Kal Ka Rashifal, Horoscope Tomorrow| राशिफल के अनुसार कल यानि 08 जुलाई 2023, शनिवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल के दिन मेष राशि वाले किसी बीमारी से ग्रसित हैं इस बीमारी से निजात पाने के लिए आपको अपने ऊपर विश्वास की बहुत आवश्यकता है. मिथुन राशि वालों को धन लाभ होगा. आपकी जीत जरुर होगी. मेष से मीन राशि तक के लिए शनिवार का दिन कैसा रहेगा, आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? जानते हैं कल का राशिफल (Tomorrow Horoscope in Hindi)-
मेष राशि (Aries)
कल का दिन मेष राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है.अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं इस बीमारी से निजात पाने के लिए आपको अपने ऊपर विश्वास की बहुत आवश्यकता है. अपने ऊपर यकीन बनाकर रखें तभी आप किसी भी बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं. यदि आपने किसी से रुपए पैसे उधार लिए हुए हैं. कल वही व्यक्ति आपके ऊपर पैसे वापस करने के लिए दबाव बना सकता है जिससे आप थोड़ा सा चिंतित रह सकते हैं. किसी भी हालत में लिया हुआ उधार पैसा वापस करना पड़ सकता है.
कल आपके घर में किसी मेहमान और दोस्त का आगमन हो सकता है जिससे आपका मना थोड़ा प्रसन्न होगा.कल आप शॉपिंग करने के लिए जा सकते हैं और वहां पर कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं जिसकी ज्यादा आवश्यकता है वही सामान खरीदें पैसा व्यर्थ ना करें.कल आपका दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा और आपका जीवन साथी ऊर्जा से भरा रहेगा.कल आप अपने बच्चों के साथ थोड़ा समय बिताएंगे, तो आपको महसूस होगा कि जितनी आप को बच्चों की आवश्यकता है, बच्चों को को भी उतनी ही आवश्यकता है.संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा.
वृषभ राशि (Taurus)
कल का दिन वृष राशि के जातकों के लिए बड़ा ही रोमांचक होने वाला है.कल आपका जीवन साथी आपको कोई उपहार या किस गिफ्ट तो दे सकता है. आप जो कार्य करना चाहते हैं घर में कार्य की व्यस्तता के कारण आपको वह काम कर नहीं कर पाएंगे.आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी ही आपका सच्चा हमदम है और महसूस होगा कि शादी के वक्त किए गए वादे आपके जीवनसाथी ने पूरे विश्वास के साथ पूरे किए हैं.
यदि आप सट्टा मार्केट में शेयर खरीदते हैं, तो कल आपको लाभ हो सकता है.आपका प्रतिदिन का रूटीन सही नहीं है जिसके कारण आपकी दिनचर्या थोड़ी खराब हो सकती है और थोड़ा जल्दी उठकर योगाभ्यास करें, जिससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा.यदि आपको किसी बात का तनाव है या चिंता है, तो अपने परिवार के साथ खुलकर बात करें और उस मुश्किल का हल निकालने की कोशिश करें.अपनी भावनाओं को छुपाए नहीं.
अपने जीवन साथी के साथ साझा करने से आपको फायदा मिलेगा. कोई रिश्तेदार या प्रिय मेहमान आ सकते हैं.जिससे आपका दिन बहुत ही खुशनुमा और बढ़िया रहने वाला है. परिवार की जिम्मेदारी पूरी करने में कल आपका दिन व्यस्त होगा. कल आप अपनी संतान के साथ समय बिताने की कोशिश करें और उनकी भावनाओं को समझे. अन्यथा बाद में हाथ मलते रह जाओगे और आपके बच्चे आपके हाथ से निकल जाएंगे.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो कल का दिन शादीशुदा जातकों के लिए थोड़ा सा मुश्किल भरा रहने वाला है.आपके परिवार में जो भी तनाव है उसे दूर करने की कोशिश करें.थोड़ा मुश्किल वक्त है. आपको भी अच्छी तरह से पता है कि कुछ कमी आप में भी है इसीलिए अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश करें.इसी से परिवार के माहौल में थोड़ा सा सुधार हो सकता है. आपका स्वभाव थोड़ा सा शक्की है. किसी पर भी बिना बात के शक ना करें.पहले पूरी बात को जान ले.
आपको हार का मुंह देखना पड़ सकता है.धन से जुड़ा हुआ कोई केस कोर्ट कचहरी में चल रहा है तो उसमें कल आपकी जीत हो सकती है और धन लाभ भी होगा. कल आप किसी सामाजिक उत्सव में भाग ले सकते हैं.जहां पर आपका प्रभावशाली व्यक्तियों से संपर्क हो सकता है. कल का दिन आपकी दोस्ती के लिए थोड़ा खराब रहने वाला है,इसीलिए दोस्तों से संभल कर बात करें.अन्यथा आपकी दोस्ती में कल दरार भी बढ़ सकती है. इस राशि के जातकों में छात्रों की बात करें तो जो छात्र अपना ज्यादा समय फोन पर बर्बाद करते हैं ऐसा ना करें वरना आपका ध्यान पढ़ाई लिखाई से भटक सकता है और बाद में आपको पछताना पड़ सकता है.
