Kal Ka Rashifal 21 July 2023: वृष, कन्या, तुला, मीन राशि वाले सावधान, सभी 12 राशियों का यहां 'कल का राशिफल'
Horoscope Tomorrow 21 July 2023, Kal Ka Rashifal: मेष से मीन राशि तक के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहेगा, किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? जानें कल का राशिफल (Horoscope in Hindi)
Kal Ka Rashifal, Horoscope Tomorrow| राशिफल के अनुसार कल यानि 21 जुलाई 2023, शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल के दिन मेष राशि वाले अगर प्रॉपर्टी से संबंधित यदि आप कोई लेनदेन कर रहे हैं, तो कल आपको उससे लाभ होगा. मीन राशि वालों का कल का दिन बिजी रहेगा, मेष से मीन राशि तक के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहेगा, आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? जानते हैं कल का राशिफल (Tomorrow Horoscope in Hindi)-
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए कल का दिन परेशानियों से निजात दिलाने वाला है. प्रॉपर्टी से संबंधित यदि आप कोई लेनदेन कर रहे हैं, तो कल आपको उससे लाभ होगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के जीवन में कल भरपूर रोमांस रहेगा और अपने प्रेमी से अपने दिल की बात भी कर सकते हैं व अकेले में कुछ समय बिताना चाहेंगे, जिससे उनका मन खुश होगा और वह परेशानियों को भी हंसते-हंसते झेल लेंगे. आपको अपनी संतान के बारे में कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, जिससे आपका मन भी प्रसन्न हो सकता है.
आप अपने जीवन में बहुत ही कड़े नियम वाले हैं, लेकिन कड़े नियम के साथ-साथ अपने परिवार को भी थोड़ा समय दे, नहीं तो आपका परिवार आपसे नाराज हो सकता है. यह बात आपको समझ समझनी चाहिए. आपके मन में यदि कोई उलझन है, उस उलझन को लेकर आपको अपने परिवार के बुजुर्गों से बात करनी चाहिए, जिसका आपको कोई ना कोई हल अवश्य निकलेगा. भगवान भोलेनाथ आप का भला करेंगे. आप अपने जीवन साथी को भी सहयोग दें. आप उन्हें घूमने के लिए लेकर जा सकते हैं,जिससे आपके जीवन साथी का उदास मन थोड़ा सा खिल उठेगा.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेने वाला है. यदि आप किसी के प्रेम प्रसंग में पडे हुए हैं,और आपका प्रेमी आप को समय नहीं दे पा रहा है, तो कल आप उनके साथ थोड़ा सा वक्त बिताये.यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो,आप अपने व्यापार को ऊंचाइयों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे,और इसमें आप कामयाब होंगे, इससे आपको अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है.कल आप किसी पार्टी वगैरह में जाने के लिए दफ्तर से जल्दी आ सकते हैं, और अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए भी जा सकते हैं.
कल का दिन आपके जीवन साथी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है.आप और आपका जीवन साथी अकेले में समय व्यतीत करना चाहेगा. कल परिवार के कई सदस्य आपके कठोर व्यवहार से खुश नहीं रहेंगे. आपकी बात को समझने की कोशिश भी नहीं करेंगे,चाहे आपने जिंदगी में उनके लिए कुछ भी क्यों ना किया हो, जिससे आपको दुख होगा.छोटे कारोबारियों के बात करें तो,कल छोटे कारोबारी अपने कर्मचारियों के वेतन में इजाफा कर सकते हैं. और उन्हें कोई पार्टी भी दे सकते हैं. जिससे आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा.आपने किसी रिश्तेदार को यदि कोई पैसा उधार दे रखा है तो, कल आप को उधार पैसा वापस मिलने की संभावना है. आप किसी भावना में बहकर कोई फैसला ना लें.फैसला लेते समय अपनी बातें स्पष्ट रखें. कल आपका आर्थिक पक्ष बहुत ही मजबूत रहेगा.आपको पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी.कल आपके विरोधी आपको किसी बात के लिए नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. अपने विरोधियों से सावधान रहें.
