Kal Ka Rashifal, Horoscope Tomorrow: राशिफल के अनुसार कल यानि 03 सितंबर 2023, रविवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल का दिन मेष राशि वालों के लिए कल का दिन थोड़ा सा चुनौती पूर्ण रहने वाला है. आपको किसी की तरह की चुनौती आपके कार्यक्षेत्र में मिल सकती है. कर्क राशि वाले परेशानी में फंस सकते हैं. आप अपने विरोधियों से भी सावधान रहे. कल आपके विरोधी आपको कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. मेष से मीन राशि तक के लिए रविवार का दिन कैसा रहेगा, किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? जानते हैं कल का राशिफल (Tomorrow Horoscope in Hindi)-
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. कल आप अपनी नौकरी पैशे में यदि आपके साथ महिलाएं कार्य करती हैं तो उनका सम्मान करें. किसी भी प्रकार का वाद विवाद करने से बचे. अपनी सहकर्मियों से किसी भी प्रकार का वाद विवाद ना करें, अन्यथा आप किसी परेशानी में फंस सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन बहुत अच्छा रहेगा. आपको उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे. जिससे आपका व्यापार बहुत अच्छा चलेगा, और आपको आर्थिक लाभ भी मिलेगा. आपके जीवन स्तर में बदलाव आएगा.
आपके व्यापार से आपके लिए उन्नति के नए द्वार खुलेंगे, इससे आपके परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. छात्र वर्ग की बात करें तो, यदि आप किसी खेल में इंटरेस्ट रखते हैं तो, कल आपको आगे बढ़ाने के लिए नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आपको सफलता अवश्य मिलेगी, इसलिए आप मेहनत करते रहें. स्वास्थ्य की बात करें तो, कल आपको माइग्रेन जैसी समस्या परेशान कर सकती है, इसीलिए आप थोड़ा भी सर दर्द होने पर इग्नोर ना करें, तुरंत अच्छे से डॉक्टर को दिखाकर दवाई ले.
कल आपका आपके मित्रों से या सगे संबंधियों से किसी प्रकार का वाद विवाद हो सकता है, इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखें अन्यथा, आप किसी परेशानी में फंस सकते हैं. आप अपने व्यवहार में थोड़ा सा सुधार लाएं. आपके व्यवहार के कारण आपके परिजनों को कोई दुख पहुंच सकता है. इसीलिए बार-बार आपकी वाणी के कारण संबंधों में दरार आ जाना अच्छी बात नहीं है.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. व्यापार करने वाले जातक यदि किसी कंपनी के मालिक हैं, वह अपने साथ करने वाले फोर्थ क्लास के कर्मचारियों का भी सम्मान करें, अन्यथा,आपकी कंपनी में या आपके व्यवसाय में आपके सहकर्मी आपका साथ छोड़ सकते हैं. सभी का सम्मान करें. ऊंच-नीच का भेदभाव ना करें, और सभी को एक समान समझे.
यदि आप पार्टनरशिप में कोई व्यापार करते हैं तो, कल आप अपनी पार्टनर की सहायता से व्यापारिक समस्या का समाधान खोजेंगे. आपका पार्टनर आपका पूरा साथ देगा. कल जो व्यक्ति बेरोजगार है, और अपनी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, और किसी इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो, उनकी इंटरव्यू में सफल होने की प्रबल संभावना है.
जिन दम्पतियों के कोई संतान नहीं है, कल उनको संतान सुख से संबंधित कोई सुखद सूचना प्राप्त हो सकती है. इस खुशखबरी से आपके परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. स्वास्थ्य की बात करें तो, कल आपके जोड़ों में दर्द से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है, इसीलिए आप परेशान ना हो, और किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज करवाए. आपके परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा. संतान की ओर से मन प्रसन्न रहेगा.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत अच्छा रहेगा. आप जिस कार्य क्षेत्र में कार्य करते हैं, आप उसमें अच्छे लोगों की संगति में रहे, बुरे लोगों से दूर रहे, अच्छे लोगों के संगति से आप आगे बढ़ सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सावधानी से भरा रहेगा. कल आप अपने साथ में काम करने वालों के साथ में नम्रता से पेश आए.
