Kal Ka Rashifal 12 July 2023: वृष, तुला, कुंभ, मीन राशि वालों की खुलेगी लॉटरी, सभी राशियों का जानें कल का राशिफल
Horoscope Tomorrow 12 July 2023, Daily Horoscope, Kal Ka Rashifal: मिथुन, कर्क, मकर, मीन राशि के साथ सभी राशि वालों के लिए 12 जुलाई 2023 का दिन खास है, जानें कल का राशिफल (Horoscope in Hindi).
Kal Ka Rashifal, Horoscope Tomorrow| राशिफल के अनुसार कल यानि 11 जुलाई 2023, बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल के दिन वृषभ राशि वाले नए व्यापार में निवेश करने से बचें. कल आप अपने व्यापार में धन के लेन-देन से बचें. कन्या राशि वाले किसी डॉक्टर से परामर्श लेकर ही दवाई खिलाये और अपना भी इलाज कराएं. मेष से मीन राशि तक के लिए बुधवार का दिन कैसा रहेगा, आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? जानते हैं कल का राशिफल (Tomorrow Horoscope in Hindi)-
मेष राशि (Aries)
कल का दिन मेष राशि के जातकों के लिए थोड़ा तनाव से भरा हुआ रह सकता है,. यदि आप किसी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, तो तो,ऐसे में कोई बड़ा निर्णय मे आपका आत्मविश्वास .से लेना हैगा. व्यवसाय में आपको कोई बड़ा लाभ हो सकता है. आप अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा परेशान रहेंगे,.आपको पेट से संबंधित कोई समस्या हो सकती हैं, इसलिए आप किसी अच्छे से वैध या चिकित्सक को दिखाएं, इससे आपको आराम होगा.
आपके परिवार में किसी सदस्य तबीयत बिगड़ सकती हैं, जिससे आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं. अपने परिवार के लोगो की सेहत का ध्यान रखें. आप अपनी नौकरी को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे. आप अपने बड़े अधिकारी से किसी बात पर बहस करने से बचें,.अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे. किसी से बहस करने की वजाय प्यार से बात को सुलझाने की कोशिश करें.
यदि आप रियल एस्टेट में कोई कार्य कर रहे हैं,,तो कल आपको उन्नति मिल सकती है.अपनी संतान पर विश्वास बनाए रखें,, उनके सामने अपनी छवि को खराब ना करें. अपने बड़ों का सम्मान करें., औरकिसी का दिल ना दुखाए. आप अपने आस-पड़ोस मे किसी से वाद विवाद से पडने से बचे ओर आसपड़ोस में अपना व्यवहार ठीक रखें.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन चैलेंज से भरा रहेगा. आपको नौकरी में कोई बड़ी चेतावनी मिल सकती है,और व्यवसाय में भी बड़ा चैलेंज स्वीकार करना पड़ सकता है.आपको किसी से कंपटीशन करने के लिए च व्यवसाय में नए अवसर लाने होंगे,,जिससे आपको धन का लाभ होगा. यदि आप किसी यात्रा पर जाना चाहते हैं,तो आप यात्रा करने से बचें, अन्यथा कोई दुर्घटना भी हो सकती है, इसलिए किसी भी वाहन का प्रयोग ना करें.
किसी भी कार्य की शुरुआत करने से पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद अवश्य लें. उनके आशीर्वाद से आपको लाभ मिलेगा. अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें. किसी बीमारी के चलते आपकी सेहत खराब हो सकती है. अपने खानपान का भी ध्यान रखें, औरसही डाइट का सेवन करे. इससे आपको अच्छा लाभ होगा. कार्यक्षेत्र चुगल खोरो से बचे, अन्यथा आपके मन में भी नेगेटिविटी के कारण गलत विचार आ सकते हैं,, जिससे आपकी मानसिक दशा पर बहुत असर पड़ सकता है.
यदि आप किसी को कोई गिफ्ट देना चाह रहे हैं, तो गिफ्ट खरीदते समय अपनी जेब का ध्यान रखें, अपनी पॉकेट के हिसाब से ही कोई वस्तु खरीदें. आप किसी पार्टी में जा सकते हैं,, जहां आपकी कुछ रिश्तेदार लोगों से मुलाकात होगी ओर आपका मनोरंजन भी होगा. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.आपके बच्चे आपके व्यवहार को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे इसलिए उनसे बातचीत करते समय बहुत सावधानी बरतें, अन्यथा आपका अपमान भी हो सकता हैं.
मिथुन राशि (Gemini)
कल का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छा रहेगा. आप किसी किसीगरीब को या भूखे को अन्न दान करे. आप क्रोध करने से बचें. अन्यथा क्रोध करने में अपना ही नुकसान हो सकता है. आपका कानून से संबंधित कोई कार्य कल पूरा होने की संभावना है., जिसके पूरे होने से आपको बहुत ही खुशी मिलेगी.कल आपको जमीन जायदाद से जुड़े किसी मामले मे जीत मिलेगी और आपके रुके हुए कार्य भी संपन्न होंगे.
