Kal Ka Rashifal, Horoscope Tomorrow: राशिफल के अनुसार कल यानि 16 सितंबर 2023, शनिवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल मेष राशि वाले बीमारी को नजर अंदाज न करें, चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें, वृषभ राशि वालों को कल अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना है, और अपने गुस्से को काबू में रखने का प्रयास करना है. अन्य राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा शनिवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं कल का राशिफल (Tomorrow Horoscope in Hindi)-
मेष राशि (Aries)
कल का दिन मेष राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो. आपके लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. आपको नौकरी में उन्नति प्राप्त हो सकती है. आप सभी प्रकार के हालात में अपना धैर्य न खोए. कल आप अपनी संतान की तरफ से बहुत खुश हो सकते हैं. आपको आपकी संतान पक्ष से कोई आर्थिक लाभ हो सकता है. आपको अपने संतान पर बहुत गर्व महसूस होगा. कल आपके अपने किसी प्रिय व्यक्ति से कोई मतभेद हो सकता है. अपनी वाणी पर संयम रखें. आपका आपके जीवन साथी से भी किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है. जिसका असर आपके बच्चों पर भी पड सकता है.
आप अपने साथी को अपना देखने का नजरिया समझाने की कोशिश करें. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. आपके सहकर्मी आपका हर हाल में साथ देंगे. व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी दिन ठीक-ठाक रहेगा. आप अपने परिवार को कहीं बार घूमने ले जाने का प्लान बना सकते हैं. बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा. आप अपनी किसी मन्नत को पूरा होने पर हवन, कीर्तन इत्यादि कर सकते हैं,जिसमें आप अपने खास खास मेहमानों को भी निमंत्रित कर सकते हैं. कल आप अपनी मन्नत को मांगने के लिए मंदिर में भी जा सकते हैं.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही शानदार रहेगा. यदि आप अपनी पुरानी नौकरी से परेशान है, और कोई नई नौकरी की खोज कर रहे हैं तो, कल आपको नई जॉइनिंग मिल सकती हैं, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपको वेतन भी पिछली वाली नौकरी से ज्यादा प्राप्त हो सकता है. कल आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं. वहां जाकर आपके मन को बहुत शांति प्राप्त हो सकती है. कल आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है. आप अपने मित्र के साथ बैठकर पुरानी यादों को ताजा करेंगे,तथा अपने मित्र के साथ समय बिताने के लिए कोई पिक्चर इत्यादि भी देखने के लिए जा सकते हैं.
कल आपकी मन की कोई मुराद पूरी हो सकती है, जिससे आप मन ही मन बहुत मुस्कुराते हुए महसूस करेंगे. यदि आपकी आपके जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कोई मतभेद चल रहा था तो वह कल खत्म हो सकता है,और आपके परिवार में खुशियां आ सकती हैं. आपका विवाहित जीवन बहुत ही मस्त चलेगा. किसी बात के पूरे होने से आप और आपका जीवन साथी बहुत प्रसन्न रहेंगे. व्यापार करने वाले जातको मे यदि आप किसी प्रकार की बेकरी, या आप बिस्कुट बनाने का काम करते हैं तो, कल आपको कोई बहुत बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. जिससे आपको धन प्राप्त हो सकता है. सेहत की बात करें तो, आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा. कल आप अपने किसी रुके हुए कार्य को पूरा कर सकते हैं, जिसको करने के लिए आप बहुत समय से प्रयास कर रहे थे. यदि आपकी संतान विवाह के योग्य है तो, कल आपकी संतान के लिए विवाह की प्रस्ताव आ सकते हैं. आपके घर में जल्द ही कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. जिससे आपके घर में अतिथियों का आवागमन लगा रहेगा, और आपके मन में अधिक प्रसन्नता रहेगी. आप अपनी संतान के करियर को लेकर बहुत प्रसन्न रहेंगे. आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.
