Kal Ka Rashifal, Horoscope Tomorrow| राशिफल के अनुसार कल यानि 13 जुलाई 2023, गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल के दिन वृषभ राशि वाले लोग कल के दिन क्रोध करने से बचें, वृश्चिक राशि वालों की ईमानदारी की सराहना होगी, मेष से मीन राशि तक के लिए गुरुवार का दिन कैसा रहेगा, आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? जानते हैं कल का राशिफल (Tomorrow Horoscope in Hindi)-
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए कल का दिन बड़ा ही धार्मिक रहेगा. यदि आप कोई नौकरी करते हैं तो, कल नौकरी में आपकी परफॉर्मेंस से आपको बड़ा ही लाभ होगा. आपको उन्नति के अवसर मिल सकते हैं और आपका पद भी ऊंचा हो सकता है. यदि आप किसी के प्रेम में है कल आपकी लव लाइफ बहुत ही अच्छी रहेगी. आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं .वेबसाइट जातकों के लिए कल का दिन मंजा का लाभ प्राप्त करने वाला है.
व्यापार में व्यापार के जिस क्षेत्र में भी में आप काम करना चाहते हैं, आपको हर तरफ से लाभ की प्राप्ति होगी और आपके विरोधी आपसे परास्त होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत रहेगी.कल आपको रुके हुए धन की प्राप्ति भी हो सकती हैं.आप यदि राजनीतिक से संबंधित कार्यों में रुचि रखते हैं तो,कल आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है और किसी बड़े नेता से मिल सकते हैं.जिससे आपको राजनीति में और भी नए अवसर मिल सकते हैं.
कल आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें,अपने वाणी दोष के कारण वरना आप अपनों को नाराज कर सकते हैं, किसी से भी कटु वचन ना बोले,इससे किसी का दिल भी दुख सकता है. कल आप किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं .कल आपके घर पर आपके किसी पुराने मित्र का आगमन हो सकता है.
वृष राशि (Taurus)
कल का दिन वृष राशि के जातकों के लिए बहुत ही ठीक रहेगा. कल का दिन बेरोजगार लोगों के लिए बहुत ही सही रहेगा, किसी परिचित की सहायता से कल आपको रोजगार की प्राप्ति भी हो सकती है, जिससे आपको धन का लाभ होगा.कल आपका मन अति प्रसन्न रहेगा. आप अपने घर पर कोई पूजा पाठ या हवन इत्यादि करा सकते हैं.इस आयोजन पर आपके घर में कुछ मेहमानों का आगमन भी हो सकता है.
इन सभी कार्यों को करने के लिए आपके धन का कुछ खर्चा भी होगा.अनावश्यक खर्चों से बचे किसी दूसरे व्यक्ति की होड़ ना करें अपनी जेब देख कर चले. अभी आप किसी के प्रेम प्रसंग में पड़े हुए हैं. आपका अपने प्रेमी के साथ में रिश्ता और भी मजबूत होगा.आप बहुत ही मधुर बोलने वाले हैं आपको अपनी वाणी का लाभ मिलेगा और आपके तरक्की के अवसर मिलेंगे आपके परिवार के वरिष्ठ सदस्य की मदद से कल आपको किसी पुश्तैनी धन का लाभ हो सकता है.
आपको कोई प्रॉपर्टी मिल सकती है, जिस पर बहुत समय से विवाद चल रहा था. कल आपके घर में खुशियां बनी रहेगी. आप अपने परिवार के साथ में समय बिताएंगे.कल का दिन आपके मन को धार्मिक और आध्यात्मिक भी बनाएग. भगवान भोलेनाथ आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे.
मिथुन राशि (Gemini)
कल का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए प्रगति लेकर आएगा.कल आपका दांपत्य जीवन बहुत ही सुखद रहेगा. कल आपको कोई खुशखबरी मिल सकती हैं.परिवार में किसी खुशखबरी से खुशी का माहौल रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा जोखिम वाला हो सकता है. अपने व्यवसाय से संबंधित निर्णय सोच-समझ कर ले अन्यथा आप को घाटा हो सकता है. कल का दिन नौकरी वाले जातकों के लिए अच्छा रहेगा,कल नौकरी मे आपको सफलता की प्राप्ति होगी और मनचाहा कार्य मिलेगा,जिससे आपके विरोधी आपसे परास्त होंगे.
