Kal Ka Rashifal 12 July 2024: कल का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा, किस राशि का खुलेगा भाग्य और किस राशि को रहना होगा सावधान. ग्रह नक्षत्रों की चाल क्या कहती है. पढ़ें मेष से मीन राशि का कल का राशिफल. 


वृषभ राशि वाले कल के दिन जो भी निर्णय लें, उसे सोच समझ कर लें, अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है. बड़ों की मदद लेना चाहते हैं तो जरुरल लें. एस्ट्रोलॉजर रुचि शर्मा से जानें अन्य 12 राशियों का हाल, पढ़ें अपना 12 जुलाई का भविष्यफल. जानें मेष से लेकर मीन राशि का कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow).


मेष राशि - शुक्रवार का राशिफल (Mesh Rashi)-


कल का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है.


आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है.


आपके रुके हुए काम आपको सफलता देंगे और परिवार में आपको  किसी बात को लेकर खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.


आप अपनी सेहत में कोई लापरवाही ना बरतें, नहीं तो आपकी कोई पुरानी बीमारी उभरेगी, जो आपको परेशान करेगी.


आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका साथ समझ सकते हैं.


वृषभ राशि  - शुक्रवार का राशिफल (Vrishabh Rashi)-


कल का दिन आपके लिए उलझने लेकर आने वाला है.


कुछ मौसमी बीमारी  आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं.  


आप इधर-उधर के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपके काफी कम लटकेंगे.


आपका किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा.


विरोधी आपकी किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे.


जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.


मिथुन राशि  - शुक्रवार का राशिफल (Mithun Rashi)-


कल का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहने वाला है.


आप अपने व्यवसाय के कामों को लेकर भाग दौड़ में लगे रहेंगे, इसलिए आपको  किसी से बहुत ही तोल मोलकर बोलना होगा.


आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा, जिसका असर आपके कामों पर भी पड़ेगा.


माताजी  आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे.


परिवार में चल रहा कोई वाद विवाद  बातचीत के जरिए दूर होगा. विद्यार्थी किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.


कर्क राशि - शुक्रवार का राशिफल (Kark Rashi)-


कल का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा.


आपके व्यक्तित्व में निखारने से  आपका मन प्रसन्न रहेगा.


परिवार में छोटे बच्चे  आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं.


आपका कोई कानूनी मामला यदि लंबे समय से विवादित था, तो वह भी  पूरा होगा.


आपके परिवार को किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा.


सिंह राशि - शुक्रवार का राशिफल (Singh Rashi)-


कल का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है.


आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है.


खुशमिजाज व्यक्तित्व रहने के कारण आप अपने कामों पर  ध्यान देंगे.


आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था तो वह भी  पूरा हो सकता है.


आपको अपनी संतान से किसी बात को लेकर सलाह मशवरा करना होगा.


आपको वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है.


कन्या राशि  - शुक्रवार का राशिफल (Kanya Rashi)-


कल का दिन आपके लिए शांतिपूर्ण रहने वाला है.


आप किसी नए काम की शुरुआत करने से पहले सोच समझ कर आगे बढ़े.


आपके मन में शांति रहने के कारण आप परेशान रहेंगे.


आप कोई डिसीजन समय से नहीं ले पाएंगे, तो आपको समस्या देगी और आपकी सेहत भी नरम गरम रहेगी.  


आपको बेवजह की बातों को लेकर तनाव रहेगा, जो आपके समस्याओं को बढ़ाएगा.


विद्यार्थियों की  किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है.

 तुला राशि - शुक्रवार का राशिफल (Tula Rashi)-


कल का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है.


आप किसी नए वाहन को अपने घर लेकर आ सकते हैं.


आप अपने मन में चल रही उलझनों को लेकर  परेशान रहेंगे.


आप किसी से  धन उधार लेने से बचे, नहीं तो आपको उसे उतारने में समस्या होगी.


विद्यार्थी  किसी नई रिसर्च की ओर रुख कर सकते हैं, जिससे उनको अपने ज्ञान को बढ़ाने का भी मौका मिलेगा.


आप पार्टनरशिप में कोई काम सोच विचार कर करें.


वृश्चिक राशि  - शुक्रवार का राशिफल (Vrishchik Rashi)-


कल का दिन किसी बड़े लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने के लिए रहेगा.


परिवार में आपको स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी और आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.


विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलेगा.


आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहना होगा.  


आप किसी  के लिए कोई भी ईर्ष्या द्धेष की भावना ना रखें, नहीं तो इससे आपको समस्या आएगी.


धनु राशि - शुक्रवार का राशिफल (Dhanu Rashi)-


कल का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है.


आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा.


आपको कोई पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में सावधान रहने की आवश्यकता है.


यदि आपको कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी  पूरा हो सकता है.


आपकी माताजी को सेहत में  कुछ गिरावट रहने के कारण आप परेशान रहेंगे.


आपको कार्य क्षेत्र में जिम्मेदारी मिलने से घबराने की आवश्यकता नहीं है.


मकर राशि - शुक्रवार का राशिफल (Makar Rashi)-


कल का दिन आपके उलझनो भरा रहने वाला है.


आपकी आर्थिक स्थिति को लेकर आपको चिंता सताएगी.


यदि आपको किसी बात को लेकर चिंता सता रही थी, तो वह  दूर होगी.


आपका कोई पुराना विरोधी  आपके कामो में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेगा.


आपको अपने सहयोगियों से मन की बात कहने का मौका मिलेगा और आप परोपकार के कार्या में भी बढ़-चढकर  हिस्सा लेंगे.


कुंभ राशि - शुक्रवार का राशिफल (Kumbh Rashi)-


कल का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा.


कोई कानूनी मामला आपके लिए सिर दर्द बनेगा.


आपको अपनी संतान से किसी किए हुए वादे को समय रहते करना होगा.  


आपको किसी वाद विवाद में पड़ने के कारण समस्या में आ सकते हैं.


माता-पिता के आशीर्वाद से  आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.


सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे होने में आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और आपका बिजनेस अच्छा रहेगा.


मीन राशि  - शुक्रवार का राशिफल (Meen Rashi)-


कल का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा.


कोई कानूनी मामला आपके लिए सिर दर्द बनेगा.


आपको अपनी संतान से किसी किए हुए वादे को समय रहते करना होगा.  


आपको किसी वाद विवाद में पड़ने के कारण समस्या में आ सकते हैं.


माता-पिता के आशीर्वाद से  आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.


सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे होने में आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और आपका बिजनेस अच्छा रहेगा.