Kal Ka Rashifal: राशिफल के अनुसार कल यानि 25 जनवरी 2024, गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल के दिन वृषभ राशि वालों का व्यापार और अधिक विकसित हो सकता है. कल आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, कल सिंह राशि वाले थोड़ा अपना हाथ खींच कर चले अन्यथा,  आप व्यर्थ में अपना धन व्यर्थ कर सकते हैं.. सभी राशि के लोगों के लिए गुरुवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow)-


मेष राशि- कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने ऑफिस में कार्यों के कारण बहुत अधिक व्यस्त रहेंगे,  परंतु कार्यों की अधिकता के कारण भी आपका दिन बहुत अच्छा जाएगा.  कल आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है जिससे मिलकर आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे, कल आपके पिता के साथ हुई नोक झोंक हो सकती है,  जिसके कारण आपके परिवार का माहौल कुछ तनावपूर्ण रहेगा और आप अपने बड़ों से बात करते समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी से भी ऐसी बात ना करें जो सामने वाले के दिल को ठेस पहुंचा दे.  


आपकी लव लाइफ के बारे में बात करें तो कल लव लाइफ के लिए आपका दिन अच्छा रहेगा. आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं. कल आपको आपके प्रेमी से कोई खूबसूरत तोहफा भी मिल सकता है जिससे आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे, आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप अपने अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सा सावधान रहे. आपके पेट से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अधिक मधुर रहेंगे. आप अपने जीवन साथी के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं. 


वृषभ राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके दफ्तर में जो भी आपके अटके हुए कार्य थे, कल आप उन्हें पूरा करने में सक्षम रहेंगे.  बस आप अपने कार्य क्षेत्र में मेहनत करते रहें,  इससे आपको बहुत अधिक अच्छा लगेगा.  कल आप अपने दफ्तर के कार्य से कहीं बाहर की यात्रा कर सकते हैं,  यह यात्रा आपके लिए बहुत अधिक शुभ रहेगी. छात्रों के लिए बात करें तो छात्रों के लिए कल का दिन ठीक रहेगा,  अपनी परीक्षा में सफल होने के लिए बहुत अधिक मेहनत करेंगे.  तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी.  


कल आप अपने मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने के प्लान बना सकते हैं, जहां पर आप बहुत अधिक मौज मस्ती करेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें व्यापारियों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा.  आप अपने व्यापार में उन्नति करेंगे. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपके स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आपको किसी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट नहीं रहेगा. बस आप मौसमी बीमारियों से थोड़ा सा बच कर रहे, कोहरे में घर से बाहर न निकले अन्यथा,  आपके साथ संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती है. 


मिथुन राशि- कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा. कल आपके घर में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है जिसके कारण आपका मन परेशान हो सकता है.  नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको आपके कार्य क्षेत्र में बहुत अधिक मेहनत करनी होगी. तभी आपको सफलता की प्राप्ति होगी. कल आप अपने मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं. आपकी यात्रा अच्छी रहेगी.


व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा.  आपको धन लाभ हो सकता है,  जिससे आपका व्यापार और तरक्की कर सकता है. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा,  आप पेट संबंधित समस्याओं से परेशान हो सकते हैं, इसीलिए आप अपने खानपान में परहेज करें. आपके दांपत्य जीवन बात करें तो आपका दाम्पत्य जीवन ठीक रहेगा,  बस आप अपने यह वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा आपका आपके जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है. 


कर्क राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने सभी कार्यों को बहुत अधिक सावधानी के साथ करें अन्यथा, आपकी किसी लापरवाही के कारण आपके कार्य अटक सकते हैं. प्रेमी जातको की बात करें तो कल आप अपने लव लाइफ में कुछ बदलाव करने का प्रयास कर सकते हैं.  आप अपने प्रेमी को कोई सरप्राइज दे सकते हैं,  फिर आप अपने परिवार के लोगों के साथ अपने और अपने प्रेमी के रिश्ते के बारे में बातचीत कर सकते हैं. कल आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं.


आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने व्यापार में थोड़ी सी सावधानी बरते अन्यथा, आपको कोई बड़ी हानि हो सकती है या अपनी कोई बड़ी डील साइन करने से पहले कई बार सोचें सभी दस्तावेजों को अधिक ध्यान से पढ़ें, उसके बाद ही डील साइन करें. कल वाहन चलाने में थोड़ी सावधानी बरते, ना तो आपको किसी शारीरिक चोट का सामना करना पड़ सकता है. 


सिंह राशि- कल का दिन बहुत अधिक बढ़िया रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको आपके दफ्तर में किसी बड़ी जिम्मेदारी को संभालने का मौका मिलेगा, जिसे आप बहुत अधिक सावधानी के साथ निभाएंगे और आपके अधिकारी भी आपके कार्य से खुश रहेंगे. कल आपको आपके परिवार में कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकते हैं, जिससे आपका मन बहुत अधिक खुश रहेगा.


आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपका स्वास्थ्य कल कुछ नरम रहेगा.  आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.  यदि आप कहीं बाहर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप बाहर के खानपान से बचे,महिलाओं की बात करें तो कल आप महिलाएं अपने मित्रों के साथ मिलकर किसी शॉपिंग मॉल इत्यादि में खरीदारी कर सकती है,  परंतु आप अपना बजट देखकर खरीदारी करें. आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें,  किसी से भी कुछ कहने से पहले कई बार सोचें अन्यथा, आपकी बात सामने वाले को बुरी लग सकती है और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. 


कन्या राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको आपके दफ्तर में किसी काम के सिलसिले में बहुत अधिक भाग दौड़ करनी पड़ सकती है, जिसके कारण आपको थकावट भी हो सकती है और आप बीमार भी हो सकते हैं।  युवा जातकों की बात करें तो कल उनके लिए कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है,  जिससे परिवार का माहौल बहुत अधिक खुशनुमा रहेगा.  शादी विवाह का माहौल हो सकता है. घर में मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं,आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ में ज्यादा समय बिताने का प्रयास करें.


आप अपने बच्चों के साथ इंडोर गेम खेल कर अच्छी एक्सरसाइज के साथ-साथ मनोरंजन भी कर सकते हैं, इससे आपके आपके बच्चे आपके साथ टाइम स्पेंड करके बहुत अधिक खुश रहेंगे.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है,  परंतु मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है और आपको सफलता अवश्य मिलेगी. 


तुला राशि- कल का दिन थोड़ा सा उतार चढ़ाव वाला रहेगा. प्रेमी जातकों की बात करें तो प्रेमी जातको के लिए कल ठीक रहेगी, वह अपने प्रेमियों के साथ बहुत अधिक अच्छा टाइम बिताएंगे, आप अपने प्रेमी के साथ डिनर पर भी जा सकते हैं. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके दफ्तर में आपको कार्य का बहुत अधिक तनाव हो सकता है,  जिसके कारण आपका मन बहुत अधिक परेशान हो सकता है, परंतु आप अपने विवेक से सभी कार्य को आसानी से कर सकेंगे.  


व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपका व्यापार ठीक-ठाक चलेगा.  त्योहार और शादी विवाह की सीजन पर आप अपने व्यापार में नए-नए ऑफर रख सकते हैं. कल आपको आपके व्यापार में शाम के समय में अधिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है और आपके नई ग्राहक बन सकते हैं.  संतान की ओर से आपका मनप्रसन्न रहेगा और आपकी आर्थिक स्थिति भी बहुत अधिक मजबूत रहेगी,  आपको रूपए पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी. 


वृश्चिक राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपका दिन आपके दफ्तर ठीक-ठाक रहेगा.  कल आपके दफ्तर में आपको बहुत अधिक कार्य करना पड़ सकता है,  जिसके कारण आपको थकान हो सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपके व्यापार में कल आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा.  आपका बिजनेस अच्छा चलेगा ना ही आपको बहुत अधिक मुनाफा होगा और ना ही बहुत अधिक घाटा होगा.


कल आप अपने व्यापार के काम के सिलसिले में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, जिसका सपोर्ट आपके परिवार के सदस्य भी करेंगे. कल आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है, जिससे मिलकर आप बहुत अधिक खुश रहेंगे. कल आप अपने आस पड़ोस में या रिश्तेदारी के किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.   आपको ही मुलाकात आपके किसी प्रिय रिश्तेदार से हो सकती है,  जिससे मिलकर आप बहुत अधिक खुश होंगे. 


