Kal Ka Rashifal, Horoscope Tomorrow: राशिफल के अनुसार कल यानि 18 अगस्त 2023, शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल का दिन मेष राशि वाले कल अपने विरोधियों से सतर्क रहें, कन्या राशि वालों को कल बिजनेस में घाटा हो सकता है, मेष से मीन राशि तक के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहेगा, किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? जानते हैं कल का राशिफल (Tomorrow Horoscope in Hindi)-
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहने वाला है.व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा, वह जिस भी व्यापार में अपना भाग्य कलमाएंगे,उनका लाभ ही प्राप्त होगा और आपकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत रहेगी. आपको पैसे की तंगी नहीं उठानी पड़ेगी.आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.आप अपने घर पर किसी पूजा पाठ या धार्मिक कीर्तन का आयोजन कर सकते हैं, इसमें आप अपने सभी मेहमानों को बुला सकते हैं.
उनकी आव भगत में आप बहुत व्यस्त रहेंगे. आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं,वहां पर आपकी संतान बहुत ही एंजॉय करेगी.आप अपने विरोधियों से सतर्क रहें. आपके विरोधी आपको किसी प्रकार का नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसीलिए किसी व्यक्ति से भी अपने दिल की बात शेयर ना करें.कल आपका बहुत समय से रुका हुआ कोई पुराना कार्य पूरा हो सकता है, इस कार्य के पूरे होने से आपको बहुत ही खुशी होगी.
आप को आपके परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा.आपका जीवन साथी आपका हर क्षेत्र में साथ निभाएगा. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा. बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा. अपने बुजुर्गों का सम्मान करें. उनका दिल ना दुखाएं.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन मिलाजुला रहेगा. सेहत की बात करें तो, कल आप अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं.आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है. इसीलिए अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें, और जरा सी भी परेशानी होने पर चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें. आपको किसी विशेष कार्य से किसी लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आप विदेश की सैर भी कर सकते हैं, जहां पर आप अपने व्यापार के लिए नई योजना के अवसर ढूंढेंगे, और आप उसमें कामयाब भी होंगे.
व्यवसाय करने वाले जातक अपने व्यवसाय में कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं और,अपनी मेहनत से इस कार्य को आप बहुत बड़ा और व्यापक बना सकते हैं, जिसमें आपको लाभ ही लाभ होगा.अपने परिवार को समय ना देने के कारण आपके पारिवारिक मतभेद बढ़ सकते हैं. आपके जीवनसाथी के साथ, आपका किस बात को लेकर झगड़ा हो सकता है, जिससे आपका आपस में मनमुटाव भी हो सकता है. संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा, परंतु आपके उग्र स्वभाव के आगे आपकी संतान आप के विरोध में खड़ी हो सकती हैं.
अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. आपको अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य की चिंता हमेशा बनी रहेगी. पेट से संबंधित यदि कोई परेशानी है तो, देरी ना करें, चिकित्सक की सलाह अवश्य ले. वाणी पर संयम रखें. किसी से भी कोई ऐसी बात ना बोले जिससे सामने वाले का दिल दुख जाए.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा.आप अपने परिवार के साथ किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं, परंतु इस यात्रा में आप अपने निजी वाहन का प्रयोग ना करें अन्यथा, कोई दुर्घटना हो सकती है, और आपके परिवार के किसी सदस्य को गहरी चोट लग सकती हैं,इसीलिए वाहन चलाते में सावधानी आवश्य बरतें.व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा.
यदि आप अपने व्यापार में कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं तो, कल कोई भी नया कार्य शुरू न करें. आपका व्यापार जैसा चल रहा है वैसा ही उसे चलने दे,व्यवसाय में आपको कोई बड़ी हानि उठानी पड़ सकती हैं, जिससे आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है. संतान की शादी विवाह को लेकर आप बहुत अधिक चिंतित हो सकते हैं.कोई नया रिश्ता आकर आपके हाथ से चला जाएगा.आप अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें.
