Kal Ka Rashifal, Horoscope Tomorrow, Daily Horoscope | Rashifal: ज्योतिष के अनुसार 24 जनवरी 2023, मंगलवार का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष है. इस दिन मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक राशि समेत सभी राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है. आइए जानते हैं कल का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)
मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका अच्छा जाने वाला है. कल व्यवसाय कर रहे जातकों के लिए दिन ठीक-ठाक है. आप व्यवसाय में अपनी रुकी हुई योजनाओं को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. खर्च अधिक होंगे, जिससे आप थोड़ा सा परेशान दिखेंगे. वाणी में मधुरता रहेगी. कल आप आलस्य से भरे रहेंगे, जिसके कारण आप अपने कार्यों को समय पर पूरा करने में असमर्थ रहेंगे.
नौकरी कर रहे जातक अपने कार्यों को समय पर पूरा करेंगे, जिससे सीनियर काफी खुश नजर आएंगे. पारिवारिक जीवन की बात करें तो दिन अच्छा है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. आप परिवार की जरूरतों का ध्यान रखेंगे. कल आपको अपने घर में कोई नई वस्तु की खरीदारी भी करनी पड़ सकती हैं. संतान को अच्छी नौकरी मिलने के कारण आप प्रसन्न दिखेंगे.
संतान पर गर्व महसूस होगा. विद्यार्थी जातकों के लिए कुछ विषयों में समस्या रहेगी, जिसके लिए वह गुरुजनों की सहायता ले सकते हैं. जो छात्र युवा कलात्मक व रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े हैं, उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. राजनीति में भी कैरियर बनाने का समय अच्छा है. वरिष्ठ सदस्यों के आशीर्वाद के द्वारा कल आप कोई नया कार्य कर सकते हैं, जिसमें आपको कामयाबी मिलेगी. घर में किसी नए मेहमान का आगमन होगा.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातक अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. कल आप कोई प्लॉट, मकान आदि की भी खरीदारी कर सकते हैं. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. परिवार वालों के साथ आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं, जो यात्रा आपके लिए काफी सुखद रहेगी.
कल आपको अचानक से कुछ खर्च आएंगे, जो आपको करने होंगे. परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होगा, जिससे खुशी भरा माहौल होगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी को अपने मन की बात कह सकते हैं, जिसे सुनकर उन्हें काफी अच्छा लगेगा. कल आप परिवार की जरूरतों के लिए कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. जो लोग कुंवारे हैं, कल उनके लिए कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है.
परिवार के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जहां आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. आप अपनी माता जी के साथ किसी के घर दावत पर जाएंगे, जहां मन को शांति मिलेगी. नौकरी कर रहे जातक अपने कार्यों को करने में सफल रहेंगे और सिनियरों की शाबासी लूटेंगे. विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे, जिससे परीक्षा में अच्छे अंक ला सकें. व्यवसाय में कार्य योजना को विस्तार देंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. कल व्यवसाय में नवीन कार्यों को करने की योजना बना सकते हैं, जिससे आपके व्यवसाय में कामयाबी देखने को मिलेगी. नौकरी कर रहे छात्रों को अपने कार्य क्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, परिश्रम अधिक रहेगा, जिससे वह अपने आप को थका हुआ महसूस करेंगे, सेहत में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
परिवार का साथ रहेगा. परिवार वालों के साथ कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं, जहां सभी लोग मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे. पिताजी के द्वारा आपका कोई कार्य पूरा होगा. माताजी का सानिध्य मिलेगा. जो लोग सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत हैं, हमें समाज की भलाई करने का अधिक मौका मिलेगा. सभी लोग आपके द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ करेंगे.
जमीन व गृह कार्यों में लाभ दिख रहा है. वाहन सुख की भी प्राप्ति होगी. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के साथ प्यार भरे पल व्यतीत करेंगे, कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं. छात्र किसी प्रतियोगिता की तैयारी करते हुए नजर आएंगे, जिसमें उन्हें जीत हासिल होगी. मन लगाकर पढ़ाई करेंगे, जिससे परीक्षा में उत्तम अंक प्राप्त कर सके. संतान के भविष्य के लिए माता-पिता धन का निवेश करेंगे.