संतान की बात करें तो कल आप संतान के लिए परेशान हो सकते हैं.अपनी संतान के विवाह संबंधित निर्णय सोच-समझ कर ले वरना आपको बाद में पछताना भी पड सकता है. मीडिया या बैंक से जुड़े हुए लोगों के लिए कल नौकरी में ट्रांसफर हो सकते हैं. आपका पद भी बढ़ सकता है,जिससे आपको धन का लाभ होगा.
यदि आप अपने घर में कोई सीमेंट से संबंधित कार्य करआने की सोच रहे हैं तो, कल निर्माण कार्य पूरा करने में आप सफल होंगे.अपनी वाणी का नियंत्रण रखें अन्यथा वाणी की कठोरता से आपके बने काम बिगड़ सकते हैं. अपने ईगो को त्याग कर काम करें.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा संघर्ष वाला रहेगा. जमीन जायदाद से जुडा हुआ आपका कोई रुका हुआ कार्य पूरा होगा, जिससे आपको धन का लाभ हो सकता है.व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा संघर्ष वाला रहने वाला है, सारा दिन मेहनत करने के बाद भी मनचाहा लाभ नहीं मिलेगा. जिस भी क्षेत्र में आप कार्य करते हैं,कार्य की अधिकता और जादा मेहनत से कल आपको मानसिक तनाव रहेगा.
यदि आपने शेयर मार्केट में पैसा लगा कर शेयर खरीद रखे हैं, तो कल आपको इन साधनों से लाभ होगा.अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करते रहिए, और आगे बढ़ते रहें. कल पढ़ने लिखने वाले बच्चों के लिए सफलता का दिन है.
आप शिक्षा क्षेत्र अपना कैरियर बनाने के लिए मेहनत करते रहे. सफलता अवश्य आपके कदम चूमेगी.अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें.किसी भी कार्य को करने से पहले उन की सलाह लें. उनका आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहेगा, उनकी कृपा दृष्टि से आपके सभी कार्य संपूर्ण होंगे. अपने इष्टदेव का ध्यान करें.
सिंह राशि (Leo)
कल का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा. आप जिस क्षेत्र में भी कोई कार्य करना चाह रहे हैं,उसी मैं आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है.युवा वर्ग के क्षेत्र में अपनी नौकरी की तलाश कर रहे हैं,उसमें कल आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है. कल आपको आपके संतान की तरफ से धन लाभ की संभावना है. मैनेजमेंट में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए कल नौकरी के नए अवसरों की प्राप्ति हो सकती है.
जो जातक राजनीति में अपनी रुचि रखते हैं,उनके लिए कल का दिन सफल हो सकता है. राजनीति मे आपको कल नए राजनीतिज्ञ से मिलाप हो सकता है, जिससे आपके कैरियर पर बहुत अच्छा असर पड़ेगा. आप जिस भी कार्य क्षेत्र मे कोई कार्य करना चाहते हैं, उसमें आपको लाभ की प्राप्ति अवश्य होगी.कल आपका भाग्य चमकेगा.
यदि आप कल किसी से पैसे का लेनदेन करना चाहते हैं, तो उस से बचें,अन्यथा आप को हानि हो सकती हैं. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.अपने जीवन साथी से संभाल कर बात करें,अन्यथा कोई वाद-विवाद हो सकता है, और आपको बाद में पछताना पड़ सकता है. आपकी सेहत में कल थोड़ा सा उतार-चढ़ाव भी हो सकता है.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों का कल का दिन प्रसन्नता से भरा रहेगा.यदि आप कोई व्यापार करते हैं,तो कल उसमें आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है, और धन लाभ भी हो सकता है. कल आपका स्वास्थ और दिनों से बेहतर रहेगा. परंतु अपने दवाइयां समय पर खाते रहे.यदि आप किसी भी बैंकिंग क्षेत्र में या शेयर मार्केट में पैसा खर्च करना चाहते हैं, तो कल आप को लाभ होगा.आपने जो पहले पैसा शेयर मार्केट में निवेश किया हुआ है,उससे आपको लाभ की प्राप्ति भी हो सकती है.
