Kal Ka Rashifal, Horoscope Tomorrow: राशिफल के अनुसार कल यानि 16 अगस्त 2023, बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल का दिन मेष राशि वालों को कल नौकरी में बहुत अधिक कार्य करना पड़ सकता है, कन्या राशि वालों को परिवार  का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा. मेष से मीन राशि तक के लिए बुधवार का दिन कैसा रहेगा, किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? जानते हैं कल का राशिफल (Tomorrow Horoscope in Hindi)-


मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए कल का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा.व्यापार करने वाले जातक थोड़ा संभल कर रहे.कल उनके व्यापार में कोई वाद विवाद हो सकता है, और अपने पार्टनर से आपका कोई झगड़ा भी हो सकता है, झगड़े को ठंडे दिमाग से हल करने की कोशिश करें.व्यापार में कोई भी बड़ा लेनदेन करने से बचें अन्यथा, आपको धन की हानि हो सकती है, और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें.



आपको पेट से संबंधित समस्या परेशान कर सकते हैं.थोड़ी सी परेशानी होने पर भी चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले.नौकरी वाले जातकों के लिए कल नौकरी में बहुत अधिक कार्य करना पड़ सकता है.जिसके कारण आपको मानसिक तनाव हो सकता है, और स्वभाव में थोड़ा सा चिड़चिड़ापन भी आ सकता है.आपको आपके परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा. जीवन साथी के साथ आनंद से रहेंगे. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा.बड़े बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें.बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा. शिवलिंग पर जल चढ़ाने पर भोलेनाथ को मनाना ना भूलें.आपके सारे कष्ट जल्दी दूर होंगे.


वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा.कल आपका कोई पुराना रुका हुआ कार्य पूरा हो सकता है. आप किसी नए कार्य की योजना भी बना सकते हैं. यह योजना  सफल होगी,और आपको आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा.कल आपकी मुलाकात किसी विशेष व्यक्ति से हो सकती है, जिससे मिलकर आप बहुत आश्चर्यचकित होंगे,और उनके मिलने से आपके कार्य में बहुत लाभ होगा,जिससे भविष्य में आपकी आर्थिक स्थिति सुधर सकती है.


आपके स्वास्थ्य की बात करे तो आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं रहेगी. हर कार्य में परेशानी में आपकी पत्नी आपके साथ खड़ी रहेगी.परिवार में आपको भरपूर मान सम्मान मिलेगा. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा.आपके बच्चे के करियर को लेकर आपको कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है.नौकरी वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. आपके नौकरी में उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं.


बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा. अपने से बड़ों का सम्मान करें, उनका अनादर न करें. किसी के दिल को ठेस ना पहुंचाएं.अपने परिचित की सेहत को लेकर आप थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं.


मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन बेहतरीन रहेगा.यदि आप कोई विशेष कार्य खोलना चाहते हैं तो,उसके लिए कल का दिन शुभ है,प्रॉपर्टी के मामले में कल आपका दिन बेहतर रहेगा.आप अपनी प्रॉपर्टी में कोई नया निवेश कर सकते हैं,उससे आपको लाभ होगा,और आपके धन में बढ़ोतरी भी होगी .आपके परिवार में किसी प्रकार का मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है,जिससे आप बहुत ही प्रसन्न रहेंगे.


आपका मन किसी आध्यात्मिक की ओर झुका रहेगा.आपका मन पूजा पाठ में लगा रहेगा.अपने परिचित की सेहत को लेकर कल थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं.किसी अपने के घर की बर्बादी से आप बहुत ही परेशान हो सकते हैं.आपको आपके भाई बहनों की चिंता सताएगी. आप उनकी किसी भी प्रकार की धन की  मदद कर सकते हैं.अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.किसी से गलत वचनों का प्रयोग ना करें अन्यथा,आपको प्रॉपर्टी से संबंधित कोई नुकसान हो सकता है.


व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. आप जिस भी व्यापार में अपना भाग्य कलमा आएंगे.आपको लाभ ही प्राप्त होगा,और आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही मजबूत रहेगी.


कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रह सकता है.आपका अपने परिवार के किसी सदस्य से किसी प्रकार का वाद विवाद हो सकता है, और यह वाद विवाद बढ़कर किसी झगड़े का रूप ले सकता है.इसीलिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, और किसी भी प्रकार के झगड़े को बढ़ने ना दें अन्यथा, आपके परिवार में कोई कलह हो सकती है, जिसके कारण आप बहुत परेशान हो सकते हैं,और आपको कोई मानसिक तनाव भी हो सकता है.


व्यापार करने वाले जातक अपने व्यापार में किसी भी प्रकार का कोई फेरबदल ना करें अन्यथा,आपको व्यापार में कोई बड़ा नुकसान हो सकता है.जिससे आपका घाटा  हो सकता है.आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है, और आपके परिवार में बड़ी कलह हो सकती है. कल अपने परिवार के सदस्यों के साथ आप अपना व्यवहार अच्छा रखे अन्यथा,आपके परिवार के लोग आपसे नाराज हो सकते हैं.जिससे आपको बहुत बड़ी परेशानी  हो सकती हैं और आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है.परिवार की ओर से आपका मन अशांत रहेगा.ईश्वर की पूजा में अपना ध्यान लगाए.आपके सारे कष्ट जल्दी ही दूर होंगे.


सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा. आप अपने किसी नए कार्य के लिए बहुत अधिक परेशान हो सकते हैं,जिसको आप करने की बहुत समय से कोशिश कर रहे हो,वही कार्य आगे बढ़ता जा रहा है.जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आपका मन बहुत परेशान रहेगा. परंतु कल उनके स्वास्थ्य में थोड़ा सा सुधार देखने को मिल सकता है, इससे आप बहुत प्रसन्न होंगे.आपके किसी अपने के इलाज में बहुत अधिक पैसा आपका लग जाएगा,जिसके कारण आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.


अपनी संतान के भविष्य को लेकर आप बहुत अधिक चिंतित हो सकते हैं.परंतु ससुराल पक्ष की ओर से आपको किसी विशेष व्यक्ति का पूर्ण सहयोग मिलेगा. आप अपने विरोधियों से सावधान रहे. आपको अपने विरोधियों से कोई बड़ा नुकसान हो सकता है,जिसके कारण आप बहुत अधिक परेशान हो सकते हैं.


आप किसी भी लंबी यात्रा पर जाने से बचें अन्यथा, वाहन का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करेंकार्य क्षेत्र में कोई कार्य कर रहे हैं तो, उसे कार्यक्षेत्र में आप अपने  सहयोगियों से कोई मतभेद ना करें अन्यथा, आपको हानि हो सकती है,और आपको कोई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.अपनी वाणी पर संयम रखें.किसी विवाद को लेकर  अधिक क्रोध न करें. आपको अपने सहयोगियों से धन की प्राप्ति हो सकती है.जिससे आपके बिगड़े हुए कार्य भी बन सकते हैं.


कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है.किसी अपने के स्वास्थ्य को लेकर आप काफी दिन से बहुत परेशान थे,उनकी सेहत में कल सुधार हो सकता है.जिसके कारण आपके घर में उल्लास का माहौल रहेगा. कल आप किसी बड़े आयोजन में जा सकते हैं. व्यापार करने वाले जातक अपने परिवार में व्यापार में कोई नया परिवर्तन कर सकते हैं, जिससे आपको लाभ की प्राप्ति होगी, और आप अपने पार्टनर पर पूरा विश्वास जताए रखें,आपका पार्टनर आपका पूरा सहयोग देगा.


पार्टनरशिप से आपको लाभ होगा,और आपकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होगी. परिवार  का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा. आपके जीवनसाथी का भी आपको भरपूर सहयोग मिलेगा. आपका जीवन साथी हर परेशानी में आपके साथ खड़ा रहेगा. किसी बात को लेकर थोड़ी अनबन हो सकती है. परंतु बाद में सभी सारा मामला सुलझ जाएगा.बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा. संतान की ओर से भी आपका मन संतुष्ट रहेगा.


आप अपने परिवार में कोई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करा सकते हैं.जिसमें आप अपने अतिथियों को बुला सकते हैं. उनकी आवभगत में आप सारा दिन व्यस्त रहेंगे. शाम के समय आपको थकावट महसूस हो सकती है.


 Jagadguru Kripalu Ji Maharaj: जानिए जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज के बारे में, जिन्होंने कराया भव्य ‘प्रेम मंदिर’ का निर्माण


तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए भी कल का दिन अच्छा रहने वाला है.आपकी सेहत की बात करें तो, कल आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा.आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.थोड़ी बहुत परेशानी अगर होगी भी तो वह आंखों से संबंधित होगी. जिसमें आपको ज्यादा घबराने की आवश्यकता नहीं है.आप अपनी प्रॉपर्टी बढ़ाने के लिए कोई मकान दुकान आदि खरीद सकते हैं. जिसमें  आप को लाभ प्राप्त होगा.अपने कार्य के सिलसिले में आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है.यात्रा में सावधानी बरतें अन्यथा,कोई दुर्घटना भी हो सकती है.


आपके परिवार में यदि किसी प्रकार की कोई कलह या विवाद हो रहा है तो,उसे आप कल दूर ही रहे अन्यथा,वह विवाद बहुत अधिक बढ़ सकता है, और आपको हानि उठानी पड़ सकती है.व्यापार के क्षेत्र में यदि आप कोई नया व्यापार करना चाहते हैं तो, आपका व्यापार बहुत अधिक लाभ प्रदान करने वाला रहेगा.


जिसमें आपकी उन्नति भी होगी.परिवार के छोटो से आपका किसी प्रकार का विवाद हो सकता है.परंतु उससे सावधान रहें.किसी अपने की सेहत को लेकर कल आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है.जिससे आपके मन को थोड़ी सी संतुष्टि  रहेगी.संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा.आपको किसी विशेष व्यक्ति का प्यार मिलेगा.


वृश्चिक राशि (Scoprio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन सामान्य रहेगा. यदि कल आपको भी नया कार्य शुरू करना चाहते हैं तो, किसी परिचित व्यक्ति के कारण आपको किसी प्रकार का वाद विवाद हो सकता है. जिसमें आपको हानि हो सकती है. कल आप किसी परिचित व्यक्ति के कारण किसी प्रकार के वाद विवाद में फंस सकते हैं.वाद विवाद बहुत अधिक बढ़ सकता है, और जिसमें आपका नाम सबसे ऊपर आएगा. आपके परिवार में कलकल मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.


सच में आप बहुत अधिक स्वस्थ रहेंगे और अपने निजी मेहमानों को बुलाएंगे.आपके इस कार्यक्रम से आपके बच्चे बहुत ही अधिक सरप्राइज होंगे, और उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा. कल आपको कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. आपके घर में कोई नया मेहमान आ सकता है. अपने बुजुर्गों का सम्मान करें. आपके माता-पिता की सेहत कुछ खराब हो सकती हैं.उनकी सेहत का विशेष ध्यान रखें अन्यथा, कोई बड़ी परेशानी आपको घेर सकती है. अपने से बड़ों का सम्मान करना. किसी से भी गलत शब्द  ना बोले. जीवन साथी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें अन्यथा,आपको कोई परेशानी हो सकती है. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा. 


धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए कल का दिन मिलाजुला रहेगा. कल के दिन आप किसी भी वाहन का प्रयोग ना करें अन्यथा, आपको कोई दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है. वाहन  चलाते समय सावधानी बरते. आप बहुत समय से जिस नए कार्य को पूरा करने की कोशिश कर रहे थे,वह कार्य कल आपका पूरा होगा.जिससे आपको बहुत ही संतोष मिलेगा. यदि प्रॉपर्टी से संबंधित आपका कोई मामला न्यायालय में या कोर्ट कचहरी में चल रहा है तो, कल आपको उसके फैसले में नुकसान उठाना पड़ सकता है,जिसके कारण आपका मन बहुत अधिक परेशान हो सकता है.अपनी वाणी में संयम रखें. किसी भी प्रकार के बाद विवाद में ना पड़े.बुजुर्गों का दिल ना दुखाना.


अपनी संतान की बातों को समझने की कोशिश करें,बिना बात किए उनका क्रोध या डांट फटकार ना करें. यदि आपके पास पड़ोस में या घर में कोई से प्रकार का वाद-विवाद हो रहा है तो,आप वाद-विवाद से दूर रहने की कोशिश करें अन्यथा,आप व्यर्थ के वाद विवाद में फंस सकते हैं,व्यापार करने वाले जातक यदि अपने व्यापार में कोई भी नया कार्य शुरू करना चाहते हैं तो, सोच समझ कर करें. अपने पार्टनर पर ज्यादा विश्वास ना करें, उसकी हर हरकत पर निगरानी रखें.ईश्वर का ध्यान में अपना मन लगाएं. भगवान सबका भला करते हैं,आपका भी करेंगे.


मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा.आपको अपनी सेहत से संबंधित कोई अच्छा और सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है. जिससे आपके परिवार के सदस्य भी बहुत खुश रहेंगे.आपके परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम का योग बन सकता है, जिसमें आप अपनी खास-खास लोगों को आमंत्रित कर सकते हैं. उनके आगमन से आपके मन को बहुत ही प्रसन्नता होगी.व्यापार करने वाले जातक अपने व्यापार में कोई नया फेरबदल कर सकते हैं, इससे आपको लाभ प्राप्त होगा.व्यापार में कोई नया निवेश कर सकते हैं.


पार्टनर के साथ आपके संबंध सुखद रहेंगे. आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है. उन्हें सर से संबंधित कोई बीमारी परेशान कर सकती हैं. किसी एक अच्छे से चिकित्सक से परामर्श लेकर दवाइयां खाएं.आपके परिवार का माहौल अच्छा रहेगा.आपको देखकर सब लोग प्रसन्न रहेंगे,और आपकी हिम्मत की प्रशंसा भी करेंगे.संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट  रहेगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं. अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, और भगवान भोलेनाथ का स्मरण करते रहे, वही आपके सारे कष्ट दूर करेंगे.किसी भी बात को लेकर अधिक क्रोध न करें. क्रोध आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.


कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहने वाला है किसी कार्य क्षेत्र  में यदि आप कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो, कल आपका दिन शुभ है.व्यापार करने वाले जातक यदि अपने व्यापार में कोई नया परिवर्तन करना चाहते हैं तो,वह अपना नया परिवर्तन कर सकते हैं.उसके लिए भी कल का दिन शुभ है. आपके कार्य क्षेत्र में आपको आपके  पार्टनर से बहुत बड़ा सहयोग मिलेगा,जिसके कारण आपको धन लाभ प्राप्त होगा. आपकी आर्थिक  स्थिति भी मजबूत रहेगी.


आपका आपके परिवार के लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा.आपको अपने जीवनसाथी का हर क्षेत्र में भरपूर सहयोग मिलेगा. संतान की ओर से आपका मन संतोष रहेगा. कल आप धन को लेकर थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं.आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही तंग हो सकती है.व्यर्थ  के खर्चे पर रोक लगाएं. अपने परिवार की स्थिति को देखकर  चलें.कल आपको पैरों में दर्द से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है.इसीलिए थोड़ी सी समस्या होने पर डॉक्टर से दवाइयां अवश्य लें.


अपने किसी परिचित के स्वास्थ्य को लेकर कल आप संतुष्ट रहेंगे. जिसका स्वास्थ्य बहुत समय से खराब चल रहा था, उसके स्वास्थ्य में कल थोड़ा सा सुधार देखने को मिलेगा. भगवान भोलेनाथ का भजन करते रहे.


मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा. सेहत की बात करें तो, कल आपका स्वास्थ्य थोड़ा सा खराब हो सकता है.इसीलिए अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें.संतुलित भोजन ही करें. रात का वासी भोजन न खाएं अन्यथा,आपका कोई पुराना रोग फिर से बढ़ सकता है,जिसके कारण आपको परेशानी हो सकती है.अपनी संतान के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा सा संतुष्ट रहेंगे.स्वास्थ्य बहुत समय से खराब चल रहा था,जिसमे कल थोड़ा सा सुधार देखने को मिल सकता है.


आप कल अपने परिवार के किसी सदस्य के कारण कोई बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं. संतान की सेहत की चिंता आपको लगातार बनी रहेगी.जिसके कारण आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है, और आपका मन अशांत रह सकता है.व्यापार करने वाले जातक अपने व्यापार में थोड़ा सा सावधानी से कार्य करें.आपका अपने सहयोगियों से कोई मतभेद हो सकता है. मतभेद इतना अधिक बढ़ सकता है,जो झगड़े का रूप ले सकता है, और आप अपना व्यापार उससे अलग कर सकते हैं.


परिस्थितियों को कंट्रोल करने की कोशिश करें. उग्र स्वभाव को त्याग दें. आप किसी नए काम के लिए कोई विचार कर सकते हैं, और आपका यह विचार सफल भी रहेगा, इसमें आपको लाभ होगा.आप अपने परिवार में किसी भी प्रकार के विवाद से दूर रहे,यदि किसी प्रकार का वाद विवाद, आपके परिवार में होता भी है तो, उसे आराम से और तसल्ली से समझने की कोशिश करें अन्यथा, विवाद अधिक बढ़ सकता है. और आपके परिवार में कलह  हो सकती हैं.