Kal Ka Rashifal, Horoscope Tomorrow: राशिफल के अनुसार कल यानि 01 सितंबर 2023, शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल का दिन मेष राशि वाले कल अपने परिवार के साथ में बहुत ही आनंदित महसूस करेंगे. कर्क राशि वाले कल आपके परिवार में या आपकी रिश्तेदारी में कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. मेष से मीन राशि तक के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहेगा, किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? जानते हैं कल का राशिफल (Tomorrow Horoscope in Hindi)-
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. कल आपका ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ में बीतेगा और आपके परिवार को भी खुशी होगी. आप अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें, उनसे छोटी-छोटी बातों पर कहा सुनी ना करें और उनकी बात को समझने की कोशिश करें. आप अपने परिवार के साथ में बहुत ही आनंदित महसूस करेंगे. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा. कल आपको नौकरी में उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
आपके पद में भी बढ़ोतरी हो सकती है. आपकी आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. कल आपको अपने रिश्तेदारों के यहां कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, जिससे आपका मन बड़ा ही संतुष्ट रहेगा. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा तथा जीवनसाथी की ओर से भी आपको भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. आपके माता-पिता का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा. आपका भाई बहनों के साथ प्रेम रहेगा. जीवनसाथी की किसी बात से कल आपको ठेस पहुंच सकती है. किसी भी प्रकार की बहस करने से बचें, बहस के कारण आपके रिश्तों में दरार पड़ सकती है.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन दोपहर के बाद ही ऊर्जा से भरा हुआ रहेगा. आर्थिक क्षेत्र में भी आप अपना भाग्य कलमाएंगे. आप हर क्षेत्र को अपने बेहतर प्रदर्शन से रोशन करेंगे जिससे आपके परिवार का सर गर्व से ऊंचा रहेगा. आपके परिवार के लोग तथा आपके रिश्तेदार आपके व्यवहार की सराहना और करेंगे आपकी ख्याति दूर-दूर तक फैलेगी. कल आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र हो सकती है, जिससे मिलकर आप बहुत ही खुश रहेंगे और आप अपने मित्र के साथ बैठकर अपने पुराने दिनों को याद करेंगे.
कल आपकी बहस आपके जीवनसाथी से हो सकती है, इसलिए आप अपने जीवनसाथी से किसी भी प्रकार की बहस करने से बचें, अन्यथा आपके रिश्ते में दरार आ सकती है. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. आपको आपकी नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है जिससे आपकी आर्थिक तंगी दूर हो सकती है. आपका दिन आर्थिक रूप से बहुत ही मजबूत रहेगा. आपको पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी. आपको अपने परिवार के सदस्यों का भरपूर सहयोग मिलेगा. आपके परिवार में सुख और शांति दोनों रहेंगे.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा व्यस्तता से भरा हुआ रह सकता है. नौकरी करने वाले जातक अपनी नौकरी में थोड़ा सा सावधानी से कार्य करें. आलस के कारण आपका कोई कार्य बिगड़ सकता है और आपकी लापरवाही आपके भविष्य के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकती है. व्यापार करने वाले जातक अपने व्यापार में थोड़ा सा सावधान रहें. आपका व्यापार अच्छा चलेगा परंतु आप अपने व्यापार में किसी भी अनजान व्यक्ति पर विश्वास ना करें अन्यथा वह अनजान व्यक्ति आपको कोई धोखा भी दे सकता है.