यदि आप काफी समय से बीमार चल रहे हैं,,तो कल आपके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो सकता है. आप अपने पैसों का ध्यान रखें और व्यर्थ का खर्चा करने से बचें.बाहरी व दिखावटी दुनिया में आकर अपनी आकांक्षाओं को संतुलित करें और अपनी जेब के हिसाब से चले.कल आपके रुके हुए कार्य मित्रों के सहयोग से पूरे हो सकते हैं.
जिससे आप को धन से संबंधित लाभ हो सकता है. और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, इसलिए अपने मित्रों का आभार व्यक्त करें. आपको संतान का संपूर्ण सहयोग मिलेगा. आपकी संतान के विवाह से नहीं यदि कोई रुकावट आ रही थी तो वह कल फिर होगी, .जिससे घर में खुशी का माहौल रहेगा.आप कल अधिक धन का लालच ना करें. औरअपनी शान शौकत व ज्यादा दिखावा करने से बचें. और अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाये.
कर्क राशि (Cancer)
कल का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए सफलता से परिपूर्ण रहेगा. आप अपने घर का नया निर्माण कराने की सोच रहे हैं तो , कल आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं और परिवार के सदस्य भी उसमें आपका पूरा साथ देंगे. .परिवार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए अधिक धन व्यय करने से बचे, और अनावश्यक खर्चों को नजरअंदाज ना करें.
आपको आपके रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. आप अपने वर्कप्लेस मे अपने एक्सपीरियंस से काम मे के झंडे गाड़ देंगे.आप की कार्य क्षमता को देखकर आपके विरोधी परास्त होंगे. और आप बड़ी सूझबूझ से आगे के निर्णय ले. आप लोगों के उकसाने में आकर अपनी वाणी का नियंत्रण ना खोए. और विनम्रता के साथ अपने उत्तरदायित्व को पूरा करें.
अपनी वाणी में कठोरता न लाये,. यदि आप किसी व्यवसाय को करते है, तो किसी निर्णय को लेगे, तो उसमे आपको कल आपको सफलता अवश्य प्राप्ति होगी. नए व्यवसाय को खोलने की यदि आप सोच रहे थे, तो आपकी वह ईच्छा कल पुरी हो सकती है., व्यवसायिक मामलों में थोड़ी सी सावधानी बरतें, नही तोआपको हानि भी हो सकती है. आपको संतान की ओर से थोड़ी चिंता रह सकती है. आप संतान की आदतो पर नजर बनाए रखें,,नही तो आपकी थोड़ी सी ढील से बच्चों की आदत बिगड़ सकती है.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. आपका जमीन या जायदाद से संबंधित कोई बड़ा मामला सुलझ सकता है,, जिससे आपको धन लाभ हो सकता है.रुके हुए धन के आगमन से आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपके माता-पिता का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा., इसलिए उनका सम्मान करें. व उनकी बात को समझने की कोशिश करे ,कि वे आपसे क्या चाहते हैं.
कल आप अपनी संतान की शिक्षा को लेकर थोड़ा सा परेशान रहेंगे,और उनकी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर आदमी के गुरु जनों से बातचीत कर सकते हैं. अपनी पर्सनल लाइफ में थोड़ा सा सावधान रहें., नही तो कोई बड़ी मुश्किल आ सकती है., इसलिए मुश्किल से बचने के लिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. आपकिसी की कही सुनी बातों पर विश्वास ना करें,और पहले उन्हे जानने का प्रयास करें, उसके बाद ही कोई निर्णय ले.
यदि आपने साझेदारी में किसी व्यवसाय को किया हुआ था, तो उससे कल आपको कोई बड़ा लाभ हो सकता है, लेकिन आप उसमें अपने पार्टनर की बातों का पूरा मान रखे, नहीं तो फिर लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.नौकरी करते है तो, किसी भी कार्य की शुरुआत करने से पहले अपने पिता का आशीर्वाद लेना ना भूलें.ताकि आप खूब तरक्की करे.
कन्या राशि (Virgo)
कल का दिन कन्या राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा.यदि आप शिक्षा के क्षेत्र में जुड़े हुए हैं, तो,कल आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है.आपका किसी बड़ी नौकरी के लिए नंबर आ सकता है.जिसमे आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है, जिसकाआप बहुत समय से इंतजार कर रहे थे.कल आपको अपने बड़ों के आशीर्वाद से धन लाभ की प्राप्ति होगी.
