Kal Ka Rashifal 12 March 2023: मेष, वृष, कुंभ राशि के लोग वाद-विवाद से बचें, सभी राशियों का जानें कल का राशिफल
Horoscope Tomorrow 12 March 2023, Daily Horoscope, Kal Ka Rashifal: कल पंचांग अनुसार राशिफल की दृष्टि से कल, 12 मार्च 2023, रविवार का दिन बेहद शुभ है.जानें कल का राशिफल (Horoscope in Hindi).
Horoscope Tomorrow, Daily Horoscope Rashifal, Aaj Ka Rashifal, 12 March 2023: ज्योतिष के अनुसार 12 मार्च 2023, रविवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. रविवार के दिन मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि समेत सभी राशियों को सुख समृद्धि मिलेगी. इस दिन सफलता किसके हाथ लगेगी, आपके किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. कल व्यवसाय में कोई नवीन कार्य हो सकता है. व्यवसाय से संबंधित यात्रा पर जाने के भी योग बन रहे हैं, जो यात्रा आपके लिए काफी लाभदायक रहेंगी. नए नए लोगों से संपर्क स्थापित होगा. कल भविष्य के लिए कुछ योजनाएं बना सकते हैं. किसी के प्रति आकर्षित होंगे. कल सरकारी कामों में सफलता मिलने की संभावना है.
जो युवा राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उन्हें सफलता प्राप्त होगी. नेताओं से मिलने के लिए अवसर प्राप्त होंगे. लव लाइफ आपकी सुंदर होगी. वाहन चलाते समय सावधानी रखें. कुंवारे लोगों के लिए अच्छा रिश्ता आएगा, जैसा वह चाहते थे. घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. कल का दिन आप परिवार वालों के साथ व्यतीत करेंगे और आप धन को कैसे बचाया जाता है यह सीखेंगे.
जो भविष्य में आपके काफी काम आएगा. जो लोग घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं, उन्हें परिवार की याद सता सकती हैं. मित्र आपका धन वापस करने आएंगे और मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की भी योजना बनाएंगे. छात्र परीक्षा की तैयारी के लिए खूब मेहनत करते हुए नजर आएंगे. माता पिता संतान के भविष्य के लिए धन का निवेश करेंगे.
वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय में मनचाहा लाभ पाकर काफी खुश नजर आएंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कल आप अपने लिए और परिवार वालों के लिए कुछ खरीदारी करेंगे, सभी लोग आपके द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ करेंगे. कल व्यवसायिक कार्यो के लिए विशेष सफलता का समय है.
आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार खरीदेंगे. परिवार की कोई बड़ी जिम्मेदारी कल आपको मिल सकती हैं, जिसे आप बखूबी निभाएंगे. कुछ खास करने के लिए कल का दिन बेहतर है. धन का आगमन हो सकता है. जॉब कर रहे जातक जॉब में परिवर्तन की तरफ अग्रसर होंगे. अधिकारियों से बात करते समय अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के साथ खुशी भरे पल प्रतीत करेंगे.
अपने प्रेमी को अपने परिवार वालों से भी मिलवा सकते हैं. छोटे बच्चे कल आपसे कुछ फरमाइशें करेंगे, जिन्हें आप अवश्य पूरा करेंगे. आप बच्चों को लेकर शॉपिंग मॉल व पिकनिक पर भी जाएंगे, जहां सभी खूब मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे. हायर एजुकेशन के लिए समय बहुत ही बढ़िया है. विद्यार्थी मनपसंद विषय को पढ़कर काफी खुश नजर आएंगे.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है. बिजनेस कर रहे जातक कल किसी नए बिजनेस प्रोजेक्ट की तरफ बढ़ सकते हैं. अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें, आपके लिए बेहतर रहेगा. एक दूसरे का नजरिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएं भूल जाएंगे. युवाओं की लव लाइफ बेहतर रहेगी. आप अपने लव पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर पर जाएंगे, जहां प्यार भरी बातें करते हुए नजर आएंगे.
परिवार का सहयोग मिलेगा लेकिन किसी रिश्तेदारी की दखलंदाजी की वजह से परिवार में कुछ अनबन देखने को मिल सकते हैं, जिससे आप परेशान दिखेंगे और आपका मन कामों में नहीं लगेगा. आपको अपने मन की एकाग्रता पर ध्यान देना होगा, जिसके लिए आप अपना कुछ समय धार्मिक कार्यों में भी व्यतीत करेंगे. कल आपसे मिलने आपका मित्र आएगा, जिससे मिलकर आपको काफी अच्छा लगेगा. आप मित्र के साथ अपने सुख दु:ख बांटते हुए नजर आएंगे. बेरोजगार लोगों को अच्छा रोजगार मिल सकता है. संतान को अच्छी नौकरी मिलने से माता-पिता काफी खुश नजर आएंगे.
अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा. अपने सपने संतान के द्वारा पूरे होते हुए नजर आएंगे. भाई, बहनों की उच्च शिक्षा के लिए अपने परिचितों से बातचीत करते हुए नजर आएंगे. जीवनसाथी के लिए कल आप कोई खास उपहार लाएंगे. वरिष्ठ सदस्यों का पैर छूकर आशीर्वाद ले. माताजी का सानिध्य मिलेगा.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए सुखद रहने वाला है. जो लोग आईटी व मीडिया फील्ड में कार्यरत हैं, कल उन्हें लाभ प्राप्त होगा. नौकरी कर रहे लोगों को अपनी नौकरी में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे और पद में भी बढ़ोतरी होगी. अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. कल संतान की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है, जिससे आपको अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा.
इस समय आप गाड़ी या कोई नया उपकरण खरीदने की योजना बना सकते हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी. प्रतिदिन की आय में भी बढ़ोतरी होगी. आप अपना कई दिनों से रुका हुआ कार्य पूरा करने में सफल होंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने प्रेमी के साथ असत्य वाणी से बचना होगा, नहीं तो आप किसी परेशानी में आ सकते हैं. अपने बिजी दिन में से कुछ समय आप अपने लिए निकालेंगे, जिसमें अपने मन पसंदीदा कार्य को करेंगे.
घर में किसी नए मेहमान का आगमन होगा, जिससे परिवार में खुशियां भरा महोल होगा. जो लोग विदेशों से आयात-निर्यात का कार्य करते हैं, उन्हें शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. परिवार के सभी लोग आपके द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ करेंगे. भाई, बहनों का सहयोग मिलेगा. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका काफी बढ़िया रहने वाला है. जॉब कर रहे जातकों को कल अपनी जॉब में नवीन अफसरों की प्राप्ति होगी, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. कल आपको नई नौकरी का भी ऑफर आएगा, जिसमें आय अधिक होगी. राजनीति में सफलता मिलेगी. सभाओं को संबोधित करने का मौका मिलेगा. नेताओं से भी मिलने के अवसर प्राप्त होंगे.
लव लाइफ में किसी अन्य व्यक्ति के कारण तनाव देखने को मिल सकता है. नए रोमांस की संभावना प्रबल है. जो लोग कुंवारे हैं, उनके लिए कोई अच्छा रिश्ता आएगा, जैसा वह चाहते थे. परिवार में खुशियां भरा माहौल होगा. नए मेहमान के आगमन से सभी लोग खुश नजर आएंगे. कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है. आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. परिवार वालों के साथ आप किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां सभी लोगों से मेल मिलाप होगा.
जो लोग घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं, कल उन्हें अपने परिवार की याद सता सकती हैं. बेरोजगार लोगों को अच्छा रोजगार मिलने के संकेत हैं. वरिष्ठ सदस्य आपके व्यापार में कुछ धन खर्च करेंगे. पिताजी का पैर छूकर आशीर्वाद ले. विद्यार्थी कुछ विषयों को लेकर अपने गुरुजनों से सहायता लेंगे. सीनियर भी उनकी सहायता करेंगे.
कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका खुशियों से भरा रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय में मनचाहा लाभ पाकर काफी खुश नजर आएंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. अपने रुके हुए कार्यों को समय पर पूरा करने में सफल होंगे. नौकरी में कल कोई नया उत्तरदायित्व मिल सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. आपको आय के काफी सारे अवसर प्राप्त होंगे. आपको अपनी मेहनत का पूरा फायदा मिलेगा. किसी योजना से बड़ा लाभ होगा. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.
संतान आपके द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ करेगी. संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा. वरिष्ठ सदस्यो के द्वारा धन लाभ होने के संकेत हैं. नए वाहन का भी सुख प्राप्त होगा. भाई, बहनों का सहयोग मिलेगा. माता जी से कल आप अपने मन की बात को साझा करेंगे. परिवार वालों के साथ आप किसी धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बनाएंगे.