कटु वचन किसी से भी नहीं बोले. आपके व्यापार में घाटा हो सकता है. यदि आप कोई दुकान इत्यादि करते हैं तो, कल उसमें आप अपने ग्राहकों के साथ बहुत ही विनम्रता के साथ पेश आए अन्यथा, आपके ग्राहकों की कमी हो सकती हैं. आपके मधुर व्यवहार से कल आपके परिवार में और आपके सभी संबंधियों में आपके संबंध बहुत अच्छे बने रहेंगे.
सेहत की बात करें तो, कल आपका स्वास्थ्य कुछ खराब रहेगा, इसलिए थोड़ी सी भी परेशानी होने पर नजरअंदाज ना करें, तुरंत चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें. अविवाहितों के लिए कल शादी के प्रस्ताव आ सकते हैं, परंतु कोई भी प्रस्ताव सोच समझ कर जांच पड़ताल करके ले, अन्यथा इस प्रस्ताव से आपको भविष्य में कोई परेशानी हो सकती है.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए दिन शानदार रहेगा. सरकारी नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल उनकी पदोन्नति की संभावना बन सकती है. आपको सरकार की तरफ से कोई मान सम्मान भी प्राप्त हो सकता है. सेहत की बात करें तो, कल आप बाहर के खाने से परहेज करें. संतुलित भोजन करें अन्यथा,आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है और आपको कब्ज की शिकायत भी हो सकती है.
यदि आप परिवार के कर्ताधर्ता है तो, कल आप अपने परिवार के सदस्यों में समजस्य बनाकर रखें. परिवार के सभी सदस्य की जरूरत को पूरा करने का ख्याल रखें, इससे आपके परिवार में शांति का माहौल रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा सावधानी वाला रहेगा. यदि आप पार्टनरशिप में कोई व्यापार करते हैं तो, कल अपने पार्टनर के साथ आप अपने अहंकार को त्याग कर उससे बात करें, और अपने व्यापार को आगे बढ़ाने की कोशिश करें.
अन्यथा,अहंकार के चक्कर में आपका व्यापार ठप हो सकता है, इससे आपके व्यापारिक संबंध भी बिखर कर सकते हैं. युवा जातकों को कल अपने स्वभाव के बारे में बहुत ख्याल रखना होगा, आपके अच्छे कार्य करने के बावजूद भी यदि आप में अहंकार है, आपके सभी कार्य व्यर्थ जाएंगे. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. संतान की ओर से मन संतुष्ट रहेगा.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. कल यदि आप किसी व्यापार क्षेत्र में काम करते हैं तो, कल आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए अपने पार्टनर से बातचीत कर सकते हैं. यदि आप सट्टा मार्केट या शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं तो.कल आप सोच समझ कर पैसा लगाए , और भविष्य में पैसा बढ़ाने की संभावना हो तभी पैसा लगाए.
नौकरी करने वाले जातकों के लिए घर परिवार में भी ध्यान देने की आवश्यकता है. यदि आप ऑफिस में अधिक से अधिक समय देंगे तो, परिवार की जिम्मेदारी भी निभाएं अन्यथा, आपके परिवार में कलह हो सकती है. प्रेमी जोड़ों की बात करें तो, कल आपके प्रेम संबंध अच्छे चलेंगे.परंतु किसी तीसरे व्यक्ति के कारण आपके प्रेम संबंधों में दरार पड़ सकती है.
कल आप अपने घर में कोई धार्मिक कार्यकर्म करने की कोशिश कर सकते हैं, इससे आपके परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. सेहत का विशेष ध्यान रखें. कान के मामले में थोड़ा सा सतर्क रहे, क्योंकि तकलीफ ज्यादा होने पर अस्पताल में एडमिट होना पड़ सकता है.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक रहेगा. आप घर की व्यवस्था के कारण अपने लिए समय नहीं निकल पा रहे हैं, जिससे आपको थकावट महसूस हो सकती है. सेहत को ध्यान में रखते हुए कुछ समय अपने लिए भी निकले अन्यथा, ज्यादा कार्य करने के कारण आप बीमार भी हो सकते हैं. बदलते के मौसम के कारण आपके शरीर में थोड़ी सी परेशानी हो सकती है, इसीलिए संतुलित भोजन करें, और अधिक से अधिक पानी पिए.