Solah Shringar: महिलाएं क्यों लगाती है बिंदी, जानें सोलह श्रृंगार से जुड़े धार्मिक और वैज्ञानिक तथ्य
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका सुखद रहने वाला है. जो युवा पॉलिटिक्स में कैरियर बनाना चाहते हैं. कल उन्हें सफलता प्राप्त होगी. पारिवारिक जीवन की बात करें तो दिन अच्छा रहने वाला है. परिवार का साथ मिलेगा. जीवन साथी के साथ आप प्यार भरे पल व्यतीत करेंगे. कल आपके मन की इच्छा पूरी होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा.
नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. किसी रसूखदार व्यक्ति की मुलाकात के द्वारा आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे. कल आपके रुके हुए धन का भी आगमन होगा, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे. जॉब में स्थान परिवर्तन होने की संभावना बन रही है. वाद विवाद की स्थिति से बचें. आस पड़ोस में हो रहे झगड़े से दूर रहें. कोई जोखिम भरा निवेश ना करें नहीं तो नुकसान झेलना पड़ सकता है.
संतान की शिक्षा के लिए अपने परिचितों से बातचीत करते हुए नजर आएंगे. धन का निवेश करने का भी निर्णय लेंगे. सायंकाल का समय आप अपने माता पिता के साथ व्यतीत करेंगे, जिससे अपने मन की बातों को उनसे और उनके मन की बातों को जान सके. परिवार में मांगलिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हो सकता है.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातको की बात करें तो कल व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी. व्यवसाय से संबंधित यात्रा पर भी जा सकते हैं, यात्रा के लिए काफी लाभदायक रहेगी. नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं. किसी नई नौकरी का ऑफर आ सकता है, जिसमें आय अधिक होगी और पद में बढ़ोतरी होगी.
जो लोग बेरोजगार हैं, कल उन्हें कोई अच्छा रोजगार मिल सकता है, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. कल आप कोई नया वाहन अपने घर ला सकते हैं, वाहन सुख की प्राप्ति होगी. जो कानूनी कार्य आपके लंबे समय से चल रहे थे, वह भी समाप्त होते हुए नजर आ रहे हैं. गृहस्थजीवन की बात करें तो दिन ठीक-ठाक है.
परिवार की भलाई के लिए आप कार्य करेंगे लेकिन आपके द्वारा किए गए कार्यों से कुछ लोग नाखुश नजर आएंगे. वरिष्ठ सदस्यों के आशीर्वाद के द्वारा कल आप कोई नया कार्य कर सकते हैं. आप व्यवसाय में भी बदलाव करने के बारे में सोचेंगे, जो आपको कामयाबी दिलाएगा. छात्र खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जीत हासिल करेंगे. माता पिता संतान से उनके भविष्य को लेकर बातचीत करेंगे और धन का निवेश करने का भी निर्णय लेंगे. विद्यार्थी नए विषयों में भी अपनी रुचि को बढ़ाएंगे.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. कल आपको शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. सेहत का ध्यान रखें, बदलते मौसम के कारण सेहत में गिरावट देखने को मिलेगी. आप परिवार के साथ धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लेंगे और कुछ धन भी व्यय करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी.
कल आपको खर्चों की अधिकता रह सकती है लेकिन आप की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के कारण आप सभी खर्चों को कर पाएंगे. नौकरी कर रहे जातकों को कल अपनी नौकरी में तरक्की देखने को मिल सकती हैं. शिक्षा के क्षेत्र में कर रहे प्रयास सफल रहेंगे. व्यवसाय कर रहे जातक अपने व्यवसाय में रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करने में व्यस्त रहेंगे.
कार्यभार में भी वृद्धि होगी. आप सभी लोगों से अपना काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे लेकिन आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा. जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, कल उन्हें समाज की भलाई के लिए मौका मिलेगा. आपके द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ होगी. आपको कोई पदवी मिल सकता है. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी को अपने परिवार वालों से मिलवाएंगे, जिससे उनके विवाह के प्रस्ताव में मोहर लग सके.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. कल आपको अपनी जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी. धन आगमन के नए स्रोत बनेंगे, जिससे लाभ कमा कर आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे. आप परिवार वालों के साथ धार्मिक स्थान की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी. आपकी कारोबार की स्थिति में भी सुधार होता हुआ नजर आ रहा है. आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल होंगे. कल आप कोई नया वाहन भी अपने घर ला सकते हैं, जिससे परिवार में खुशियों भरा माहौल होगा.
