Kal Ka Rashifal, Horoscope Tomorrow| राशिफल के अनुसार कल यानि 17 जुलाई 2023, सोमवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल के दिन वृषभ राशि वाले यदि कोई व्यापार करना चाहते हैं तो,कल आप पार्टनरशिप में कोई व्यापार शुरू कर सकते हैं. जिससे आपको लाभ की प्राप्ति भी  हो सकती है. धनु राशि वालों के परिवार में कल खुशी का माहौल रहेगा. मेष से मीन राशि तक के लिए सोमवार का दिन कैसा रहेगा, आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? जानते हैं कल का राशिफल (Tomorrow Horoscope in Hindi)-  


मेष राशि (Aries)
कल का दिन मेष राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. जिस क्षेत्र में कल आप कार्य कर रहे हैं, उसमें आपके पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी हो सकती है.आप कल किसी नए कार्य के लिए भरपूर साहस और पराक्रम रहेगा. आपके साहब को लेकर कल आपके विरोधी आपसे परास्त होंगे. अगर कल आप किसी गलत कार्य के लिए आवाज उठाएंगे,तो लोगों को आपका भरपूर सहयोग मिलेगा.



जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. कल उनके सभी रास्ते खुलेंगे, और उन्हें कामयाबी मिलेगी.कल आपको उधार दिया हुआ पैसा आपको वापस मिल सकता है.जिस से आपको अत्यंत ही प्रसन्नता होगी. व्यापार करने वाले जातकों कल अपने सभी भागीदारों  से सावधान रहें. किसी पर भी अत्याधिक विश्वास ना करें, नहीं तो आपको अपने व्यापार में घाटा आ सकता है. कल आपके बिजनेस में कोई बड़ी डील फाइनल होगी,जिससे आपको अत्यंत ही प्रसन्नता होगी, और  आपका समाज में मान और सम्मान भी बढ़ेगा.


सरकारी नौकरी वाले जातकों के लिए अपनी नौकरी में थोड़ा सा सतर्क रहने की आवश्यकता है.खासतौर से महिलाएं अपनी महिला मित्रों से सावधान रहें, अन्यथा वह आपको आपकी नौकरी में नुकसान पहुंचा सकती हैं. कल आपका मन आपके बच्चों की तरफ से संतुष्ट रहेगा,और घर में खुशी का माहौल भी रहेगा.आपको आपके जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.


वृष राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन बड़ा सुखमय रहेगा. गृहस्थ जीवन की बात करें तो, आपके जीवन में किसी नए मेहमान की दशतक हो सकती हैं. यदि आपके परिवार में कोई वाद विवाद उत्पन्न हो रहा है तो, किसी बाहर के व्यक्ति से इस बात को शेयर ना करें.अन्यथा वह व्यक्ति आपकी परेशानियों का लाभ उठा सकता है, और जिससे आपको नुकसान भी हो सकता है.


आपको आपके जीवन की कोई बहुत ही कीमती चीज मिलने वाली है,जिसकी आपको बहुत ही आवश्यकता थी,इससे आपके परिवार में खुशी की लहर दौड़ेगी. इससे आपको परिवार में भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें,तथा अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें. प्रतिदिन सुबह को व्यायाम करने की कोशिश करें.


अगर आप कोई कार्य करना चाहते हैं,उसमें आपका डेली रूटीन आपका बहुत ही सहयोग करेगा. कल आपको आपकी संतान की ओर से सुख की प्राप्ति हो सकती है. आप अपने परिवार के साथ अधिकतर समय व्यतीत कर सकते हैं. कल आप अपने परिवार में कोई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं,जिसमें आप अपने सभी सगे संबंधियों को भी निमंत्रण दे सकते हैं,और जिससे कल आप घर के कार्यों में व्यस्त रहने वाले है.


मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन आपके व्यवहार के अनुकूल रहने वाला है. आप किसी के कहे सुने में आकर अपने व्यवहार को ना बदले.अपनी वाणी में संतुलन रखें. आप कठोर वचनों का प्रयोग ना करें. कल आप अपने मकान,दुकान आदि मे मरम्मत से संबंधित  कोई  कार्य कराने की सोच सकते हैं. जो लोग अब राजनीति में अपना भाग्य कलमा रहे हैं,कल उन्हें जनता से बहुत ही प्यार मिलेगा.


