Kal Ka Rashifal, Horoscope Tomorrow: राशिफल के अनुसार कल यानि 18 सितंबर 2023, सोमवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल मेष राशि वाले अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करके मेहनत करेंगे, वृषभ राशि वाले छोटी-छोटी चीजों को नजरअंदाज ना करें. अन्य राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा सोमवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं कल का राशिफल (Tomorrow Horoscope in Hindi)-
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों की बात करें तो कल का दिन उनके लिए ठीक-ठाक रहेगा. आप सारा दिन किसी कार्य को करने के लिए ऊर्जावान रहेंगे. आपको कल किसी प्रकार की कोई थकान नहीं रहेगी. अपनी आय को नए तरीके से बढ़ाने के लिए आपके दिमाग में नए-नए विचार आते रहेंगे और वह विचार कामयाब भी होंगे. नौकरी करने वाले जातकों के लिए थोड़ा सा परेशानी वाला दिन रहेगा.
आप अपनी नौकरी के कार्य के सिलसिले में परिवार से दूर किसी यात्रा पर बाहर जा सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. आप अपने व्यापार को सफल बनाने के लिए दिलो जान से मेहनत करेंगे तथा आप अपने व्यापार में ही अपना करियर बना सकते हैं. आपका व्यापार बहुत अच्छा चलेगा जिसमें आपको आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो सकता है. यदि आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं तो उसे कार्य को करने से पहले अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद अवश्य लें, आपका कार्य सफल होगा.
पारिवारिक स्थिति की बात करें तो कल आपके जीवन साथी को किसी प्रकार की कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है जिस से आपका मन भी प्रसन्न रहेगा. कल आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र या बहुत प्रिय सभी संबंधी से हो सकती है जिससे मिलकर आपको बहुत अधिक प्रसन्नता होगी और आप उनकी आवभगत में सारा दिन व्यतीत कर सकते हैं. कार्य की अधिकता के कारण आपको शारीरिक थकावट महसूस हो सकती हैं. वैसेतो आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा. संतान की ओर से भी आपका मन संतुष्ट रहेगा. जीवनसाथी का आपको भरपूर सहयोग प्राप्त होगा.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही शानदार रहेगा. आपके व्यापार के क्षेत्र में या किसी भी क्षेत्र में यदि कोई पुराना कार्य रखा हुआ था तो वह कार्य कल आपका पूरा हो सकता है जिससे आपको बहुत ही संतुष्टि मिलेगी. व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा. कल आप अपने व्यापार को बहुत ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. यदि आप पार्टनरशिप में कोई कार्य करते हैं तो कल आपको आपके पार्टनर का भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा.
नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी कल का दिन अच्छा रहेगा. कल आपको आपकी नौकरी में कोई प्रमोशन इत्यादि मिल सकता है. आपके अधिकारी आपसे बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे. बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं, उन्हें खासी, जुकाम या पेट से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती हैं. थोड़ी सी भी परेशानी होने पर परेशानी को नजर अंदाज न करें अन्यथा, आप के बच्चे बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं.
थोड़ी सी परेशानी में ही चिकित्सक को अवश्य दिखाएं. सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपको किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा. सारा दिन आपका बहुत ही शानदार तरीके से बीतेगा. कल आपका मन धार्मिक पुस्तकों के पढ़ने में लगा रहेगा.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा कठिनाई भरा रह सकता है. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल नौकरी में आपको आपका दिन थोड़ा सा तनाव पूर्ण व्यतीत हो सकता है. आपसे यदि कोई कार्य गलत हो जाता है तो उसे छुपाने की कोशिश ना करें अन्यथा, आपके अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं.
व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी कल का दिन चुनौती पूर्ण रहेगा. आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए स्वयं मेहनत अधिक करें, दूसरों पर विश्वास ना करें अन्यथा, आपको आर्थिक हानि हो सकती है. विद्यार्थियों की बात करें तो, यदि आपने कोई कंपटीशन की तैयारी की है या किसी प्रतियोगिता परीक्षा का एग्जाम दिया है तो कल आपका रिजल्ट आ सकता है, जो आपके लिए खुश खबर लेकर आएगा.
