Kal Ka Rashifal, Horoscope Tomorrow, Daily Horoscope | Rashifal: ज्योतिष के अनुसार 2 फरवरी 2023, गुरुवार का दिन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. आज फरवरी माह का दूसरा दिन है. धार्मिक दृष्टि से गुरुवार यानि बृहस्पतिवार का विशेष महत्व बताया गया है.
इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस दिन प्रदोष व्रत भी है. गुरुवार के दिन आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? आइए जानते हैं मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि समेत सभी 12 राशियों का कल का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)
मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका शुभ रहने वाला है. पारिवारिक जीवन की बात करें तो कल का दिन अच्छा रहने वाला है. भाई के विवाह में आ रही अड़चनें कल किसी परिचित के द्वारा समाप्त होगी. घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें सभी रिश्तेदारों का आना जाना लगा रहेगा.
बात करें नौकरीपेशा लोगों की तो कल अपनी नौकरी में तरक्की देखने को मिलेगी, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. कल आपकी मुलाकात अपने मित्र से होगी, जिससे मिलकर आपको काफी अच्छा लगेगा. मित्र के द्वारा आय के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे आप लाभ कमा कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे. घर के जरूरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो कल जरूर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे.
प्रेम जीवन जी रहे लोगों की बात करें तो कल आप अपने प्रेमी को मन की बात कहेंगे, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. आप परिवार की भलाई के लिए कार्य करते हुए नजर आएंगे. भाई, बहनों की उच्च शिक्षा के लिए आप धन का निवेश करेंगे. छात्र प्रतियोगिता की तैयारी करते हुए नजर आएंगे, जिसके लिए वह अधिक मेहनत करेंगे. रचनात्मक, कलात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को कल मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. पिताजी से कल आप अपने मन की बात को कहेंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. आपकी खुशमिजाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी. जरूरत से ज्यादा खर्चा करने और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं से बचें. माता पिता के साथ अपनी खुशियां सांझा करें, उनके साथ समय व्यतीत करें.
कल आप परिवार के साथ धार्मिक स्थान की यात्रा पर भी जाने की योजना बनाएंगे, जहां सभी लोग काफी खुश नजर आएंगे. जीवनसाथी के साथ आप उनके घर के कार्य में हाथ बंटाते हुए नजर आएंगे. परिवार में सभी लोग आपके द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ करेंगे. विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करेंगे, तभी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. कुछ विषयों में अपनी रुचि को भी जागरूक करेंगे, जिसके लिए वह अपने गुरुजनों से सहायता लेंगे.
प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी को अपने घर वालों से मिलवा सकते हैं, जिससे उनके विवाह में और देरी ना हो. परिवार वाले कल आपको कोई सरप्राइज पार्टी देंगे, जिससे आप काफी खुश नजर आएंगे. सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ व्यतीत करेंगे,जहां अपने सुख-दुख बाटते हुए नजर आएंगे. पिता जी के द्वारा धन प्राप्त होगा.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बहुत अच्छा रहने वाला है. आपका आकर्षक बताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ खीचेगा. जो लोग सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत हैं, कल उन्हें समाज की भलाई करने के लिए और मौका मिलेगा, आपके द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ होगी. कल आपको अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए काफी सारे अवसर मिलेंगे.
वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा. कल आप अपनी सेहत का भी ध्यान रखेंगे. नौकरी कर रहे जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. आप अपने दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय में नए-नए तरीकों को अपनाएंगे, जिससे व्यवसाय को आगे बढ़ा सके. व्यवसाय से संबंधित यात्रा पर भी जा सकते हैं, जो उनके लिए काफी अच्छी रहेगी. जीवन साथी के साथ आप परिवार की भलाई के लिए कार्य करते हुए नजर आएंगे.
कल आप अपने लिए भी कुछ समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसमें आप अपने पसंदीदा कार्यों को करना पसंद करेंगे. माताजी के साथ आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. आप आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी. जो युवा नौकरी की तलाश में इधर-उधर घूम रहे हैं, कल उन्हें अच्छी नौकरी मिल सकती है.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका खुशियों से भरा रहने वाला है. छात्र खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे और उसमें जीत हासिल होगी. जीत का जश्न आपके दिल को खुशी से भर देगा इस उत्साह को दोगुना करने के लिए आप अपनी खुशी में दोस्तों को भागीदार बना सकते हैं. नए आय के अवसर प्राप्त होंगे, जिनसे आप धन लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे.
