Kal Ka Rashifal: मेष, तुला, कुंभ राशि सहित सभी राशियों का जानें कल का राशिफल
Kal Ka Rashifal: नवरात्रि (Navratri 2024) के नौवीं दिन सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है, ग्रहों की चाल को देखते हुए मेष राशि सहित सभी राशियों के लिए कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow) विशेष है.
Kal Ka Rashifal: 17 अप्रैल 2020, बुधवार के दिन ज्योतिष और धार्मिक दृष्टि से विशेष है. नवरात्रि (Chaitra Navratri 2024) का नौवां दिन मां दुर्गा की नौवीं शक्ति मां सिद्धिदात्री माता की पूजा अर्चना की जाती है. आज राम नवमी (Ram Navami 2024) का पर्व भी है. सभी 12 राशि वालों के लिए कल का दिन कैसा रहेगा, आइए जानते हैं आपका कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow)-
मेष-बुधवार का राशिफल (Mesh Rashi)
कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्य क्षेत्र में काम पूरा करने के लिए योजनाओं का सहारा लें, आपकी सेहत की बात करें तो कल आपको दांतों से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है. आप अपने दांतों की सफाई अच्छे से करें, कैविटी भी हो सकती है.
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को लाभ मिल सकता है. आप अपने व्यापार में यदि कपड़ों का काम करेंगे तो, आपके लिए और अधिक लाभ हो सकता है.
युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अनावश्यक कार्यों पर अपना ध्यान खर्च न करें तो अच्छा रहेगा अन्यथा, आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
कल आप अपने दंपति जीवन के साथ-साथ अपने और रिश्तों में भी प्रेम भरा बढ़ाने का प्रयास करें, जिससे आपके रिश्ते में नजदीकियां बढ़ सकती हैं, आप कल एक दूसरे का सपोर्ट भी कर सकते हैं. जिससे आपके परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. आपका मन भी बहुत अधिक खुश रहेगा.
वृषभ-बुधवार का राशिफल (Vrish Rashi)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो अध्यापन का कार्य करने वाले जातकों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा, वह कार्य में लगन से मेहनत करेंगे. आपको प्रमोशन भी मिल सकता है.
आपकी सेहत की बात करें तो यदि आप बहुत समय से किसी बीमारी से परेशान थे, अब आपको धीरे-धीरे कल से आराम लगा शुरू हो सकता है.
व्यापार करने वाले जातको की बात करें तो व्यापार से जुड़े हुए लोग आतंकी संबंधित मामलों में थोड़ा सा सावधान रहे, पाकिस्तान पर आपको नुकसान भी हो सकता है.
युवा जातको की बात करें तो युवा जातक कल के दिन किसी भी कार्य के लिए बड़ा निर्णय लेने से बचे, आपके मान सम्मान को ठेस पहुंच सकती है, एक-दो दिन तक तो आप कोई भी निर्णय न लें तो अच्छा रहेगा.
आपके वैवाहिक जीवन की बात करें तो दंपति जीवन में जीवनसाथी को लेकर आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. आप नाजुक स्थिति में बहुत ही अधिक सावधान रहकर कोई फैसला ले.
मिथुन-बुधवार का राशिफल (Mithun Rashi)
कल का दिन थोड़ा परेशानी वाला हो सकता है. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने ऑफिस के किसी बात को लेकर बहुत अधिक परेशान हो सकते हैं, ऐसे समय में आप किसी अनुभवी और वरिष्ठ जन से बात करें तो आपको सही रास्ता मिल सकता है, और आपकी समस्या भी हल हो सकती है.
आपकी सेहत की बात करें तो आप अपने बढ़ते हुए वजन को लेकर थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं, इसलिए आप सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक करेंगे या अपने फिटनेस को ध्यान में रखकर आप एक्टिव रहे, और योगासन भी करें.
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो उनके लिए समय कल का अच्छा रहेगा. उन्हें कार्यों को लेकर कोई परेशानी नहीं रहेगी. व्यापार अधिक उन्नति कर सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.
युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक मित्रों के साथ अधिक देर तक ना घूमे, यदि आप हॉस्टल में रहते हैं तो वहां के नियम कानून का पालन अवश्य करें. अन्यथा, आपकी शिकायत आपके घर तक आ सकती है, कल आप अपने परिवार के लोगों के व्यवहार में कुछ परिवर्तन महसूस कर सकते हैं, वह पहले से ज्यादा आपकी केयर करेंगे और लविंग रहेंगे, जो आपको हैरान करने वाला हो सकता है.
कर्क-बुधवार का राशिफल (Kark Rashi)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्य क्षेत्र में किसी भी कार्य को आधे अधूरे मन से ना करें अन्यथा, आपका कार्य बिगड़ सकता है, जिस भी कार्य को करें, पूरी लगन के साथ करें, तभी आपकी उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
आपकी सेहत की बात करें तो कल आप जल्दी पचाने वाला भोजन करें, अपच की समस्या आपको परेशान कर सकती है, जिसके कारण आपको गैस इत्यादि भी बन सकती है.
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी अपने व्यापार को लेकर थोड़ा सा सावधान रहे, उन्हें कोई गलत कार्य या गैर कानूनी कार्य रास्ते पर चलने के लिए उकसाया जा सकता है.
आप ईश्वर से थोड़ा सा सतर्क रहें, युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को अपने साथी के साथ में पिछली गलतियों पर चर्चा करने से बचना चाहिए, पर चाहे गलती किसी की भी हो, कल आपकी माता के साथ में किसी बात को लेकर बहस हो सकती है, आप चुप रहे तो ज्यादा अच्छा रहेगा. घर में शांति का माहौल तभी बना रहेगा.
सिंह-बुधवार का राशिफल (Singh Rashi)
कल थोड़ा सा सावधान रहना होगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्य क्षेत्र में हर कदम सोच विचार कर उठाएं, जल्दबाजी में कोई गलत कदम न उठाया अन्यथा उसका गलत परिणाम हो सकता है.
आपकी सेहत की बात करें तो आपकी बात करें तो सेहत के मामलों में आप मानसिक रूप से थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं. उसका कारण नींद पूरी न होना भी हो सकता है. आप भरपूर नींद ले. धीरे-धीरे आपका स्वास्थ्य ठीक हो सकता है.
व्यापार करने वाले जातकों की बातें कर रहे हैं, तो मशीन के काम से जुड़े हुए व्यापारियों के लिए कल का दिन अच्छा कल आप अच्छा लाभ कमाने में सबसे आगे रहेंगे, आपकी आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी रहेगी.
युवा जातकों की बात करें तोआप कल अपने पार्टनर के साथ किसी स्थान पर घूमने जाने की योजना बना सकते हैं. कल आप अपनी माता जी का ख्याल रखें अपनी माता जी को एकांत में रखने के स्थान पर सबके साथ रखें, एकांत में रहकर वह सोचने विचारने का कार्य ज्यादा कर सकते हैं, जिसके कारण उनका स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
कन्या-बुधवार का राशिफल (Kanya Rashi)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको आपके कार्य क्षेत्र में कोई नयी उपलब्धि हासिल हो सकती है, इसके बाद भी आप बहुत अधिक असंतुष्ट नजर आ सकते हैं, क्योंकि आपको आपके अनुसार उपलब्धि नहीं मिलेगी,
आपकी सेहत की बात करें तो कल आप हाइपरटेंशन का शिकार हो सकते हैं, इसीलिए आप अपने आप को नकारात्मक माहौल से दूर रखने का प्रयास करें अन्यथा, आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है,
व्यापार करने वाले जातकों की बातें करें तो कल आप बहुत अधिक सोच विचार करने के कारण, किसी कार्य में बहुत बड़ा नुकसान का सकते हैं, इसके कारण आपके हाथ से कुछ अच्छे मौके भी चूक सकते हैं, इसलिए आप कार्य करने मे अधिक जोर देंगे,
युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल अपने करियर को लेकर बहुत अधिक गंभीर रहेंगे, वह अपने करियर में कामयाब होने के लिए और अच्छे उन्नति पाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करेंगे, इस विषय पर वह बहुत अधिक लोगों से बातचीत करते हुए नजर आएंगे.
आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर घूमने जाने की योजना बना सकते हैं, जहां पर आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी.