उसके बहकावे में आकर कोई भी नया कदम ना उठाएं. कार्य की अधिकता के कारण आप अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं, इसलिए थोड़ा सा समय अपने परिवार के लिए भी निकालें अन्यथा आपके परिवार में बहुत ही वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. किसी भी कार्यक्षेत्र में कोई निर्णय जल्दबाजी में ना लें अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है और आपका निर्णय आपको ही परेशान कर सकता है. संतान की ओर से आपका मन संतोषप्रद रहेगा. संतान के करियर को लेकर भी आप प्रसन्न रहेंगे. अपनी वाणी पर संयम रखें. बहुत सारे लोगों के बीच में कोई भी ऐसी बात ना बोलें, जो सामने वालों को बुरी लग जाए.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए कल का दिन आर्थिक लाभ लेकर आ सकता है. कल आपको बहुत बड़ा आर्थिक लाभ मिलने वाला है, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा और आपका जीवन स्तर भी बदल जाएगा. कल आपके परिवार में या आपकी रिश्तेदारी में कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है जिससे आपका मन बहुत ही प्रसन्न रहेगा और आप बहुत ही खुश रहेंगे. छात्र वर्ग की बात करें तो शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को कड़ी मेहनत की आवश्यकता है, उन्हें तभी सफलता प्राप्त हो सकती है.
यदि आपने किसी रिश्तेदार या संबंधी को कर्ज के रूप में धन उधार दे रखा था तो वह धन कल आपका वापस मिल सकता है. स्वास्थ्य की बात करें तो कल आप अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें. जरा सी भी तकलीफ होने पर चिकित्सक से संपर्क अवश्य करें अन्यथा आप कोई बड़ी परेशानी मोल भी ले सकते हैं, इसलिए छोटी सी बीमारी को बड़ा रूप लेने ना दें. आपको आपके जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. कल जिस क्षेत्र में भी परेशान रहेंगे आपका जीवन साथी आपके साथ खड़ा रहेगा. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के लिए कल का दिन दोपहर बाद ही आनंदमय रहेगा. कल आप अपने मन में किसी बात को लेकर फूले नहीं समाएंगे. मन ही मन बहुत खुश होते रहेंगे. आपको आपके जीवन साथी का हर क्षेत्र में भरपूर सहयोग मिलेगा. आपका यदि परेशानी में खड़े होंगे तो आपका जीवन साथी आपको आपसे आगे मिलेगा. यदि आप किसी पुरानी बीमारी से परेशान हैं तो कल आपको आपकी बीमारी को खत्म करने का कोई सरल और बढ़िया तरीका मिल सकता है.
आप अपने परिवार में अपने माता-पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखें, उन्हें किसी भी प्रकार का कोई कष्ट न होने दें. थोड़ी सी भी तकलीफ हो तो उन्हें तुरंत ही चिकित्सक के पास लेकर जाएं. व्यापार करने वाले जातक कल थोड़ा सा सावधान रहें. कल आपको आपके व्यापार में किसी प्रकार का घाटा हो सकता है, इसलिए अपने व्यापार में किसी भी प्रकार का कोई फेरबदल ना करें. व्यापार से जुड़े हुए किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले आप कई बार सोचें. जीवनसाथी का सहयोग पूरा मिलेगा. संतान की ओर से भी आपका मन संतुष्टि से भरा रहेगा. विद्यार्थियों के लिए कल कड़ी मेहनत करने का दिन है, उन्हें तभी सफलता प्राप्त होगी.
विष्कुंभ योग से आज इन राशियों को होगा विशेष लाभ, शनि देंगे शुभ परिणाम
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा चिंता से भरा हुआ रह सकता है. आपको किसी बात की चिंता रह रहकर सताएगी. अपने परिवार के किसी बच्चे के भविष्य को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं तथा अपने भाई बहनों के लिए भी आपके मन में किसी प्रकार का कोई डर हो सकता है. सुरक्षा की भावना को अपनाएं और अपने मन से डर निकालने की कोशिश करें अन्यथा आप बहुत ही परेशान हो सकते हैं और डरे डरे रह सकते हैं.
आप कल किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को निपटाने में कोई देरी ना करें अन्यथा थोड़ा सा आलस आपके इस कार्य को बिगाड़ सकता है. यदि आपको आपके जीवन में बहुत अधिक तनाव महसूस हो रहा है तो आप अपने घर में या पड़ोस में छोटे-छोटे बच्चों को मीठी चीज बांट सकते हैं, जिससे आपके मन को थोड़ी सी संतुष्टि मिलेगी और आपके चेहरे पर थोड़ी सी हंसी भी आएगी. आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं.
