Kal Ka Rashifal, Horoscope Tomorrow: राशिफल के अनुसार कल यानि 21 सितंबर 2023, गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल मेष राशि वाले किसी प्रकार का कोई आलस ना करें, वृषभ राशि वाले अपने परिवार के साथ बैठकर आनंद के साथ समय बिता सकते हैं. अन्य राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा गुरुवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का कल का राशिफल (Tomorrow Horoscope in Hindi)-


मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातको के लिए कल का दिन ठीक रहेगा. कल आपका आपको किसी परीचित का कोई अशुभ समाचार प्राप्त हो सकता है जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन बहुत सावधानी से रहने वाला रहेगा. आप अपनी नौकरी में बहुत मन लगाकर कार्य करें अन्यथा,  आपके अधिकारी आपसे ना खुश हो सकते हैं जिसके कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कल आप अपने मन की इच्छाओं को अनदेखा न करें और अपने मन की इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश करें.



अपनी इच्छाओं को दबाकर ना जीए, अपने जीवन को खुलकर जिए. यदि आप जमीन जायदाद, प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो कल का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. आपके अपने जीवन साथी के साथ में रिश्ते और भी करीबी होगे और मजबूत होंगे. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा.  माता-पिता का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा.  किसी भी कार्य को करने से पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद आवश्य ले. 


वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही बहादुरी वाला रहेगा.  किसी कार्य को करने के लिए आप बहुत अधिक भाग दौड़ कर सकते हैं जिसके कारण आप परेशान भी हो सकते हैं.  आप कल अपने घर के कार्य में बहुत व्यस्त रह सकते हैं. नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन ठीक रहेगा.  परंतु आप अपने कार्य को पूरा करने के लिए बहुत अधिक व्यस्त रह सकते हैं,  परंतु आप अपने कार्यालय के कार्य को बहुत ही जिम्मेदारी के साथ करेंगे जिससे आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे.


व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. कल आपको आपके व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति की बहुत अधिक मदद प्राप्त हो सकती है.  जिसे आप जीवन भर याद रखेंगे. कल आप अपनी वेबसाइट के क्षेत्र में कोई बहुत बड़ा फैसला ले सकते हैं जिससे आपको आगे जाकर जीवन में बहुत बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है. जीवनसाथी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा.  कल आपका जीवन साथी आपके घर के कार्यों में बहुत मदद कर सकता है.  संतान की ओर से भी आपका मन संतुष्ट रहेगा.  


मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा थकावट वाला रह सकता है. कल आप किसी कार्य को करने में बहुत ज्यादा व्यस्त रहेंगे इसके कारण आपको थकावट हो सकती हैऔर आपको शाम के समय में बुखार भी महसूस हो सकता है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा, आप किसी प्रकार के वाद विवाद में फंस सकते हैं.  कल आप अपनी बुद्धिमानी से बहुत  बहुत बड़े कार्य को निपटा सकते हैं जिसमें आपको आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है. 


आप अपने माता-पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखें, उनका किसी कारण से स्वास्थ्य खराब हो सकता है.  थोड़ी सी परेशानी होने पर चिकित्सक को अवश्य दिखाएं.  आपके किसी रिश्तेदार से कल आपका कोई झगड़ा हो सकता है, इसीलिए थोड़ा सा बच कर रहे. संतान के करियर को लेकर आपका मन कल बहुत संतुष्ट रहेगा. कल आपको अपने बच्चों के विवाह से संबंधित कोई सूचना प्राप्त हो सकती है.  जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकता है. संतान का विवाह से संबंधित कोई प्रस्ताव कल आपके घर में आ सकता है. आपके घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है जिससे आप बहुत प्रसन्न रहेंगे. 


कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही शुभ रहेगा. कल आपका कोई बहुत बड़ा कार्य  पूरा हो सकता है जिसमें आपको आर्थिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है जिससे आपके घर में और आपके मन में बहुत ही अधिक प्रसन्नता हो सकती है. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रह सकता है,  परंतु आपको आपके कार्यालय में जो भी कार्य मिलता है,  उसे आप समय से पूरा करें अन्यथा, आप बड़े अधिकारियों की डांट के पात्र बन सकते हैं. 


