आपके बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा. उनकी बातों को समझने की कोशिश करें. प्रेमी जातकों के बारे में बात करें तो उनके लव लाइफ अच्छी रहेगी. आप अपने प्रेमी के साथ में कहीं बाहर घूमने के लिए या पिक्चर इत्यादि देखने के लिए जा सकते हैं।
कल आपका धन का खर्च अधिक हो सकता है जिससे आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन बहुत अच्छा रहेगा. आपको आपकी नौकरी के क्षेत्र में उन्नति की प्राप्ति हो सकती है. आपके बड़े अधिकारी आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे परंतु आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, आपको पेट से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं. आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सफलता की प्राप्ति अवश्य होगी, परंतु आपको मेहनत बहुत अधिक करनी होगी.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन ऊर्जा से भरा हुआ रहेगा. कल आपको धन का लाभ हो सकता है. जो आपका धन बहुत दिनों से रुका हुआ था आपका वह धन प्राप्त हो सकता है. आपके अटके हुए सभी कार्य समय से पूरे हो सकते हैं. बस आप मन लगाकर अपने कार्य को पूरा करने की कोशिश करें. किसी प्रकार का आलस ना दिखाएं. आपका समाज में मान सम्मान बढा रहेगा. आप हर क्षेत्र को अपनी बेहतर प्रदर्शन से रोशन करेंगे.
जिस समाज में आपका नाम बहुत अधिक बढेगा. कल आपकी मुलाकात आपकी किसी पुराने मित्र से हो सकती है जिससे मिलकर आपको बहुत अधिक प्रसन्नता होगी. आप अपने मित्र के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. यह यात्रा आपके लिए बहुत अधिक शुभ रहेगी. पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. आप अपने जीवन साथी से किसी प्रकार की बहस करने से भी बचे अन्यथा, आपका अपमान हो सकता है. नौकरी करने वाली जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी में आपको पदोन्नति मिल सकती है, जिसके कारण आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा।
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)
मिथुन राशि की जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. कल आपका दिन थोड़ा सा व्यस्तता से भरा हुआ रहेगा, किसके कारण आपके परिवार आपको लिख थोड़ा सा परेशान रहेंगे. आपकी आवाज के कारण कल आपका कोई अच्छा कार्य कर सकता है, किसी कारण आपको मानसिक तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने व्यापार में किसी भी अनजान व्यक्ति पर विश्वास ना दिखाएं अन्यथा, वह व्यक्ति आपको धोखा दे सकता है. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी करने वाले जातक अपने कार्य क्षेत्र में थोड़ा सा सावधान रहे.
आप अपने ऑफिस में किसी भी प्रकार का कोई निर्णय जल्दबाजी में ना ले अन्यथा, आपको बाद में पछताना पड सकता है। आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी से भी किसी प्रकार के गलत वचन ना बोले अन्यथा, सामने वाले को आपकी बातों से ठेस पहुंच सकती है. किसी से भी बात करने से पहले आप दस बार अवश्य सोचे, अपने संतान के भविष्य को लेकर आप संतुष्ट रहेंगे तथा आपकी संतान के विवाह की प्रस्ताव आ सकते हैं. आपके घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन भी हो सकता है.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)
कर्क राशि के जातकों के लिए कल का दिन सही रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको बहुत बड़ा आर्थिक लाभ मिलने वाला है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी तरह से सुधर जाएगी, और आपको धन की कोई कमी नहीं रहेगी. कल आपको आपके परिवार से आपके रिश्तेदारी से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा. छात्र वर्ग की बात करें तो शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को बहुत अधिक मेहनत करनी होगी. तभी उन्हें सफलता की प्राप्ति हो सकती है. यदि छात्र किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसका डेट कर प्रयास करें,
तभी उनको सफलता की प्राप्ति हो सकती हैं. कल आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. आपके सर दर्द या कमर दर्द से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है. आपके परिवार के लोग आपका पूरा ध्यान रखेंगे तथा आपको अपने परिवार की सदस्यों से किसी बात को लेकर अनबन करनी पड़ सकती है. परंतु बाद में सोच समझकर यह रिश्ता फिर से पहले जैसा बन सकता है. आपके रिश्ते के बीच का तनाव भी कम हो सकता है. यदि आपने किसी को धन उधार दिया हुआ है तो वह आपका अटका हुआ पैसा कल आपको वापस मिल सकता है, जिसके मिलने से आपको बहुत अधिक प्रसन्नता होगी. आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
सिंह राशि (Leo Horoscope)
सिंह राशि की जातकों के लिए कल का दिन दोपहर के बाद में अच्छा रहेगा, परंतु सुबह के समय में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. खास तौर से व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन सुबह के समय में परेशानी लेकर आ सकता है, इसीलिए आप अपनी परेशानियों को दूर करने के लिए आप अपने पार्टनर का पूरा साथ दें. आपका पार्टनर आपकी कसौटी पर खरा उतरेगा. आप अपने परिवार मे अपने माता-पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखें, उन्हें किसी प्रकार का कष्ट न होने दे. यदि थोड़ी सी भी समस्या होती है तो उन्हें समय पर दवाइयां देते रहे.
व्यापार करने वाले जातक थोड़ा सा अपने व्यापार के प्रति सावधान रहे, उन्हें किसी प्रकार का कोई घाटा हो सकता है. इसीलिए आप अपने व्यापार में दिलो जान से मेहनत करें, आपको सफलता अवश्य मिलेगी. आपकी आपके जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। आपका मन आपकी संतान की ओर से प्रसन्न रहेगा तथा जीवनसाथी का भी आपको भरपूर साथ मिलेगा. कल आपका मन धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का करेगा. जहां पर आपको बहुत अधिक शांति भी मिलेगी. कल आपका मन आपके किसी पुराने मित्र से मिलने का बहुत अधिक करेगा. आप उनके घर जाकर उनका से मिलकर भी आ सकते हैं, इससे आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)
कन्या राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा दुविधा से भरा हुआ रहेगा. किसी बात की चिंता कल आपके मन में बहुत अधिक परेशान कर सकती है. कल आप अपने परिवार के किसी बच्चे की भविष्य को लेकर बहुत अधिक चिंतित हो सकते हैं, जिसके कारण आपका मन बहुत अधिक परेशान रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में कामकाज में कल आपके उतार चढ़ाव आ सकता है,
जिसके कारण आप थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं. कल आपको आपके जीवन में बहुत अधिक तनाव महसूस हो सकता है. आप अपने घर में या पड़ोस में छोटे-छोटे बच्चों को मीठी चीज बाटें, जिससे आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी. आप अपने परिवार के बच्चों के साथ किसी यात्रा पर जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं. आपके परिवार के बच्चे बहुत अधिक खुश रहेंगे और आपके परिवार के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा तथा जीवनसाथी की ओर से भी आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में कल आपको उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
तुला राशि (Libra Horoscope)
तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन बाद ही उत्तर-पुथल वाला रहेगा. किसी कार्य को लेकर आपका मन बहुत ही उथल-पुथल रहेगा। यदि आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य बहुत समय से अटका हुआ है तो आप समय निकाल कर उसे पूरा करने की कोशिश करें अन्यथा, आप परेशानी में फंस सकते हैं. कल आपको किसी कार्य के कारण बहुत अधिक तनाव महसूस हो सकता है. आपका मन भी किसी बात को लेकर बहुत अधिक परेशान रहेगा। आप गरीबों की मदद करने की कोशिश करें. इससे आपके मन को शांति मिलेगी और तथा उनके आशीर्वाद से आपके सभी कार्य पूरे होंगे.
कल आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. आप किसी भी प्रकार के वाद विवाद में ना पड़े अन्यथा, छोटा सा वाद विवाद किसी बड़े झगड़े का रूप ले सकता है, जिसमें आपको दोषी ठहराया जा सकता है. आप अपने जीवन साथी के साथ किसी धार्मिक स्थान पर घूमने के लिए जा सकते हैं. जहां पर आपके बच्चे बहुत अधिक मौज मस्ती करेंगे और आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी. आप अपना हाथ थोड़ा सा खींच कर चले. आपका बहुत अधिक धन खर्च हो सकता है. यदि आप शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो आप थोड़ा सा संभल कर रहें. आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. किसी सलाहकार की सलाह लिए बिना कोई भी नया कार्य शुरू न करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन सही रहेगा. कल आपको आपके परिवार में कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, जिससे आपका मन बहुत अधिक खुश रहेगा. आपकी सेहत की बात करें तो आप अपने खान-पान में लापरवाही ना बरतें. यदि आपको कोलेस्ट्रॉल की परेशानी है तो आप संतुलित भोजन करें, बाहर का खाना खाने से परहेज करें. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपका व्यापार बहुत अच्छा चलेगा. उसमें आपको आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है और कल अपने व्यापार में आप अपने सहयोगियों पर पूरा विश्वास ज्यादा कर सकते हैं.
आपके सहयोगी आपका ईमानदारी से साथ देंगे. कल आपकी संतान आपसे बहुत अधिक प्रसन्न रहेगी. आप उनके लिए सरप्राइज प्लान कर सकते हैं. आप छोटी-छोटी चीजों पर अधिक धन खर्च करने से बचे अन्यथा, आपको धन की कमी हो सकती है. भविष्य में आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में कल आपको मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. आपके सहयोगी आपका कार्य में पूरा साथ देंगे तथा आपके सभी कार्य समय से निपट जाएंगे. जिससे आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. जीवनसाथी का आपको पूरा सहयोग मिलेगा.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)
धनु राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक रहेगा. कल आपका दिन की शुरुआत इतनी शानदार तरीके से होगी. आपका मन बहुत अधिक खुश रहेगा. आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए थोड़ा सा समय निकाले. कार्य की व्यवस्था के कारण आप उनके लिए समय नहीं निकल पा रहे हैं. जिसके कारण वे आपसे नाराज हो सकते हैं. अपने बच्चों के लिए थोड़ा सा समय निकले. कल शाम के समय में आपका मन किसी बात को लेकर उदास हो सकता है. कल आपके घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसकी तैयारी करने में आप बहुत अधिक व्यस्त रहेंगे.