जमीन व गृह निर्माण के क्षेत्र में लाभ होगा. जो लोग बेरोजगार हैं, कल उन्हें मनचाहा रोजगार मिल सकता है, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. परिवार वाले आपके द्वारा किए गए कार्य कार्यों की तारीफ करेंगे. जीवन साथी के साथ आप किसी रोमांटिक डिनर पर जा सकते हैं. संतान के भविष्य को लेकर थोड़ा चिंतित होंगे, जिसके लिए धन का निवेश करने का विचार करेंगे.
वरिष्ठ सदस्यों के आशीर्वाद के द्वारा कल आप कोई नया कार्य अपने जीवन साथी को करा सकते हैं. विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे, जिससे उन्हें परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो सके. कलात्मक और रचनात्मक क्षेत्रों में भी अपनी रुचि को जागरूक कर सकते हैं. कल का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो कल के दिन आपको भाग्य का साथ मिलता हुआ नजर आ रहा है. कल आपको धन आगमन के संकेत मिलेंगे. व्यवसाय कर रहे जातको को कल परिश्रम अधिक करना पड़ेगा, तभी आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. पिता का सानिध्य मिलेगा. नौकरी में अचानक से कोई बड़ा लाभ मिलता हुआ नजर आ रहा है, जिससे आप काफी खुश नजर आएंगे.
परिवार में भी खुशियां भरा माहौल होगा. वाहन खरीदने का भी प्लान बना सकते हैं. छोटे व्यापारियों को कल मनचाहा लाभ मिल सकता है, जिससे वह अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. परिवार में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना है. सभी लोगों से बातचीत करते समय शब्दों को बहुत ही तोलमोल कर बोलना बेहतर रहेगा.
जॉब में प्रमोशन संभव है. कल आप अपने लिए कुछ समय निकालेंगे, जिसमें आप अपने पसंदीदा कार्यों को करना पसंद करेंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी को कोई सरप्राइस पार्टी दे सकते हैं, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जिसमें उन्हें जीत हासिल होगी. माता-पिता संतान के उच्च भविष्य के लिए अपने सगे संबंधियों से बातचीत करेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका खुशियों से भरा रहेगा. पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. सभी लोग एक साथ खुश नजर आएंगे. घर में किसी भजन-कीर्तन आदि का आयोजन होगा, जिसमें सभी लोग आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. जो लोग घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं, कल भी अपने परिवार से मिलने घर आ सकते हैं.
कल आपकी मुलाकात अचानक किसी पुराने मित्र से होगी, जिससे मिलकर आपको बहुत ज्यादा अच्छा लगेगा. पुरानी यादें ताजा होंगी. आप अपने मित्र के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे. रूके धन का आगमन होगा. अगर आपने किसी को धन उधार दिया हुआ था तो वह भी कल आपको वापस मिलता हुआ नजर आ रहा है. कल छात्रों को सफलता की प्राप्ति होगी. शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे. भवन निर्माण से संबंधित कार्य सफल होंगे. वाणी का प्रभाव पड़ेगा.
आपके द्वारा जो समाज की भलाई के लिए कार्य किए गए हैं, उनकी प्रशंसा होगी. जीवनसाथी को कल आप कोई नया कार्य शुरू करा सकते हैं. नौकरी में कार्यभार अधिक रहेगा. जिससे आप अपने आपको थका हुआ महसूस करेंगे. व्यवसाय कर रहे जातक अपने व्यवसाय मे अपने मित्रों का सहयोग लेंगे, जिससे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सके. वरिष्ठ सदस्य भी कल कुछ धन खर्च करेंगे. जो लोग पारिवारिक व्यवसाय कर रहे हैं, कल व्यवसाय में कुछ बदलाव करने के बारे में सोचेंगे.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. कारोबार कर रहे जातकों के लिए दिन अच्छा है. कल आपके कारोबार की स्थिति में सुधार होता हुआ नजर आ रहा है. पारिवारिक जीवन भी सुख में रहेगा. किसी मित्र के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं. स्वास्थ्य में सुधार होगा. बैंकिंग व आईटी जॉब से संबंधित लोग सफल रहेंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी को अपने मन की बात कहेंगे और एक दूसरे में और अधिक प्यार देखने को मिलेगा.