घर में पूजा, पाठ का आयोजन होगा, जिसमें सभी रिश्तेदारों, परिचितों का आना जाना लगा रहेगा. ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. कंपटीशन की तैयारी कर रहे युवाओं को उनकी मेहनत का फल मिलेगा. रचनात्मक व कलात्मक क्षेत्रों में वृद्धि होगी. कल आपको समाज की भलाई के लिए कार्य करने का मौका मिलेगा, जिसमें आप आगे बढ़ चढ़कर कार्य करते हुए नजर आएंगे.
तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बहुत बढ़िया रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातको को व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. कल आपका पुराना मित्र आपसे मिलने आएगा, जिससे मिलकर आपको पुरानी यादें ताजा होंगी. आप मित्र के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, कहीं घूमने फिरने जाने की भी योजना बनाएंगे. आपका रुका हुआ धन भी आपको प्राप्त होगा.
आपने अगर किसी से धन उधार लिया हुआ है, तो आप वह लौटाने में कामयाब रहेंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. आप परिवार वालों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिसमें वाणी की मधुरता को बनाए रखें. वाद-विवाद हो सकता है. नौकरी कर रहे जातकों को नौकरी में अपने अफसरों का सहयोग मिलेगा. स्थान परिवर्तन की भी संभावना बन रही है. कल उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी. आप अपने लव पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर पर जाएंगे, जहां प्यार भरी बातें करते हुए नजर आएंगे. जीवनसाथी के द्वारा आपको सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा.
कल आपके ऊपर परिवार की कुछ जिम्मेदारियां और आएंगी, जिन्हें आप पूरी ईमानदारी से निभाएंगे. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. नए वाहन का भी सुख प्राप्त होगा. जो मकान, प्लॉट को खरीदने की योजना बना रहे थे, उस में कामयाबी मिलेगी. मित्रों के द्वारा आय के अवसर प्राप्त होंगे. आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। सेहत में पहले से सुधार होगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. बात करें जो लोग व्यवसाय कर रहे हैं, कल व्यवसाय में मनचाहा लाभ पाकर काफी खुश नजर आएंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. छोटे व्यापारियों को व्यवसाय में कुछ खास लाभ प्राप्त नहीं होगा. आपके मित्र कल आपकी सहायता करेंगे. कामकाज के मामले में कल आपकी आवाज पूरी तरह सुनी जाएगी.
परोपकार और सामाजिक कार्य कल आपको आकर्षित करेंगे. आप जीवन साथी के साथ परिवार की भलाई के लिए कार्य करते हुए नजर आएंगे. घर में नए मेहमान का आगमन होगा, जिससे परिवार में खुशियों भरा माहौल होगा. जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं, कल उन्हें कोई अच्छी डील मिल सकती है. आप अपने रुके हुए कार्यों को भी पूरा करने में सफल रहेंगे. अगर आपने कोई पहले निवेश किया हुआ था, तो उसका भी पूरा पूरा फायदा होगा.
माता-पिता संतान के भविष्य के लिए धन का निवेश करेंगे. कल का दिन आप बच्चों के साथ व्यतीत करेंगे, उनकी पढ़ाई में मदद करेंगे. घर में भजन, कीर्तन का आयोजन होगा. किसी अनचाहे मेहमान के घर आने से अपना नाखुश नजर आएंगे, लेकिन मेहमान की किस्मत से आपको आय के अवसर प्राप्त होंगे. माताजी का पैर छूकर आशीर्वाद लें. आप अपने जीवनसाथी को कोई नया कार्य शुरू करा सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका और दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है. परिवार का सहयोग मिलेगा. आप परिवार वालों के साथ कल का दिन व्यतीत करेंगे और यह सीखेंगे की धन को कैसे संचय किया जाता है, जो आपके भविष्य में काम आएगा. परिवार वालों के द्वारा किसी सुखद समाचार की प्राप्ति होगी. अविवाहित लोगों के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगेगी, जिससे मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
सभी लोग एक साथ मिलकर कार्य करते हुए नजर आएंगे. छात्र कंपटीशन की तैयारी के लिए खूब मेहनत करेंगे. युवा लव लाइफ में यात्रा का आनंद ले सकते हैं. आप अपने पार्टनर को अपने मन की बात बताएंगे, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. कल बिना प्लान किए काम पूरे हो जाएंगे. कुछ लोगों से भावनात्मक जुड़ाव महसूस हो सकता है. घर में सभी लोगों के साथ तालमेल बना रहेगा.
परिवार वाले सभी मिलकर किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां सभी लोगों से मेल मिलाप होगा. माताजी के द्वारा धन लाभ होने के संकेत हैं. विद्यार्थी कुछ विषयों में अपनी रुचि को जागरूक करेंगे. आस-पड़ोस में हो रहे वाद-विवाद में पड़ने से बचना है. जो लोग राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उन्हें सफलता प्राप्त होगी. सभाओं को संबोधित करने का मौका मिलेगा. आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. जॉब कर रहे जातकों को कोई बड़ा कार्य या पद परिवर्तन हो सकता है. परिवार वालों के साथ धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं. आप दोस्तों की किसी भी तरह के मामले में पड़कर समय खराब ना करें. कल आपको ऐसे लोगों से दूर रहना होगा, जो आपका समय खराब करते हैं.
आप अपने बिजी दिन में से कुछ समय अपने लिए निकालेंगे, जिसमें अपने मन पसंदीदा कार्यों को करेंगे. घर की साज-सज्जा व मरम्मत पर काफी धन खर्च होगा. किसी की पार्टी में जाने के लिए आप महंगा उपहार खरीदेंगे. मित्रों के द्वारा आय के अवसर प्राप्त होंगे. घर में किसी नए मेहमान का आगमन होगा. जिससे परिवार में खुशियां भरा माहौल होगा. बच्चे कल आपसे कुछ फरमाइशे करेंगे, जिन्हें आपको अवश्य पूरा करना होगा.
बच्चों को लेकर आप शॉपिंग मॉल व पिकनिक पर भी जाएंगे, जहां सभी लोग खूब मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे. जो लोग घर से ऑनलाइन का कार्य करते हैं, कल उन्हें अच्छा लाभ प्राप्त होगा. भाई, बहनों की शिक्षा को लेकर आप चिंतित नजर आएंगे. रिश्तेदारों के द्वारा आपको सहायता मिलेगी.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका प्रसन्नता से भरा रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए अपनी रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करेंगे, जिसमें उन्हें कामयाबी मिलेगी. कल प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचे तो आपके लिए बेहतर रहेगा. परिवार का सहयोग मिलेगा. परिवार वालों के साथ आप किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां सभी लोगों से मेल मिलाप होगा.
किसी अच्छे व्यक्ति की सहायता से आपको आपका रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा. आपकी मीठी वाणी के कारण आप अपना कार्य पूरा करने में कामयाब रहेंगे. जीवनसाथी की ओर से जानबूझकर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिससे आप परेशान दिखेंगे. जॉब संबंधित कोई नवीन कार्य प्रारंभ कर सकते हैं, जिसमें आपको धीरे-धीरे कामयाबी मिलेगी.
पैतृक व्यवसाय में बदलाव के लिए आप अपने परिवार वालों से बातचीत करेंगे. बेरोजगार लोगों को अच्छा रोजगार मिलने के संकेत हैं. जो लोग विदेशों से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनके लिए समय अच्छा है. नए वाहन का सुख प्राप्त होगा. मकान, प्लॉट, दुकान को खरीदने की इच्छा पूरी होती हुई नजर आएगी. सेहत में पहले से सुधार होगा. जीवनसाथी के साथ आप लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे, जहां प्यार भरी बातें करते हुए नजर आएंगे. संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए सफलताओं से भरा रहने वाला है. आपको हर क्षेत्र से कुछ ना कुछ सुख समाचार सुनने को मिलेगा. आप अपने रुके हुए कार्यों को भी पूरा करने में सफल रहेंगे. आपके मकान, प्लॉट को खरीदने की इच्छा पूरी होगी. भगवान के प्रति श्रद्धा बढ़ेगी. आप अपना कुछ समय धार्मिक कार्यक्रमों में भी व्यतीत करेंगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी.
लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी. आप अपने लव पार्टनर के साथ कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं. अपने महत्वपूर्ण काम निपटाने के लिए कल का दिन शुभ है. जीवन साथी से मधुर वाणी बोले. जीवनसाथी के द्वारा कल आपको कोई कार्य सौंपा जाएगा, जो आपको अवश्य पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं. आप अपने सभी परिवार वालों को लेकर किसी धार्मिक स्थान पर जाने की योजना बनाएंगे.
सेहत में पहले से सुधार होगा. ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आप अपनी वाणी की मधुरता के कारण सभी लोगों से अपने कार्यों को पूरा कराने में कामयाब रहेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. संतान को अच्छी नौकरी मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. छात्र एक शहर से दूसरे शहर शिक्षा ग्रहण करने जा सकते हैं. राजनीति में सफलता प्राप्त होगी.