Kal Ka Rashifal: मेष, कर्क, तुला, धनु राशि वाले विरोधियों से सावधान रहें, जानें कल का राशिफल
Kal Ka Rashifal: हिंदू पंचांग (Hindu Panchang) अनुसार कल का दिन लाभकारी रहेगा. मेष, वृष, मिथुन, कर्क राशि समेत सभी 12 राशियों का यहां जानें पढ़ें कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow 23 March 2024).
Kal Ka Rashifal 23 March 2024: 23 मार्च 2024, शनिवार का दिन राशिफल (Horoscope Tomorrow) की दृष्टि से मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है
इस दिन ग्रहों की चाल कुछ राशि वालों को खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. वहीं 5 राशि वाले कही बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं. किस्मत के सितारे कल शनिवार को क्या लेकर आ रहे हैं जानें अपना कल का राशिफल (23 March 2024 Ka Rashifal)-
मेष-कल का राशिफल (Mesh Rashi)
कल का दिन बहुत अधिक बढ़िया रहेगा, नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके कार्यक्षेत्र में आपका दिन बढ़िया गुजरेगा, कल आपको रूपए पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी, परंतु कल किसी बात पर आप भावुक हो सकते हैं, जिसके कारण आपका बनता हुआ कार्य बिगड़ सकता है,
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में आप किसी पर भी आंखें बंद करके भरोसा ना करें, बल्कि अपने व्यापार की बागडोर अपने हाथ में ही रखें तो अच्छा रहेगा, युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल किसी भी प्रकार के फालतू खर्चों से बचे रहे अन्यथा, आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है,
कल आप किसी बात के लिए अपने जीवनसाथी के साथ सलाह मशवरा कर सकते हैं, आपका जीवन साथी आपको सही सलाह देगा जिसे आपको मानना चाहिए. स्वास्थ्य की बात करें तो कल आपकी सेहत कुछ नरम रहेगी, जिसके कारण आपको थकावट और सर दर्द की समस्या परेशान कर सकती हैं.
वृषभ-कल का राशिफल (Vrish Rashi)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप कोई नहीं नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको नौकरी से संबंधित खुशखबरी प्राप्त हो सकती है, जहां पर आपको वेतन अपने मन के मुताबिक मिलेगा. व्यापार करने वाले जातको की बात करें तो व्यापारियों को कल थोड़ी सी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, परंतु छोटे व्यापारियों को लाभ हो सकता है.
बड़े व्यापारियों को कल पैसे की समस्या से परेशान होना पड़ सकता है. युवा जातकों की बात करें तो यदि आप प्रेम प्रसंग में पड़े हुए हैं तो कल आपकी लव लाइफ बहुत अच्छी चलेगी, आप अपने प्रेमी के साथ कही बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं.
कल आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. कल आप अपने परिवार में किसी पर गुस्सा करने से बचे हैं अन्यथा, बात बहुत अधिक बढ़ सकती है. आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आपको किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा, परंतु आप चलने फिरने में थोड़ा सा सावधानी बरते अन्यथा, आपको चोट लग सकती हैं
मिथुन-कल का राशिफल (Mithun Rashi)
कल का दिन मिलाजुला रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्य क्षेत्र में मन लगाकर कार्य करें तो अच्छा रहेगा. आपकी मेहनत की सभी लोग बहुत अधिक तारीफ करेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल व्यापारियों को कोई आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है, जिससे आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे.
आपका व्यापार बहुत अधिकता तरक्की भी कर सकता है, जिससे आपको बहुत अधिक संतुष्टि मिलेगी. छात्रों की बात करें तो छात्रों को कल अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी होगी. कल आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है, जिससे मिलकर आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे.
आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपका स्वास्थ्य यदि बहुत समय से ठीक नहीं चल रहा है तो आप अच्छे से डॉक्टर से मिलकर अपना इलाज अवश्य करवाये अन्यथा, आपका स्वास्थ्य और अधिक खराब हो सकता है, जिसके कारण आपको बहुत अधिक परेशानी उठानी पड़ सकती हैं.
कर्क-कल का राशिफल (Kark Rashi)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो दिन की शुरुआत में आपके कार्य क्षेत्र में आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, परंतु बाद में सभी परेशानियां हल हो जाएंगी. व्यापार करने वाले जातकों के बात करें तो यदि आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो कल आपका आपके पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है.
कल आप प्रॉपर्टी से संबंधित किसी मामले को लेकर थोड़ा सा गंभीर रहेंगे. कल शाम को आप अपने परिवार के साथ ही अपने मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं जहां पर आप बहुत अधिक मौज मस्ती करेंगे.
युवा जातको की बात करें तो युवा जातक कल अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे, और आपका किसी से यदि वाद विवाद हो जाए तो आप उस विवाद को शांत करने का प्रयास करें, विवाद से बचे रहे तो अच्छा रहेगा.