विद्यार्थी कल कुछ विषयो में समस्या के लिए अपने माता-पिता से बातचीत कर सकते हैं, जिससे उन्हें कोई अच्छा कोचिंग सेंटर ज्वाइन कराया जाएगा. कलात्मक व रचनात्मक क्षेत्रों में भी रुचि बढ़ेगी. जो लोग राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए भी समय अच्छा है. कंपटीशन की तैयारी कर रहे युवा और अधिक मेहनत करते हुए नजर आने वाले हैं.
जीवनसाथी के साथ आप कल परिवार की भलाई के लिए कार्य करेंगे. कल परिवार के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लेने होंगे. कल आपका मित्र आपसे मिलने आपके घर आएगा. मित्र के द्वारा आपको आय के अवसर प्राप्त होंगे. कल किसी नए मेहमान का आगमन होगा, जिससे खुशियों भरा माहौल होगा. आप अपनी माता जी को ननिहाल घुमाने लेकर जा सकते हैं. पिताजी से कल आप अपने मन में चल रही समस्याओं के बारे में बात करेंगे, जिससे आपको काफी अच्छा महसूस होगा.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका शुभ रहने वाला है. स्वास्थ्य में चल रहे उतार-चढ़ाव में सुधार देखने को मिलेगा. दिल्ली सियालदह बनाए रखने के प्रयास करें नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसके कारण आप थोड़ा सा परेशान दिखेंगे. आत्मविश्वास से भरपूर रहने के कारण सभी कार्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे.
व्यवसाय कर रहे जातक कल रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करने में व्यस्त रहेंगे. परिश्रम भी अधिक रहेगा. पारिवारिक जीवन की बात करें तो कल का दिन अच्छा रहने वाला है. परिवार के सभी लोग एक साथ खुशी से रहेंगे. जीवन साथी के साथ आप परिवार की भलाई के लिए कार्य करते हुए नजर आएंगे. बड़े सदस्यों के आशीर्वाद के दौरान आप कोई नया व्यवसाय करने के बारे में सोच विचार कर सकते हैं. परिवार के साथ आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर घूमने जाएंगे, जहां सभी लोग को आनंद करेंगे.
पुराने मित्र से मुलाकात होगी, बचपन की यादें ताजा होंगी. मित्र के द्वारा आपको आय के अवसर प्राप्त होंगे. माता का सानिध्य मिलेगा. विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करेंगे. गुरुजनों का सहयोग मिलेगा. सीनियरों का साथ मिलेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के साथ खुश नजर आएंगे और कहीं लॉन्ग ड्राइव पर भी जा सकते हैं, जहां प्यार भरी बातें करते हुए नजर आएंगे.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. दांपत्य सुख में वृद्धि हो सकती है. आशा निराशा की मिश्चित भाव मन में रहेंगे लेकिन आप अपने सभी कार्यों में सफल रहेंगे. आपके जो कार्य किसी कारणवश रुक गए थे, आप उन्हें भी पूरा करेंगे. आर्थिक स्थिति में मजबूती बनेगी. कल आप अपने लिए और परिवार वालों के लिए कुछ खरीदारी करेंगे. नौकरी कर रहे जातको की बात करें तो कल का दिन बढ़िया है. कार्यक्षेत्र का विस्तार हो सकता है. व्यवसाय में रुके धन का आगमन होगा.
रियल स्टेट में लाभ होगा. जो लोग राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए समय बहुत ही बढ़िया है, आपको सभाओं को संबोधित करने का मौका मिलेगा. जीवन साथी के साथ कल आपको समय अकेले में व्यतीत करेंगे. संतान के भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे, जिसके लिए धन का निवेश करेंगे. घर में पूजा, पाठ आदि का आयोजन होगा, जिसमें सभी लोगों का आना जाना लगा रहेगा.
मित्रों का सहयोग मिलेगा. आप छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे, जिससे आप अपने आपको तरोताजा महसूस करेंगे. जो लोग विदेशों से आयात-निर्यात का कार्य करते हैं, उन्हें कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. पिताजी से अपने मन की बात को कह सकते हैं, जिससे उन्हें काफी अच्छा लगेगा. कल का दिन आपका अच्छा जाने वाला है.