आपका आमना सामना कल विरोधी पक्ष के बहुत मजबूत व्यक्ति से हो सकता है.उससे आमना सामना करने से बचें,यदि वह व्यक्ति आपके साथ में हिसाब करना चाहता है तो,तसल्ली से बैठकर हिसाब करें.कल आप अपने आप को सबसे धनवान व्यक्ति मानेंगे. इस बात का एहसास आपको बार-बार आपका जीवन साथी कराएगा. इस बात को लेकर आप कोई घमंड ना करें.अपनों के साथ के बिना कोई काम नहीं होता, अपनों को साथ लेकर ही चले.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए कलकल थोड़ा सा मुश्किल भरा रह सकता है.कल आपकी अपने जीवनसाथी से किसी बात पर कहासुनी हो सकती है, और आपका जीवन साथी आपसे नाराज हो सकता है. जीवनसाथी के मूड को देखते हुए, आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें,अन्यथा वाद-विवाद बहुत बढ सकता है.आप को समझना चाहिए कि किसी का भी अनादर नहीं करना चाहिए.अन्यथा आपके आपसी संबंधों में खटास पड़ सकती है.
प्रेमियों की बात करें तो, कल यदि आप किसी के प्रेम में पड़े हुए हैं तो, अपने प्रेमी पर प्रेम जताने के लिए दबाव ना बनाएं,बल्कि अपने व्यक्तित्व को ऐसा निखारे कि, आपका प्रेमी आपके पास दौड़कर आ जाए.कल आपको अपने माता या पिता की सेहत को लेकर कुछ धन खर्च करना पड़ सकता है,जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ सकती है. परंतु इन परिस्थितियों में आपका जीवन साथी आपका पूर्ण सहयोग करेगा, और आप को डरने नहीं देगा. कार्य का ज्यादा बाहर होने के कारण आप को आंखों से संबंधित कोई बीमारी हो सकती है,इसीलिए अपनी आंखों को किसी अच्छे से चिकित्सक को दिखाएं,लापरवाही ना बरतें.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा.यदि आपने किसी को कल धन उधार दे रखा है तो, कल आपका पैसा आपको वापस मिल सकता है,यदि आप किसी पार्टी वगैरह में जा रही हैतो, कल आप सबके बीच में आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे.कल आपको महसूस होगा कि, आपका जीवन साथी आपके लिए अच्छा हमसफर है.आपके जीवन साथी ने जो भी कुछ किया है,वह आपके लिए ही किया है. आप अपना मनमौजी का कार्य करेंगे,और खाली समय में मनपसंद खेल भी खेलेंगे.
कल आप किसी बड़े प्यारे रिश्तेदार से मिल सकते हैं,जिसका आप काफी समय से इंतजार कर रहे थे.आपके परिवार मे उनके आने से खुशी का माहौल रहेगा. आपकी सेहत की बात करें तो, कल आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, अपने जीवनसाथी की सेहत का थोड़ा सा ध्यान रखें.
संतान की ओर से आपका मना संतुष्ट रहेगा.कल आपका मन पूजा पाठ में भी लगा रहेगा. भगवान से आप अपनी कोई मन्नत पूरी करने के लिए प्रार्थना कर सकते हैं. आपके घर बुजुर्ग सदस्यों से आपका वाद विवाद हो सकता है,उनसे बात करते समय आप अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें,अन्यथा आपके बुजुर्गों का दिल दुख सकता है.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा.कल आपके परिवार के सदस्य, आपको किसी पर्यटक स्थल पर घुमाने के लिए लेकर जा सकते हैं, वैसे तो आपका मन जाने का नहीं करेगा, परंतु आप वहां जाकर बहुत मजा कर सकते हैं.आप अपने जज्बातों को जल्दी से जल्दी काबू में करें, और आपको किसी से डरना नहीं है, डरने से निजात पाएं.कलादी से जिए. अपने किसी प्यारे की कुछ बातें आपके दिल में घर करके ,आपकी सेहत को खराब कर सकती हैं, इसीलिए किसी की भी बातों को दिल पर ना लगाएं,और अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें अन्यथा, आप अपनी अच्छी सेहत का मजा लेने से बच सकते हैं.
यदि आपने विदेश में कोई जमीन या प्रॉपर्टी खरीदी हुई है तो, कल आपको उसके अच्छे दाम मिल सकते हैं, जिससे से आपको धन् लाभ हो सकता है. आपके परिवार के सदस्य आपकी किसी बात को लेकर आप से नाराज हो सकते हैं, उनकी नाराजगी को दूर करने की कोशिश करें,क्योंकि उनके मन में एक बात बैठ गई है,कि आपने उनके लिए कुछ भी नहीं किया है. कल आपके घर में कोई मुख्य अतिथि का आगमन हो सकता है.