तुला-बुधवार का राशिफल (Tula Rashi)
कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बातें करें तो कल आपके कार्य क्षेत्र में आपके शुभचिंतकों की ओर से आपको कोई गुप्त सूचना मिल सकती है. जिसे आप बहुत अधिक गंभीरता से लें और आपके कहीं काम भी इससे बन सकती हैं.
आपकी सेहत की बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही ना बरते अन्यथा, आपकी परेशानियां बहुत अधिक बढ़ सकती हैं, जिसके कारण आपको दवाइयां भी बहुत अधिक खानी पड़ सकती हैं, इसलिए अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें,
व्यापार करने वाले जातकों की बातें करें तो व्यापारी लोगो के सरकार से जुड़े हुए किसी काम को आगे बढ़ने में बहुत अधिक समय लग सकता है, इसे लेकर आप बहुत अधिक परेशान ना हो, आपका कार्य बन सकता है.
युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल अपनी किसी भी प्रकार की लिमिट क्रॉस ना करें, चाहे वह दोस्ती का रिश्ता हो या फिर प्यार का दोनों में से किसी भी एक को नाराज होने में समय नहीं लगेगा.
कल आप बहुत कोशिश करने के बाद अपने परिवार के सदस्यों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे, यदि आपका बहुत समय से परिवार के सदस्यों के साथ या जीवनसाथी के साथ में कोई झगड़ा चल रहा था वह अब दूर हो सकता है.
वृश्चिक-बुधवार का राशिफल (Vrishchik Rashi)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके कार्यक्षेत्र में पूरा अनुभव के आधार पर आपको बहुत अधिक लाभ मिल सकता है. आप अपने साथ अपने संस्थान को भी लाभान्वित कर सकते हैं. आपको जिससे आपको प्रमोशन भी मिल सकता है.
आपकी सेहत की बात करें तो सेहत को लेकर राजापुर थोड़ा सा सावधान रहे, खास तौर से पाइल्स के पेशेंट खान पीन में थोड़ा सावधानी बरते, मसालेदार भोजन खाने से परहेज करें तथा सादा खाना खाएं.
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारिक वर्गों को अपने विचारों को फिल्टर करना है, उन विचारों का प्रयोग करें, जिनके द्वारा आपका व्यापार विस्तार कर सके. युवा जातको की बात करें तो युवा जातक कल आशावादी बने रहे. नकारात्मक बातों की ओर ध्यान ना दें, सकारात्मक बातों की ओर ध्यान रखें तो अच्छा रहेगा.
कल आप अपने घर के सदस्यों की बातों का उल्टा सीधा जवाब दे सकते हैं, सीधे मुंह किसी से बात नहीं करेंगे, जिसके कारण आपकी अपने घर के बड़े बुजुर्गों से डांट भी पड सकती है, आप उनकी बातों का बुरा ना माने बल्कि उनके कहने के भाव को समझें, क्योंकि वह भी आपका भला ही चाहते हैं.
धनु-बुधवार का राशिफल (Dhanu Rashi)
आप अपने कार्यक्षेत्र में कोई लीगल एडवाइजर है तो आपके विचारों को और सुझावों को सराहना मिल सकती है, जिससे आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे. आपकी सेहत की बात करें तो कल आपका स्वास्थ्य वैसे तो सामान्य रहेगा, परंतु शाम के समय में आपको सर दर्द की समस्या परेशान कर सकती है इसीलिए आप धूप में निकलने से थोड़ा बचे तथा ठंडी चीजों का सेवन भी कम करें.
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए सामाजिक गैसों में सामाजिक कार्यों में हिस्सा अवश्य लेना चाहिए, जिससे लोग आपको जान सके, हायर एजुकेशन करने वाले युवा जातकों को अपने प्रयास जारी रखने चाहिए, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी.
अपनी कोशिशें को तेजी से बढ़ाने का प्रयास करें,अन्यथा, अवसर हाथ से निकल सकता है और आप पीछे रह सकते हैं. कल आप अपने जीवनसाथी पर किसी भी प्रकार का शक ना करें अन्यथा, कुछ सवाल करने पर आपका आपके जीवन साथी के साथ झगड़ा हो सकता है और आपस की दूरियां भी बढ़ सकती हैं.