यदि आप गाड़ी या बाइक इत्यादि से संबंधित कोई बिजनेस करते हैं, कल आपको बहुत बड़ा फायदा हो सकता है. युवा वर्ग अपनी क्रिएटिविटी के बल पर अपने टैलेंट को और निखारने की कोशिश कर सकते हैं. जिससे आपको आगे के करियर में और भी अधिक लाभ प्राप्त होगा. कल आप किसी शादी विवाह में सम्मिलित हो सकते हैं. जहां आप बहुत ही इंजॉय करेंगे और अपने जानने वालों तथा सभी संबंधियो के साथ आपका अच्छा समय बीतेगा.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल नये माहौल में ढलने के लिए तैयार रहना पड़ेगा कल आपका ट्रांसफर हो सकता है, जिसके कारण आपको शहर के बाहर रहना पड़ सकता है. व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल थोड़ा सा परेशानी वाला दिन रहेगा. कल आपके व्यापार में कुछ मंदी देखने को मिलेगी, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे. युवा जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा सावधानी से रहने वाला रहेगा.
कल आप किसी के मामले में भी हस्तक्षेप करने से बचे, आप वाद विवाद की स्थिति में फंस सकते हैं. परिवार का पूरा सहयोग रहेगा. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग रहेगा. संतानों की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा. कल आप किसी सरकारी कार्य में फंस सकते हैं. अपनी सूझबूझ के कारण उससे बाहर निकालने की कोशिश करें.
कल आप अपने परिवार के भविष्य के लिए कुछ नए प्लान बना सकते हैं. कल आप अपने शरीर का विशेष ध्यान रखें. कल आपको किसी भी प्रकार की शारीरिक चोट लगने की आशंका है. इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए कल आप अपनी दिनचर्या शुरू करे
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा सावधानी से भरा रहेगा. आप अपने व्यापार में किसी भी प्रकार का उधर ना लें. कल का उधार धन आपके लिए भविष्य में परेशानी खड़ी कर सकता है. नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी कल ध्यान रखने वाला दिन है,
यदि आपका कोई कार्य पीछे का रुका हुआ है तो, कल आप उसे सबसे पहले पूरा करने की कोशिश करें अन्यथा, आपकी आपके ऑफिस में किसी अधिकारी से कहा सुनी हो सकती है. युवा वर्ग अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए धार्मिक पुस्तक पढ़ें. इससे आपके मन को शांति मिलेगी और ज्ञान में भी वृद्धि होगी. सेहत की बात करें तो. कल आप किसी प्रकार की समस्या से परेशान हो सकते हैं, इसीलिए संतुलित भोजन करें और खाने में मीठा कम करें.
अन्यथा,आप डायबिटिक हो सकते हैं. आपके परिवार में किसी बात को लेकर कोई कलह हो सकती है, इसीलिए किसी भी प्रकार की कहा सुनी को तूल देने की कोशिश ना करें, उसे कम करने की कोशिश करें. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातक अपने ऑफिस में अपने सहकर्मियों की मदद करें, जिससे आपके सहकर्मी भी आगे बढ़ सके. व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सावधानी से भरा रहेगा. यदि आप कोई भी डाटा कंप्यूटर में सेव करते हैं तो, उसे अच्छे से सेव करें अन्यथा, आपका डाटा चोरी हो सकता है.
युवा जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. कल युवा जातकों को किसी प्रकार की कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है, जिससे आपका मन बहुत ही खुश रहेगा. आपके परिवार के सदस्यों को आपसे बहुत उम्मीद है, इसीलिए उनकी उम्मीदों पर खराउतरने की कोशिश करें, और आप प्रयास करें, कि ऐसा कोई फैसला ना ले,जिससे आपके परिवार का दिल दुखे. सेहत की बात करें तो, कल आपकी सेहत सामान्य रहेगी. आप आगे भी अपने स्वास्थ्य का ऐसे ही ध्यान रखें.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशिफल जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा परेशानी वाला रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन सावधानी से भरा रहेगा. कल आप जो भी कार्य करें, अपनी सावधानी से करें अन्यथा, आपकी नौकरी पर आच आ सकती है. व्यापार करने वाले जातकों को थोड़ा सा अपने व्यापार में सावधान रहना पड़ेगा. आप अपने बैंक के अकाउंट को साफ रखें अन्यथा, आपको इनकम टैक्स भरने मे परेशानी हो सकती है.
विद्यार्थियों की कल अध्यापन में अच्छी रुचि रहेगी, जिससे आपको करियर में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. सेहत की बात कर रहे हैं तो, कल आप अपनी सेहत का ध्यान रखें. आपको मौसम संबंधित जैसे सर्दी, जुकाम आदि बीमारियां परेशान कर सकती हैं, जिसके कारण आपके सर में दर्द भी हो सकता है. कल आप अपने परिवार के लिए कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं,निर्णय लेते समय आप अपने परिवार के सदस्यों के रिलेशनशिप को ध्यान में अवश्य रखें. संतान की ओर से आपका मन खुश रहेगा.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अनुकूल रहेगा. अपने सपने को साकार रूप देने के लिए युवा वर्ग को भरपूर मेहनत करनी पड़ेगी. नौकरी करने वाले जातक जहाँ कार्य करते हैं अपने सहयोगियों पर पूरा भरोसा करें, तथा काम की जिम्मेदारी दे. ऐसे में आप अपने सहकर्मियों के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करें.
आलस का त्याग करें और मेहनत करने से जी ना चुराए. आपके घर में मेहमानों की आवाजाही बनी रहेगी, जिसके कारण आपके खर्च अधिक होंगे. व्यर्थ के खर्चों पर रोक लगाए, जिससे आपके घर के बजट पर भी खराब असर पड़ सकता है. आप अपने परिवार के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करें. सेहत की बात करें तो, कल आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है, इसलिए स्वास्थ्य को तंदुरुस्त रखने के लिए अपने खान-पान पर ध्यान दें. खानपान की अनियमिता के कारण आपकी सेहत में भी गिरावट आ सकती हैं. घर पर काम के साथ-साथ सेहत का विशेष ध्यान रखें.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातको के लिए कल का दिन कठिनाई से भरा रह सकता है.नौकरी करने वाले जातकों के लिए थोड़ी सावधानी बरतनी होगी, अगर कल आपको असफलता प्राप्त होती है तो, आप यह ना समझे कि आपके सारे रास्ते बंद हो गए हैं,ईश्वर एक रास्ता बंद करता है तो, दूसरा दरवाजा खोलता है. व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा.
आप जिस व्यापार को करते हैं, उस व्यापार को और आगे बढ़ाने की कोशिश करें, उसमें और अधिक निवेश करें, जिससे आपके व्यापार में लाभ का प्रतिशत ज्यादा मिले. युवा जातकों की बात करें तो,कल आपका मन किसी विचार को लेकर थोड़ा सा शांत रहेगा. अपने अशांत मन को शांत करने के लिए आप थोड़ा सा ईश्वर का ध्यान लगाए, या मंदिर में जाकर दान इत्यादि करें. आपके बेचैन मन को चैन मिलेगा.
घर में बुजुर्गो लोगों की सेवा करें, बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर हमेशा रहेगा. सेहत की बात करें तो, कल आपका स्वास्थ्य थोड़ा सा खराब हो सकता है. इम्यूनिटी डाउन होने के कारण आपको थकान इत्यादि हो सकती है. जिससे कमजोरी भी महसूस हो सकती है. अपने स्वास्थ्य के ऊपर विशेष ध्यान रखें अन्यथा, आप बीमार हो सकते हैं.
Aditya L1: आदित्य- L1मिशन और सूर्य से जुड़े 10 सवालों के जवाब, जो आपको जरूर जानने चाहिए