धनु राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. कल आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर घूमने का प्लान बना सकते हैं, वहां पर आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी और आप अपने परिवार के साथ में बहुत ही सुखद यात्रा का आनंद ले सकते हैं.  नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपकी नौकरी भी ठीक-ठाक  चलेगी, आपको किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा. आप अपना कार्य पूरे जिम्मेदारी के साथ करेंगे. आप अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, खास तौर से मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें,  


उनकी तबीयत खराब हो सकती है.  कल आप अपना वाहन चलाने में थोड़ी सी सावधानी बरतें, व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने व्यापार में चुगलखोरों से थोड़ा सा सावधान रहे,  वह आपके खिलाफ किसी प्रकार की षड्यंत्र रच सकते हैं,  इसलिए आप किसी भी प्रकार की राजनीति से दूर रहे.  आप अपने जीवन साथी पर भरपूर विश्वास बनाए रखें.  किसी के बहकावे में आकर आप अपने जीवन साथी के साथ किसी भी प्रकार का झगड़ा ना करें. 


मकर राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके दफ्तर में आपके कार्य की प्रशंसा आपके अधिकारी बहुत अधिक करेंगे.  वे आपकी वेतन में वृद्धि भी कर सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपका व्यापार अच्छा चलेगा.  अगर आप अपने व्यापार में अधिक समय देंगे और बहुत अधिक मेहनत करेंगे तो आपका व्यापार बहुत अधिक ऊंचाइयों को छू सकता है.   अपने घर से बाहर निकलते समय या कोई भी नया कार्य शुरू करने से पहले अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना ना भूले,


आप अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें,  मौसम में बदलाव के कारण और बढ़ती उम्र के कारण उनका स्वास्थ्य थोड़ा सा बिगाड़ सकता है. कल आपकी आपके जीवन साथी के साथ में आपसी समझ बहुत अधिक बढ़ेगी, आपके घर में शांति का माहौल रहेगा. कल आपको आपके रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है.  जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा. अपनी संतान के भविष्य को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं.


कुंभ राशि-  कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातको के बात करें तो कल आपके दफ्तर में आपके सहकर्मियों का आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा, जिनके सहयोग से  आप अपने कार्यों को आसानी से निपटा सकेंगे, व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपका व्यापार ठीक-ठाक चलेगा,  यदि आप पार्टनरशिप में कोई नया व्यापार खोलना चाहते हैं तो आपके लिए यह भी बेहतर रहेगा.


आपको आर्थिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है. परंतु आपको अपने पार्टनर पर विश्वास जताना होगा.  कल आप किसी पूजा पाठ मे शामिल हो सकते हैं जहां पर आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी. कल महिलाओं की बात करें तो महिलाएं कल बहुत अधिक सजेंगी. छात्रों की बात करें तो छात्र कल अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहीं बाहर जाकर पढ़ाई कर सकते हैं, उसके लिए आपको अपना पासपोर्ट और वीजा बनवाने में थोड़ी सी कठिनाई होगी. 


मीन राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपकी नौकरी में आपके ऊपर काम का प्रेशर अधिक रहेगा जिसके कारण आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार आपका बहुत अधिक अच्छा चलेगा, आप अपने व्यापार में कोई नया कार्य भी खोल सकते हैं जिससे आपको अधिक धन की प्राप्ति हो सकती है. कल आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं, आपके परिवार में शांति का माहौल रहेगा, जिससे आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे.


प्रेमी जातकों की बात करें तो कल आप अपने प्रेमी के साथ नाइट डिनर पर जा सकते हैं. आप अपने इस दिन  को बहुत अधिक यादगार बनाने का प्रयास कर सकते हैं. संतान की ओर से आप संतुष्ट रहेंगे. अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, खान पान पर कंट्रोल रखें अन्यथा, आपको पेट से संबंधित कोई भी समस्या परेशान कर सकती है.


 


Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर नहीं जा पा रहे हैं तो निराश न हों, राम मंदिर के वर्चुअल दर्शन करने के लिए यहां क्लिक करें