मकर-बुधवार का राशिफल (Makar Rashi)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों के सुझाव को प्राथमिकता दें, हो सकता है कि उन्हें आपसे ज्यादा नॉलेज हो. आपके सभी कार्य आसानी से सही हो सकते हैं. अपने विरोधियों से थोड़ा सावधान रहे, आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं.
आपकी सेहत की बात करें तो आप बदलते मौसम से अपना बचाव करें तो अच्छा रहेगा अन्यथा, आपके सिर दर्द या पेट दर्द की समस्या परेशान कर सकती है. आप घर का बना भोजन हीं करें, बाहर का भोजन न खाएं.
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों का अपने पार्टनर के साथ में कुछ तालमेल बिगड़ सकता है, इसीलिए आप थोड़ा सा सावधान रहे तथा अपने व्यापार का लेखा-जोखा अपने हाथ में ही रखें,
युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल कोर्ट कचहरी के कार्यों से थोड़ा सा बचे रहे, उन्हें किसी गलत कार्य के पक्ष में फेवर लेने से बचना होगा. कल आप अपने परिवार के किसी सदस्य से किया हुआ वादा पूरा करने की कोशिश करते हुए नजर आ सकते हैं.
जीवनसाथी की बातों से आपके मन को ठेस पहुंच सकती है, इसलिए आप किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से थोड़ा सा दूर रहें.
कुंभ-बुधवार का राशिफल (Kumbh Rashi)
कल का दिन थोड़ा सा सावधानी से रहने वाला रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने दफ्तर के कार्यों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचे रहे अन्यथा, आपके बॉस लोगों के सामने डांट भी सकते है.
आपकी सेहत की बात करें तो आपको पेट से जुड़ी हुई समस्याओं से परेशान होना पड़ सकता है. कल आपको पेट से जुड़ी हुई समस्याएं जैसे जी मिचलाना, चक्कर आना आदि चीजों से परेशान हो सकते हैं. खानपान में संतुलन बरते. घर का बना खाना ही खाएं,
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप व्यापारियों के लिए कल का दिन धन के मामले में बहुत अधिक अच्छा रहेगा. कल आपके हाथ कोई शानदार डील हाथ लग सकती हैं, जिससे आपकी आर्थिक उन्नति हो सकती है, और आपके रहन-सहन में सुधार आ सकता है.
युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल अपने घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य की देखभाल करने की जिम्मेदारी लें तो अच्छा रहेगा. आगे बढ़कर उनकी सेवा करें, उन्हें बहुत अधिक खुशी मिलेगी. कल
आप अपने जीवन साथी के साथ घर के परिवर्तन को लेकर कुछ आवश्यक बातचीत कर सकते हैं. संतान के भविष्य को लेकर आप कोई काल निर्णय ले सकते हैं. परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. किसी मांगलिक कार्यक्रम में आप शामिल हो सकते हैं.
मीन-बुधवार का राशिफल (Meen Rashi)
नौकरी करने वाले जातक कल अपने कार्यप्रणाली को लेकर कुछ ना खुश रहेंगे, कल अपनी सुरक्षा के अनुसार कार्य करने के लिए स्वतंत्र किया जा सकता है. आपकी नौकरी में आपको प्रमोशन भी मिल सकता है.
आपकी सेहत की बात करें तो कल आपकी तबीयत कुछ खराब हो सकती है, जिसके लिए आपको बहुत ज्यादा ध्यान खर्च करना पड़ सकता है. आप सिर से जुड़ी हुई समस्याओं को लेकर परेशान हो सकते हैं. आंखों से संबंधित किसी समस्या के कारण भी आप परेशान हो सकते हैं.
व्यापार करने वाले छात्रों की बात करें तो व्यापारियों को अपने काम में अपने मन मुताबिक लाभ प्राप्त हो सकता है, जिससे आपके सामान की बिक्री भी बहुत अधिक हो सकती है. जिससे आपका मन बहुत अधिक खुश रहेगा.
युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों कादिन कल बहुत अधिक बढ़िया बीत सकता है. युवा जातक कल अपने मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं, जहां पर आप बहुत अधिक मौज मस्ती करेंगे, आपका समय भी बहुत अच्छा कटेगा.
यह भी पढ़ें-Chaitra Navratri 2024: नवमी के दिन कर रहे हैं हवन तो इन बातों का ध्यान रखें