कल आप किसी रिश्तेदार के घर दावत पर जाएंगे, जहां आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. नौकरी कर रहे जातक कल अपने कार्यक्षेत्र में कार्यभार अधिक होने के कारण थोड़ा सा परेशान दिखेंगे. जीवनसाथी के साथ कल आप किसी रोमांटिक डिनर पर जा सकते हैं, जहां आप उन्हें कोई उपहार भी देंगे, जिससे काफी खुश नजर आएंगे. परिवार वाले कल आपके द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ करेंगे. कल आपका रुका हुआ धन भी आपको मिल सकता है.
छोटे बच्चों के साथ आप खूब मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे. पिकनिक पर भी जाने की योजना बनाएंगे. आप अपने आप को थोड़ा सा थका हुआ महसूस करेंगे. जो युवा राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए समय बहुत ही बढ़िया है. विदेशों से आयात-निर्यात कर रहे लोगों को कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. माताजी का सानिध्य मिलेगा. माताजी के साथ आप ननिहाल घूमने जाएंगे. कल आप अपना थोड़ा सा समय धार्मिक कार्यों में भी व्यतीत करेंगे.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. कल का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें आप करके आप खुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं. कल आप मनोरंजन पर कुछ ज्यादा धन खर्च कर सकते हैं. बच्चों की मदद करेंगे. कल खाली वक्त का सही प्रयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं.
आपको आपके जीवनसाथी के द्वारा कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है. कल आप कुछ समय अपने जीवन साथी के साथ व्यतीत करेंगे, जहां आप अपने परिवार और रिश्तेदारों के बारे में बातचीत करते हुए नजर आएंगे. व्यापार कर रहे जातक व्यापार में मनचाहा लाभ पाकर खुश नजर आएंगे और जो पारिवारिक व्यवसाय कर रहे हैं वह उसमें कुछ बदलाव करने का निर्णय लेंगे. नौकरी कर रहे जातकों के लिए कल का दिन अच्छा है. कल आपको किसी नई नौकरी का ऑफर आएगा, जिसमें आय अधिक होगी और आपके पद में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी लेकिन आप जाॅब स्थानांतरण को लेकर थोड़ा सा परेशान दिखेंगे.
कल आप परिवार के साथ पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां आपकी मुलाकात किसी खास व्यक्ति से होगी, जिससे मिलकर आपको काफी अच्छा लगेगा. आप की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में मदद करेंगे और आपके जो कार्य किसी कारणवश रुक गए थे उन्हें भी पूरा करेंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. जो लोग कुंवारे हैं, कल उनके लिए अच्छा रिश्ता आ सकता है, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. आपकी सेहत में चल रहा उतार-चढ़ाव आपको परेशान करेगा. नौकरी कर रहे जातको की बात करें तो कल का दिन उनके लिए ठीक रहने वाला है. कल उन्हें अपनी नौकरी में कार्यभार अधिक देखने को मिलेगा, जिससे वह थोड़ा सा थका हुआ महसूस करेंगे. जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, कल उनके मान व सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी, उनके द्वारा किए गए कार्यों की सभी लोग प्रशंसा करेंगे.
आपकी वाणी की मधुरता सभी लोगों को आपकी तरफ प्रभावित करेगी. प्रेम जीवन जी रहे लोगों की बात करें तो कल का दिन उनके लिए बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. आप अपने प्रेमी को अपने मन की बात कह सकते हैं. कल आपको मित्रों के द्वारा आय के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे आप लाभ कमा कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में कामयाब रहेंगे. कल आपको दूसरों की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, हालांकि बच्चों को ज्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है.