आप जनता के लिए कार्य करते रहे,राजनीति में आप का पद भी ऊंचा रहेगा,और आपको सम्मान की प्राप्ति भी हो सकती है.आप जिस कार्य क्षेत्र में भी कार्यरत है, कल आप की कला को देखकर लोग हैरान होंगे, और आपसे जलेंगे भी.व्यापार से जुड़े हुए जातक कल अपने व्यापार में मन लगाकर कार्य करेंगे.जिससे आपको धन लाभ की प्राप्ति हो सकती हैं.


व्यापार को बढ़ाने के नए अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं.  कल आपके पास आपकी संतान की शादी ब्याह के प्रस्ताव आ सकते हैं. कल आप अपने घर पर किसी शहर में कार्यक्रम का आयोजन भी कर सकते हैं. जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. भगवान भोलेनाथ का भजन करते रहे.  


कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए कल का दिन खर्चीला रहेगा. किसी भी कार्य को करने से पहले अपना बजट बनाएं और,अपनी दिनचर्या में भी बदलाव लाएं.अभी आप आगे बढ़ सकते हैं, और अपने व्यापार को भी आगे बढ़ा सकते हैं,अन्यथा आपका काम लटक जाएगा. अपनी भावनाओं में बहकर कोई भी  निर्णय ना लें, अन्यथा बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.यदि आपके परिवार में कोई जमीन या जायदाद से संबंधित कोई समस्या काफी दिनों से चली आ रही है, वहीं कल दूर होगी.


यदि आप अपनी संतान का दाखिला विद्यालय में कराने की कोशिश कर रहे हैं, तो कल आप कामयाब हो सकते हैं. आपकी संतान के लिए कल है.यदि आपने शेयर मार्केट में कोई शेयर लिया  है तो,कल आपको लाभ की प्राप्ति मिलेगी. शिवलिंग पर दूध,गंगाजल और शहद चढ़ाएं, और अपनी मनोकामना पूर्ण होने की मन्नत मांगे.आपकी सभी कामनाएं पूर्ण होंगी. 


सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. अगर आप जमीन या जायदाद  से संबंधित कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो, कल सोच विचार कर निर्णय लें,अन्यथा आपको हानी भी हो सकती है.प्रॉपर्टी के संबंध में धन सोच समझकर खर्च करें.विद्यार्थी  कल अपनी किसी प्रयोगात्मक परीक्षा में पास हो कर के अपने गुरुओं को अचंभित कर सकते हैं,इससे आपके गुरु आपसे बहुत ही प्रसन्न होंगे,और आपको आशीर्वाद भी देंगे.


यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो,कल आप किसी भी नए कार्य काशुभारम्भ अपने पार्टनर से बातचीत करके करें, अन्यथा बाद में आपको कोई हानि हो सकती है, और जिसका बोझ आप को अकेले ही उठाना पड़ सकता है. किसी भी कार्य को करने के लिए सोच समझकर हां करें.आपके परिवार में यदि आपके छोटे भाई हैं या,किसी भी रिश्तेदार से कोई गलती हो जाए तो, उसे माफ कर दे.


माफ करने से कोई घटना नहीं है,बल्कि तारीफ ही होती है.  संतान  की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा.आपको अपने परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा. कल आप अपने परिवार के साथ में थोड़ा समय बिता सकते हैं. यदि आपने कोई मन्नत मांगी  है तो, उसे जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करें,  अन्यथा आपके बच्चों को कुछ हानि हो सकती है.


कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक रहेगा. कल आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.जिससे आपके परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा,और परिवार के सभी सदस्य उसमें व्यस्त रह सकते हैं. आपके परिवार के छोटे बच्चे कल,आपको किसी चीज के लिए फरमाइश कर सकते हैं, उन फरमाइशो को पूरा करने की कोशिश करें, अन्यथा बच्चे उग्र हो सकते हैं.कल आप किसी कानूनी मामले में फंस सकते हैं.


किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से, इस कानूनी मामले में  से निकलने की कोशिश करें.कल आप अपनी सभी जिम्मेदारियों को निभाने में कामयाब रहेंगे. कल आपको आपके परिवार की नजरों में बहुत ही सम्मान मिलेगा. आप अपने सेहत के प्रति सावधान रहें,अन्यथा आपका कोई पुराना रोग उभर सकता है,जिससे आपको परेशानी हो सकती है,अनुभवी डॉक्टर की सलाह से ही दवाई खाये.