किसी से भी किसी प्रकार के कोई गलत शब्द ना बोले अन्यथा, आपका आपके आसपास में या परिवार में किसी से मतभेद उत्पन्न हो सकता है. आप धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, आप अपने मन को शांत रखने के लिए धार्मिक पुस्तक पढे या मंदिर में कोई हवन या कीर्तन इत्यादि करवा सकते हैं. जीवनसाथी का साथ आपको भरपूर मिलेगा. परंतु आपकी आपके जीवनसाथी के साथ में किसी बात को लेकर वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत रहेगी. अपने परिवार के किसी सदस्य की भविष्य को लेकर आप थोड़ी सी चिंता कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए भी कल का दिन शानदार रहेगा. कल आपका मन धार्मिक क्रियाकलापों की ओर ज्यादा रहेगा. अपने मन को शांत रखने के लिए आप हवन, कीर्तन इत्यादि करा सकते हैं. आपका व्यवहार बहुत ही दानशीलता वाला है, आपको यह व्यवहार लालच शक और शक्ति जैसी बीमारियों से बचाएगा. आप मनोरंजन इत्यादि पर जरूर से ज्यादा पैसा खर्च न करें अन्यथा, आपका धन खत्म हो सकता है, और आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है. व्यर्थ के कामों में ज्यादा से ज्यादा धन खर्च न करें. आप भगवान के भजन में अपना ध्यान लगाकर रखें, यदि आपके पास कोई परेशानी लेकर आए तो,आप उसको हल करने की कोशिश अवश्य करें, मन की शांति के लिए ध्यान लगाए.
आप अपने दिनचर्या में योग शामिल करें, अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग बहुत ही लाभकारी है. व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी, कल का दिन शानदार रहेगा. आप जिस व्यापार में भी कोई नया कार्य खोलेंगे, आपको लाभ ही प्राप्त होगा. आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी. नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन शानदार रहेगा. आप अपने ऑफिस में अपना कार्य मन लगाकर करेंगे, जिससे आपके अधिकारी आपसे बहुत प्रसन्न रहेंगे. संतान की ओर से भी आपका मन संतुष्ट रहेगा और जीवनसाथी का आपको हर क्षेत्र में पूरा सहयोग प्राप्त होगा.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए भी कल का दिन बहुत ही शानदार रहेगा. कल का दिन आपको पूरी तरह से सफलता दिलाने वाला रहेगा. आप जिस कार्य को भी करने की कोशिश करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी बहुत मजबूत रहेगी और सफलता आपके कदम अवश्य चूमेगी. आपको एक के बाद एक नई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिससे आपके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ेगी और आपका मन भी शांत रहेगा. कल आपके प्रिय मित्र से आपकी मुलाकात बहुत समय के बाद हो सकती है, जिनसे मिलकर आप बहुत ही प्रसन्न रहेंगे और आप अपने मित्र के साथ किसी होटल में खाना खाने के लिए बाहर भी जा सकते हैं.
आप अपने भविष्य के बारे में कुछ विचार विमर्श कर सकते हैं. यदि आपने किसी को धन उधार दे रखा था और आपका पैसा फस गया था, वह व्यक्ति आपका धन वापस नहीं दे रहा था तो आपका फंसा हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है. नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा, परंतु आप अपनी नौकरी में थोड़ा सा सावधान रहें, कल आपको आपके विरोधियों से किसी प्रकार का नुकसान पहुंच सकता है. किसी भी कार्य को करने से पहले सभी तरफ अपनी निगाहें अवश्य घूमा कर देखें, उसके बाद ही उस कार्य को हाथ लगाए.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का देना अच्छा रहेगा. यदि आपकी नौकरी बहुत समय से छूटी हुई थी तो कल आपको कोई नई नौकरी प्राप्त हो सकती है और आपको उसमें पहले नौकरी की अपेक्षा धन भी अधिक प्राप्त होगा, व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी कल का दिन बहुत ही शानदार रहेगा, आप अपने व्यापार में मन लगाकर कार्य करेंगे और मेहनत से अपने व्यापार को आगे बढ़ाएंगे जिससे आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी. यदि आप पार्टनरशिप में भी अपना व्यापार चलाना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपका पार्टनर आपके लिए बहुत ही लकी साबित हो सकता है.