कल आप अपने परिवार के साथ समय बिताने की पूरी कोशिश करेंगे. किसी भी परेशानी में अपने जीवन साथी के गले लगने में जो आनंद है, वह दुनिया के सारे सुखों में नहीं है,इससे आपको एहसास होगा कि आपके जीवन साथी की कीमत आपके लिए क्या है.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा उदासी भरा रह सकता है. कल आप अपने किसी प्रियजन की सेहत को लेकर थोड़ा सा उदास रह सकते हैं, जो कि हॉस्पिटल में भर्ती हो सकता है. जिन जातकों ने अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए कुछ पैसा उधार ले रखा है, उधार लिया हुआ पैसा आपको वापस करना पड़ सकता है.संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा. अपनी संतान को किसी कंपटीशन के क्षेत्र में, उसके मुताबिक ही प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित करें.अपने हिसाब से उस पर दबाव ना बनाएं,और किसी भी चमत्कार के प्रकट होने की कामना ना करें.
आप अगर अपने बच्चे को प्रोत्साहित करेंगे तो, इससे आपके बच्चे का मनोबल बढ़ेगा.कल आप अपने पसंदीदा कार्य अवश्य पूरा करेंगे.कल आप अपने बहुत सारे मेहमानों के बीच में भी अपने आप को अकेला महसूस कर सकते हैं. आपको आपने जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा,और कल आप अपने जीवनसाथी की ओर से अपने आप को खुश किस्मत समझेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा सावधानी से भरा रहने वाला है.कल आप अपनी सेहत का भरपूर ध्यान रखो,और ज्यादा कैलोरी वाले खाने की चीजों से परहेज करें.पढ़ाई के नाम पर आप ज्यादा देर तक घर से बाहर ना रहे,अन्यथा आप अपने घर के बडो के गुस्से का कारण बन सकते हैं,और आपके पिटाई हो सकती है. पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक खेलकूद भी आवश्यक है,कैरियर बनाने के साथ-साथ खेलकूद भी करें. दांपत्य जीवन की बात करें तो, कल आप अपनी संतान की पढ़ाई के लिए धन खर्च कर सकते हैं.
आपके जीवन साथी अगर कहीं बाहर नौकरी करते हैं तो,कल उनका फोन आने से आपका दिन बन जाएगा. आपको बहुत प्रसन्नता होगी.सभी कार्यों को खत्म करके कल आप अपनी जरूरतों के लिए कुछ समय बच्चों निकालेंगे.कुछ आवश्यक कार्य आप कल ही पूरे करें. यदि आप कल के ऊपर कोई बात टालेंगे तो, आपके काम बिगड़ सकते हैं. आप अपने जीवन साथी के लिए महसूस करेंगे,कि आपका जीवन साथी दुनिया का सबसे अच्छा हमसफर हैं.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा.कल आप अपने दोस्तों के साथ में किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं.जिसमें आप बहुत ध्यान खर्च कर सकते हैं,इससे आपके आर्थिक पक्ष पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यदि आपके विवाह के लिए वर या वधू ढूंढ रहे हैं तो,कल आप अपने फैसले को सबके सामने रखें,और बेझिझक अपना जीवनसाथी पसंद करें. आपके इस फैसले से आपके परिवार के सभी सदस्य खुश रहेगे.
विवाह के बाद आपको एहसास होगा कि आपने जो फैसला लिया था, वह सही था,आपका वैवाहिक जीवन बहुत ही खूबसूरत रहेगा. कुछ दिनों से आप केवल व्यक्तिगत मामलों पर भी गौर कर रहे थे. कल आप कुछ सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़ेंगे, तो कल आप कुछ जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर सकते हैं. जोआपसे जलते हैं, आप उनकी बातों का बुरा ना माने. वे आपको उकसाने की कोशिश कर सकते हैं. आप क्रोध में आकर कोई गलत फैसला नाले.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए कल का दिन बड़ा ही ऊर्जावान रहेगा. आपकी राशि का चंद्रमा बहुत खराब चल रहा है, जिसके कारण आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है. अपने धन का सदुपयोग करें,और जरा ध्यान से खर्च करें,और अपने धन को बैंक में एफडी आदि के द्वारा फिक्स करके रखें,जिससे जरूरत पड़ने पर आपका धन आपके काम आ सके. अपने माता-पिता और अपने जीवनसाथी को अपनी बैंक एफडी के बारे में अवश्य बताएं.