यदि आप शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है,तो कल अपनी योग्यता के अनुसार कार्य करने से कल आप बहुत प्रसन्न रहेंगे, और आपको शिक्षा के क्षेत्र में अपनी योग्यता के अनुसार कार्य भी मिल सकता है. बैंकिंग या शिक्षा विभाग में कार्य करने वाले लोग कल अपने कैरियर को लेकर बहुत ही प्रसन्न रहेंगे,और मनचाहा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. कल आपका आपके भाई या बहन से आपसी विवाद हो सकता है,यह विवाद धन से संबंधित भी हो सकता है,सतर्क रहें और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. अपने पितरों की पूजा करें.
तुला राशि (Libra)
कल का दिन तुला राशि के जातकों के लिए प्रसन्नता से भरा रहने वाला है. कल आप अपने जीवन साथी के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान भी बना सकते हैं. व्यापार करने वाले जातक कल अपने व्यापार में प्रगति को लेकर बहुत ही खुश रहेंगे . इससे आपको धन का बहुत बड़ा ही लाभ हो सकता है.कल आपको अपने जीवन साथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी के सहयोग को पाकर आप आशावादी बनेंगे.
कल आपकी सेहत खराब हो सकती है.सेहत को लेकर थोड़ा सा परेशान भी हो सकते हैं.आंखों से संबंधित कोई रोग हो सकता है.कल आप में भरपूर आत्मविश्वास देखने को मिलेगा,यदि आप नौकरी करते हैं,तो कल आपको नौकरी में नएअवसरों की प्राप्ति भी हो सकती है, जिससे आपका प्रमोशन भी हो सकता है,और धन लाभ भी हो सकता है.
कल बस आप अपने बड़े अधिकारियों को खुश रखने का प्रयास करें.अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. बिना सोचे समझे किसी से गलत बात ना करें, अन्यथा सामने वाले के दिल को चोट पहुंच सकती है. भगवान भोलेनाथ का स्मरण करें. बुजुर्गों का सम्मान करें.
Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के चमत्कारों की लिस्ट बहुत लंबी है, ये कहानी सुन रह जाएंगे दंग
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन सुखी रहेगा. आप अपने जीवन साथी पर पूरा भरोसा रखें.आपके शकी स्वभाव के कारणआप के संबंध बिगड़ सकते हैं, और बात कोर्ट कचहरी तक भी पहुंच सकती है. कल आपकी राशि में किसी वाहन को खरीदने का संकेत मिल रहा है. परंतु वाहन खरीदने में आपको कुछ बाधा सकती हैं. यदि आप धन से संबंधित कोई कार्य पूर्ण करना चाहते हैं, तो कल उसमें भी आपको कठिनाई हो सकती है.
आय बढ़ाने के लिए कल आपको मित्रों का सहयोग मिल सकता है,और नए साधन भी प्राप्त हो सकते हैं.वैवाहिक जीवन भी मस्त रहेगा.आपके जीवन में सुख और संपत्ति का विकास होगा. जिसके कारण आपको अहंकार भी आ सकता है. धन के लेन-देन से बचें.
किसी से भी अधिक धन का लेन देन न करें.यदि आप राजनीति में अपना भाग्य कलमाना चाहते हैं,तो आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है.सुबह सवेरे शिवलिंग पर जल चढ़ाएं. जिस से आपके सभी कष्ट दूर होंगे, अपने परिवार के साथ कल आप किसी पिकनिक पर जा सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius)
कल का दिन धनु राशि के जातकों के लिए कुछ परिवर्तन लेकर आएगा.युवा वर्ग अपने लव लाइफ पार्टनर के साथ बहुत ही खूबसूरत दिन बता सकते हैं. कल आप दोनों एक दूसरे को समझेंगे, भविष्य के लिए कुछ नया प्लान भी कर सकते हैं. व्यापारिक जातक के वर्ग कल किसी संघर्ष से गुजर सकते हैं. व्यवसाय में हानि होने के संकेत हैं. जिसके कारण आपकी मानसिक क्षमता कम भी हो सकती है, और आप परेशान भी हो सकते हैं.
अपने बुजुर्गों से व्यवसाय के बारे में बातें करें. कल आप की संतान मन लगाकर पढ़ाई करेगी, जिससे आपको खुशी होगी. संतान की ओर से आपके मन संतोष रहेगा.कल आपको परिवार के किसी सदस्य से पैतृक धन की प्राप्ति हो सकती हैं. कल आप की आय में भी वृद्धि हो सकती है, नौकरी में सुनहरे अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. कल आपको अपनी नौकरी में प्रमोशन की प्राप्ति हो सकती है. आपके जीवन यापन करने में भी सुनहरे अवसर की प्राप्ति होती है.