यदि आप कोई व्यापार करने की सोच रही है,तो कल आप को सफलता की प्राप्ति हो सकती है.जिससे आपको धन की प्राप्ति हो सकती है.आने वाले समय में आप की फाइनेंसियल कंडीशन अच्छी रहेगी .आप आने वाले समय में कोई नई जमीन खरीद सकते हैं., जिससे आपकी जायदाद में वृद्धि होगी.यदि आप किसी यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो सावधानी बरतें, वाहन चलाने से बचें,अन्यथा कोई दुर्घटना हो सकती है.
यदि अभी आप कोई नया वाहन खरीदना चाहते हैं, तो कल का दिन टाल दे.कल आप अपनी संतान के साथ में कुछ अच्छा समय बिताएंगे,और बच्चे आपसे नयी फरमाइशे कर सकते हैं. किसी बिन बुलाए मेहमान का आगमन हो सकता है. सोमवार का व्रत रखे, हमारे भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाएं.
Tulsi Ke Totke: बेहद चमत्कारी हैं तुलसी पत्ते के ये टोटके, सौभाग्य में बदल जाता है दुर्भाग्य
तुला राशि (Libra)
कल का दिन तुला राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. यदि आप कोई नौकरी करते हैं, तो कल आपको नौकरी में सफलता की प्राप्ति हो सकती है. मेहनत करते रहें, आपकी मेहनत एक दिन रंग जरूर लाएगी.अपने भाई या बहन की मदद से कल आपका कोई रुका हुआ कार्य पूरा हो सकता है,जिससे कल आपका मन प्रसन्न रहेगा, और आपके मन को शांति मिलेगी.आप कोई नया काम करने की सोच रहे है, तो कल का दिन बहुत ही शुभ रहेगा.
कल आपके अपनी नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं, जिससे आपका धन लाभ होगा.यदि आप बिजनेस में है तो कल आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए नई योजना बना सकते हैं.जिससे आपको धन लाभ हो सकता है. कल आप संतान की ओर से प्रसन्न रह सकते हैं,बच्चों के साथ कही बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं.
बड़ों का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा. किसी पर भी ज्यादा गुस्सा ना करें,अपनी सेहत का ध्यान रखे. किसी भी मौसमी बीमारी से परेशान हो सकते हैं. अपने जीवनसाथी की सेहत का भी विशेष ध्यान रखें. सभी कार्यों में उनका सहयोग दें, और कमियों को नजरअंदाज करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
कल का दैनिक वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ठीक रहेगा.यदि आप कोई व्यवसाय करते हैं, तो आपको कल कोई बड़ा लाभ हो सकता है. आपके मित्रों या सगे संबंधियों का आपको भरपूर सहयोग मिल सकता है.कन्या व तुला राशि वाले जातकों से आपको किसी क्षेत्र में बड़ा लाभ हो सकता है, जिससे आपके धन की बढ़ोतरी हो सकती है.
आप बहुत ही ईमानदार हैं कल आप की ईमानदारी की सराहना होगी,जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. ईमानदारी से कार्य करते रहे सभी क्षेत्रों में आपको सफलता मिलती ही रहेगी कल आप अगर कोई बहुत बड़ा निर्णय लेने वाले हैं, उस निर्णय को लेने में कल आप सक्षम रहेंगे. आप का निर्णय का कल सभी लोग लोहा मानेंगे.
यदि आप अपना राजनीति मे अपना भाग्य कलमाना चाहते हैं, तो आपको सफलता मिल सकती है. अपना कार्य ईमानदारी से करें. कल आप सैर सपाटा करने के लिए बाहर जा सकते हैं, जिससे आपका मूड खुशनुमा होगा. यदि आप कोई वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तू वाहन खरीदने के लिए कल आपका शुभ मुहूर्त है. वाहन खरीदने के लिए अपने बुजुर्गों को साथ लेकर जाएंगे,तो उनके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी. आपके सभी कार्य पूरे होंगे.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा कल आपके जीवन में किसी पैतृक धन का आगमन हो सकता है, अपनी सेहत का ध्यान रखिए अपने शहर के प्रति कोई लापरवाही ना बरतें,नहीं तो आपको बाद में पछताना पड़ सकता है. किसी अच्छे से डॉक्टर से परामर्श लें, दवाइयां समय पर खाते रहे, आपका स्वास्थ्य जल्दी ही अच्छा हो जाएगा.
यदि आप राजनीति में रुझान रखते हैं, आपको राजनीति में सफलता मिल सकती है .जिससे आपके विरोधी परास्त होंगे,और आपकी सफलता के रास्ते खुलेंगे. आपकी किसी भी क्षेत्र में अच्छी एप्रोच है तो, सकारात्मकता रखें घमंड ना करें.अपने रात्रि के सोने के पैटर्न को बदलने की कोशिश करें. रात में जल्दी सोए, और सुबह जल्दी उठना चाहिए.