कर्क राशि (Cancer)
कल का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. आप अपनी सेहत को तंदुरुस्त रखने के लिए किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.इस राशि के विवाहित जातकों के लिए कल अच्छा दिन है. विवाहित जातकों को ससुराल पक्ष की तरफ से धन लाभ होने की संभावना है.जिससे आपका मन प्रसन्न होगा और आपकी धन संबंधी परेशानियां भी दूर हो सकती हैं. कल आप किसी परिचित से यहां अपने दोस्त से मिलकर पुराने रिश्ते को तरोताजा करने की कोशिश करेंगे. आपकी एक मुस्कुराहट से आपके प्रेमी आप पर फ़िदा रहेंगे.कल आपका दिन रोमांटिक रहेगा किसी मीटिंग या प्रदर्शनी के जरिए आपको आपके व्यापार को बढ़ाने के नए अवसर प्राप्त होंगे.
किसी भी व्यापार में सोच समझकर धन खर्च करें.अन्यथा ज्यादा पैसा खर्च करने से आपको हानि हो सकती है. भविष्य के लिए कुछ धन संभाल कर रखें. कल आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. आपको परेशानी से निकालने में आपके मित्र आपकी मदद करेंगे और इससे आपको समझ आएगा कि जीवन में अच्छे दोस्तों का होना बहुत आवश्यक है. संतान की ओर से आपका मन कुछ परेशान रहेगा. जीवन की भागदौड़ से बचकर अपने बच्चों के साथ कुछ समय बिताएं.
सिंह राशि (Leo)
कल का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए बेहतरीन रहेगा. कल आप वही काम करें जिस काम को करके आपको खुशी मिले और आप अच्छा महसूस करें. कल आपको किसी भी व्यापार में अच्छा लाभ मिल सकता है. परंतु शर्त यह है व्यापार करने का तरीका पैतृक हो.पढ़ाई का या कोचिंग का बहाना करके घर से ज्यादा देर तक बाहर रहना ठीक नहीं है.अन्यथा आप अपने माता पिता की डांट का या गुस्से का शिकार हो सकते हैं. जीवन में कैरियर बनाना उतना ही महत्वपूर्ण है. जितना आउटडोर गेम खेलना.इसीलिए पढ़ाई के साथ-साथ सेहत का भी ध्यान रखें. माता-पिता को संतुष्ट रखने के लिए दोनों चीजों में संतुलन बनाना आवश्यक है.
नौकरी वाले जातकों के लिए कल का दिन वाहन चलाने के लिए ठीक नहीं है. रात में ज्यादा देर तक वाहन ना चलाएं.अन्यथा कोई दुर्घटना हो सकती है, जिससे चोट लगने के कारण आप कई दिनों तक बिस्तर पर भी लेट सकते हैं. किसी मानसिक परेशानी के कारण कल आपका मन दुखी रहेगा.आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. मन को शांत रखने के लिए किसी नदी के किनारे या पार्क मे सैर करने के लिए जाए. मन को शांत रखने के लिए यह एक बेहतर विकल्प है.
Lord Shiva: पैरों में कड़ा, रुद्राक्ष की माला, ये हैं भोलेनाथ के 10 शुभ प्रतीक, जानें हर एक का मतलब
कन्या राशि (Virgo)
कल का दिन कन्या राशि के जातकों के लिए खुशियों से भरपूर होने वाला है.इस राशि के विवाहित जातकों को कल ससुराल पक्ष से धन लाभ हो सकता है जिससे आपके जीवन में आने वाली कुछ परेशानी हल हो सकती हैं.कल का दिनआप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे क्योंकि आपके लिए बहुत मस्ती से भरा होगा. कल आप कामयाबी में महारत हासिल कर सकते हैं. कल प्यार के मामले में आप सामाजिक संबंधों को तोड़ने से बचें. प्यार के साथ-साथ सामाजिक संबंधों का ज्ञान होना भी आवश्यक है आपकी पिछली जिंदगी का कोई राज आपके जीवन साथी को परेशान कर सकता है.