जीवनसाथी का भरपूर साथ बना रहेगा. बच्चों के कैरियर को लेकर कोई मन में प्रसन्नता बनी रहेगी, परंतु अपने परिवार के किसी सदस्य के व्यवहार से आपका मन थोड़ा सा व्यथित हो सकता है. अपना ध्यान थोड़ा सा पूजा पाठ में लगाये, वाणी पर नियंत्रण रखें, किसी से भी किसी के बारे मे किसी प्रकार की गलत बात ना करें अन्यथा, आपको उस व्यक्ति का मुकाबला करना पड़ सकता है.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही शानदार रहेगा. आप जिस क्षेत्र में भी नौकरी करते हैं, आपके अधिकारी आपके कार्य से बहुत प्रसन्न रहेंगे और वह आपका कोई प्रमोशन कर सकते हैं जिससे आपके पद में उन्नति मिल सकती है और आपके वेतन में भी वृद्धि हो सकती है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आ सकता है.
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपका व्यापार बहुत ही शानदार तरीके से उन्नति करेगा. आपको बाहर से कोई बड़ा ऑर्डर प्राप्त हो सकता है. आप उसको पूरा करने में अपनी पूरी मेहनत करेंगे, परंतु आपके व्यापार के सिलसिले में कोई विदेश यात्रा भी करनी पड़ सकती है, जो आपके लिए आर्थिक रूप से बहुत ही लाभकारी रहेगी. यदि आप कोई वाहन इत्यादि खरीदना चाहते हैं तो कल उसको खरीदने के लिए शुभ समय है. आपके लिए यह बहुत ही लाभकारी रहेगा.
आप अपने घर परिवार में किसी प्रकार का कोई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं जिससे आपका मन भी बहुत खुश रहेगा और आपके मन को शांति प्राप्त होगी. जीवन की हर पड़ाव पर किया कठिन परिस्थितियों में, आपको आपके परिवार का पूरा साथ प्राप्त होगा जिससे आप बहुत ही संतुष्ट रहेंगे. संतान की ओर से भी आपका मन संतुष्ट रहेगा. आपकी संतान आपका नाम रोशन करेगी.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही खुशनुमा रहेगा. आपका मन कल बहुत ही शांत रहेगा और किसी बात को लेकर आप अंदर ही अंदर बहुत प्रसन्न रहेंगे. आपकी कोई मन की मुराद कल पूरी हो सकती है. आपका दिन व्यस्तता में बिताने वाला है. किसी कार्य को पूरा करने में आप सारा दिन व्यस्त रह सकते हैं. आपके परिवार में आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा.
आपका मन संतान की ओर से भी संतुष्ट रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन बहुत अच्छा रहेगा. आपको नौकरी में उन्नति प्राप्त हो सकती है और आपको किसी कार्य के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है. व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा. आपको आपके व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए आपके सहयोगियों और मित्रों की पूरी मदद मिल सकती है जिससे आपको आपके व्यापार में आर्थिक उन्नति प्राप्त हो सकती है और आपका जीवन स्तर भी बहुत सुधर सकता है. सेहत की बात करें तो कल आपके माता-पिता के स्वास्थ्य में कुछ खराबी हो सकती है, उन्हें उम्र के हिसाब से कुछ शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं इसीलिए चिकित्सक को दिखाकर उन्हें दवाइयां अवश्य खिलवाएं.
आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. वैवाहिक जीवन की बात करें तो आपका वैवाहिक जीवन खुशमय रहेगा. आप अपने जीवनसाथी के साथ और खुश रहेंगे और आपका जीवन भी आपके ऊपर लट्टू रहेगा. आप अपने जीवन साथी के साथ कोई पिक्चर इत्यादि देखने का भी प्रोग्राम बना सकते हैं. संतान की ओर से भी आपका मन संतुष्ट रहेगा. आपकी संतान का स्वास्थ्य एकदम फिट रहेगा और आपकी संतान को विद्यालय में किसी प्रकार का कोई इनाम इत्यादि मिल सकता है,जिससे आपका सर गर्व से ऊंचा रहेगा.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. कल आप अपने जीवन साथी के साथ या किसी पुराने मित्र के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं जिससे आपके मन को बहुत ही शांति मिलेगी. नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी कल का दिन अच्छा रहेगा. उनकी मासिक आय में वृद्धि हो सकती हैं. आपका मन शैक्षिक कार्यों में लगा रहेगा. यदि आप कहीं पर अध्यापन करते हैं तो, कल आपकी उन्नति हो सकती है.