व्यापार करने वाले जातकों के बारे में बात करें तो व्यापार करने वाले जातक कल थोड़ा सा सावधान रहे. उन्हें अपने व्यापार में बहुत बड़ी हानि का मुँह देखना पड़ सकता है, जिसके कारण आप तनाव में आ सकते हैं. नौकरी करने वाली जातकों की बात करें तो नौकरी में भी आपको थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपके विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. परंतु आप थोड़ा सा सावधान रहे और ऑफिस की राजनीति से दूर रहे अन्यथा, आपकी नौकरी पर आंच आ सकती है. संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा. उनके करियर को लेकर आपको कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. जीवनसाथी का भी आपको भरपूर साथ मिलेगा तथा जीवनसाथी आपकी हर परेशानी में आपका पूरा सहयोग करेगा.
मकर राशि (Capricorn Horoscope)
मकर राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. आपके स्वास्थ्य की बात करें आपका स्वास्थ्य एकदम फिट रहेगा. आपको किसी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट नहीं रहेगा. परंतु मौसमी बीमारियों से आप थोड़ा सा बच कर रहे. आपके परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा, जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा. परंतु आप अपने परिवार के लिए कोई अहम फैसला ले सकते हैं, जिससे आपके परिवार के सभी सदस्य संतुष्ट रहेंगे. कल आपकी मुलाकात आपकी किसी पुराने मित्र से हो सकती है, जिसके साथ बैठकर आप पुरानी यादें ताजा कर सकते हैं.
आपके मित्र से मुलाकात आपके लिए बहुत ही सुखद रहेगी. आप अपने जीवन साथी के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जहां जाकर आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी. कल आपको आपका पुराना अटका हुआ धन वापस मिल सकता है, जिसके मिलने से आपको बहुत अधिक प्रसन्नता होगी. संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा तथा जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा. कल आपके घर पर विशेष अतिथि का आगमन हो सकता है, जिनकी आओ भगत में आपका सारा दिन व्यतीत हो सकता है और शाम के समय में आपको थकावट भी महसूस हो सकती है.
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही शानदार रहेगा. कल आपका मन संतान की भविष्य को लेकर थोड़ा सा चिंतित रहेगा. आप अपनी संतान के भविष्य की चिंता बहुत अधिक करेंगे, जिसके कारण आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका व्यापार यदि डूब रहा था तो वह धीरे-धीरे पटरी पर आ सकता है, जिससे आपको बहुत अधिक खुशी मिलेगी और आपके अटके हुए कार्य भी पूरे हो सकेंगे, आप अपने क्रोध पर थोड़ा सा नियंत्रण रखें और अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें. किसी से भी गलत बात ना करें,
अपने क्रोध को काबू में रखें अन्यथा, आपका कोई कार्य बनता हुआ भीबिगड़ कर सकता है. आप अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा सावधान रहे, उनका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. थोड़ी सी भी परेशानी होने पर डॉक्टर के पास अवश्य जाएं. आपके घर में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है, जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में आपको तरक्की के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आप अपनी नौकरी में अपने विरोधियों से सावधान रहे अन्यथा, वे आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकतेहै.
मीन राशि (Pisces Horoscope)
मीन राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों के बारे में बात करें तो व्यापार करने वाले जातक अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कोई नई योजना बना सकते हैं. आपकी योजना कामयाब रहेगी. आपके व्यापार में लाभ मिल सकता है. यदि आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो आपका पार्टनर आपकी बहुत अधिक सराहना करेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा मेहनत करने वाला रहेगा. आपको अपनी नौकरी में बड़ा पद पाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. कुल मिलाकर आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. छात्रों की बात करें तो छात्रों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा.
छात्रों का मन पढ़ाई में लगा रहेगा. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. संतान की ओर से आपका मन थोड़ा सा परेशान रहेगा. यदि आप शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में पैसा लगाते हैं तो आपको लाभ मिल सकता है. किसी कार्य को बहुत अधिक करने के लिए आपको तरक्की मिल सकती है. आपके परिवार का माहौल बहुत ही खुशनुमा रहेगा. आप अपनी प्रॉपर्टी और घर, मकान को लेकर थोड़ा सा टेंशन में आ सकते हैं, परंतु समय रहते आपकी सारी टेंशन दूर हो सकती है. आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी.
Garuda Purana: गरुड़ पुराण में बताया गया है लंबी उम्र का राज, लेकिन इन कामों से करना पड़ेगा तौबा