आपकी सेहत थोड़ी-थोड़ी हो करके ज्यादा खराब होती जाएगी.इसीलिए थोड़ी सी भी परेशानी होने पर बीमारी को नजरअंदाज ना करें.जीवनसाथी के साथ आपका व्यवहार कुछ ठीक नहीं रहेगा, इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखें अन्यथा, आपके परिवार में कोई कलह हो सकती हैं.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए कल का दिन सामान्य रहेगा.सेहत की बात करें तो,कल आप अपने को सबसे स्वस्थ व्यक्ति महसूस करेंगे.आपके शरीर में किसी भी प्रकार कोई परेशानी नहीं रहेगी.व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा.उन्हें व्यापार में लाभ प्राप्त होगा.जिससे आपके घर में सुख शांति रहेगी.आप व्यापार के सिलसिले में किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात कर सकते हैं, इससे आपको व्यापार में बहुत अधिक लाभ होगा.
आप अपने परिवार के साथ में किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.यह यात्रा आपके लिए सफल रहेगी, और आपके मन को बहुत शांति मिलेगी. किसी भी प्रकार के बाद विवाद से चाहे वह पास पड़ोस में है,या सही संबंधियों के साथ आप उससे दूर रहे,अन्यथा छोटा सा वाद विवाद कोई बड़े झगड़े का रूप ले सकता है,और आप इसमें व्यर्थ में फंस सकते हैं.आप अपने किसी पुराने मित्र से मिल सकते हैं, इससे ज्यादा कोई पिक्चर देखने का प्रोग्राम बना सकते हैं.
अपने बुजुर्गों से किसी भी प्रकार के अपने व्यापार को बढ़ाने में सलाह मशवरा कर सकते हैं.उनकी सलाह आपका बहुत काम आएगी,जीवनसाथी का सहयोग बना रहेगा.संतान की ओर से भी आपका मन संतुष्ट रहेगा.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही शानदार रहेगा.व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. आप कोई व्यापार को करते हैं तो,उसमें आपको लाभ प्राप्त होगा. यदि आप पार्टनरशिप में कोई नया व्यापार खोलना चाहते हैं तो, उसमें आपको लाभ प्राप्त होगा. आप अपने पार्टनर पर विश्वास जताए रखें.आपके पार्टनर के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे, और आपका पार्टनर आपको समय-समय पर नए-नए सुझाव देता रहेगा. यदि बहुत समस्या आपका कोई पुराना कार्य रुका हुआ था तो, वह कार्य कल आपका पूरा हो सकता है.जिसमें आपको धन का लाभ हो सकता है.कल आपकी प्रगति को देखकर आपके बहुत सारे विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं.परंतु आपके अच्छे व्यवहार के कारण आपके विरोधी आपसे हार मानेंगे, और आपके मित्र बन जाएंगे. यदि आपका जमीन या जायदाद से संबंधित कोई केस कोर्ट या कचहरी में चल रहा है तो, कल उसका फैसला आ सकता है,और न्यायालय में फैसला आपके पक्ष में होगा. इससे आपके परिवार में बहुत ही खुशी का माहौल रहेगा. सेहत की बात करें तो, कल आपका शरीर ठीक रहेगा. परिवार में आपके मान सम्मान में बहुत बढोतरी होगी
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए कल का दिन मिलाजुला रहेगा. कल का दिन आप व्यर्थ की भाग दौड़ से परेशान रहेंगे.सेहत की बात करें तो,कल आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. कभी आपको लगेगा कि, आप बिल्कुल स्वस्थ हैं और,कभी आपको लगेगा कि,आप से ज्यादा बीमार व्यक्ति कोई नहीं है.आपके परिवार में आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं.किसी बात को लेकर आपके परिवार में कोई क्लेश हो सकता है.
व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा नहीं रहेगा.व्यापार में कल आपको आपके सहयोगी व्यक्ति से कोई हानि हो सकती है.आपका व्यापार घाटे में जा सकता है. यदि आप अपने व्यापार में में कोई नया फेरबदल करना चाहते हैं तो,किसी भी प्रकार का नया कार्य कल ना करें अन्यथा,आप को कोई भारी नुकसान हो सकता है.आपके व्यापार को घाटे में देख कर विरोधी प्रसन्न होंगे.नौकरी पैशे वाले व्यक्तियों के लिए कल नौकरी में थोड़ा सा तनाव हो सकता है थोड़ा संयम बनाकर रखें.
कुछ समय के बाद सारी परिस्थितियों ठीक हो जाएंगी.अपनी वाणी पर संयम रखें. किसी से किसी प्रकार के गलत वचन ना बोले.संतान की ओर से आपका मन संतोष मे रहेगा.किसी अपने की सेहत को लेकर कल आप तनाव में रह सकते हैं, आपकी आर्थिक स्थिति अधिक मजबूत नहीं रहेंगी.आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है.