आपके स्वास्थ्य की बात करें तो कल आप चलने फिरने में थोड़ा सा सावधान रहे, नहीं तो आपको चोट लग सकती है, ऊँचे नीचे स्थान पर चलने से भी सावधान रहें, जिसके कारण आपको पट्टी कराने के लिए डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है. कल आप अपनी प्रॉपर्टी को बढ़ाने के लिए प्रयास कर सकते हैं
सिंह-कल का राशिफल (Singh Rashi)
कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्यों में बहुत अधिक मेहनत करें तो आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है और आपके अधिकारी भी आपके कार्य को देखकर प्रसन्न रहेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों के लिए भी कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा.
आपका व्यापार जैसा चल रहा है उसे वैसे ही चलने दे, किसी प्रकार का कोई फेरबदल ना करें अन्यथा, समस्या आ सकती है. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपनी मनपसंद यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के बारे में सोच सकते हैं.
छात्रों की बात करें तो छात्रों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. यदि आप बाहर देश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो उसके लिए भी कल का दिन अच्छा रहेगा, आप उसके लिए वीजा इत्यादि तैयार करवा सकते हैं . कल आप अपनी संतान की भविष्य के बारे में अपने जीवनसाथी के साथ बैठकर विचार विमर्श कर सकते हैं.
सेहत की बात करें तो कल आप अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, उनका स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है, जिसके कारण वह बहुत अधिक परेशान हो सकते हैं. आप किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेकर उनका इलाज अवश्य करवाये. किसी प्रकार की लापरवाही ना बरते.
कन्या-कल का राशिफल (Kanya Rashi 23 March 2024)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपका ऑफिस मे ठीक-ठाक गुजरेगा. किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं रहेगी. कुल मिलाकर सारा दिन आप कार्य में व्यस्त रहेंगे.
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों के लिए भी कल दिन ठीक-ठाक रहेगा, व्यापारी अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए अपने पार्टनर से सलाह मशवरा कर सकते हैं और
आप अपने पार्टनर के सलाह के बिना व्यापार से संबंधित कोई कार्य न करें तो अच्छा रहेगा. यदि आप शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपको लाभ प्राप्त हो सकता है. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, आपकी वाणी के प्रभाव के कारण आपका किसी से झगड़ा हो सकता है, इसीलिए आप अपनी वाणी पर अधिक नियंत्रण रखने का प्रयास करें.
छात्रों के लिए कुल मिलाकर दिन ठीक-ठाक रहेगा. बस अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें. कल आपकी सेहत की बात कर रहे हैं तो कल आपका स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है, इसीलिए आप तला भुना खाने से परहेज करें अन्यथा, आपके स्वास्थ्य में अधिक गिरावट आ सकती है.
तुला-कल का राशिफल (Tula Rashi)
कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके दफ्तर में बहुत अधिक कार्य होने के कारण आपको थकान महसूस हो सकती है, परंतु आप समय रहते अपने कार्यों को पूरा करने में कामयाब रहेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं.
आपको आपके व्यापार से संबंधित बहुत अधिक आर्थिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आप अपने व्यापार को और आगे बढ़ा सकते हैं. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातको के लिए कल दिन थोड़ा सा मानसिक परेशानियों से भरा रहेगा. किसी बात को लेकर आप बहुत अधिक तनाव में आ सकते हैं. यदि आप शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो थोड़ा सावधान रहे.
आपके परिवार का माहौल शांत रहेगा. परिवार में सुख शांति रहेगी. आपकी सेहत की बात करें तो कल आप कार्य की अधिकता के कारण थकान महसूस कर सकते हैं, परंतु आप कार्य के बीच-बीच में आराम अवश्य करते रहें अन्यथा, थकावट के कारण आपको बुखार इत्यादि भी हो सकता है
वृश्चिक-कल का राशिफल (Vrishchik Rashi)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके दफ्तर में कार्य को लेकर कुछ टेंशन हो सकती हैं. आप अपने कार्य पर अपना ध्यान केंद्रित करें और अपने कार्यों को समय से और सही ढंग से पूरा करने का प्रयास करें. तो परिस्थितियों ठीक हो सकती हैं.
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आपके व्यापार से संबंधित आपसे किसी ने धन उधार ले रखा है तो वह व्यक्ति कल आपका रुका हुआ धन वापस कर सकता है. आपके अटके हुए पैसे वापस मिलने से आपको बहुत खुशी हो सकती है.
युवा जातको की बात करें तो युवा जातक कल यदि किसी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी होगी अन्यथा, आप पीछे रह सकते हैं. यदि आप अपने गलत दोस्तों की संगत में बैठते हैं तो आप उनका त्याग कर दे अन्यथा,उसका असर आप पर भी पड़ सकता है.
आपकी सेहत की बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें. कल आपकी तबीयत कुछ खराब हो सकती है. थोड़ी सी भी समस्या होने पर डॉक्टर के पास अवश्य जाएं. किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें अन्यथा, सेहत से संबंधित समस्या बढ़ सकती है.