आस पड़ोस में हो रहे वाद विवाद में उलझने से बचें. गलत शब्द बोलने से आपको परेशानी हो सकती है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. माताजी का सानिध्य मिलेगा. आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. आप अपनी सेहत में सुधार के लिए प्रतिदिन की दिनचर्या में कुछ बदलाव करेंगे. जो लोग पैतृक व्यवसाय कर रहे हैं, वह कल व्यवसाय में कुछ बदलाव करने के बारे में सोचेंगे, जिसके लिए वह अपने वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करेंगे. पिताजी से कल आप अपने मन की बात को कह सकते हैं. संतान के भविष्य को लेकर आप धन का निवेश करने का निर्णय लेंगे.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बेहद सुखद वाला रहने वाला है. आप अपनी सेहत में सुधार होता हुआ देखेंगे. व्यवसाय कर रहे जातको की बात करें तो कल आप अपने व्यवसाय में नए-नए तरीकों को अपनाएंगे, जिससे आप व्यवसाय को आगे बढ़ा सके. शैक्षिक कार्यों में भी आपको सफलता मिलेगी. आपके जो कार्य काफी लंबे समय से रुके हुए थे, वह भी पूरे होते हुए नजर आ रहे हैं. मित्रों के सहयोग से आप अपना कोई कार्य जो काफी लंबे समय से अटका हुआ था, उसे पूरा करेंगे.
आय के अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी कर रहे जातकों को अपनी नौकरी में तरक्की देखने को मिलेगी लेकिन नौकरी परिवर्तन को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पाएंगे. वरिष्ठ सदस्यों के आशीर्वाद से कल आप कोई नया मकान,भवन, दुकान आदि खरीद सकते हैं. नए वाहन का भी आपको सुख प्राप्त होगा. बिना विचार किए आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी हो सकती है. रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
कल आप कुछ समय अपने परिवार वालों के साथ व्यतीत करेंगे लेकिन इस दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकते हैं, जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं. आप लोगों को मनाते हुए नजर आएंगे. परिवार में किसी सदस्य के साथ भी आपकी कहासुनी होने के संकेत हैं, थोड़ा सा सावधानी बरतें. यदि आप स्वयं को शांत रखें व धैर्य से काम लें तो सबका मुड बढ़िया कर सकते हैं. विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करेंगे. कलात्मक क्षेत्रों में अपनी रुचि को भी जागरूक करेंगे. कल आपका रुका हुआ धन मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो कल के दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. कल आपको अपनी कुछ आदतों में बदलाव करना होगा नहीं तो आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. कल आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए, जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक नहीं वापस किया है. काम का तनाव आपके दिमाग पर छा सकता है, जिसकी वजह से परिवार और मित्रों के लिए वक्त नहीं निकाल सकेंगे.
प्रेमी एक दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे. कल आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं. कल आप अपने लिए कुछ समय निकालेंगे. आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे. वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी.
जीवनसाथी के साथ आप प्यार भरे पल व्यतीत करेंगे. छोटे बच्चों के साथ कल पिकनिक पर भी जा सकते हैं, जहां सभी लोग खूब मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे. जो लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें अच्छा रोजगार मिल सकता है. घर में किसी नए मेहमान का आगमन होगा, जिससे खुशियों भरा माहौल होगा. किसी परिचित के द्वारा कल आपको आय के अवसर भी प्राप्त होंगे.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बहुत अच्छा रहने वाला है. कल आप दान पुण्य का काम सहभागिता के जरिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा. अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट कचहरी में अटका हुआ था, तो कल उसमें आपको सफलता मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है. आप कुछ तनाव में रहेंगे, जिसके लिए आप अपने परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको अच्छा लगेगा.
आपके मित्र आपसे मिलने आपके घर आएंगे, मित्रों को देखकर आपको काफी अच्छा लगेगा. मित्र के साथ आप अपने सुख-दु:ख बांटते हुए नजर आएंगे. आप अपने मित्र और परिवार वालों के साथ कहीं घूमने फिरने की भी योजना बनाएंगे, जिससे परिवार वाले सभी लोग काफी खुश नजर आएंगे. जीवनसाथी के द्वारा कल आपको कोई सरप्राइज पार्टी मिल सकती है, जिससे आप काफी खुश होंगे.