कल आपका मन आपके बच्चों की तरफ से संतुष्ट रहेगा.आपके बच्चे आपके घर के कार्य में कल आपकी मदद करेंगे. अपनी संतान की पढ़ाई की और थोड़ा सचेत रहें. कल आप अपने परिवार के साथ किसी पिकनिक आदि का प्रोग्राम बना सकते हैं. आपके बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा.भगवान भोलेनाथ के मंदिर में जाकर झाड़ू चढ़ाएं तथा,वहां की सफाई करने में सहयोग दें. 


तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन बड़ा ही खुश रहेगा.व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन बड़ा ही प्रसन्नता वाला है.कल आपको व्यापार में लाभ की प्राप्ति होगी,जिससे आपके परिवार में खुशियां भी बनी रहेंगी. और व्यापार को आगे बढ़ाने के भी नए अवसर प्राप्त होंगे.कल आपको अपने बच्चों की शिक्षा की ओर से कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है, जिससे आपका मन संतुष्ट रहेगा.


आप अपने घर पर किसी पुराने दोस्त को दावत पर बुला सकते हैं.उनके साथ बैठकर आप अपनी पुरानी यादों को भी ताजा करेंगे.नौकरी पैसे वाले जातकों के लिए कल का दिन बड़ा ही शुभ रहने वाला है.कल आपको अपनी नौकरी में कोई ऊंचे  पद की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपके कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियां भी बढ़ सकती हैं,और आपको धनकी प्राप्ति  हो सकती है.


कल आप जिससे आपके मन को शांति मिले  ऐसी किसी   धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. आप अपने रिश्तेदारों के यहां धार्मिक अनुष्ठान से जुड़ सकते है.  जहां आप कार्य करते हैं, वहां पर कल आपको मन के मुताबिक कार्य मिलने से आपके मन को बड़ी ही प्रसन्नता होगी.कल आप अपने मन की शांति के लिए किसी पार्क मे घूमने के लिए जा सकते हैं .


वृश्चिक राशि (Scorpio) 
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन बड़ा ही सावधानी वाला रहेगा. कल आप अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें.आपकी सेहत में जो भी परेशानियां चल रही हैं, उन्हें आप नजरअंदाज ना करें,अच्छे से चिकित्सक से चेकअप करा कर  दवाई खाएं.कल आप अपने विरोधियों से थोड़ा सा बच कर रहे हैं.अन्यथा आप को नुकसान पहुंचा सकते हैं.


कल आपके सामने आपका पुराना लेनदेन का विवादित मामला सामने आएगा जो, आपके लिए कोई परेशानी भी खड़ी कर सकता है. यदि आप व्यापार से संबंध रखते हैं तो, किसी भी जोखिम भरे  कार्य में  अपना भाग्य कलमाने की कोशिश ना करें,नहीं तो आपको किसी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.आप बहुत ही मिलनसार बंदे हैं,अपने परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ लेकर चलते हैं.


आप के इसी  व्यवहार से आपकी तारीफ होती है.किसी भी जोखिम भरे कार्य को करने से पहले अपने परिवार के सदस्यों की सलाह लें.तभी आपको कामयाबी मिल सकती है, अन्यथा आप कोई गलत फैसला ले सकते हैं.यदि आप किसी व्यापार से जुड़े हुए हैं,तो मंदी के कारण आपको जिस व्यापार में घाटा हो रहा था कल वह व्यापार  आपका फिर  से ठीक होने लगेगा. 


धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा मिलाजुला रहेगा. यदि आप व्यापार में अपना भाग्य कलमाना चाहते हैं,तो आपके लिए कल शुभ दिन है, इससे आपको धन की प्राप्ति होगी. है.आपके अंदर  परस्पर सहयोग की भावना होने के कारण आपको समाज में अच्छा नाम प्राप्त होगा. इसीलिए   आपको सामाजिक क्षेत्र में अपना भाग्य कलमाने की आवश्यकता है.


कल आपकी संतान की बात करें तो अगर आपकी संतान  आपसे किसी बात को लेकर नाराज है आप इस नाराजगी को दूर करने की कोशिश करें अन्यथा,आपके बच्चे आपसे रुष्ट हो  सकते और आपको गलत समझ सकते हैं कल आप अपने माता पिता से किसी बात को लेकर वाद विवाद ना करें, उनकी बात समझने की कोशिश करें, वे आप से बड़े हैं, उन्हें प्यार और इज्जत की आवश्यकता है, उनका अनादर ना करें,और उनके दिल को ठेस ना पहुंचाएं.


अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. अपने बुजुर्गों का सम्मान करना सीखें.कल आपकी समाज में सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी, जिससे आपको बहुत खुशी महसूस होगी. भगवान भोलेनाथ पर विश्वास रखें उनके नाम से दान करें.


मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए कल का दिन  सामान्य रहने वाला है. आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर रखें,संतुलन बिगड़ने से धन ज्यादा खर्च  हो सकता है, आपको भविष्य में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.ज्यादा उत्साह में आकर किसी भी बड़े निर्णय का फैसला ना ले ,अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


किसी कार्य को करने के लिए थोड़ा समझ कर धीरे-धीरे आगे बढ़े. अगर आपको किसी भी क्षेत्र में धन का खर्चा करना है, तो वह अपने भाई और बहनों से सलाह मशवरा करने के बाद ही कोई निवेश करें. परिवार में किसी सदस्य के सरकारी प्रस्ताव पर मोहर लगने से,  कल परिवार का दिन खुशनुमा रहेगा. अपने किसी भी कामकाज में कोई भी बदलाव करने की कोशिश ना करें, अन्यथा  आपको किसी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.


कल आपको अपने जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा, जिससे आपका मन थोड़ा खुश  रहेगा. भगवान भोलेनाथ का भजन करते रहे,आपके सभी कष्ट जल्दी ही दूर होंगे. कल आपकी सेहत में थोड़ा सुधार होगा.  


कुंभ राशि (Aquarius) 
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन और सारे दिनों से अच्छा रहने वाला है.कल आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करते रहेंगे, और मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है.आपको कामयाबी अवश्यमिलेगी.कल आपको आकस्मिक धन मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों के लिए बड़ा ही सावधानी वाला दिन है,यदि आप अपना व्यापार आगे बढ़ाना चाहते हैं तो.


बहुत ही सोच समझकर कदम रखें, अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है.अपने लक्ष्य पर फोकस करके कार्य करें,अन्यथा आपका बनता हुआ  कार्य बिगड़ भी सकता है.कल आप अपने सभी रुके हुए कार्यों को समय पर पूरा करने की कोशिश करें,यदि आप विद्यार्थी हैं, तो अगर आपको पढ़ाई लिखाई में कुछ परेशानी आ रही है,अपने गुरुजनों से बात करें और,उनसे खुलकर अपनी समस्या का हल पूछे,आपकी समस्या  अवश्य  ही हल हो जाएगी.संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा. आपके जीवन साथी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा.


मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए कल का दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण रहने वाला है.आपकी राशि बड़ों का सम्मान करने वाले राशि है.वह अपने से बड़ों के सुझाव बड़े ध्यान से सुन कर उन पर अमल करने की कोशिश करेंगे. जिससे उनको भी खुशी मिलेगी.आप परिवार प्रेमी जातक है.अपने परिवार पर कोई भी परेशानी आने पर आप उनके आगे ढाल बनकर खड़े रहेंगे.


कल आपको अपने किसी परिचित से या किसी रिश्तेदार से  फोन पर कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. यदि आप किसी कार्य क्षेत्र में कोई नया कार्य खोलने की कोशिश कर रहे हैं तो, आपको सफलता अवश्य मिलेगी. यदि आपका कोई मित्र या रिश्तेदार काफी समय से आप से नाराज है तो. वह कल आपके घर आपसे मिलने के लिए आ सकता है,जिसको देखकर आप बहुत खुश और अचंभित रहेंगे, और आपकी गिले-शिकवे भी दूर हो जाएंगे . जो ज्यादा विवाहित हैं, उनका वैवाहिक जीवन कल बहुत अच्छा व्यतीत होगा,आप अपने जीवन साथी के साथ बहुत सारा समय बिताएंगे.


आप सभी के प्रति सम्मान का भाव अपने दिल में बनाए रखें.यदि आपके परिवार में कोई धन से संबंधित वाद विवाद  चल रहा था वह कल दूर होगा.आपके किसी बच्चे की सेहत में कल सुधार होगा जो काफी समय से बीमार चल रहा था. भगवान भोलेनाथ की उपासना करते रहे. आपके सभी कष्ट उन्हीं की कृपा से दूर होंगे.


यह भी पढे़ं- Surya Gochar 2023: ग्रहों के राजा सूर्य का राशि परिर्वतन क्या असर डालेगा तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि पर जानें