संतान की ओर से आपका मन थोड़ा सा परेशान हो सकता है.  आपका मन कल आपकी संतान की ओर से थोड़ा सा चिंतित हो सकता है. आपकी संतान की पढ़ाई में रुकावटें आने के कारण आप परेशान हो सकते हैं.  आप अपने बच्चों को अच्छे से समझाएं, आपके बच्चे आपकी बात अवश्य समझेंगे.  आप अपने बुजुर्गों से बात करते समय 100 बार सोचे उनका अपमान करने की कोशिश बिल्कुल ना करें. अपने बुजुर्गों का मन भी ना दुखाए. यदि आपके जीवन में आपसे कोई गलती हो जाती है तो आप उन गलतियों को दोबारा से ना दोहराएं. 


सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए कल का दिन पिछले कुछ दिनों से ज्यादा अच्छा बीत ने वाला है. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. कल आपको आपकी नौकरी में नए लोगों से मेल मिलाप करना पड सकता है. जो आपकी नौकरी में आपके लिए बहुत ही सहयोगी रहेगा. अभी नौकरी में तरक्की हो सकती है. व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी ठीक-ठाक दिन रहेगा, लेकिन आपको अपना व्यापार बढ़ाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए यदि आप थोड़ा सा धन खर्च करेंगे तो आपका व्यापार और अधिक तरक्की कर सकता है.


आप अपने परिवार के यहां आस पड़ोस के किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं तथा आप वहां पर  बहुत ही आनंदित रहेगे.  कल आपकी राशि में आपकी धन की वृद्धि का योग बन रहा है. आपको अचानक से कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा.  संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा. कल आप अपने कार्य क्षेत्र में किसी के दबाव में कार्य नहीं करेंगे.  आप अपना धैर्य और पराक्रम सबके सामने दिखाकर सामने वाले का मुंह बंद कर सकते हैं. 


कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही प्रसन्नता पूर्वक बीत सकता है, परंतु आधा दिन आपका थोड़ा सा चिंताजनक हो सकता है. कल आप अपने परिवार के या किसी मित्र के साथ में किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं,जहां पर आप बहुत ही मौज मस्ती करेंगे तथा आपके बच्चे भी प्रसन्न रहेंगे. आप किसी मांगलिक धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में शामिल हो सकते हैं. कल आपका व्यर्थ के कामों में धन अधिक खर्च हो सकता है, इसीलिए आप अपने हाथ को खींच कर चलें तथा धन को ज्यादा वेस्ट ना करें अन्यथा, आपके भविष्य में धन संबंधित परेशानियां आ सकती है. 


आपके बच्चों का मन बहुत ही प्रसन्न रहेगा और आप अपने बच्चों को देखकर बहुत संतुष्ट रहेंगे. जीवनसाथी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा.  आप आपके जीवन साथी के साथ में किसी बात को लेकर हल्की-फुल्की मौज मस्ती मजाक और नोंकझोक हो सकती है. सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य पहले की अपेक्षा ठीक रहेगा. आपके मन से किसी अपने की सेहत को लेकर किसी प्रकार का डर निकल सकता है.  


तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत अच्छा रहेगा. कल आप रचनात्मक क्रियाओ में भाग ले सकते हैं. आपका मन नयी रचनात्मक क्रियाओ में लगा रहेगा. यदि आपका कोई कार्य  बहुत लंबे समय से रुका हुआ था और आपको उसे पूरा करने में बहुत मुश्किल हो रही थी, कल वह कार्य आपका पूरा हो सकता है जिससे आपको बहुत प्रसन्नता भी मिलेगी. नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन बहुत शानदार रहेगा.  वह अपनी नौकरी में अधिक मेहनत करेंगे तथा सहयोगी उनकी तारीफ करेंगे जिससे आपके मान सम्मान में वृद्धि हो सकती है. आप अपने जीवन में किसी प्रकार का धन उधार लेने से बचे अन्यथा, भविष्य में आपको ही उधार देने से बहुत परेशानी हो सकती है और आप किसी का पैसा  वापस देने में परेशान हो सकते हैं. 


कल आप अपने परिवार और अपने बच्चों के साथ में कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं. आप किसी रेस्टोरेंट इत्यादि में खाना खा सकते हैं जिससे आपका जीवन साथी और आपके बच्चे बहुत प्रसन्न रहेंगे. व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी कल का दिन बढ़िया रहेगा. आपके व्यापार में खूब तरक्की प्राप्त होगी तथा धन की भी कोई कमी नहीं रहेगी. अपने परिवार की किसी सदस्य की सेहत को लेकर आप थोड़ा सा टेंशन में हो सकते हैं. आपके बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा. 


वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा.  किसी कार्य के बिगड़ने से कल आपके घर में पारिवारिक स्थितियों विपरीत हो सकती हैं. व्यापार करने वाले जातकों के लिए थोड़ी सी परेशानी हो सकती हैं. यदि आपका जमीन या जायदाद से संबंधित कोई विवाद कोर्ट या कचहरी में चल रहा है तो कल आप अपने शत्रुओं पर हावी हो सकते हैं और फैसला आपके पक्ष में हो सकता है. कल आप बुद्धि से और समझदारी से किसी बड़ी समस्या का समाधान निकाल सकते है जिससे आपके परिवार के सभी सदस्यों के मन को बहुत शांति मिलेगी.


व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपको व्यापार में बहुत बड़ा धोखा मिल सकता है जिसके कारण आप बहुत परेशान हो सकते हैं. आप अपने व्यापार को साझेदारी में बिल्कुल भी ना करें अन्यथा, आपका पार्टनर आपको बहुत बड़ा धोखा दे सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो पढ़ाई लिखाई में अपना मन लगाये, इधर-उधर की बातों में अपना ध्यान न भटकाएं. अपने रुके हुए सभी कार्यों को पूरा रखें अन्यथा, भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है. आलस आपकी करियर के लिए बहुत भारी पड़ सकता है. जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा. संतान की ओर से आप थोड़ा सा तनाव में रह सकते हैं. सेहत की बात करें तो अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.  


धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. कल आपको अपने दिन को अपने आप ही बहुत बेहतर बनाना होगा और आपका दिन आपकी मेहनत से और कामयाबी से बहुत बेहतर हो सकता है जिससे आपके परिवार को बहुत अधिक प्रसन्नता होगी. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका व्यापार बहुत अच्छा चलेगा और आपके व्यापार में आय के नए-नए साधन बढ़ाने के नए-नए साधन प्राप्त हो सकते हैं आय के बढ़ने से आपके घर में प्रसन्नता छाई रहेगी.


नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको नौकरी में थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यदि आप किसी कार्य में उलझ जाएं तो कल आपको किसी अजनबी व्यक्ति से मदद मिल सकती है. आप उसका शुक्रिया करना ना भूले. अपने करियर को बनाने के लिए और उसमें आगे बढ़ाने के लिए कल आपको अपने घर के किसी बड़े की सलाह कारगर सिद्ध हो सकती है. कल आप अपने जीवन साथी के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं तथा संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा. कल आपकी संतान आपका अपने कार्य क्षेत्र में नाम रोशन करेगी. 


मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा चुनौती वाला रहने वाला है. आपको आपके कार्य क्षेत्र में किसी प्रकार की चुनौती मिल सकती है जिसमें आप कामयाब हो सकते हैं. आप अपने कार्यक्षेत्र में मन लगाकर कार्य करेंगे तो आपके पद में भी वृद्धि हो सकती है. जिससे आपके शत्रु आपसे जलेंगे तथा वह आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी कर सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों के लिए विभिन्न टिकटोक रहेगा आप अपने व्यापार में अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका नहीं छोड़ेंगे इससे आपकी बहुत तारीफ भी होगी.


कंपटीशन के जमाने में आपके कंपीटीटर आपको नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे, परंतु आपकी प्रतिभाओं के आगे वह हार मान लेंगे.  यदि आप समाज के कल्याण के लिए कोई कार्य करते हैं तो कल सामाजिक क्षेत्र में आपका मान सम्मान और अधिक बढ़ सकता है. आप अपने परिवार में आस पड़ोस में किसी भी प्रकार के वाद विवाद से दूर रहे. आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. जिसमें आपका मन बहुत ही प्रसन्न रहेगा और आपके मन को बहुत शांति मिलेगी. संतान की ओर से भी आपका मन कुछ संतुष्ट रहेगा. 


कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के के जातकों के लिए कल का दिन बहुत शानदार रहने वाला है.  कल आप अपना भाग्य कलमाना चाहते हैं तो आपको कल सफलता मिलेगी और आपका भाग्य अधिक चमकेगा. कल आपकी मुलाकात आपके पुराने मित्रों से हो सकती हैं जिनसे मिलकर आप बहुत ही प्रसन्न होंगे और उनके साथ कहीं बाहर पिक्चर इत्यादि देखने का प्लान बना सकते हैं  इससे आपको बहुत अच्छा लगेगा. कल आपका आध्यात्मिक कार्यों में मन लग सकता है. कल आपने किसी नए कार्य को खोलने की सोच सकते हैं, इसमें आपका आपको मन चाहा लाभ प्राप्त हो सकता है और आपकी आर्थिक स्थिति भी सुधर सकती है.


आपकी बहुत दिनों से अपने जीवनसाथी से किसी बात को लेकर बहस चल रही थी, कल  आपके जीवन साथी के साथ में रिश्ते अच्छे रहेंगे.  संतान को लेकर आपका मन कुछ परेशान चल रहा था पर किसी बड़ी खुश खबरी मिलने के कारण,संतान को लेकर बहुत ही खुश रहेंगे. कल आपके मन की मुराद पूरी होने वाली है, आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में भी सुधार आएगा और आपकी सेहत भी ठीक रहेगी. कल आपको  लगेगा कि आपके दिमाग से कोई बहुत बड़ा बोझ हल्का हो गया है. आपके घर में कल किसी विशेष अतिथि का आगमन हो सकता है जिसके कारण आपका धन अधिक खर्च हो सकता है. 


मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही ज्यादा मेहनत करने वाला साबित हो सकता है.  कल आपको अपने कार्य क्षेत्र में किसी कार्य को पूरा करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है जिसके कारण आपको थकावट भी महसूस हो सकती हैं.  कल आपके मन में किसी प्रकार के डर के कारण आपको थोड़ा सा तनाव भी महसूस हो सकता है. जमीन और प्रॉपर्टी से संबंधित किसी बात को लेकर थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं.  अपने संतान की शादी विवाह के प्रस्तावों को लेकर भी आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं. यदि आप कैसे हो जाना कैसे हुआ है तो कल आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उस उलझन का उपाय खोज सकते हैं. कल आपको आपका पुराना रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है जिसके कारण आपको प्रसन्नता होगी और आपके परिवार में खुशी की लहर दौड़ सकती है. 


आप अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें. आपके पेट दर्द से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है या अपनी आंखों का टेस्ट करवाये, आंखों में भी आपको थोड़ी सी परेशानी हो सकती है,  जिसे आप नजर अंदाज न करें अपने परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी  धार्मिक स्थान के दर्शन करने जा सकते हैं. जहां पर आप अपनी कोई मन्नत मांग सकते हैं और वह मन्नत आपकी अवश्य पूरी होगी. व्यापार करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. आपको आप अपने व्यापार में बहुत अधिक उन्नति कर सकते हैं इसके कारण आपके रिश्तेदार भी आपसे चिढ़ने लग सकते हैं. 


Dev Deepawali 2023 Date: देव दीपावली की तिथि की असमंसम हुई दूर, अब इस दिन बनारस में मनाया जाएगा देवताओं का महापर्व