ऐसा मनुष्य युद्ध नहीं बल्कि शांति चाहता है, जानें गीता में दिए श्रीकृष्ण के अनमोल उपदेश
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन मिला-जुला रहेगा. कल आप कैसी प्रशासनिक कार्य में उलझ सकते हैं. किसी पुरानी बात को ले कर आपके परिवार में कोई विवाद हो सकता है. उस विवाद में आपके छोटे आपका अपमान करने की कोशिश कर सकते हैं,इसीलिए अपनी वाणी पर संयम रखें,छोटो के मुंह ना लगे. आपके बुजुर्गों की सूझबूझ से आपका विवाद समाप्त हो जाएगा.परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर भी कोई वाद विवाद हो सकता है.
अपने परिवार के किसी प्रिय सदस्य की सेहत को लेकर आपका मैंने बहुत परेशान हो सकता है.आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. कल आपका मन किसी भय के कारण अशांत रहेगा. व्यापार करने वाले जातक थोड़ा सा संभल कर अपने व्यापार को करें .संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा.कल आपका धन व्यर्थ के कामों में खर्च हो सकता है.अपने माता-पिता की सेहत को लेकर आपका मन बहुत चिंतित रहेगा.
वाहन के उपयोग में सावधानी बढ़ाते हैं अन्नाथा, आपको कोई शारीरिक चोट का सामना करना पड़ सकता है.वाहन संभाल कर चलाएं.भोलेनाथ का भजन करते रहे. आपके जीवन साथी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा. और आपके भाई बहनों का भी आपको सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत अच्छा रहेगा. बहुत समय से आपने जिन कार्यों को पूरा करने के लिए सोच रखा था,वह कार्य कल आपके पूरे हो सकते हैं,जिससे आपका मन बहुत खुश रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. आप अपने व्यापार के सिलसिले में किसी विशेष व्यक्ति से मिल सकते हैं. जिसके मिलने से आपको प्रसन्नता होगी, और आपको अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के नए अवसर भी प्राप्त होंगे.आप अपने व्यापार से संबंधित कोई और दूसरा नया कार्य भी कर सकते हैं,जिसमें आपको लाभ प्राप्त होगा, और आर्थिक उन्नति भी होगी.
परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.आप उस आयोजन की व्यवस्था में सारा दिन व्यस्त रहेंगे. जिसके कारण शाम के समय आपको थकान भी हो सकती है.कल आपके परिवार में नये सदस्य का आगमन हो सकता है. जिसके आने से आपके परिवार में बहुत खुशी का माहौल रहेगा.बुजुर्गों का सम्मान करें. उनका आदर करें.कोई भी नया कार्य शुरू करने से पहले उनका आशीर्वाद अवश्य ले.आपके सभी कार्य बनेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. आपकी सेहत की बात करें तो, कल आपका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक रहेगा,आपके किसी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट नहीं रहेगा,और आपका मन किसी बात को लेकर भी बहुत प्रसन्न रहेगा.आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी रहेगी. आपको किसी प्रकार का ऊंचा पद प्राप्त हो सकता है,जिससे समाज में आपकी मान व प्रतिष्ठा बढ़ेगी. ज़मीन,जायदाद से संबंधित यदि आपका कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है तो,कल उसका फैसला आपके हक में होगा, आपकी विजय होगी.
नौकरी वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. उनके पद में उन्नति हो सकती है, और बड़े अधिकारी आपसे कल प्रसन्न रहेंगे,और वह आपको किसी प्रकार का सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं.आपका कल किसी और शहर में ट्रांसफर हो सकता है, जिससे आपको उन्नति के अवसर मिलेंगे.घर मे मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है जैसे, कि शादी विवाह के योग बन सकते हैं. आपके संबंध कल आपके जीवनसाथी के साथ बहुत मधुर रहेंगे. आप अपने जीवन साथी के साथ घर के कामों में सहायता कर सकते हैं, जिससे आपका जीवन साथी आपके ऊपर मोहित रहेगा.