व्यापार कर रहे जातक अपने व्यापार में रुकी हुई योजनाओं को शुरू करने में व्यस्त रहेंगे. जीवनसाथी के साथ आप परिवार की भलाई के लिए कार्य करते हुए नजर आएंगे. कल आपको कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लेने होंगे. कल आपको अपने नकारात्मक विचारों को खत्म करना होगा नहीं तो आप किसी बीमारी के शिकार हो सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो वह कल का दिन आपका शुभ रहने वाला है. जो लोग राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए समय बहुत बढ़िया है. प्रेम जीवन की बात करें तो कल का दिन आपका कुछ खास नहीं रहने वाला है. किसी छोटी मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोकझोंक हो सकती हैं. वह काम जो कल आप दूसरों के लिए अपनी इच्छा से करेंगे ना सिर्फ ओरो के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में खुद की छवि भी सकारात्मक होगी.
आप खुद तनावग्रस्त रहेंगे लेकिन आप बेवजाह अपने जीवनसाथी पर गुस्सा कर सकते हैं, जिसके लिए आपको बाद में पछताना पड़ेगा. कल का दिन अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं, आप अपने लिए कुछ समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसमें आप अपने मन पसंदीदा कार्यों को करना पसंद करेंगे. बहुत ज्यादा चिंता और तनाव की आदत आपकी सेहत खराब कर सकती हैं. मानसिक स्पष्टता बनाए रखने के लिए शंका और झुंझलाहट से निजात पाएं.
कल आपके अटके हुए मामले और घने होंगे व खर्च आपके दिमाग पर छा जाएंगे. परिवार वालों का हंसी मजाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और खुशनुमा बना देगा. अपनी सेहत में भी सुधार होता हुआ नजर आ रहा है. आप अपने प्रतिदिन की दिनचर्या में योग व ध्यान को शामिल करें.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. कल आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी, जिसके कारण आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे और दूसरों की सहायता भी करेंगे. व्यवसाय कर रहे जातक अपने व्यवसाय में रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करेंगे और कुछ बदलाव भी करेंगे, जिससे व्यवसाय में तरक्की देखने को मिलेगी. आपके प्रिय की खराब तबीयत के कारण आप परेशान दिखेंगे. कल आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइस दे सकते हैं.
अपने सारे कामों को छोड़कर कल आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं. रियल स्टेट संबंधी निवेश आपको अच्छा खासा मुनाफा देंगा. प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोगों को कल कोई अच्छी डील फाइनल होगी. नया वाहन भी आप अपने घर लाएंगे. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा आपको धन प्राप्त होगा. माताजी का सानिध्य मिलेगा.
माता जी के साथ आप धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जहां आप कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी. परिवार में भाई के विवाह में आ रही अड़चनें समाप्त होगी. घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें सभी लोग आगे बढ़ चढ़कर कार्य करेंगे. जो लोग घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं, कल उन्हें परिवार की याद सता सकते हैं.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों की बात करें तो कल का दिन उनके लिए अच्छा रहेगा. नौकरी में तरक्की देखने को मिलेगी. अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. कल किसी नई नौकरी का भी ऑफर आ सकता है, जिसमें आय अधिक होगी. आप नौकरी परिवर्तन को लेकर थोड़ा सा असमंजस में रहेंगे.
व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय से संबंधित यात्रा पर भी जा सकते हैं, जो उनके लिए काफी लाभदायक रहेगी. नए नए लोगों से संपर्क बनेगा. कल परिवार वालों के साथ किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां आपकी मुलाकात किसी खास व्यक्ति से होगी. जो आपकी काफी मदद करेंगे. आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे और आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बनाएंगे. विद्यार्थी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जिसमें उन्हें जीत हासिल होगी. संतान के द्वारा सुखद समाचार मिलने पर माता-पिता काफी खुश नजर आएंगे.
दूसरों के लिए खराब नियत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है, इस तरह के विचारों से बचें क्योंकि यह समय की बर्बादी करते हैं और आपकी क्षमताओं को खत्म करते हैं. कल आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है, जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या किसी परिजन से सलाह ले सकते हैं.
आपकी भरपूर ऊर्जा और जबरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे. कल आप अपने प्रिय के साथ कोई वादा करेंगे लेकिन कोई ऐसा वादा ना करें जिसे आप पूरा ना कर सके. जीवन साथी के साथ आप प्यार भरे पल व्यतीत करते हुए नजर आएंगे. कल आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं.