Kal Ka Rashifal, Horoscope Tomorrow: राशिफल के अनुसार कल यानि 08 सितंबर 2023, शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल मेष राशि वाले कल अपने परिवार की सभी जिम्मेदारियां को निभाने में सक्षम रहेंगे, वृषभ राशि वालों को जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. संतान की ओर सेमन संतुष्ट रहेगा. मेष से मीन राशि तक के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहेगा, किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? जानते हैं कल का राशिफल (Tomorrow Horoscope in Hindi)-
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. कल आप अपने परिवार की सभी जिम्मेदारियां को निभाने में सक्षम रहेंगे और उन्हें निभाने के लिए अपना दायित्व भी समझेंगे. व्यापार करने वाले जातकों के बात करें तो, उनके लिए कल का दिन थोड़ा सा सावधानी वाला रहेगा. आप अपने व्यापार में किसी भी प्रकार का निवेश करने से बचे या निवेश करने से पहले सावधानीपूर्वक सभी दस्तावेजों को पढ़ें.
कल आप अपने परिवार के बिखरे हुए रिश्तों को मजबूत करने की कोशिश करें अन्यथा, आपका परिवार भी बिखर सकता है. आपका दिन कल बड़ा ही रोमांचक रहेगा. आप अपने जीवनसाथी के साथ सारा दिन प्यार से बिताएंगे. आपका आस-पड़ोस में किसी भी प्रकार से यदि कोई हल्का-फुल्का वाद विवाद हो जाता है तो, उसे और अधिक बढ़ने ना दे. किसी भी प्रकार के वाद विवाद से बचे. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. संतान की ओर से मन संतुष्ट रहेगा. सेहत की बात करें तो, कल आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी भी बात को लेकर अपने मन को अशांत ना होने दे. कोई भी कार्य शांति के साथ निपटाए. आपके लिए मेडिटेशन रामबाण होगा. अपने मन में किसी भी प्रकार के निगेटिव विचार ना लाए. पॉजिटिव विचारों से आपका बिगड़ा हुआ काम भी बन सकता है. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. आपकी नौकरी में कल आपके सहकर्मी और आपके बड़े अधिकारी आपके कार्य की सराहना करेंगे, जिससे आपको उन्नति मिल सकती है, और आपको आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो सकता है.
यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो, कल आप अपने व्यापार में पूरा ध्यान लगाए. किसी प्रकार का आलस या लापरवाही ना बरते अन्यथा, थोड़ी सी लापरवाही के कारण आपको कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. आपकी मुलाकात कल आपके किसी पुराने साथी के साथ हो सकती है, उसके साथ आप बहुत सारा समय बाहर बिताएंगे, और आप उसके साथ कहीं पिक्चर देखने का भी प्रोग्राम बना सकते हैं. इससे आपके मन को बहुत ही शांति मिलेगी. आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा सावधानीपूर्वक रहने वाला रहेगा. कल आप पास पड़ोस में या किसी जगह के संबंधी से कोई वाद विवाद हो सकता है, जिसके कारण आप सारा दिन परेशान हो सकते हैं, इससे आपको मानसिक तनाव और स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी हो सकता है. सेहत की बात करें तो, कल आप अपनी सेहत को लेकर कोई भी लापरवाही ना बरतें अन्यथा, आपकी थोड़ी सी समस्या बड़ा रूप ले सकती है, इसीलिए थोड़ी सी भी परेशानी होने पर डॉक्टर को अवश्य दिखाएं. यदि आप जमीन या कोई मकान, दुकान खरीदने की योजना बना रहे हैं तो, उसको खरीदने से पहले अपने से बड़ों की सलाह अवश्य लें, अन्यथा आपका पैसा फंस सकता है.
यदि आप कोई भी कार्य करने के लिए घर से बाहर निकलते हैं तो, अपने माता-पिता का आशीर्वाद अवश्य लें. माता-पिता के आशीर्वाद से आपके सारे बिगड़े हुए कार्य भी बन जाएंगे. अपनी वाणी पर संयम रखें. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा. बच्चों के करियर को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं. आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, परंतु वहां पर आप अपने सामान की अच्छे से देखभाल करें अन्यथा, आपका कोई सामान चोरी हो सकता है.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. यदि आपका कोई भी कार्य रुका हुआ था तो, उस कार्य को पूरा करने में आपको आपके बड़े भाई बहनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. प्रेम संबंधों में पड़े हुए जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. कल आप अपने प्रेमी के साथ बैठकर अपने संबंध को नया नाम देने की योजना बनाएंगे. कल आपका किसी बात को लेकर अपने माता-पिता से कोई विवाद विवाद हो सकता है. जिसमें आप अपनी वाणी का संतुलन ना खोए अन्यथा, आपका अपमान भी हो सकता है. सभी प्रकार की बहस करने से बचे, बहस करने से आपको ही नुकसान होगा, आपके आपसी रिश्तों में दरार भी आ सकती है.
व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन ठीक नहीं रहेगा. वह अपने व्यापार में किसी भी प्रकार का कोई बड़ा निर्णय न ले अन्यथा, उन्हें नुकसान हो सकता है. कल आप अपने मन को शांत रखने के लिए किसी मंदिर में कोई दान पुण्य का कार्य कर सकते हैं, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी. कल आप अपने मित्रों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं. जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है,अनबन को अधिक न बढ़ने दे. संतान को लेकर आपका मन संतुष्ट रहेगा.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. कल आप अपने किसी भी कार्य को करने से पहले यदि घर से बाहर निकले तो, अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद अवश्य लें. नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. कल आपको नौकरी में उन्नति मिल सकती है. जिससे आपका मन खुश रहेगा. कल आपके कार्य से आपके अधिकारी भी प्रसन्न रहेंगे और आपको कोई बड़ा प्रमोशन दे सकते हैं, व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. यदि आप अपने व्यापार में कोई नया फेरबदल करना चाहते हैं तो, आप किसी एक्सपर्ट की सलाह ले.
यदि आप पार्टनरशिप में कोई व्यापार करते हैं तो, कल आपको किसी से धोखा मिल सकता है, इसीलिए थोड़ा सा सावधान रहें, आपके घर में अचानक से रुके हुए धन का आगमन हो सकता है. जिससे आपको अत्यधिक प्रसन्नता होगी. कल आपके ससुराल पक्ष में किसी व्यक्ति से कोई कलह हो सकती है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी भी प्रकार की बात को अधिक बढ़ने ना दे. आपके जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. आपके घर में किसी विशेष अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसको लेकर आप बहुत ही प्रसन्न रहेंगे, और आपका मन बहुत शांत रहेगा.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. आप अपने मन को शांत रखने के लिए धार्मिक किताबें पढ़ें. कल आपको किसी अनजान व्यक्ति का बहुत बड़ा सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप रुपए पैसे के लेनदेन में बहुत अधिक सतर्कता बरते अन्यथा, आपको धोखा मिल सकता है. व्यापार से संबंधित जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही सतर्क रहने वाला रहेगा. यदि आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो, आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए बहुत ही सावधान रहे.
अपने व्यापार में सामान का स्टॉक अधिक रखें नहीं तो, आपका ग्राहक वापस जा सकता है, जिससे आपको नुकसान होगा और मन को दुख भी पहुंचेगा. कल आपकी मुलाकात किसी विशेष और पहुंचे हुए व्यक्ति से हो सकती है, जिनसे मिलकर आप बहुत ही प्रभावित होंगे. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. संतान की ओर से मन शांत रहेगा. बुजुर्गों का आशीर्वाद भी आप पर हमेशा बना रहेगा. सेहत की बात करें तो, कल आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आपको किसी भी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा. यदि आप नौकरी करते है तो, कल आपकी नौकरी मे बड़े अधिकारियों से कोई अनबन हो सकती है.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत शानदार रहेगा. कल आप पॉजिटिव थिंकिंग से भरे रहेंगे. पॉजिटिविटी के कारण आपका मन शांत रहेगा और आप कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं. आपको आपके जीवन साथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. आपका जीवन साथी आपके साथ हर क्षेत्र में खड़ा रहेगा. आप अपने घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं, जैसे कि आप कोई कीर्तन या सुंदरकांड का पाठ भी कर सकते हैं, जिससे आपके घर में शांति बनी रहेगी. यह आपके लिए बहुत ही लाभकारी भी रहेगा.
आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है, जिसके मिलने से आप बहुत ही प्रसन्न रहेंगे, और आपका दिन खुशी से भरा अपने परिवार के किसी बच्चे के भविष्य को लेकर आप बहुत चिंतित हो सकते हैं. अपने परिवार के किसी सदस्य को खोने से आपका मन बहुत ही दुखी रहेगा और आप उसको याद करते रहेंगे, संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा, अपने माता-पिता या छोटे भाई बहनों की ओर से भी आपका मन थोड़ा सा परेशान रहेगा, उनके भी भविष्य को लेकर आप चिंतित रहेंगे. वाहन का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें अन्यथा, कोई दुर्घटना भी हो सकती है. अपने वाहन के सभी कागजात पूरे करके रखें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. यदि आप किसी प्रकार का व्यापार करते हैं तो, कल आपके व्यापार में अपने पार्टनर के साथ मिलकर अत्यधिक मेहनत करनी पड़ेगी. तभी आपको सफलता की प्राप्ति होगी, और आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा. कार्य की अधिकता के कारण आपको थकान हो सकती है. दिन का पहला भाग आपका थकान से भरा रहेगा. किसी भी कार्य को करने के लिए आप किसी भी तरह का झूठ का सहारा ना लें अन्यथा, आपका समाज में और आपके परिवार में मान सम्मान कम हो सकता है . किसी भी प्रकार की नौकरी में आप यदि कार्यरत हैं.
कल आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है, जिससे आपको लाभ भी मिलेगा, और आपका प्रमोशन भी हो सकता है, आप अपने कल की चिंता करें भविष्य के बारे में अधिक न सोचें. जीवनसाथी के हर क्षेत्र में आपको भरपूर साथ मिलेगा, आप अपने जीवन साथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. कल आपके परिवार में किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसके कारण कार्य की अधिकता के कारण आप बहुत ही थकावट महसूस करेंगे, अपने संतान के करियर को लेकर आप थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं, किसी भी प्रकार के वाद विवाद से बचें, थोड़ा सा वाद विवाद भी कोई बड़े झगड़े का रूप ले सकता है.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही शानदार रहेगा. आर्थिक रूप से आपकी स्थिति बहुत मजबूत रहेगी. लक्ष्मी जी की कृपा आप पर बनी रहेगी. जिससे आपके घर में सुख और शांति दोनों होंगे. कल आपको अचानक से कोई पुराना रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जिसके कारण आपके परिवार का माहौल बहुत ही खुशनुमा रहेगा. आप अपने घर में कोई बड़ा हवन कीर्तन या जागरण इत्यादि कर सकते हैं, जिससे आप धार्मिक कार्यों से भी जुड़े रहेंगे, व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी कल का दिन बहुत ही शानदार रहेगा.
आप को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा, जिससे आपका जीवन स्तर भी ऊंचा होगा. यदि आप व्यापार पार्टनरशिप में करते हैं तो, कल आपको आपके पार्टनर से बहुत बड़ा लाभ मिलेगा, जिससे आप बहुत ही खुश रहेंगे, और आपका पार्टनर भी आपका हर क्षेत्र में सहयोग करेगा. बेरोजगार जातकों के लिए कल आपकी नौकरी के लिए खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. अविवाहित जातकों के लिए कल विवाह का कोई प्रस्ताव आ सकता है, यह प्रस्ताव आपके भविष्य का फैसला भी कर सकता है. संतान से आप सोच समझ कर बात करें, कल आपकी संतान का स्वभाव थोड़ा सा उग्र हो सकता है, उन्हें प्यार से समझा ने की कोशिश करें.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही लाभकारी रहेगा. आप कल के दिन को अपना भाग्य उदय का दिन भी मान सकते हैं . नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल दिन शानदार रहेगा. आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे, और आपको आपकी सफलता के नए रास्ते प्राप्त हो सकते हैं. आप अपने जीवन में कल कोई बहुत बड़ा निर्णय ले सकते हैं, कल का निर्णय आपके जीवन में आगे तक लेकर जा सकता है.
स्वास्थ्य की बात करें तो, कल आप स्वास्थय को लेकर किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरते अन्यथा, आपको परेशानी हो सकती है, थोड़ी सी परेशानी होने पर भी चिकित्सक को अवश्य दिखाएं. कल आप अपने जीवन साथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं. आप कोई धार्मिक यात्रा का प्लान भी बना सकते हैं, जो आगे चलकर कामयाब होगा.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. कल आप किसी भी तरह के रिश्ते में बीच में पडने से बचे अन्यथा, आगे चलकर आपको तनावपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. किसी भी रिश्ते में अंदर तक ना घुसे, दूरी बनाकर रखें, जितना दूर रहेंगे आपके लिए उतना अच्छा रहेगा. आप अपने घर से संबंधित किसी भी कार्य को डालने की कोशिश ना करें अन्यथा, यह कार्य आपको परेशानी में डाल सकता है, नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन शानदार रहेगा. कल आपके अधिकारी आपके कार्य की सराहना करेंगे, जिससे आपका दिन बहुत ही खुशनुमा बीतेगा.
यदि आपका जमीन या जायदाद से संबंधित कोई भी मामला कोर्ट या कचहरी में चल रहा है तो,कल उस पर विराम लग सकता है और उसका फैसला आपके हक में हो सकता है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित रहेंगे, परंतु जीवनसाथी के व्यवहार को लेकर आप थोड़ा सा तनाव पूर्ण भी रहेंगे. अपने जीवनसाथी को किसी भी कार्य को करने के लिए समझने की कोशिश करें अन्यथा,आपके आपसी रिश्तों में दरार आ सकती है. माता-पिता या भाई, बहन के भविष्य को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित रहेंगे. संतान की ओर से भी आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा. आप किसी नौकरी इत्यादि के लिए कोई इंटरव्यू दे सकते हैं, जिसमें आप कामयाब भी हो सकते हैं. कल आप पूर्ण आत्मविश्वास से भरे रहेंगे.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. किसी कार्य को पूरा करने के लिए आपको आपके छोटे भाई बहनों की आवश्यकता पड़ सकती है. यदि आपने किसी का कोई धन उधार ले रखा है तो कल उसे वापस करने की सोचे. धन से संबंधित आपके परिवार में किसी से आपकी कोई अनबन हो सकती हैं. प्रेमी जातकों की बात करें तो, कल आपकी लव लाइफ बहुत ही अच्छी रहेगी. आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं. यदि आपका कोई पुराना कार्य रुका हुआ था तो, कल आप अपनी पुरानी योजना पर कार्य फिर से शुरू कर सकते हैं.
इसमें आपको लाभ प्राप्त होगा. आप अपने माता-पिता से अपने विवाह संबंधित कोई बात करने की कोशिश कर सकते हैं. अपने परिवार के किसी सदस्य के भविष्य को लेकर आप थोड़ा चिंतित रहेंगे और अपने परिवार के किसी सदस्य को खोने से आपका मन बहुत दुखी रहेगा, उसकी पुरानी यादों में खोकर आपकी आंखों में आंसू आ सकते हैं. अपने मन को शांत रखने के लिए पूजा पाठ में ध्यान लगाए तथा धार्मिक किताबें भी पढ़ें.
Dahi Handi 2023: आज है दही हांडी का उत्सव, जानें जन्माष्टमी के बाद कैसे और क्यों मनाते हैं ये पर्व