संतान की ओर से भी आपका मन प्रसन्न रहेगा.कल आप अपने परिवार के साथ किसी पिकनिक इत्यादि पर जा सकते हैं. जहां आप अपने बच्चों के साथ बच्चा बनकर एंजॉय करेंगे.बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए कल का दिन उतार चढ़ाव वाला रहेगा.यदि आप व्यापार के क्षेत्र में कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं तो, कल का दिन आपके लिए शुभ रहेगा,और आप नया कार्य शुरू कर सकते हैं. आप अपने विरोधियों से सतर्क रहे, आपके विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे. व्यापार मे किसी प्रकार का लेन देन ना करें अन्यथा, आप को हानि हो सकती है.आपके परिवार का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा.
आप बहुत दिनों से किसी बीमारी से परेशान है, आपकी उस बीमारी में आपको थोड़ा सा आराम रहेगा. विशेष कार्य के लिए कहीं बाहर जाना पड़ सकता है,आपकी यह यात्रा भी शुभ रहेगी.आपके मकसद में कामयाबी मिलेगी. जीवनसाथी की ओर से आपका मन बहुत दुखी रहेगा.आप अपने मन की बात उनसे कहे.आपकी थोड़ी सी परेशानियां हल होगी.संतान की ओर से भी आप बहुत चिंतित रहेंगे, बच्चे के भविष्य को लेकर आप बहुत परेशान रहेंगे.
आपको मानसिक तनाव हो सकता है, और आपको किसी बीमारी के कारण पूरे शरीर में दर्द भी हो सकता है.आपको सांस संबंधित कोई परेशानी आ सकती है. आप अपने माता-पिता की सेहत को लेकर थोड़ा सा चिंतित रहेंगे.बहनों का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा,उनके साथ को पाकर आप भावुक हो सकते हैं. भोलेनाथ का ध्यान करते रहे, आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा.सेहत की बात करें तो, कल आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. किसी प्रकार का आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है.आप अपने खानपान पर नियंत्रण रखें.संतुलित भोजन करें ,बासी खाना बिल्कुल ना खाएं.कल आपके अपने पड़ोस में किसी व्यक्ति से कोई वाद विवाद हो सकता है, जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं,और आपसी मनमुटाव से रिश्तों में दरार भी आ सकती है.
परिवार में आपका मान सम्मान बना रहेगा. व्यापार करने वाले जातक थोड़ा सा सावधान रहें, व्यापार में कल आपको कोई हानि उठाने पड़ सकती हैं.आपके व्यापार में कोई बड़ा घाटा हो सकता है. नौकरी करने वाले जातक अपनी नौकरी में थोड़ा सा सावधान रहें.आपका आपके बड़े अधिकारियों से कोई वाद विवाद हो सकता है.इसीलिए अपनी वाणी पर संयम रखें. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. जीवन साथी के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें.
अपने जीवन साथी के खानपान का विशेष ध्यान रखें, आपके जीवनसाथी को पेट या पैर दर्द से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती हैं. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा.पर संतान के भविष्य को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि वालों के लिए कल का दिन मिला जुला रहेगा. व्यापार करने वाले जातक कल अपने व्यापार में कोई नया निर्णय ले सकते हैं,जिससे आपको लाभ होगा,और धन की बढ़ोतरी भी होगी. कल आपको आपके कार्यक्षेत्र में कोई परिवर्तन करने का मौका मिल सकता है.नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा.उनके अधिकारी उनसे प्रसन्न रहेंगे. आपके कार्य से प्रसन्न होकर आपके अधिकारी आपको कोई बड़ा बोनस दे सकते हैं.आपको आपके परिवार में सब का सहयोग प्राप्त होगा.
आपके मन में किसी अपने को खोने का डर हमेशा लगा रहता है. आपके परिवार के किसी सदस्य की सेहत बहुत खराब हो सकती हैं. उनकी सेहत का ध्यान रखें,अच्छे चिकित्सक के पास जाकर इलाज करवाए आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा.आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं रहेगी. वाहन चलाने में सावधानी बढ़ाते हैं अन्यथा,आप कोई दुर्घटना कर सकते हैं.
कल आपको किसी बात को लेकर मानसिक तनाव रहेगा.आपका धन व्यर्थ के कामों में खर्च होगा, इससे आपका मन अशांत रहेगा. अपनी संतान की परेशानियों को समझने की कोशिश करें. अपनी वाणी पर संयम रखें. किसी से भी गलत वचन ना बोलें.