Kal Ka Rashifal 19 July 2024: ग्रह नक्षत्रों के अनुसार कल 19 जुलाई, शुक्रवार का दिन कई मानों में महत्वपूर्ण है. इस दिन मेष राशि वालों को परिवार का ख्याल रखने की जरुरत है. कर्क राशि  वाले अपने मन की बात शेयर कर सकते हैं.  एस्ट्रोलॉजर रुचि शर्मा से अन्य राशियों का हाल, जानें 12 राशियों का कल का राशिफल (Tomorrow's Horoscope).


मेष राशि- शुक्रवार का राशिफल


मेष राशि के जातकों के लिए कल का  दिन  बाकी कल का  दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है.


आपके रुके हुए काम पूरे होने से आपको खुशी होगी.


परिवार में  किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा.


आपने यदि किसी बैंक आदि से लोन आदि अप्लाई किया था, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा.


आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है.


आपको अपने परिवार में सदस्यों में तालमेल बनाए रखने की आवश्यकता है.


वृषभ राशि- शुक्रवार का राशिफल


वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का  दिन  कुछ अड़चनों भरा रहने वाला है.


परिवार में किसी सदस्य को  कोई मौसमी  बीमारी होने की संभावना है.  


आप किसी काम को लेकर अपने किसी सहयोगियों से बाहिशबाजी हो सकती है, लेकिन आप अपने धन का निवेश किसी अच्छी जगह करने की तैयारी अवश्य करें.


जीवनसाथी से किसी बात को लेकर  आपका कोई लड़ाई झगड़ा होने की संभावना है.


आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी  पूरा हो सकता है.


मिथुन राशि- शुक्रवार का राशिफल


मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का  दिन  मिलाजुला रहने वाला है. काम की अधिकता रहने के कारण आप परेशान रहेंगे.


आपको  बिजनेस में किसी को पार्टनर बनाने से बचना होगा.  आप अपने बिखरे व्यापार को संभालने की कोशिश में लगे रहेंगे.  


आपकी कुछ रसुखदार लोगों से मुलाकात होगी, जो  बिजनेस में आपका साथ देंगे.


आपको कार्य क्षेत्र में  किसी की बात का विरोध नहीं करना है, नहीं तो अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं.


कर्क राशि- शुक्रवार का राशिफल


कर्क राशि के जातकों को  किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा.  


आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आप अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें.


आपको अपने सहयोगियों से मन की बात को कहने का मौका मिलेगा.


यदि आप  विदेश में जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, तो उन्हें  कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है.


आपको अपने कामों को लेकर सचेत रहना होगा.



सिंह राशि- शुक्रवार का राशिफल


सिंह राशि  के जातकों के लिए कल का  दिन   खुशनुमा रहने वाला है.


आप किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं.


पार्टनरशिप में यदि कोई काम करेंगे, तो  आपको उससे दूर रहने की आवश्यकता है.


आप अपनी पारिवारिक समस्याओं को कल पर न टालें, नहीं तो समस्या बढ़ेगी और परिवार के सदस्यों में दूरियां आ सकती हैं.


आपका कोई लेनदेन  आप पूरी लिखा पढी करके करें, नहीं तो कोई धोखा होने की संभावना है.


कन्या राशि- शुक्रवार का राशिफल


कन्या राशि के जातकों को  अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखना होगा, क्योंकि कार्य क्षेत्र में  किसी बात को लेकर कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है, जो आपके प्रमोशन में समस्या लेकर आएगा.


आप अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें और आपको किसी जरूरी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है.


आपका कोई सहयोगी  आपके कामों में रोड हटाने की कोशिश करेगा.


विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो  उसके परिणाम आ सकते हैं.


तुला राशि- शुक्रवार का राशिफल


तुला राशि के जातकों के लिए कल का  दिन  नुकसानदायक रहने वाला है.


आपकी कोई प्रॉपर्टी के कल का  दिन आपको नुकसान दे सकती है.


विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलेगा.


आपके घर  किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने के योग बनते दिख रहे हैं.


आप अपनी संतान को  किसी नए वाहन की खरीदारी करा सकते हैं.


जो जातक सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.


वृश्चिक राशि- शुक्रवार का राशिफल


वृश्चिक राशि के जातकों के लिए  कल का  दिन  राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा.


जिससे आपकी छवि और निखरेगी और कोई कानूनी मामला आपके लिए समस्या बन सकता है.


जिसके लिए आपको अनुभवी व्यक्तियों से बातचीत करने की आवश्यकता है.  


आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वास्थ्य समझ सकते हैं.


आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा. परिवार के सदस्यों की आपको चिंता सता सकती है.


धनु राशि- शुक्रवार का राशिफल


धनु राशि के जातक यदि किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें, नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय सता रहा है.


आप किसी से धन उधार न ले, नहीं तो आपको से उतारने में समस्या आएगी.


किसी नए घर, मकान, दुकान आदि की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा.


माताजी या पिताजी का कोई पुराना रोग उभरने की संभावना है, इसलिए आपको सचेत रहना होगा.


पार्टनरशिप में आप कोई काम करने से बचे.


मकर राशि- शुक्रवार का राशिफल


मकर राशि के जातकों को  कुछ बेवजह की चिंता रहने के कारण वह परेशान रहेंगे.


आप अपनी सूझबूझ दिखा कर अपने कामों को करेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा.


किसी काम को लेकर यदि आपने मनमर्जी दिखाई, तो उसमें समस्या हो सकती है.  


आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचे.


आपकी संतान आपसे किसी चीज के फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे.


कुंभ राशि- शुक्रवार का राशिफल


कुंभ राशि के जातकों को किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा.


आपका कोई कानूनी मामला यदि लंबे समय से विवादित था, तो वह भी इस सप्ताह सुलझ सकता है.


शेयर मार्केट से जुड़े लोग  किसी बड़े निवेश को कर सकते हैं.


आपको अपने किसी काम में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अपने भाइयों से बातचीत करनी होगी.


गृहस्थ जीवन आनंदमय रहेगा, क्योंकि किसी लड़ाई झगड़े को आप मिलकर सुलझाएंगे.


मीन राशि- शुक्रवार का राशिफल


मीन राशि के जातकों का धन यदि व्यवसाय में कहीं डूबा हुआ था, उसके भी आपको धन मिलने की पूरी संभावना है.


बिजनेस को लेकर आप कोई  महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं.


परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा.


छोटे बच्चे  आपसे किसी चीज की फरमाइश करेंगे, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे.


आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.


Guru Purnima 2024: गुरू पूर्णिमा के दिन से बदल जाएंगे इन राशियों के दिन, जॉब, करियर और विवाह की अड़चनें होंगी दूर