आपको प्रमोशन भी मिल सकता है. सेहत की बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सा सावधान रहे. आपके पेट या सीने से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है इसीलिए किसी भी प्रकार की समस्या को नजरअंदाज करने की कोशिश ना करें अन्यथा, आप परेशानी में फंस सकते हैं. आपकी आत्मविश्वास में थोड़ी कमी रहेगी, इसके कारण आप कई जगहों पर असफल हो सकते हैं.
आपके मायके से संबंधित कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है. आप अपने माता-पिता के लिए बहुत चिंतित हो सकते हैं तथा छोटे भाई बहनों की भी चिंता आपको सता सकती हैं. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा. जीवनसाथी का भी आपको भरपूर सहयोग मिलेगा.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा परेशानी वाला रहेगा. आप किसी परेशानी के चलते तनाव में रह सकते हैं. यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो कल आपके व्यापार में भी थोड़ा सा नुकसान हो सकता है इसीलिए अपने व्यापार में नई तकनीकी को लाने का प्रयास करें तथा उसके लिए दिन रात मेहनत करें. आलस का त्याग करें अन्यथा, आपका व्यापार ठप हो सकता है.
यदि आप बेरोजगार हैं और कोई नौकरी तलाश कर रहे हैं तो कल आपको आपके किसी मित्र के सहयोग से या सगे संबंधियों के सहयोग से नई नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं, आपको पहले की नौकरी की आय से अधिक वेतन मिल सकता है. कल आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और क्रोध करने से बचे. आपके क्रोध के कारण कोई बना कार्य फिर से बिगड़ सकता है.
कल आपका मन आपके परिवार में नहीं लगा रहेगा, आपके परिवार में कुछ कठिनाइयां आ सकती हैं जिनसे आपका मन परेशान रहेगा. आप अपने स्वास्थ्य को लेकर भी सावधान रहे, कल आपको पेट से संबंधित किसी प्रकार का कष्ट हो सकता है. आपका दिन कल पूरे आलस्य से भरा रहेगा जिसके कारण आप बहुत परेशान रहेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. आप यदि कोई नौकरी करते हैं तो कल आपको आपकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है. आपके अधिकारी आपके कार्य से बहुत प्रसन्न रहेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको आपके व्यापार में कुछ कठिनाइयां आ सकती हैं. कल आपके व्यापार में अचानक से आपको कोई बड़ा खर्च करना पड़ सकता है जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं.
कल आपके सुख में वृद्धि हो सकती है. आप कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम अपने घर में खरीद सकते हैं. यदि आप किसी प्रकार की परिस्थितियों में या कठिनाइयों में फसेंगे तो आपको आपके परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त हो सकता है जिस से आपका मन बहुत खुश रहेगा और आपको संतुष्टि भी मिलेगी. कल आपके प्यार के खर्चों में वृद्धि हो सकती है और जिसके कारण आपका धन बहुत अधिक खर्च हो सकता है और आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है.
यदि आप समाज मे किसी प्रकार की समाज सेवा करते हैं या समाज के कार्यों में लगे रहते हैं तो कल आपको समाज में मान प्रतिष्ठा मिलेगी. आपका मान सम्मान बढा रहेगा. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा. आपको आपकी संतान की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है तथा जीवनसाथी का भी आपको भरपूर साथ मिलेगा.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. आपको किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा. आपका जीवन सामान्य रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा. आप अपने काम को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे और आपकी नौकरी में किसी प्रकार का कोई बदलाव हो सकता है या आपका ट्रांसफर भी हो सकता है जिससे आप थोड़ा सा परेशान रहेंगे, क्योंकि आपको अपने परिवार से दूर रहना पड़ सकता है.
कल आप अपने घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं जिसमें आपको आपके जीवन साथी के साथ, सभी मित्रों का सहयोग भी प्राप्त हो सकता हैं जिससे आपका मन संतुष्ट रहेगा. आपके घर में अतिथियों का आवागमन लगा रहेगा. यदि आप किसी प्रकार का कोई व्यापार करते हैं तो कल कल आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए अपने व्यापार में किसी प्रकार का बदलाव कर सकते हैं.
