Kal Ka Rashifal, Horoscope Tomorrow, Daily Horoscope | Rashifal: पंचांग के अनुसार कल यानि शुक्रवार का दिन विशेष है. इस दिन मंगल की चाल में बढ़ा परिवर्तन हो रहा है. 13 जनवरी 2023 को ग्रहों की चाल मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि सहित सभी 12 राशि के लोगों को प्रभावित कर रही है. आइए जानते हैं, कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow)-


मेष राशि (Aries)
मेष राशि वाले जातकों की बात करें कल का दिन अच्छा रहने वाला है. कल आप तनाव में रहेंगे, जिसके कारण स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. सुकून महसूस करने के लिए परिवार के साथ कुछ समय व्यतीत करें. आप अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए.


कल आप खुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे. जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहाया जाएगा, आपको बहुत खुशी होगी. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. आपके जीवनसाथी रोजाना की जरूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है. कल आप अपने परिवार वालों के साथ कुछ खरीदारी करेंगे लेकिन बजट को ध्यान में रखकर करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. नौकरी कर रहे जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. 


कल आपको अपनी नौकरी में कुछ अधिकार सौंपे जाएंगे, जिन्हें आप अवश्य पूरा करेंगे. विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे, जिससे परीक्षा में अच्छे अंक ला सके और किसी नए विषय में अपनी रुचि को भी जागरूक करेंगे. माता-पिता संतान के भविष्य के लिए कुछ धन का निवेश करेंगे. सायंकाल का समय आप अपने माता पिता के साथ व्यतीत करेंगे.


वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातकों  को कल अपनी नौकरी में तरक्की देखने को मिलेगी. सीनियर आपके द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ करेंगे. कार्यक्षेत्र में आपको कुछ अधिकार सौंपे जाएंगे. व्यवसाय कर रहे जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातक अपनी रूकी हुई योजनाओं को शुरू करने में व्यस्त रहेंगे.


जो लोग बेरोजगार हैं, कल उन्हें रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ेगा. जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, कल उनके मान-सम्मान में वृद्धि भी देखने को मिलेगी. पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी लेकिन कुछ लोगों के कारण अनबन देखने को मिल सकती है, जिसके कारण आप थोड़ा सा परेशान दिखेंगे.


विद्यार्थी इधर-उधर ध्यान देने के कारण परीक्षा में कम अंक प्राप्त करेंगे. माता-पिता संतान को शिक्षा के लिए कहीं दूसरे शहर भेज सकते हैं. वरिष्ठ सदस्य कल आपके व्यापार में कुछ धन खर्च करेंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए कल का दिन बढ़िया रहने वाला है, अपने प्रेमी को अपने मन की बात कह सकते हैं. सायंकाल का समय आप अपने परिवार के साथ व्यतीत करेंगे और अपने सुख-दु:ख बांटते हुए नजर आएंगे.


Mangal Margi 2023: वृष राशि में मंगल मार्गी होकर, अचानक मौसम में करेगा बढ़ा बदलाव, प्राकृतिक आपदा की आशंका


मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल के दिन ऊर्जा से भरे रहेंगे. ऊर्जा से भरे रहने के कारण आप अपने सभी कार्य को पूरा करने में सफल रहेंगे और दूसरों की सहायता भी करेंगे. नौकरी कर रहे जातक कल अपने कार्यक्षेत्र में दिए गए कार्यों को समय से पहले पूरा करने में सफल रहेंगे. जिससे आपके सीनियर आप से काफी खुश नजर आएंगे.


आपके आय में भी बढ़ोतरी हो सकती है. जो लोग घर से दूर नौकरी कर रहे हैं, उन्हें अपने परिवार की याद सता सकती है व परिवार से मिलने घर आएंगे. कल किसी नए मेहमान का आगमन होगा, जिससे परिवार में खुशियों भरा माहौल रहेगा. कल आप अपने परिवार के साथ किसी पार्टी में  जाएंगे जहां आपकी मुलाकात किसी रसूखदार व्यक्ति से होगी.


जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. जो लोग सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत हैं, कल उनके मान और सम्मान में वृद्धि मिलेगी और समाज की भलाई के लिए अधिक मौका मिलेगा. सभी लोग आपके द्वारा किए गए कार्यों से काफी खुश नजर आएंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए कल का दिन बहुत बढ़िया है. आप अपने प्रेमी के साथ खुशी भरे पल व्यतीत करते हुए नजर आने वाले हैं. विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जिसमें उन्हें जीत हासिल होगी.


कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका शुभ रहने वाला है. कल आपको शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आप काफी खुश नजर आएंगे. कल आपका ऊर्जा-स्तर ऊंचा रहेगा. पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी लेकिन धन के मामले को लेकर अनबन देखने को मिलेगी, जो वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा समाप्त होगी.


जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी के द्वारा कल आपको कोई सरप्राइस पार्टी दी जा सकती है, जिससे आप काफी खुश नजर आएंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के साथ किसी लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं, जहां प्यार भरी बातें करते हुए नजर आएंगे. माता-पिता संतान की इच्छाओं की पूर्ति के लिए मेहनत करते हुए नजर आने वाले हैं.


विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे, जिससे परीक्षा में अच्छे अंक ला सके और किसी नए विषय में अपनी रुचि को जागरूक करेंगे. कुछ समस्याओं को लेकर अपने परिवार वालों से बातचीत कर सकते हैं. कल आपका मित्र आपसे मिलने आएगा, जिससे मिलकर आपको काफी अच्छा लगेगा और आपके बचपन की यादें ताजा होंगी. आप मित्र के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे. कल परिवार के साथ धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे, जहां आप कुछ धन भी व्यय करेंगे और आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, यह देखकर परिवार वाले काफी खुश नजर आएंगे.


सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका कुछ खास नहीं रहने वाला है. कल आप और ज्यादा तनाव और चिंता के शिकार हो सकते हैं, जिस कारण आपकी सेहत में भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा. सेहत के कारण भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है. किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा.


प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के साथ प्यार भरे पल व्यतीत करेंगे. पारिवारिक जीवन में खुशियां देखने को मिलेंगी. घर में पूजा, पाठ आदि का आयोजन होगा, जिसमें सभी लोगों का आना जाना लगा रहेगा. आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना है, नहीं तो रिश्ता में मनमुटाव देखने को मिलेगा. संतान की उच्च शिक्षा के लिए माता-पिता धन का निवेश करेंगे, जिससे भविष्य में कोई परेशानी ना हो. कल आप अपने लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे.


आप अपने मन पसंदीदा कार्य को करेंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. व्यापार कर रहे जातक अपने व्यापार से संबंधित किसी यात्रा पर जा सकते हैं, यह यात्रा आपके लिए काफी अच्छी रहेगी. जो लोग घर से ऑनलाइन कार्य करते हैं, उन्हें सतर्क रहने की आवश्यकता है. विद्यार्थी कुछ विषयों में समस्या के लिए माता-पिता से बातचीत करेंगे, जिसके लिए उन्हें कोई अच्छा कोचिंग सेंटर ज्वाइन कराया जाएगा. जीवन साथी के साथ आप प्यार भरे पल व्यतीत करेंगे और परिवार की भलाई के लिए कार्य करते हुए नजर आएंगे.वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा.


कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका खुशियों से भरा रहेगा. कल आपकी सेहत में सुधार होता हुआ नजर आएगा, जिससे आप खुश नजर आएंगे. कल आपको अपने ननिहाल से धन लाभ होने की पूरी संभावना है. व्यापार कर रहे जातक कल अपने व्यापार की समस्याओं को अपने दोस्तों से साझा करेंगे, जिसके लिए उन्हें सहायता मिलेगी.


नौकरी कर रहे जातक कल अपनी नौकरी में दिए गए कार्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे और नई चुनौतियों को स्वीकार करके कार्यों को समय पर पूरा करेंगे. कल अपने मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने फिरने भी जा सकते हैं. कल आप परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने का भी प्रोग्राम बनाएंगे, जहां सभी लोग को मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे.