यदि आप किसी यात्रा पर जाना चाहते हैं तो कल आप अपना निजी वाहन चलाने से बचे अन्यथा, कोई दुर्घटना हो सकती है और आपको शारीरिक चोट लग सकती हैं. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा.संतान की ओर से कल आपको कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है जिससे आपका भी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. जीवनसाथी के साथ आपकी हल्की-फुल्की नोक झोक हो सकती है परंतु शाम के समय में आपका दिन अच्छे से बीतेगा, बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन शानदार रहेगा. यदि आपका कोई पुराना कार्य बहुत दिनों से लटका हुआ था तो कल आप उस कार्य को पूरा करने में सक्षम रहेंगे, आपके अंदर कॉन्फिडेंस की बढ़ोतरी होगी. यदि आप किसी नई नौकरी की तलाश कर रहे थे तो आपको एक अच्छी सी नौकरी प्राप्त हो सकती है. प्रेमी जातकों की बात करें तो कल आपके प्रेम के रिश्ते में बहुत ही मधुरता रहेगी. अपनी प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. कल इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर इत्यादि जातकों के लिए दिन बहुत ही शानदार रहेगा. आपको आपकी नौकरी में बहुत बड़ी कामयाबी प्राप्त हो सकती है. आप अपने मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं.
कल आपके जीवन में धन से जुड़ी हुई,यदि कोई भी परेशानी है तो वह दूर होगी. आपका रुका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है जिससे आपको बहुत ही प्रसन्नता होगी. कल आपकी आपके किसी पुराने मित्र से फोन या मैसेज इत्यादि पर बात हो सकती है जिससे बात करके आपकी मां को बहुत ही अच्छा लगेगा. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा और जीवनसाथी का भी हर क्षेत्र में आपको भरपूर साथ मिलेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. कल आपका दिन किसी आध्यात्मिक कार्य को करने में मे लगा रहेगा जिससे आपका बहुत नाम भी होगा और आपको बहुत ही अधिक प्रसन्नता भी होगी. आपके यदि किसी प्रकार के कुछ कार्य रुके हुए थे तो वह कल आपके कार्य पूरे हो सकते हैं. अच्छे भाग्य के कारण कल आपका दिन बहुत ही शानदार रहेगा. अपने अपने जीवन में यदि कुछ भविष्य के लिए नयी योजनाएं बनाई है तो आपको उनका फल बहुत अच्छा प्राप्त हो सकता है.
सेहत की बात करें तो यदि बहुत लंबे समय से आप किसी बीमारी से परेशान है तो कल आपको उस बीमारी से निजात मिल सकती है. कल आपको समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है जिससे आपकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा. आलस का त्याग करके कल के काम को कल ही करें कल पर टालने से कार्य सर पर चढ़ा रहता है. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा परंतु जीवनसाथी के व्यवहार से आप थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं. परिवार में आपसे किसी का मन मुटाव भी हो सकता है. आप अपनी वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखें.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही शानदार रहेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थी कल अपने सीनियर्स के साथ रहकर कुछ कार्य करेंगे जिससे उनको बहुत अधिक सीखने को मिल सकता है और उन्हें बहुत अधिक महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हो सकती हैं. जो भविष्य में उनके काम आ सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए कल का दिन कुछ नये बदलाव लेकर आएग. आप जिस भी कार्य को करने की कोशिश करेंगे, आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी.