कल पार्लर में जा कर के अपने बालों में हेयर स्टाइल या कटिंग करा सकते हैं. आप बॉडी मसाज भी ले सकते हैं.कल आपका मन किसी से बात करने का नहीं करेगा,आप अकेले में ही रहना पसंद करेंगे. आप के बिछड़े हुए सगे संबंधियों से,कल आपके रिश्ते फिर से अच्छे हो सकते हैं,इससे आप बहुत खुशी महसूस करेंगे.कल आपके सबसे प्रिय मित्र या रिश्तेदार का फोन आ सकता है.लोग आपके बारे में कुछ भी बातें करें,आपको इस बारे में कोई फर्क नहीं पड़ता है, आप इस चीज से बेपरवाह रहेंगे,और अपने में ही मस्त रहेंगे.कलआप की सेहत पहले से अच्छी हो सकती हैं .जिससे आपका मन थोड़ा संतुष्ट रहेगा.अपनी संतान की ओर से कल आप बेफिक्र रहेंगे.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहने वाला है. आप पैसा बचाने की कोशिश करेंगे, और आप उसमें कामयाब भी होंगे.बेकार के ख्याली पुलाव ना बनाएं,और बेकार की बातों में अपना समय बर्बाद करने की कोशिश भी ना करें.कल आपको आपके किसी नजदीकी रिश्तेदार से कोई खुशी की खबर मिल सकती है, जिससे आपका आपके परिवार के लिए खुशी के लम्हे की तरह साबित होगा. वक्त के साथ चलने के साथ-साथ आप अपने पूरे परिवार को भी समय दे,नहीं तो आपका परिवार बिखर सकता है.
कल आपका अपने जीवन साथी के लिए अटूट प्रेम रहेगा. आप अपने जीवन साथी के साथ अकेले में कुछ वक्त बिताना पसंद करेंगे.अपने परिवार के सदस्यों को थोड़ा सा समय दें. सभी कार्यों के साथ-साथ परिवार के कार्य करना भी आवश्यक है. शादीशुदा जिंदगी में बहुत सी कठिनाई आने के बाद,अब आपके लिए कुछ समय अच्छा आएगा.आप अपनी संतान को थोड़ा सा समय दें. उनकी पढ़ाई पर भी ध्यान दें.किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से बचें. अपनी गलतियों को स्वीकारने की कोशिश करें. बिना बात की बहस करने से भी बचें. जीवन में यदि आप सही तरीके से जीना चाहते हैं, अपनी दिनचर्या को बदलें.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा थोड़ा सा व्यस्त वाला रहेगा.कल आपकी सेहत बहुत अच्छी रहेगी.अपनी अच्छी सेहत के कारण, आप कल किसी खेलकूद की प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, जिसमें आप कामयाब भी अवश्य होंगे.आपके घर में कोई फंक्शन का आयोजन हो सकता है, जिसमें आपका बहुत सारा धन भी खर्च हो सकता है,जिसके कारण आपको धन का बहुत नुकसान हो सकता है.दोपहर तक आपकी कल निजी मित्र से मुलाकात हो सकती है.जो लोग अभी तक सिंगल हैं,कल उन्हें कोई हमसफर मिल सकता है, जिसके साथ आप अपने दिल की बातें करेंगे, और आपका दिन बहुत ही सुहावना रहेगा.
किसी के साथ प्रेम संबंध जोड़ने से पहले आप इस बात की जानकारी निकाल ले कि उनका किसी और से तो प्रेम संबंध नहीं है. कल आपके शुभचिंतकों की वजह से बहुत खुशी मिलने वाली है.आप अपने जीवन साथी के साथ किसी लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं, जिसमें आपका बहुत खर्चा हो सकता है,इन सब की चिंता करे बिना आप बहुत ही आनंद लेंगे.आप अपनी सारी चिंताओं को भूलाएंगे. कल आपका मन आपकी संतान की ओर से थोड़ा संतुष्ट रहेगा. आपकी संतान की सेहत में थोड़ा सुधार हो रहा है. भगवान भोलेनाथ सब ठीक करेंगे.