Horoscope Tomorrow, Daily Horoscope, Kal Ka Rashifal, 21 May 2023: राशिफल अनुसार 21 मई 2023, रविवार का दिन महत्वपूर्ण है. कल के दिन मेष राशि वालों को परिवार वालों का सहयोग मिलेगा. मिथुन राशि वालों को काफी अच्छा रहने वाला है, तुला राशि वाले व्यवसाय को आगे बढ़ाने के जो प्रयास कर रहे थे, वह कामयाब होंगे. मेष से मीन राशि तक के लिए रविवार का दिन कैसा रहेगा, आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)
मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. परिवार वालों का भरपूर सहयोग मिलेगा. बड़े भाई के साथ आप किसी महत्वपूर्ण कार्य के बारे में बातचीत करेंगे. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय में रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करने में कामयाब रहेंगे. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. आप अपने लिए और परिवार वालों के लिए कुछ खरीदारी करेंगे.
जीवनसाथी को मिली तरक्की से आप खुश नजर आएंगे. घर में हवन, पूजा, पाठ का आयोजन होगा. आशावादी बने और विपक्ष को देखें. आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छा व आशाओं के लिए नए दरवाजे खोलें. आपकी कोई पुरानी बीमारी कल आपको परेशान कर सकती हैं, जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है.
उस रिश्तेदार को देखने जाएं जिस की तबीयत काफी समय से खराब चल रही है. कल आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा, जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी. कल आपके पास अपनी धन अर्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताकत और समझ दोनों ही होंगे. यात्रा के मौकों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. जीवनसाथी से बहुत ज्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ ले जा सकता है.
वृषभ राशि (Tauras)
वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा. कल खुद को ऊर्जा से सराबोर और महसूस करेंगे, लेकिन काम का बोझ आपमें खींज पैदा करेगा. आपको कोई पुरानी बीमारी कल आपको परेशान कर सकती है, जिसकी वजह से आपके परिवार वाले भी काफी दुखी नजर आएंगे. आप की बीमारी पर काफी धन खर्च होगा. जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते में तनाव दूर करने के लिए अच्छा दिन है.
रिश्ते की इस नाजुक डोर से जुड़े दोनों ही लोगों को इसके लिए समर्पित होना चाहिए और एक दूसरे के लिए दिल में यकीन और प्यार होना चाहिए. हालात ठीक करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले और सकारात्मक तौर पर पहल करें. विवादित मुद्दों को उठाने से बचें. छात्र मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे. माता-पिता संतान के बेहतर भविष्य के लिए अपने परिचितों से बातचीत करेंगे.
नौकरी कर रहे जातकों को नई नौकरी का भी ऑफर आएगा. भाई, बहन के विवाह में आ रही अड़चनें किसी परिचित की सहायता से समाप्त होंगी. घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा, जिसमें सभी रिश्तेदारों का आना जाना लगा रहेगा. कल आप अपने मित्रों और अपने परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की योजना बनाएंगे. वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए और दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातक नौकरी में दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे. उच्च अधिकारियों के द्वारा शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. जो जातक घर से ऑनलाइन का कार्य कर रहे हैं, उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है. अगर आपने पहले कोई निवेश किया हुआ है, तो उसका भी पूरा लाभ मिलेगा.
छात्र खेलकूद प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेंगे, जिसमें उन्हें जीत हासिल होगी. भाई, बहनों का भरपूर सहयोग मिलेगा. सुकून हासिल करने के लिए कुछ पल करीबी दोस्तों के साथ बिताएं. अपने खर्चों पर काबू रखें और कल हाथ खोल कर बैठे. घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा, इसलिए आपको दिमाग शांत रखना चाहिए और अपनी प्रिय को अपनी सच्चे जज्बात से परिचित कराना चाहिए.
कल किए गए निवेश काफी फायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारी से विरोध का सामना करना पड़ सकता है. समय का सदुपयोग करना सीखें यदि आपके पास खाली वक्त है, तो कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें. वक्त को बर्बाद करना अच्छी बात नहीं है. आस पड़ोस की किसी सुनी सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल का ताड़ बना सकता है, इसमें आप अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. जो जातक व्यापार कर रहे हैं वह व्यापार में रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करने में कामयाब होंगे. व्यापार संबंधी यात्रा पर भी जाने के योग बन रहे हैं, जो यात्रा लाभदायक रहेगी. लोगों के रिश्ते की बात चल सकती है. जो लोग समाज की भलाई के लिए कार्य करते हैं, उनके द्वारा किए गए कार्यों से सभी लोग काफी खुश नजर आएंगे.
माता-पिता का सानिध्य व सहयोग मिलेगा. आप अपने मायके और ससुराल पक्ष दोनों के साथ कहीं धार्मिक स्थान पर घूमने जाने की योजना बनाएंगे, जहां सभी लोग काफी खुश नजर आएंगे. कल आप खुद को सुकून में और जिंदगी का लुत्फ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे. आप घूमने फिरने और पैसे खर्च करने के मूड में होंगे, लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है.
जिन लोगों से आपकी मुलाकात कभी कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है. संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इजहार करें. कल के दिन आपको और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातो का सही समय है. उधार मांगने वाले लोगों को नजरअंदाज करें.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए सुखद रहने वाला है. कल परिवार वालों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे और यह सीखेंगे की धन को कैसे बचा कर रखा जाता है, जिससे भविष्य में कोई परेशानी ना हो. आस-पड़ोस में हो रहे भजन, कीर्तन में भी आप सम्मिलित होंगे. किसी दूर के रिश्तेदार के द्वारा मिली शुभ सूचना से आपका मन काफी प्रसन्न होगा.
रचनात्मक शौक कल आपको सुकून का अहसास कराएंगे. कल आपको अपने होशियारी और प्रभाव का संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए. आपको उधार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफा मिल सकता है. व्यवसायिक साझेदारी सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं.
घर पर मिले किसी पुराने सामान को देख कर कल आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं. वैवाहिक जीवन को अधिक सुख में बनाने के लिए आपके पास उम्मीद से ज्यादा रंग लाएंगे. दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य ना करें, जो आप स्वयं ना कर सके. कल आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं, ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा, साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका काफी अच्छा रहेगा. कल आप बिना किसी की मदद के ही धन कमा पाने में सक्षम होंगे. कुछ मित्रों का भी आपको सहयोग मिलेगा. मित्रों के द्वारा आपको आय के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे. खुशनुमा जिंदगी के लिए अपना जिद्दी और अड़ियल रवैया दरकिनार करें क्योंकि इससे समस्या की बर्बादी ही होती है.
सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौका है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा. कल आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरूरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा, जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है. कल किए गए निवेश काफी फायदेमंद साबित होंगे लेकिन आपको भागीदारी से विरोध का सामना करना पड़ सकता है.
कल आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं, इससे आपके मन को शांति मिलेगी. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं. छात्र एक शहर से दूसरे शहर शिक्षा ग्रहण करने जाएंगे. वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा. भाई, बहनों का सहयोग मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. घर में कुछ मेहमानों का आगमन होगा, जिससे खुशियां भरा महोल होगा.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बहुत अच्छा रहेगा. नौकरी कर रहे जातकों को नई नौकरी का ऑफर आएगा. कल आपको अपनी नौकरी में स्थान परिवर्तन भी देखने को मिल सकता है. परिवार वालों का सहयोग मिलेगा. सेहत में पहले से सुधार होगा. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. मित्रों के साथ आप किसी जागरण में सम्मिलित होंगे, जहां किसी खास व्यक्ति से भी मुलाकात होगी.
जो आपके रुके हुए धन को प्राप्त कराने में मदद करेंगे. आप अपने सभी रुके हुए कार्यों को पूरा कर पाएंगे. नए वाहन का सुख प्राप्त होगा. ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. कल के दिन आराम करना जरूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. नई गतिविधियों और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होगे.
इस राशि के कारोबारियों को कल अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं है. जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज्यादा मददगार साबित होंगे. साझेदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है, इससे सभी को मुनाफा होगा लेकिन साझेदारी से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर ले.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका सुखद रहने वाला है. जो लोग राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए समय बढ़िया है. नेताओं से भी मिलने के अवसर मिलेंगे. ध्यान और आत्मचिंतन लाभदायक सिद्ध होगा. अगर आप लोन लेने वाले हैं और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो कल के दिन आप को लोन मिल सकता है.
कल आपको अपनी होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए. लव लाइफ आपकी बेहतर रहने वाली है. नए काम को पूरा करने में महिला सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा. जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे, उन्हें कल अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं. अपने जीवनसाथी के साथ आप कल एक शानदार शाम गुजार सकते हैं.
आपका प्रेमी कल आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा, जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं. छात्र मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे. भाई-बहन की उच्च शिक्षा के लिए आप अपने परिचितों से बातचीत करेंगे. अगर आपने पहले कोई निवेश किया हुआ है, इसका पूरा लाभ मिलेगा. पैतृक संपत्ति से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. कुछ मित्रों की सहायता से आपको आय के अवसर भी प्राप्त होंगे.
Neem Karoli Baba: ये सुपर स्टार भी हैं नीम करोली बाबा के बड़े भक्त, जानें उन बड़े दिग्गजों के नाम
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. जो लोग व्यवसाय कर रहे हैं, वह व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए नई-नई नीतियों का उपयोग करेंगे. पिताजी आपके व्यवसाय में धन खर्च करेंगे. पैतृक संपत्ति से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. आप परिवार वालों के साथ किसी समारोह में सम्मिलित होंगे, जहां सभी लोगों से मेल मिलाप होगा.
कल के दिन कुछ ऐसी चीजों पर काम करने की जरूरत है. जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं. जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था, उनको कल वह उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है. दोस्त और घरवाले आपको प्यार और सहयोग देंगे. आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे.
व्यापारियों के लिए कल का दिन बहुत ही बढ़िया है. व्यवसाय के लिए अचानक की गई कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी. खाली वक्त का कल आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे, जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे. रोजमर्रा की शादीशुदा जिंदगी में कल का दिन मिठाई जैसा है. जीवनसाथी के साथ रोमांटिक डिनर पर जाएंगे, जहां प्यार भरी बातें करते हुए नजर आएंगे. कल आपके मन की इच्छा पूरी होगी.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए मिश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है. गृहस्थजीवन में सुख शांति बनी रहेगी. परिवार वाले सभी लोग मिलकर सभी कार्यों को पूरा करेंगे. वरिष्ठ सदस्यों द्वारा आपको कुछ जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, जिन्हें आप अवश्य पूरा करेंगे. संतान की शिक्षा के लिए आप धन का भी निवेश करेंगे.
आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह से होगा क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी खराबियों से बचाएगा. अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था, तो उसे कल लौटा दे नहीं तो वह आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है. ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाए, जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हो. कल हो सकता है कि पहली नजर में ही आपको कोई पसंद कर ले.
काम में मन लगाएं और जज्बाती बातों से बचे. जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त हैं, उन्हें कल अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं. थोड़ी सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है. जीवनसाथी के साथ आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जहां कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा. कल आपको हर क्षेत्र से कुछ ना कुछ शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. संतान को अच्छी नौकरी मिलने से माता-पिता काफी खुश नजर आएंगे. माता-पिता का सानिध्य व सहयोग मिलेगा. नए वाहन का भी सुख प्राप्त हो सकता है. जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं, उन्हें अच्छी डील मिल सकती है.
छात्र अपने ऐसी मित्रों से दूर रहें जो उनका समय और धन दोनों खराब करते हैं. जो धुंध आपके चारों ओर छाई हुई हैं और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है. रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा. दोस्त और रिश्तेदार साथ में ज्यादा वक्त बिताने की मांग करेंगे, लेकिन पहले अपने सभी कार्यों को पूरा करेंगे.
अपने रोमांटिक खयालों को हर किसी को बताने से बचें. जो लोग विदेशों से व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें कल मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है. इसके साथ ही नौकरीपेशा से जुड़े इस राशि के जातक कल अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं. खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे. उबाऊ होती शादीशुदा जिंदगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की जरूरत है.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका प्रसन्नता से भरा रहने वाला है. जो लोग कुंवारे हैं, उनके रिश्ते की बात चल सकती है. समाज की भलाई के लिए जो लोग कार्य करते हैं, उन्हें और अधिक कार्य करने का मौका मिलेगा. भाई, बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा. सेहत आपकी पहले से बेहतर रहेगी. यात्रा पर भी जाने के योग बन रहे हैं, जो यात्रा आपके लिए सुखद रहेगी.
आप परिवार वालों के साथ कुछ समय धार्मिक कार्यक्रमों में भी व्यतीत करेंगे, जिससे मन को शांति मिलेगी. भगवान के प्रति आस्था बढ़ेगी. भले ही आप उत्साह से लबरेज हो, फिर भी कल आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो कल आपके साथ नहीं है. आर्थिक जीवन में खुशहाली रहेगी. इसके साथ ही आप कर्जो से भी कल मुक्त हो सकते हैं. ऐसे काम करें जिनसे आपको खुशी मिले लेकिन दूसरों के मामले में दखलंदाजी से बचें.
व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाजुक रहेंगे. यह उन दिनों में से एक है जब कार्यक्षेत्र में अच्छा महसूस करेंगे. कल आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा. कारोबारी भी कल कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं. पूजा, पाठ का आयोजन घर में होगा, जहां सभी परिचितों का आना जाना लगा रहेगा. कल अपने जीवनसाथी को समझने में गलती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में जाएगा.