मकर राशि (Capricorn)
कल का दिन मकर राशि के जातकों के लिए धार्मिक अनुष्ठान में बीतने वाला है. आपके परिवार के सदस्य आपकी सेहत को लेकर एक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कर सकते हैं,जिससे आपकी सेहत बहुत ही जल्द ठीक होते हुए नजर आएगी,और आपके मन को सेहत की तरफ से शांति भी मिलेगी.परिवार में कल किसी आपसी रिश्ते को लेकर कोई तनाव हो सकता है. कल आपको अपने पिता के आशीर्वाद से बहुत ही लाभ मिलेगा,जिससे आपका मन कल बहुत ही प्रसन्न और खुश रहेगा.
युवा वर्क के जातक कल किसी के प्यार में पड़ सकते हैं, किसी के प्यार में कामयाबी मिलने की कल्पना को भी सच करेंगे . शाम के समय में आपकी सेहत थोड़ी सी बिगड़ सकती है. जिससे आपके परिवार वाले कुछ परेशान हो सकते हैं.आपको थकान सर दर्द और शरीर दर्द जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं.अपनी सेहत का बहुत ही ध्यान रखें.
फुल डाइट ले.दवाइयां भी समय पर खाती रहें. भगवान भोलेनाथ का भजन करें, और अपना मन शांत रखें.अपने मन में कोई भी गलत विचार ना लाएं. ईश्वर सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं.आपकी भी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी .
कुंभ राशि (Aquarius)
कल का दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है.कल आप अपने सभी कार्यों को पूर्ण करने के लिए अपने घर में सुंदरकांड का पाठ कर सकते हैं.जिससे आपके सभी कष्ट दूर होंगे, यदि आप किसी नौकरी के इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं,तो कल आप को सफलता मिल सकती है.आप अपनी वाणी में और प्यार में मिठास बनाए रखें.अपने जीवनसाथी का भरपूर सहयोग दें,और उनकी सेहत का ध्यान रखें.जो जातक किसी के प्यार में पड़े हुए हैं कल अपने प्यार को लेकर बहुत ही भावुक हो सकते हैं.
अविवाहित लोगों के लिए कल विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं,और उनका शादी या ब्याह पक्का हो सकता है.आपके घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम भी हो सकता है.कल आपका दांपत्य जीवन बहुत ही सुखी रहेगा.आपका दिन मौज मस्ती में बीतेगा.आप संतान की तरफ से भी संतुष्ट रहेंगे,यदि आप कोई व्यापार करते हैं,तो कल आपको व्यापार में बड़ा लाभ हो सकता है.भगवान भोलेनाथ पर शहद और दूध डालकर जल चढ़ाएं और बेलपत्र भी चढ़ाएं,इससे आपकी सभी मनोकामना पूरी होंगी.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही खर्चीला रहने वाला है.परिवार के किसी सदस्य की बीमारी के चलते कल आपका अधिक धन खर्च हो सकता है.आपके घर पर किसी मेहमान का आगमन हो सकता है.आप कल उस मेहमान की आवभगत में व्यस्त रह सकते हैं.यदि आप कोई व्यवसाय से जुड़े हुए हैं,तो कल आपको आपके व्यवसाय में बहुत ही अच्छा लाभ मिलने वाला है.दिन में कार्य ठीक-ठाक चलेगा.लेकिन शाम को अधिक लाभ की प्राप्ति होगी.
कल आप अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही प्रसन्न रहेंगे,आपकी कोई बड़ी बीमारी दूर होगी.नौकरी कर रहे जातकों के लिए कल एक खुशखबरी है,कल उनको अपनी नौकरी में सफलता के अवसर प्राप्त हो सकते हैं, और किसी ऊंचे पद पर नियुक्त हो सकते हैं.
दांपत्य जीवन आपका सुख में रहेगा.विद्यार्थियों को गुरुजनों का सहयोग और उनका आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है.विद्यार्थी अपना ध्यान पढ़ाई लिखाई में लगाए रखें,तभी आप अपने अच्छे कैरियर की कामना कर सकते हैं.अपने माता-पिता का ध्यान रखें,और उनसे प्रेम करें,छोटी,बड़ी बात अपने माता-पिता से शेयर अवश्य करें.