कल शाम अपने दोस्तों के साथ या किसी रिश्तेदार के साथ कहीं बाहर घूम कर बिता सकते हैं. कल आप कही रेस्टोरेंट में खाना भी खा सकते हैं. कल आपकी सेहत कुछ खराब रह सकती है. सेहत को देखते हुए अच्छे से डॉक्टर से परामर्श लें.दवाइयां समय पर खाते रहे सेहत ज्यादा बिगड़ सकती है. सेहत को तंदुरुस्त रखने के लिए मॉर्निंग वॉक करें और योगासन करें. एलोपैथिक को छोड़कर आयुर्वेदिक दवाइयों का सहारा भी ले.संतान की ओर से कल थोड़ा सा चिंतित रहेंगे. किसी विशेष अतिथि के आने से घर में खुशी का माहौल रहेगा. जिससे परिवार के सदस्यों के चेहरेभी खिले रहेंगे.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन शुभ रहेगा.जीवन में धीरे-धीरे जो धनआपने कमाकर बचाया है उसका सही उपयोग करने का समय आ गया है. इस धन के खर्च होने से आपको थोड़ा दुख भी होगा. जीवन में लंबे समय से आप तनाव महसूस कर रहे हैं. आपको थकान और तनाव से आराम मिलेगा.सभी परेशानियों से स्थाई छुटकारा पाने के लिए जीवन शैली में थोड़ा बदलाव लाएं. छोटे भाई बहन के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. इससे दोनों के रिश्ते में और मजबूती आएगी. यदि आप किसी पार्टी का आयोजन करना चाह रहे हैं बस अपने अच्छे मित्रों को ही आमंत्रण दे.
जो आपके बुरे समय में आपके काम आ सकते हैं.यदि अपने प्रेम के जीवन को अच्छा बनाना चाहते हैं दूसरे की बातों पर विश्वास ना करें.अपने मन में कोई गलत राय ना लाएं. किसी कार्य में व्यस्त रहने के कारण कल आपका शाम का वक्त बर्बाद हो सकता है.आपका दांपत्य जीवन नकारात्मकता से प्रभावित हो सकता है. लेकिन आप इतने होशियार हैं कि दोनों चीजों को अच्छे से संभाल सकते हैं. अपने वैवाहिक रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए किसी की कहीं सुनी बात पर विश्वास ना करें. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. कठोर वाणी का प्रयोग ना करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
कल का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए ऊर्जा से भरा हुआ रहेगा, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों का बोझ आपको थकान महसूस कराएगा.अगर कल आपके जीवनसाथी का मूड अच्छा नहीं है तो सोच समझ कर बात करें. कल आपका धन से संबंधित कोई रुका हुआ कार्य कानून का सहारा लेकर पूरा होगा.जिससे आपके पास बहुत पैसा आ सकता है और आपका मन प्रसन्न रहेगा .कल आपके किसी करीबी का मूड कुछ अलग होगा जिसे समझने में आपको परेशानी होगी. कल आपको अपने जीवनसाथी के रिश्ते का एहसास होगा और अपना ज्यादातर समय कल आप अपने परिवार के साथ बिताएंगे.
कल आपको अपने जीवनसाथी का वह रूप देखने को मिल सकता है जो आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं है.कल आप अपने किसी नजदीकी रिश्तेदारया परिचित से मिलने का प्रोग्राम बना सकते हैं इसके लिए कल का दिन ठीक है. हालांकि वहां पर जाकर किसी पुरानी घटना कि चर्चा करने से बचें.पुरानी बातों को याद करके आपस में वाद विवाद हो सकता है .कल आपकी अपनी संतान से बहुत सारी बातें हो सकती हैं. वह आपके रिश्ते को समझेंगे और आपकी मेहनत को भी समझेंगे कि आपने उनके लिए क्या किया है. आपके बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ है.
धनु राशि (Sagittarius)
कल का दिन धनु राशि के जातकों के लिए ठीक रहेगा.अपने मन की शांति के लिए किसी दान पुण्य के कार्य में व्यस्त रह सकते हैं.यदि आप व्यापार करने वाले हैं. कल आपके व्यापार में धन का आना और जाना लगा रहेगा. परंतु शाम के समय आप अपने व्यापार में बचत कर पाएंगे. आप अपने दोस्तों की परेशानियों को जानते है. इसीलिए कल आपका मन भी तनाव मे रहेगा. आपका दांपत्य जीवन की बात करे तो कल आपका जीवन साथी आपसे नाराज रहेगा उनकी नाराजगी पर गुस्सा होने से अच्छा है कि आप उनकी बातों को समझे.
आपका भला ही चाहता है आपका दांपत्य जीवन थोड़ा नीरस होता जा रहा है.अपने जीवनसाथी से प्यार भरी बातें करें और कुछ मस्ती भरी योजना बनाएं.अपने बच्चों और पत्नी के साथ कहीं बाहर घूमने जाए. आपके परिवार का माहौल भी सुधरेगा और संतानों को भी सुख मिलेगा. यदि आपको संगीत पसंद है और आप कोई वाद्य यंत्र बजाना जानते हैं तो कल आप अपना अधिक समय संगीत में व्यस्त कर सकते हैं.जिससे आपके मन को शांति मिलेगी.अपने बच्चों का ध्यान रखें हमको पढ़ाई लिखाई से मन भटक सकता है.बच्चों पर अधिक गुस्सा करने से बचें अन्यथा बच्चे उग्र हो सकते हैं.
मकर (Capricorn)
कल का दिन मकर राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. अपने जीवन साथी के साथ मिलकर कल आप कुछ आर्थिक योजना बना सकते हैं. यह योजना भविष्य में सफल भी हो सकती है .योजना बनाते समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.अन्यथा आपका सारा दिन अपने जीवनसाथी के साथ झगड़े में व्यतीत हो सकता है.कल आपका मन किसी बात को लेकर बहुत उग्र हो सकता है. परंतु आपका जीवन साथी अपनी समझदारी से आपको बात बढ़ाने से पहले ही शांत कर देगा.दूसरों की ख्वाहिश आपकी इच्छा रखने के खयाल से टकराएगी.
आम लोगों से व्यक्तिगत बातें बताने से बचें. अपनी बातों को सही साबित करने के लिए कल आप अपने भाई बहन या माता-पिता से लड़ सकते हैं. लोगों से आप अपनी प्रशंसा भी सुन सकते हैं, जिससे आप हमेशा से सुनना चाहते थे. बहुत समय के बाद आप अपने जीवन साथी के साथ एक शांति से भरा दिन बिताएंगे. जब कोई लड़ाई झगड़ा नहीं होता है और घर में शांति रहती है तो दिन अच्छा व्यतीत होता है.कल आप घर पर ही अपना दिन बताएंगे, लेकिन घर की उलझनों मे उलझें रहेंगे. आप अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें
कुंभ (Aquaruis)
कुंभ राशि के जातकों के लिए ठीक-ठाक रहेगा. कल आप दूसरों से अपने हालातों की शिकायत करने से कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे उसे लेकर दुखी होने से कुछ नहीं होने वाला है.जिंदगी की ओर सकारात्मक रवैया अपनाएं. ज्यादा पाने की इच्छा जीवन की सुगंध को खत्म कर देती है.एक संतोष से भरे हुए जीवन का गला घोट कर खत्म कर देती हैं. किसी पारिवारिक भेद के खुलने से कल आप बहुत अचंभे में रह जाएंगे और बहुत ही परेशान हो जाएंगे.बिना पैसे के रिश्ते नाते यार दोस्त सब बेकार है.आपका प्यार आपके जीवनसाथी को गलत रास्ते से बचाकर ला सकता है.
आप किसी परोपकारी और सामाजिक कार्य से जुड़ सकते हैं. अगर आप अपने किसी अच्छे कार्य में अपना ध्यान लगाएंगे.तो काफी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.आप महसूस करेंगे कि आपके जीवन साथी आपके लिए बहुत ही परफेक्ट है.जीवन का आनंद अपनों के साथ जीने में है.कुछ समय की बात है. धीरे-धीरे सब हालात ठीक हो जाएंगे.यह बात आप स्पष्टता से समझ सकते हैं.संतान के स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़ा चिंतित रह सकते हैं. बाहर का खाना खाने से परहेज करेंअन्यथा पेट से संबंधित कोई समस्या हो सकती है
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए थोड़ा थकान से भरा रह सकता है .बिना विचार किए आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए. अन्यथा आपका पैसा फस सकता है और आने वाले वक्त में पैसे से संबंधित कोई परेशानी आ सकती है. आपका आपके पड़ोसियों से झगड़ा होने की संभावना है.परंतु आप वाद-विवाद से बचें और अपना आपा ना खोये.इससे सिर्फ आग ही भड़केगी.अगर आप अपने ऊपर कंट्रोल रखें तो कोई भी आपको झगड़ा करने के लिए नहीं उकसा सकता.
अपने यार दोस्त या रिश्तेदारी में अपना अच्छा रिश्ता बनाने की कोशिश करें.दांपत्य जीवन के लिए कल अच्छा दिन है.घर से बाहर निकल कर खुली हवा में टहल कर कल आप अपने आप को बहुत हल्का महसूस करेंगे.जिससे आपका मन शांत रहेगा. उसी का फायदा आपको पूरा दिन मिलेगा.वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव के बाद कल आपको लगेगा बहुत समय के बादधूप देखने को मिली है.आप अपनी सभी चिंताओ को भूलाकर सभी धार्मिक क्रियाकलापों में अपना समय व्यतीत करेंगे. किसी अपने के अस्वस्थ होने से कल थोड़ा चिंतित रहेंगे.ईश्वर पर भरोसा रखें. ईश्वर सबका भला करेंगे.