आप अपने करियर को बनाने के लिए मेहनत करते रहे, आप किसी भी कार्य को करने के लिए किसी प्रकार के मानसिक तनाव में ना रहे और किसी भी कार्य को फ्री माइंड होकर करें, उस कार्य में उलझे ना रहे. कल आप किसी वाहन इत्यादि खरीदने का प्लान बना सकते हैं, इस बारे में आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर बातचीत कर सकते हैं. सेहत की बात करें तो कल आपका स्वास्थ्य एकदम फिट रहेगा, आपको किसी भी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट नहीं रहेगा. आपके परिवार में शांति का माहौल रहेगा. परिवार के सदस्यों में प्रसन्नता भी रहेगी.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातको के लिए दिन थोड़ा सा सावधानी वाला रहेगा. यदि आपको कोई नई नौकरी प्राप्त हुई है तो आप उसमें किसी भी कार्य के लिए हिचकीचाए ना, अपनी बात को स्पष्ट कहने की कोशिश करें अन्यथा,आपकी समस्याएं और जटिल हो सकती हैं और यही हिचक आपकी उन्नति में भी बाधा बन सकती है. आप अपनी परेशानियों का सामना अपनी होठों पर मुस्कान लाकर करें जिससे सामने वाले आपके मनोबल का का लोहा मानने लगे. कल आपको आपके परिवार के किसी सदस्य की कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है जिससे आपके परिवार में खुशी की लहर रहेगी. व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी कल का दिन थोड़ा सा कष्टदायी हो सकता है, आप जिस व्यापार को कर रहे हैं, उसे ऐसे ही चलने दे अन्यथा, आपको किसी परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है.
आप यदि पार्टनरशिप में कोई कार्य करते हैं तो आप अपने पार्टनर पर भी ज्यादा विश्वास ना करें. यदि आप शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में पैसा लगाते हैं तो कल किसी जानकार व्यक्ति की सलाह लेकर ही आप सट्टा मार्केट में पैसा लगाये. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा और जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल ज्यादा नहीं बैठेगा,किसी बात को लेकर आपके जीवन साथी के साथ अनबन हो सकती हैं. आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान भी बना सकते हैं. अचानक से आपके घर पर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है. यदि आप किसी भी प्रकार का कोई बिजनेस करते हैं तो कल आपको इसमें लाभ प्राप्त हो सकता हैं और आपके धन में बढ़ोतरी भी हो सकती है जिससे आपके परिवार में खुशियां ही खुशियां रहेंगी. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल नौकरी करने वाले जातक अपनी नौकरी में परेशानियों से घिरे रहेंगे इसीलिए थोड़ा सा धैर्य रखें और मेहनत करके अपने कार्य को पूरा करें अन्यथा, आपको कोई परेशानी भी हो सकती हैं. आपकी आपके बड़े अधिकारियों से कोई बहस हो सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं परंतु आपका जीवन साथी यदि आपका कोई कहना नहीं मानेगा तो आपको बहुत अधिक क्रोध भी आ सकता है.
अपने क्रोध पर नियंत्रण में करें, गुस्से में कोई भी गलत कदम ना उठाएं. संतान की ओर से आपका मन बहुत ही संतुष्ट रहेगा और संतान आपका सर गर्व से ऊंचा करा सकता है. यदि आपने किसी का धन उधार लिया हुआ है तो कल वह व्यक्ति आपके ऊपर धन को वापस करने के लिए दवाब बना सकता है और आपको वह धन वापस करना पड़ सकता है. किसी भी प्रकार का प्रॉपर्टी,जमीन या जायदाद से संबंधित कार्य न करें, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा चिंता से भरा रह सकता है. कल आपकी इच्छाएं और महत्वाकांक्षा पर डर का साया पड सकता है. यदि आप किसी कार्य को करने के लिए घर से बाहर निकलते हैं घर से बाहर निकालने के लिए आपको बुजुर्गों की सलाह की आवश्यकता पड़ सकती है , आप अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर ही निकले इससे आपको धन लाभ हो सकता है. कल आपके घर पर किसी विशेष अतिथि का आगमन हो सकता है जिससे आपका दिन बहुत ही शानदार बीतेगा.
प्रेमी जातको की बात करें तो कल आप अपने प्रेमी के साथ में बहुत गहरे प्रेम में बंध सकते हैं. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा. आपकी संतान की समझदारी के चर्चे आपके आसपास के लोगों में रहेंगे. आप को अपने बच्चों की बहुत तारीफे सुनने को मिल सकती है. आपका अपने जीवन साथी से बहुत ही गहरा प्रेम रहेगा.आपका मन भगवान भोलेनाथ के ध्यान में रहेगा. आप अपने परिवार के किसी सदस्य को याद करके बहुत ही भावुक हो सकते हैं.