घर में किसी नए मेहमान का आगमन होगा. कल आप परिवार की भलाई के लिए कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, जिसकी सभी लोग सराहना करेंगे. कल आप कुछ ऐसे कार्य करेंगे, जो आपको पसंद ना हो लेकिन फिर भी आप उन कार्यों को बहुत अच्छे से पूरा करेंगे. जो लोग राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए समय अच्छा है. कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए मेहनत करते हुए नजर आएंगे.


तुला राशि (Libra)
तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बेहतर रहने वाला है. कल आप अपनी खुशियों को दूसरों के साथ साझा करके काफी खुश नजर आएंगे. कल आप अपने कार्यों को समय पर पूरा करने की कोशिश करें नहीं तो आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. कल का दिन आपका खुशियों से भरा रहेगा.


परिवार में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें सभी लोग आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. जो लोग समाज की भलाई के लिए कार्य कर रहे हैं, कल उनके मान और सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी को अपने मन की बात कह सकते हैं. आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है, आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं. कल आपको अपने लिए वक्त मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको परेशान करेगी.


कल आप परिवार की भलाई के लिए कार्य करते हुए नजर आएंगे. संतान माता-पिता से किसी कार्य को करने के लिए कहेंगे जो उन्हें पूरा करना होगा नहीं तो वह नाराज हो सकते हैं. कंपटीशन की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए समय बहुत अच्छा है, आपकी मेहनत सफल होगी. सायंकाल का समय आप अपने माता पिता के साथ व्यतीत करेंगे, जिससे आप अपने मन की बातों को उनसे कह सकें और उनके मन की बातों को जान सकें.


वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. कल आप अपनी सेहत में सुधार के लिए प्रतिदिन की दिनचर्या में बदलाव करेंगे तो आप अपने आप को चुस्त-दुरुस्त रखेंगे. कल आप थोड़ा सा परेशान दिखेंगे क्योंकि आप परिवार की जरूरतों का ध्यान नहीं रख पा रहे हैं.


आप धन अर्जित करने के लिए अपने बड़ों से सलाह मशवरा करेंगे. व्यापार कर रहे जातक कल व्यापार में रुकी हुई योजनाओं को पूरा करने में सफल रहेंगे. विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जिसमें जीत हासिल होगी. कल आपका कोई मित्र आपसे मिलने आएगा, जिससे मिलकर आपको काफी खुश होगी. कल आपको अपने मित्र के द्वारा आय के अवसर प्राप्त होंगे, जिनसे आप अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला पाएंगे. पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी.


आप अपने परिवार की भलाई के लिए कार्य करते हुए नजर आएंगे. कल आप अपनी माता जी को ननिहाल घुमाने लेकर जा सकते हैं. कल आप घर की साज-सज्जा के लिए कुछ खरीदारी करेंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के साथ किसी रोमांटिक डिनर पर जाएंगे, जहां प्यार भरी बातें करते हुए नजर आएंगे. संतान की उच्च शिक्षा के लिए आप धन का निवेश करेंगे. विद्यार्थी अच्छे अंक प्राप्त करके काफी खुश नजर आएंगे.


धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातकों को कल अपनी नौकरी में तरक्की देखकर काफी खुश मिलेगी. जो लोग विदेशों से आयात-निर्यात का कार्य करते हैं, उन्हें कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. कल आपको ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है.


मित्र के द्वारा कल आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे परिवार में खुशियों भरा माहौल रहेगा. व्यापार कर रहे जातकों को कल व्यापार में मनचाहा लाभ प्राप्त हो सकता है. कल आप नौकरी के साथ-साथ कोई साइड काम भी करेंगे, जिससे आय में बढ़ोतरी हो सके. कल आप अपने लिए और परिवार के लिए कुछ खरीदारी करेंगे, जिससे काफी लोग खुश नजर आएंगे.


घर में पूजा-पाठ आदि का आयोजन होगा, जिसमें परिचितों का आना जाना होगा, उसमें आपको अपनी बातों को बहुत ही तोलमोल कर बोलना बेहतर रहेगा नहीं तो रिश्तो में अनबन पैदा हो सकती है. कल आप अपने किसी करीबी दोस्त से अपने दिल के गम साझा कर सकते हैं, जिससे आपको काफी अच्छा लगेगा. कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमागी कसरत करें. जो लोग बेरोजगार हैं, काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, कल उन्हें मनचाहा रोजगार मिल सकता है, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे.


मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में खुशियां देखने को मिलेंगी. जीवन साथी के साथ आप परिवार की भलाई करते हुए नजर आएंगे और सदस्यों के द्वारा कल आपको कोई कार्य सौंपा जाएगा, जो आपको अवश्य पूरा करना होगा नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं.


कल आप अपने भाई, बहनों की शिक्षा के लिए कुछ धन का निवेश करेंगे. कल आप किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां आपकी मुलाकात किसी रसूखदार व्यक्ति से होगी, जो आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती बनाने में मदद करेंगे और जो आपके रुके हुए कार्य हैं वह भी पूरे होंगे.  जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, कल उनके मान और सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी.


परिवार में किसी बात को लेकर अनबन देखने को मिलेगी, यह ज्यादा देर तक नहीं रहेगी. कल घर में किसी पार्टी का आयोजन होगा, जिसकी वजह से आपका काफी समय बर्बाद हो सकता है. आप अपनी जरूरी कार्यों को करने में सफल रहेंगे. संतान के भविष्य के लिए आप अपने परिचितों से बातचीत करते हुए नजर आएंगे. कल आप कुछ समय अपने दोस्तों के साथ भी व्यतीत करेंगे और कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं.


कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए कुछ खास नहीं रहने वाला है. कल आप अपनी सेहत में सुधार के लिए अपनी दिनचर्या में बदलाव करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. व्यापारियों को कल व्यापार में घाटा हो सकता है. अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है, जितना आपने सोचा था.


आपका भाई उससे ज्यादा मददगार साबित होगा. इस राशि वाले लोगों को कल खुद के लिए काफी समय मिलेगा, समय का आप पूरा उपयोग करेंगे और अपने मन पसंदीदा कार्यों को करने में सफल रहेंगे. परिवार में छोटे बच्चे कल आपसे कुछ फरमाइश करेंगे, जिन्हें आपको अवश्य पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं. सायंकाल का समय आप बच्चों के साथ मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे, जिससे आप अपने आपको तरोताजा महसूस करेंगे.


विद्यार्थी किसी नए विषय में अपनी रुचि को जागरूक करेंगे. इधर-उधर ध्यान भटकने के कारण विद्यार्थी परीक्षा में कम अंक प्राप्त करेंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए कल का दिन बहुत ही बढ़िया है. आप अपने प्रेमी को अपने परिवार वालों से मिलवा सकते हैं. कल आप परिवार के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जहां आप आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. जो लोग घर से दूर नौकरी कर रहे हैं, कल उन्हें परिवार की याद सता सकती हैं. कल आपको सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलता हुआ दिख रहा है.


मीन राशि (Pisces)
मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. कल आपको हर क्षेत्र से कुछ ना कुछ शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज ना करें सेहत में उतार-चढ़ाव होने पर अच्छे डॉक्टर से परामर्श करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. कल के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयां दे सकते हैं.


व्यापार में कल अच्छा खासा मुनाफा होने की संभावना है. दोस्तों और परिवार के साथ मजेदार समय बीतेगा. कल आप अपने खाली समय में अपने पसंदीदा कार्यों को करेंगे. परिवार में खुशियां बनी रहेंगी. सभी लोग एक साथ खुश नजर आएंगे. कल आप परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर भी जा सकते हैं. कल पड़ोस में हो रहे वाद-विवाद में पड़ने से आपको बचना होगा नहीं तो आप किसी बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं.


नौकरी कर रहे जातक कल अपने दिए हुए कार्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे. आपके सीनियर आपसे खुश नजर आएंगे. कल आप को नई नौकरी का ऑफर आ सकता है, जिसमें आय अधिक होगी. आपने जो धन निवेश किया हुआ था, उसमें भी आपको लाभ मिलेगा. जो लोग अविवाहित हैं, कल उनके लिए कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे.


Astrology: पेट की सूजन या इससे संबंधित रोग के पीछे होता है इस महत्चपूर्ण ग्रह का हाथ