आपके परिवार के बच्चे इस यात्रा से बहुत ही प्रसन्न रहेंगे और आपके बड़े बुजुर्गों को भी बहुत ही संतुष्टि मिलेगी. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा तथा जीवन साथी का भी भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. कल आपकी जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर छोटी सी अनबध हो सकती है, इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखें और छोटी सी अनबन को बड़े झगड़े का रूप न लेने दें.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन बड़ा ही उथल पुथल वाला रहेगा. आपके मन में किसी बड़े फैसले को लेकर उथल पुथल मचती रहेगी. कुछ बुरा होने के डर से आपको थोड़ा धीरज रखना होगा. भगवान जो करते हैं, अच्छा ही करते हैं. बहुत समय से आपका कोई बहुत महत्वपूर्ण कार्य अटका हुआ था तो आप समय निकालकर उसे कार्य को पूरा करें. कल आपको बहुत तनाव महसूस होगा और आपका आपका मन बहुत परेशान रहेगा.
तनाव को कम करने के लिए आप किसी अनाथ आश्रम में जाकर वहां लोगों के साथ कुछ समय बिता सकते हैं या आप इसी तरह की किसी जगह पर जाकर समय बिता सकते हैं. आप अपने आसपास में या सगे-संबंधियों के यहां किसी भी प्रकार के बाद विवाद में ना पड़ें. आपको कल आपके जीवन साथी की तरफ से भरपूर सहयोग मिलेगा. संतान की ओर से भी आपका मन संतुष्ट रहेगा. परिवार के सदस्यों में से किसी को खोया था तो आप उसके बारे में सोचते रहेंगे और उसकी यादों में खोए रहेंगे. अपने बुजुर्गों का सम्मान करें, उनकी हर जरूरत को पूरा करने की कोशिश करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वालों का कल का दिन आपके जीवन साथी के साथ बहुत अच्छा बीतेगा. आप अपने जीवन साथियों के साथ भविष्य की कुछ बातें कर सकते हैं, जिससे आपके जीवन साथी का मन बहुत प्रसन्न रहेगा और वह आपसे बहुत खुश रहेंगे. आपकी संतान भी आपसे बहुत प्रसन्न रहेगी. कल आप अपनी संतान के उज्ज्वल भविष्य के लिए कुछ नए फैसले ले सकते हैं. आपकी सेहत की बात करें तो कल आपका स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है, इसलिए अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें, थोड़ी सी भी तकलीफ होने पर डॉक्टर के पास अवश्य जाएं.
आप अपने खानपान में लापरवाही ना बरतें. आपके जीवन में यदि कोई परेशानी है तो आप धैर्य बनाकर रखिए, आपकी सभी परेशानियां जल्दी ही दूर हो जाएंगी. कल आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी. इससे मन संतुष्ट होगा. यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो कल आपका व्यापार बढ़िया चलेगा. आपको उसमें लाभ ही लाभ मिलेगा. आप अपने सहयोगियों पर भी विश्वास जमा सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. दिन की शुरुआत में आपका मन बहुत खुश रहेगा और आप मन ही मन मुस्कुराते रहेंगे. शाम के समय में आपके मन में उदासी हो सकती है. कल आपका मन धार्मिक कार्यों में लगेगा और अपने घर पर कोई हवन इत्यादि कर सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रह सकता है. कल आपको आपके व्यापार में कोई बड़ी हानि हो सकती है, जिसके कारण आप तनाव में आ सकते हैं.
आप छोटी-छोटी चीजों पर अधिक धन खर्च करने से बचे. अपने धन को व्यर्थ खर्च करने से आपको आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आपका भविष्य भी खराब हो सकता है. अपनी वाणी पर संयम रखें और अपने जीवन साथी से किसी भी प्रकार की बहस करने से बचें अन्यथा आपसी मनमुटाव हो सकता है. घर में किसी परेशानी को लेकर कल आपको मानसिक तनाव हो सकता है, जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं. कल आपके स्वभाव में थोड़ा सा चिड़चिड़ापन रहेगा.
आप काम के चक्कर में अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं, इससे आपके परिवार के सदस्य आपसे थोड़ा सा क्रोधित रहेंगे, इसीलिए अपने परिवार के लिए थोड़ा सा समय निकालें. अपने बच्चों के साथ थोड़ा समय बिताएं.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए कल का दिन सामान्य रहेगा. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आपको किसी भी प्रकार की कोई बड़ी परेशानी नहीं रहेगी. आपके परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. कल आप किसी क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण कार्य के लिए निर्णय ले सकते हैं, जिससे आपके परिवार के सदस्य भी सहमत रहेंगे. कल आप अपने परिवार के साथ कोई पिक्चर इत्यादि देखने के लिए जा सकते हैं. आप कल मनोरंजन के साधनों पर अधिक धन व्यय कर सकते हैं, थोड़ा सा सोच समझकर धन को व्यय करें.
कल आप अपने जीवन साथी के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं. यह यात्रा आपके लिए शुभ रहेगी और आपके मन को बहुत शांति प्राप्त होगी. आपने यदि पहले कभी किसी को थोड़ा धन उधार दे रखा था तो कल आपका वह धन वापस मिल सकता है, जिससे आपके मन को प्रसन्नता होगी. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. आपकी नौकरी में आपकी पदोन्नति हो सकती है, जिससे आपके परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं. आपके घर में किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिससे आप अति प्रसन्न रहेंगे.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही शानदार बीतने वाला है. यदि अपने भविष्य के लिए कोई कार्य सोच रखा था तो कल उस योजना पर काम करने का समय आ गया है और आपकी यह योजना भी पूर्ण होगी. इसमें आपको लाभ की प्राप्ति भी हो सकती है. आप अपनी वाणी पर संयम रखें और अपने क्रोध को काबू में रखें. नहीं तो आपके बनते हुए कार्य भी बिगाड़ सकते हैं, जिससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
कल आप अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा सतर्क रहें. थोड़ी सी भी तकलीफ होने पर डॉक्टर को अवश्य दिखाएं, ऐसा न करने पर छोटी सी तकलीफ बड़ा रूप ले सकती है. आपके घर में थोड़ी सी अशांति का माहौल रहेगा. इस अशांति के माहौल के कारण आप थोड़ा सा दुखी रहेंगे. आपके मन में कल कई प्रश्न चलेंगे, जिनके कारण आपको थोड़ा सा मानसिक तनाव भी हो सकता है और आप परेशान हो सकते हैं.
संतान के भविष्य को लेकर आप चिंतित रहेंगे. संतान की पढ़ाई लिखाई की स्थिति को देख कर आप थोड़ा सा प्रसन्न हो सकते हैं. आपकी संतान आपका नाम रोशन करेगी. आपके मन में जो भी इच्छाएं हैं, ईश्वर जल्दी से पूरी करेगा. आपका कारोबार भी धीरे-धीरे पटरी पर आएगा.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. कल व्यापार के क्षेत्र में यदि कोई नई योजना बनाना चाहते हैं या अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए कोई नया तरीका ढूंढना चाहते हैं तो उसमें आपको लाभ प्राप्त होगा और आपको आर्थिक समस्याओं से निजात मिल सकती है, परंतु अपने व्यवसाय में सफलता पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. आप अपने पार्टनर को अपने साथ लेकर चलें. आपका पार्टनर भी आपको पूरा सहयोग देगा.
आर्थिक क्षेत्र में यदि आपको कोई फैसला लेना है तो कल आप अपने बड़े बुजुर्गों की सलाह के द्वारा कोई फैसला ले सकते हैं. यह फैसला आपके लिए बहुत ही कारगर साबित होगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे और आपको किसी नए प्रोजेक्ट में कार्य करने के लिए जोड़ा जा सकता है. आपके परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा तथा संतान की ओर से भी मन खुश रहेगा.
परिवार के किसी बच्चे की भविष्य को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं. किसी अपने को खोने का आपको दुख रहेगा और आप इस दुख से उबरने में बहुत ही समय लगाएंगे. खुद पर विश्वास रखने से कल आपके काम बनेंगे.