धनु-कल का राशिफल (Dhanu Rashi)
कल का दिन सामान्य रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करते समय थोड़ा सा सावधान रहे अन्यथा, आपके विरोधी आपकी किसी कार्य की खराब होने पर आपका फायदा उठा सकते हैं और आपकी शिकायत आपके अधिकारियों से कर सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो खुदरा व्यापारियों को कल लाभ हो सकता है.
आपका व्यापार ठीक-ठाक चलेगा, बस आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत करते रहे. किसी प्रकार का कोई आलस ना करें. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को पढ़ाई पर बहुत अधिक ध्यान देना होगा, वह अपने जीवन में तभी सफल हो सकते हैं. यदि आप गलत दोस्तों की संगत में बैठते हैं तो उनसे दूर रहे.
कल आपका दाम्पत्य जीवन की बात करें तो यदि आपसे कोई व्यक्ति धन उधार मांगे तो आप उधार धन देने में थोड़ा सा सोच विचार अवश्य करें, क्योंकि वह व्यक्ति आपका धन वापस करने में बहुत अधिक परेशान कर सकता है और आपके पैसे अटक सकते हैं.
आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परंतु आप किसी भी प्रकार के जंक फूड खाने में परहेज करें. अन्यथा, आपका पेट खराब हो सकता है और आपको उल्टियां आदि भी लग सकती हैं जिसके कारण आपको डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है.
मकर-कल का राशिफल (Makar Rashi)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने दफ्तर के कार्यों में बहुत अधिक बिजी रहेंगे, परंतु कार्यों को करते हुए आपको बहुत अधिक आनंद आएगा और आपका दिन अच्छा गुजरेगा.
आपका व्यापार जैसा चल रहा है उसे वैसे ही चलने दे उसमें किसी प्रकार का फेरबदल करने का प्रयास न करें अन्यथा आपको हानि भी उठानी पड़ सकती है. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल अपने करियर को सफल बनाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करें और अपने क्रोध पर कंट्रोल कंट्रोल रखें अन्यथा, आप अपना ही नुकसान कर सकते हैं.
सेहत की बात करें तो कल आपके परिवार के किसी सदस्य की सेहत कुछ खराब हो सकती है, इसलिए आप उनके स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरते, किसी प्रकार के लापरवाही ना करें अन्यथा, छोटी सी समस्या बहुत बड़ा रूप ले सकती है, जिसके कारण आपको बहुत अधिक परेशान होना पड़ सकता है, संतान को लेकर कल आप संतुष्ट रहेंगे. यदि आप मादक पदार्थों का सेवन करते हैं तो उसका त्याग कर दें
कुंभ-कल का राशिफल (Kumbh Rashi)
कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके ऑफिस में कार्यों को लेकर कुछ उधर-पुथल हो सकती है. कल आपको आपके दफ्तर में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है जिसके कारण आप थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं और आपको मेहनत बहुत अधिक करनी होगी.
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. परंतु आप अपने व्यापार में धन का निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य करें या किसी सलाहकार की सलाह लें, उसके बाद ही धन का निवेश करें अन्यथा, आपको हानि भी हो सकती है. जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं.
छात्रों की बात करें तो छात्रों के लिए कल बहुत अधिक मेहनत वाला दिन रहेगा, उन्हें अपने करियर में सफलता की प्राप्ति तभी होगी. कल आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, आपका क्रोध के कारण कोई आपका बड़ा कार्य बिगड़ सकता है.
आपकी सेहत की बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे आप पेट दर्द की समस्या से बहुत अधिक परेशान हो सकते हैं, इसीलिए आप हल्का खाना खाए और रात के समय में कम से कम भोजन करें तो अच्छा रहेगा
मीन-कल का राशिफल (Meen Rashi)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल यदि आप किसी नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश खत्म हो सकती है. आपको नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है, जहां पर आपको पहले नौकरी के मुताबिक अधिक वेतन प्राप्त होगा.
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप कोई नया व्यापार खोलने की सोच सकते हैं, परंतु आपको भी फैसला सोच समझ कर करें, यदि आप पार्टनरशिप में व्यापार करना चाहते हैं तो अपने पार्टनर पर कड़ी निगरानी रखें.
युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे तथा अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और उन्हें कामयाबी भी अवश्य मिलेगी.
कल आप अपने परिवार और अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं, जहां पर आप बहुत अधिक मौज मस्ती करेंगे. आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, परंतु आप खान-पान में थोड़ी सावधानी बरते, बासी भोजन का परहेज करें अन्यथा, आपका पेट खराब हो सकता है.
यह भी पढ़ें-Holi 2024: होली पर नशा, शराब और गलत संगत से दूर रहें ये 5 राशियां, लग रहा चंद्र ग्रहण, हो सकती है अनहोनी