कल आपके हेयर की क्वालिटी थोड़ी खराब हो सकती है,अपने बालों पर ध्यान दें,किसी अच्छे शैंपू का प्रयोग करें. कल आप अपने बिजनेस में किसी नई डील को अंजाम दे सकते हैं. छात्रों को अपने शैक्षिक क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति हो सकती है. अपनी मेहनत बरकरार रखें,और अपने आप पर विश्वास रखें. भगवान भोलेनाथ आपके सभी कार्य पूरी करेंगे.
मकर राशि (Capricorn)
कल का दिन मकर राशि के जातकों के लिए सकारात्मकता लेकर आएगा. कल आपको नौकरी में प्रमोशन की प्राप्ति हो सकती है, यदि आप कोई व्यवसाय करते हैं, तो उसमें भी आपको सफलता मिलेगी. अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए और, आगे बढ़ाने के लिए आपको कड़ी मेहनत की आवश्यकता है.यदि आप राजनीति में रुचि रखते हैं, राजनीति मे कल बहुत लाभान्वित होंगे.
राजनीति में कल अपनी एक नई पहचान भी बना सकते हैं. कल आपकी राशि में धन के लाभ के योग बन रहे हैं., यह धन कोई पैतृक धन भी हो सकता है, जो आपको कड़ी मेहनत के बाद मिलने वाला है. कल आप किसी भी कार्य को करने में कोई हड़बड़ी ना करें,कार्य को करने से पहले अच्छी तरह सोच और समझ ले,अन्यथा आपको बाद में पछताना भी पड़ सकता है.
व्यवसाय में थोड़ा सा संघर्ष भी करना पड़ सकता है. यदि आप नौकरी करते हैं, तो कल नौकरी वाले जातकों के लिए बड़ा ही बेहतर समय है.अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें, आप लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित हैं, धीरे-धीरे आपकी स्थिति में सुधार होने की संभावना है.ईश्वर का भजन करते रहे,और गरीबों को दान देते रहे. शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन सुख से भरा हुआ रहेगा, यदि आप कोई नौकरी करते हैं,तो कड़ी मेहनत करने के बाद कल आपकी नौकरी में आपको प्रमोशन के संकेत मिल रहे हैं. अपने बड़े अधिकारियों से तालमेल बनाकर रखें, यदि आप किसी भी तरह का कोई प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं, तो कल आपकी उन्नति होगी.
शिक्षा के क्षेत्र में भी आपको उन्नति मिल सकती है. कल आपकी सेहत ठीक रहेगी, और आपका मन भी प्रसन्न रहेगा. नौकरी से जुड़े हुए जातकों को कल अपने जूनियरो से अच्छा व्यवहार रखना चाहिए.कल आपको अपने जूनियर से आसानी से काम निकालने का बेहतर विकल्प मिलेगा. कल आपके परिवार में कोई मतभेद हो सकता है.
पर्सनल लाइफ में नेगेटिव विचार भी आ सकते हैं,नेगेटिविटी को दूर भगाए और पॉजिटिविटी को अपनाएं,तभी आप अपनी लाइफ में आगे बढ़ सकते हैं.जो आपके आसपास कार्य करते हैं या रहते हैं आप उनकी वैल्यू को समझे, किसी को भी अपने से छोटा ना समझे. किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पिता के चरण स्पर्श करें.बुजुर्गों का सम्मान करें,और ईश्वर का ध्यान करें.
मीन राशि (Pisces)
कल का दिन मीन राशि के जातकों के लिए थोड़ा सा संघर्ष से भरा रहेगा.यदि आप कोई व्यवसाय करते हैं,कल आपको संघर्ष करना पड़ सकता है.यदि आप नौकरी करते हैं,तो कल आपका ट्रांसफर भी हो सकता है, परंतु आपको इससे धन का लाभ मिलेगा.आईटीआई या बैंकिंग जॉब से संबंधित लोग अपने कैरियर को कल एक नई दिशा देंगे.
छात्रों की बात करें तो, कल छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलेगा. कल आपकी पर्सनल लाइफ में आपका आपने जीवन साथी के साथ में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. किसी भी प्रकार की बहस को बढ़ाने से बचें. कल आपको अपनी नौकरी में ऊंचे अधिकारियों से लाभ की प्राप्ति होगी. आपके फ़से धन का तुम्हें वापस मिलने के कुछ संकेत मिल रहे हैं.
संतान की ओर से मन थोड़ा सा परेशान रहेगा. अपनी सेहत का ध्यान रखें,और आपके बच्चों की सेहत में भी जल्दी ही सुधार होने की संभावना है.भगवान शिव की आराधना करते रहे.शिवलिंग पर रोजाना बेलपत्र चढ़ाएं.किसी भी वाहन का प्रयोग करने से बचें, अन्यथा कोई दुर्घटना भी हो सकती है.