यह फैसला आपके लिए बहुत बड़ी उन्नति लेकर आ सकता है. आपको नये बदलाव से आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो सकता है. कल आपका किसी से विवाद हो सकता है इसलिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और किसी भी प्रकार के वाद विवाद की स्थति से दूर रहे अन्यथा, आपको कानून का सहारा लेना पड़ सकता है.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा कष्टमय रहेगा. आपको अपने परिवार की ओर से थोड़ा सा कष्ट हो सकता है. अपने परिवार की किसी परेशानी को लेकर आप बहुत चिंतित हो सकते हैं. कल आपका अपने परिवार के भाई बहन या माता-पिता से किसी प्रकार का कोई वाद विवाद हो सकता है, छोटा सा वाद विवाद किसी बड़े झगड़े का रूप भी ले सकता है.
छात्रों की बात करें तो छात्रावर्ग के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा, उनका पढ़ाई लिखाई में मन लगा रहेगा. यदि आप किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं तो आप उस प्रतियोगिता में सफल हो सकते हैं. बस आप दिन रात कड़ी मेहनत करते रहे. कल आपको कोई पुराना धन प्राप्त हो सकता है जो बहुत समय से रुका हुआ था, जिसको लेकर आप बहुत दिनों से परेशान चल रहे थे. हालांकि इसको प्राप्त करने में आपको दिन-रात मेहनत करनी पड़ सकती है और नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो, आपको नौकरी में उन्नति प्राप्त हो सकती है और आपकी आय में भी वृद्धि हो सकती है.
कल आपको अपनी किसी प्रॉपर्टी के चक्कर में कोर्ट या कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं जिससे आप बहुत परेशान भी हो सकते हैं. सेहत की बात करें तो कल आप अपने संतान की सेहत को लेकर थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं. आपके बच्चे की सेहत कुछ खराब हो सकती है, जीवनसाथी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा परंतु आपकी आपके जीवन साथी के साथ किसी छोटी सी बात में हल्की नोक झोंक हो सकती हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. यदि आप अपना भाग्य राजनीति मे अपनाना चाहते हैं तो कल आपको राजनीति में बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है और आपको कोई बड़ा पद भी प्राप्त हो सकता है जिससे आपके मन को बहुत संतुष्टि मिलेगी. सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य पहले के मुकाबले बहुत अच्छा रहेगा.
आपको कल किसी भी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट नहीं रहेगा परंतु आपको किसी प्रकार की मानसिक चिंता सता सकती हैं. कल आपकी आपके जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है और छोटी सी अनबन किसी बड़े झगड़े का रूप भी ले सकती हैं जिससे आप अपने मन से बहुत अधिक परेशान रहेंगे. यदि आपने पहले कभी सट्टा मार्केट या शेयर बाजार में पैसा लगा रखा था तो कल आपको आपके उस पैसे का लाभ प्राप्त हो सकता है, आपके शेयर्स के दाम बढ़ सकते हैं जिस से आपके जीवन स्तर में भी सुधार आ सकता है.
संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा. आपकी संतान पढ़ाई लिखाई में आपका नाम रोशन कर सकती है परंतु अपने माता-पिता के धन को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं. पैसे के चक्कर में आपके छोटे भाई, बहन से किसी बात को लेकर बाद विवाद हो सकता है, आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें तथा अपने मन को शांत करने के लिए पूजा पाठ में अधिक से अधिक समय बिताएं.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है. आपके परिवार में किसी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है जिसमें आप उसकी तैयारी करने में व्यस्त रहेंगे तथा शाम के समय में आपको शारीरिक थकावट भी अनुभव हो सकती हैं इसीलिए थोड़ी सी भी थकावट होने पर डॉक्टर से दवाई अवश्य लें.
कल आपको सभी क्षेत्रों से कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है जिससे आपका मन बहुत ही संतुष्ट रहेगा और आपका मन बहुत खिला-खिला रहेगा. यदि आप बहुत अधिक व्यस्त रहते हैं तो आप अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकाल कर अपने परिवार के साथ समय बिताएं जिससे आपके परिवार के सदस्यों की शिकायतें भी दूर हो जाएंगी.
आपका नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा. कल आपको किसी भी प्रकार की आर्थिक हानि हो सकती है. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा, परंतु अपने परिवार के किसी सदस्य को खोने से आप बहुत अधिक परेशान रहेंगे. अपने परिवार की मौजूद स्थितियों के कारण आप थोड़ा सा तनाव में भी रह सकते हैं.
Weekly Horoscope 18-24 September 2023: सभी 12 का राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल