एक्सप्लोरर

Kal Ka Rashifal 22 July 2023: मेष, वृष, कन्या, मकर राशि वाले इन बातों का रखें ध्यान, सभी 12 राशियों का यहां 'कल का राशिफल'

Horoscope Tomorrow 22 July 2023, Kal Ka Rashifal: मेष से मीन राशि तक के लिए शनिवार का दिन कैसा रहेगा, किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? जानें कल का राशिफल (Horoscope in Hindi)

Kal Ka Rashifal, Horoscope Tomorrow| राशिफल के अनुसार कल यानि 22 जुलाई 2023, शनिवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल के दिन मेष राशि वालों की धन संबंधी सभी परेशानियां दूर हो जाएगी, कर्क राशि वाले प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं. मीन राशि वालों का कल का दिन बिजी रहेगा, मेष से मीन राशि तक के लिए शनिवार का दिन कैसा रहेगा, आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? जानते हैं कल का राशिफल (Tomorrow Horoscope in Hindi)-  

मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत अच्छा रहेगा.आप बहुत थका थका महसूस करेंगे,अपनी थकान को दूर करने के लिए आप पार्टी या  रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए जा सकते हैं जिससे आप थोड़ा सा अपनी उदासी को दूर करेंगे.आपकेबच्चे आपकी शाम को बहुत शानदार बनाएंगे,बच्चों का साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा. शाम के समय अपने बच्चों के साथ आप किसी पार्क में घूमने का प्रोग्राम बना सकते हैं, और उसके साथ ही रात्रि का डिनर भी कहीं बाहर कर सकते हैं.

अगर आप बहुत दिनों से आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे हैं तो, कल आप को आकस्मिक  धन की प्राप्ति होगी, जिससे धन संबंधी आपके सभी परेशानियां दूर हो जाएगी.आपके परिवार में प्यार की लहर दौड़ जाएगी.दिनभर की भागदौड़ में आप अपने लिए खाली समय निकाल सकते   हैं.इसीलिए आप अकेले में समय बिताना पसंद करेंगे. शाम के समय आपके जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है. परंतु रात्रि के खाने के साथ-साथ आपकी आपस की बहस भी शांत हो जाएगी.

कल अपने मन को बहलाने के लिए, आप किसी  पार्क में घूमने के लिए जा सकते हैं.आपकी राशि के अनुसार आपका ध्यान कल धार्मिक क्रियाकलापों में रहेगा. जैसे कि आप किसी को दान दक्षिणा दे सकते हैं या,कोई धार्मिककार्यक्रम का आयोजन अपने घर पर करा सकते हैं.

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा तनातनी वाला रहेगा. किसी बात को लेकर आपका दिमाग खराब रहेगा,जिसके चलते आप अपने परिवार के सदस्यों पर भी झुंझला सकते हैं.आपकी आर्थिक स्थिति में थोड़ा सा सुधार आएगा. आर्थिक सुधार के कारण कल आप किसी आवश्यक वस्तु की खरीदारी भी कर सकते हैं. अपनी जीवनसाथी की टेंशन कुछ कम करने के लिए,आप उनका  घर के काम में हाथ बटा सकते हैं, जिससे आपके जीवन साथी को खुशी मिलेगी, और प्रेम संबंध भी मजबूत होंगे.

कल आपको नींद में कोई मीठा सपना आ सकता है,जिसका ख्याल आपको सारा दिन रहेगा. विदेश में रह रहे किसी मित्र या सगे संबंधी की ओर से आपको कल कोई दुखद समाचार मिल सकता है, जिससे आप थोड़ा सा परेशान भी हो सकते हैं.

कल आपके पास कुछ खाली समय हो सकता है,और आप अपने समय का सदुपयोग करें, ना कि दुरुपयोग करें.नई विवाहित जोड़े के लिए कल का दिन बहुत ही शुभ रहेगा. उनका जीवन साथी कल उन्हें जन्नत की सैर कराएगा .व्यापारी जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा कष्टदायी रहेगा. कल आप व्यापार में उधार के लेन-देन से बचें,अन्यथा आपको धन की हानि हो सकती है.

मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा.कल आपका मन किसी बात को लेकर थोड़ा सा गुस्से में रह सकता है.अपना पारा सातवें आसमान पर ना चढ़ने दे,  थोड़ा सा वाणी पर नियंत्रण रखें, और अपने गुस्से को काबू करना सीखें.गुस्सा करते समय आप यह भूल जाते हैं कि, सामने वाला इंसान आपसे बड़ा है या छोटा है आपको उनसे किस तरह से बात करनी चाहिए,आपको यह ध्यान रखना चाहिए. कल आप जमीन जायदाद से संबंधित कोई नई खरीदारी कर सकते हैं.

जिसमें आपको बहुत ही धन का लाभ होगा. ऐसे किसी भी वाद-विवाद में ना पड़े,जिससे आपके परिवार के दिल पर आपकी बातों को लेकर असर पड़े,या उनका मन दुखी हो.अपने परिवार में आप कल प्यार ही प्यार फैलाएं,कल आप अपने खाली समय का सही उपयोग कर सकते हैं. अपने खाली समय में आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्रोग्राम बना सकते हैं, कल आप अपनी पुरानी यादें ताजा करेंगे.संतान की बात करें तो,यदि आप अपनी संतान का मनोबल बढ़ाएंगे तो, आपकी संतान शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर सकती हैं,जिससे आप का सिर गर्व से ऊंचा हो सकता है.

कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक रहेगा. किसी बात को लेकर बड़े तनाव में रह सकते हैं, जिससे आपके अपने सभी संबंधियों से कुछ मतभेद भी हो सकते हैं.यात्रा पर जा सकते हैं,जहां पर आपको थोड़ा सा सुकून महसूस होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो,कल विद्यार्थी अपना समय ज्यादा यारी दोस्ती में नष्ट ना करें,क्योंकि यारी दोस्ती तो बाद में भी हो सकती है,यार दोस्त बाद में भी मिल सकते हैं, परंतु पढ़ाई के दिन चले गए तो,आप हाथ मलते रह जाएंगे.

कल आप अपने मनोरंजन और सुंदरता के चक्कर में आकर ज्यादा धन खर्च ना करें. अन्यथा आपको आर्थिक तंगी भी आ सकती है. आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.किसी से भी कठोर वचनों का उपयोग ना करें, अन्यथा सामने वाले के दिल को ठेस पहुंच सकती है. अपने बुजुर्गों का सम्मान करें, और उनके साथ प्यार से बैठकर अपने दिल की बात उन्हें बताएं.यदि आप प्रेम प्रसंग में पड़े हुए हैं तो,कल आपको अपने प्रेमी की बहुत याद आ सकती हैं.

घंटे तक अपने प्रेमी से बात करके अपने मन को हल्का कर सकते हैं,और यह फिर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं. दुनिया की नजरों से बचकर रहें.अन्यथा आप किसी संकट में भी पड सकते हैं.

सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक रहेगा. आप छोटी-छोटी बातों को लेकर के चिंता में पड़ जाते हैं,जिससे आपकी मानसिक स्थिति खराब हो सकती है. किसी मनोचिकित्सक से मिलकर अपना इलाज करें.कल आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है. उसके व्यवहार को देखकर कल आप तनाव में आ सकते हैं, घर मे छोटी -छोटी चीजों के चलते  कल आपका बहुत धन खराब हो सकता है.अपने आप पर कंट्रोल रखें,अन्यथा आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

खाली समय बिताने के लिए कल आप कोई गेम खेल सकते हैं. गेम खेलते समय कोई दुर्घटना भी हो सकती है. इसीलिए थोड़ा सा ध्यान रखिए,सभी चीजों को अपने मुताबिक करने की कोशिश ना करें,सब चीजें आपके मुताबिक नहीं हो सकती हैं.कल आप अपने जीवन साथी के साथ बहुत अच्छा समय बिताएंगे.

आपकी सेहत की बात करें तो, कल आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा,पर आप किसी बात को लेकर बहुत चिड़चिड़े रहेंगे. धार्मिक क्रियाकलापों में अपना मन लगाएं,जो जातक घर से दूर रहकर नौकरी करते हैं, कल उनको अपने परिवार की याद सता सकती है.अपने कल आप अपने परिवार के साथ फोन पर घंटों बातें कर सकते हैं.

कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए कल का दिन मौज मस्ती वाला रहेगा.कल आप अपने परिवार के साथ पिकनिक  पर या कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बना सकते हैं, जिससे आपके बच्चे भी बहुत खुश रहेंगे. हफ्ते में एक बार अपने जीवन साथी के साथ किसी कैंडल लाइट डिनर का आयोजन करें, जिससे आपका जीवन साथी आपके प्रेम को समझेगा,परिवार के सदस्यों के साथ आपकी कोई बड़ी बहस हो सकती है,इस बहस को लेकर शाम को आपका मन थोड़ा सा तनाव में रह सकता है.

आप धन से संबंधित किसी समस्या से परेशान हो सकते हैं. किसी अपने से इससे निपटने की सलाह लेंगे तो, आपकी परेशानी दूर हो जाएगी.आप कल थोड़ा सा तनाव में रहेंगे, लेकिन परिवार आपका हर क्षेत्र में सहयोग देगा.प्यार का अनुभव सबसे अलग होता है. कल आपको इस का एहसास होगा. कल आप नौकरी के क्षेत्र में थोड़ा सा परेशान रहते हैं. अपने विरोधियों से सावधान रहे, वे आप को कमजोर करने की कोशिश करेंगे. भगवान भोलेनाथ आपकी रक्षा करेंगे, आप अपनी सोच से  इस समस्या से उबर जाएंगे .

तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों को नौकरी में बहुत परेशानी हो सकती है. कल आपको धन की आवश्यकता रिश्वत के लिए पड सकती है.परंतु आपने पिछले कुछ दिनों में अनावश्यक खर्च के चलते अपना धन व्यर्थ कर दिया है,जिसके कारण आपको आर्थिक तंगी है.परंतु आप अपने सहयोगी से मदद मांगेंगे तो, आपको अपने मित्र का सहयोग मिल सकता है.मजबूती और निडरता  आपके अंदर कूट-कूट कर भरी हुई है, जिससे आपके अंदरकी क्षमताओं में वृद्धि हो सकती है.आप किसी भी तरह के हालातों को अपने काबू में करने में सक्षम रहेंगे.

कल आपके प्रिय मित्र आपको शाम के डिनर पर बुला सकते हैं,जिससे आपकी शाम बडी ही खुशियों से भरी हो सकती हैं. आप अपनी जिंदगी में एक बार अपने हमदम को पा लेंगे  तो, आपको सारी दुनिया के सभी सुख मिल सकते हैं,इस बात को कल आप बहुत ही दिल से और गहराई से सोचेंगे. आप अपनी निडरता का उपयोग घर से बाहर निकल कर और अपने नए दोस्त बनाकर,और उनसे बात  बात करके अपने मनोबल का उपयोग करेंगे.

आपके वैवाहिक संबंधों की बात करें तो कल आप पार्टनर के साथ  छायादार  पेड़ के नीचे बैठकर सुकून के कुछ पल बताएंगे,और आप अपने जीवन की सच्चाई को भी महसूस करेंगे,आपके किसी परिचित की सेहत बहुत खराब है,तो कल उनकी सेहत में इजाफा हो सकता है.भगवान भोलेनाथ आपकी रक्षा  करेंगे.  

वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रह सकता है. कल शाम आप कई परेशानियों से घिरे रह सकते हैं,जिससे आपको तनाव हो सकता है.कल आप ज्यादा तनाव ना करें,नहीं तो आपकी सेहत बिगड़ सकती है. आप खुश रहकर उस तनाव का मुकाबला करें,आपकी खुशी तनाव पर भारी रहेगी.आपको अचानक से रुके हुए हुए धन की प्राप्ति हो सकती हैं,लेकिन आपको जितना लाभ होना चाहिए था, आपको उतना लाभ  नहीं मिल पाएगा.

किसी बात के लिए कल आपके परिवार के सदस्य आप से सलाह मशवरा कर सकते हैं, और कल वह आपके नजरिए का समर्थन भी कर सकते हैं.यदि आप किसी प्रेम प्रसंग में पड़े हुए हैं तो, कल आप अपने प्रेमी को चिट्ठी, पत्री लिखने से बचें. अन्यथा आप पकड़े जा सकते हैं.आपका घर बहुत ही अव्यवस्थित रहता है,आपमे थोड़ी सी अनुशासन की कमी दिखेगी.आप अपने जीवन में अनुशासन की शुरुआत अपने घर को व्यवस्थित ढंग से रखने में कर सकते हैं.अनुशासन सफलता की पहली सीढ़ी है,इससे आपके घर में सबरकत आएगी,और आपका धन भी सही जगह पर खर्च होगा,और आपके हाथों में रुकेगा.

Narak: नर्क के 8 खौफनाक रहस्य

धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है,आप अगर किसी लंबी यात्रा पर जा रहे हैं तो, आपके  साथ कल कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं,यात्रा करते समय  आप अपने सामान की सुरक्षा करें,अपने कीमती सामान का ख्याल रखें,अन्यथा आपके कीमती सामान की चोरी हो सकती हैं.कल आपको यदि कोई बीमारी के लक्षण नजर आ रहे हैं तो, आप किसी अच्छे चिकित्सक से परामर्श लें,अन्यथा आपकी सेहत बहुत ही खराब हो सकती हैं,आप किसी हॉस्पिटल में भी भर्ती हो सकते हैं,इसीलिए अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें.

आपके घर में कल बिना किसी को सूचना दिए किसी रिश्तेदार का आगमन हो सकता है, जिसके कारण आपका थोड़ा सा कीमती समय भी बर्बाद हो सकता है. अपने मेहमान को देखकर आप मुंह ना बनाएं,उनका अच्छे-से आदर सत्कार करें,अन्यथा उनका दिल दुख सकता है ,कल आप अपने किसी प्यारे संबंधी को खुशियां देकर और गलतियों को भूलाकर अपने रिश्ते को सार्थक बनाएंगे.

सामने वाले को प्रभावित करने की कला आपको कई सकारात्मक चीजें दिलवा सकते हैं. कल आपको आपके जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. आपका जीवन साथी एक भगवान की तरह आपका ख्याल रखेगा.वक्त कैसे गुजर जाता है,किसी पुराने मित्र से मिलकर आपको इस बात का एहसास होगा. 

मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए कल का दैनिक ऊर्जा से भरा हुआ रहेगा.आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं तो, आप उसे कम समय में पूरा कर सकते हो.अपने ऊपर विश्वास रखें, यदि आप कोई व्यापार करना चाहते हैं,तो पूरी निष्ठा से उसे कर सकते हैं, जिससे  आप को धन का लाभ हो सकता है. प्रेमी जोडो की बात करें तो, आप अपने प्रेमी के साथ में कुछ अच्छा समय बिता सकते हैं,आप अपने प्रेमी से अपने मन की बातों को बता सकते हैं, उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं, परंतु उसका जवाब आप पहले से ही उनकी आंखों में देख सकते हैं.

यदि आप अपने मित्रों के साथ में कुछ समय बताना चाहते हैं तो, आप अपने मित्रों के साथ बिल्कुल राजसी आनंद महसूस करेंगे.कल आप भरपूर नींद ले सकते हैं. जिससे आपकी थोडी सी  टेंशन कम हो सकती हैं.कल आप अपनी शादी से पहले की कुछ बातें याद कर सकते हैं, जैसे कि छेड़छाड़ करना, आगे पीछे घूमना, फोन पर बातें करना, इत्यादि.भगवान भोलेनाथ आपके सभी कष्टों को दूर करेंगे.

कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा चिंता वाला रहेगा.किसी रिश्तेदार के घर पर जाना आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है. आप बहुत लंबे समय से किसी बीमारी से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं.परंतु कल आपको सफलता मिल सकती है, किसी क्षेत्र में कल आपको आपके दोस्तों की मदद मिल सकती है. जिससे आप थोड़ा प्रसन्न हो सकते हैं. आपको और आपके जीवन साथी को कोई खुश खबर मिल सकती है. कल आप अपने धर्म को अच्छा बनाने की कोशिश करेंगे,और आप अपने परिवार को भी कुछ समय अवश्य देंगे.

कल आप अपने बच्चे के साथ किसी रेस्टोरेंट में डिनर के लिए जा सकते हैं.आप अपना मनोरंजन करने के लिए किसी गाने पर एरोबिक्स एक्सरसाइज कर सकते हैं,या फिर नाच सकते हैं.कल आपके मन में कोई पोल खोलने का डर लगा  रह सकता है. अपनी पोल को खोलने से बचने के लिए,आप अपनों से नजरें नहीं मिला पाएंगे. अपने बेकार के खर्चों पर नियंत्रण रखें.अपनी वाणी पर भी नियंत्रण रखें.किसी से भी कठोर वचनों का प्रयोग ना करें.

मीन राशि (Pisces)
मीन राशि  के जातकों के लिए कल का  दिन थोड़ा सा अच्छा रहेगा. यदि आप बहुत समय से बीमार चल रहे हैं. कल आपको अपनी बीमारी से निजात मिल सकती है. आपका स्वास्थ्य थोड़ा सा ठीक रहेगा. किसी की बीमारी के चलते आपका पैसा पानी की तरह बहेगा, जिसके कारण आपके रुके हुए कार्य पूरे नहीं हो पा रहे हैं, परंतु फिर भी आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. प्रेम प्रसंग की बात करें तो कल आप अपने प्रेमी के साथ में अकेले में समय बिता सकते हैं, और अपने जज्बातों को उनके सामने प्रकट करेंगे.कल आप अपने परिवार की जिम्मेदारियों को थोड़ा अनदेखा  कर सकते हैं,

इससे आपका परिवार आपसे नाराज हो सकता है. कल आप अपने भारत देश के बारे में कुछ नई जानकारियां प्राप्त करके बहुत ही आश्चर्यचकित हो सकते हैं. आप और आपका जीवन साथी  बहुत दिनों से  बहुत परेशान थे. परंतु कल आपकी परेशानियां कुछ हल हो जाएंगी, और आप अपने परिवार के साथ पूरे दिन का पूरा मजा लेंगे. संतान की ओर से कल आपका मन थोड़ा सा परेशान रहेगा संतान की सेहत को लेकर कल आप भावुक भी हो सकते हैं.

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Weather Forecast: आज से बदल जाएगा दिल्ली-यूपी का मौसम, आंधी-तूफान और शीतलहर का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
आज से बदल जाएगा दिल्ली-यूपी का मौसम, आंधी-तूफान और शीतलहर का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
महाकुंभ पहुंचे 'चाय वाले बाबा' की खूब है चर्चा, 41 सालों से मौन, अपने शिष्यों को बनाते हैं अफसर
महाकुंभ पहुंचे 'चाय वाले बाबा' की खूब है चर्चा, 41 सालों से मौन, अपने शिष्यों को बनाते हैं अफसर
Game Changer Box Office Collection Day 1: राम चरण की ‘गेम चेंजर’ ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर काटा बवाल, ओपनिंग डे पर जड़ दी हाफ सेंचुरी
राम चरण की ‘गेम चेंजर’ ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर काटा बवाल, ओपनिंग डे पर जड़ दी हाफ सेंचुरी
Watch: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने पकड़ा हूबहू सूर्यकुमार यादव जैसा कैच, टी20 वर्ल्ड कप फाइनल की यादें हुईं ताजा
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने पकड़ा हूबहू सूर्यकुमार यादव जैसा कैच, वीडियो वायरल
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Delhi Elections 2025: 'Manifesto का इंतजार करिए..'- चुनाव में पैसे बांटने के आरोपों Manoj Tiwari | ABP NEWSMahaKumbh 2025:   महाकुंभ में वक्फ की जमीन के दावे पर Swami Kailashanand का करारा जवाब! | ABP NEWSDelhi Elections 2025: Arvind Kejriwal के किस बयान पर आगबबूला हुए Manoj Tiwari? कह दी बड़ी बात | ABP NEWSRam Mandir Anniversary: रामलल्ला का रूप बन कर आई छोटी बच्ची, मंत्र का किया उच्चारण | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Weather Forecast: आज से बदल जाएगा दिल्ली-यूपी का मौसम, आंधी-तूफान और शीतलहर का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
आज से बदल जाएगा दिल्ली-यूपी का मौसम, आंधी-तूफान और शीतलहर का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
महाकुंभ पहुंचे 'चाय वाले बाबा' की खूब है चर्चा, 41 सालों से मौन, अपने शिष्यों को बनाते हैं अफसर
महाकुंभ पहुंचे 'चाय वाले बाबा' की खूब है चर्चा, 41 सालों से मौन, अपने शिष्यों को बनाते हैं अफसर
Game Changer Box Office Collection Day 1: राम चरण की ‘गेम चेंजर’ ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर काटा बवाल, ओपनिंग डे पर जड़ दी हाफ सेंचुरी
राम चरण की ‘गेम चेंजर’ ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर काटा बवाल, ओपनिंग डे पर जड़ दी हाफ सेंचुरी
Watch: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने पकड़ा हूबहू सूर्यकुमार यादव जैसा कैच, टी20 वर्ल्ड कप फाइनल की यादें हुईं ताजा
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने पकड़ा हूबहू सूर्यकुमार यादव जैसा कैच, वीडियो वायरल
Job Astrology: अचानक खतरे में पड़ जाए जॉब तो हो सकता है क्रूर और पाप ग्रहों का हाथ, इन्हें शांत करने के जानें उपाय
अचानक खतरे में पड़ जाए जॉब तो हो सकता है क्रूर और पाप ग्रहों का हाथ, इन्हें शांत करने के जानें उपाय
Jobs 2025: ONGC में निकली इन पदों पर वैकेंसी, केवल इस डेट तक ही कर सकते हैं अप्लाई
ONGC में निकली इन पदों पर वैकेंसी, केवल इस डेट तक ही कर सकते हैं अप्लाई
IGNOU ने जारी किया दिसंबर टीईई 2024 का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक की मदद से ऐसे करें चेक
IGNOU ने जारी किया दिसंबर टीईई 2024 का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक की मदद से ऐसे करें चेक
दो बच्चों की मम्मी भी लगेंगी कॉलेज गोइंग गर्ल, बस फॉलो करें अनुष्का शर्मा का फिटनेस और डाइट प्लान
दो बच्चों की मम्मी भी लगेंगी कॉलेज गोइंग गर्ल, बस फॉलो करें ये फिटनेस प्लान
Embed widget