Kal Ka Rashifal 25 June 2024: कल मंगलवार का दिन विशेष है. कल का दिन इन राशियों के लिए शुभ रहेगा. हनुमान जी की कृपा कल मंगलवार के दिन किन राशियों पर बनी रहेगी. पढ़ें कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow)-


मेष-मंगलवार का राशिफल (Mesh Rashi)


मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा.


आपको  इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने समय का सदुपयोग करें. 


बिजनेस में  आपकी कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. 


परिवार में किसी बात को लेकर सदस्यों में आपसी मतभेद चल रहे थे, तो आपको दूर करने की कोशिश करनी होगी. 


आप माताजी को लेकर ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने  लेकर जा सकते हैं.  


आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में  हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी छवि और निखरेगी.


वृषभ-मंगलवार का राशिफल (Vrishabh Rashi)


आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहेगा. आपके मन में कंफ्यूजन रहने के कारण आपको डिसीजन लेने में समस्या आएगी. 


आपको किसी विशेष काम को लेकर भाग दौड़ करनी होंगी. परिवार में यदि कुछ मतभेद चल रहे थे, तो वह भी  दूर होती दिख रही हैं. 


आपको किसी काम में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी. 


माताजी को  यदि कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो उनके कष्टो में बढ़ोतरी होगी.  


आपके भाई आपसे यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आप अवश्य करेंगे.


मिथुन-मंगलवार का राशिफल (Mithun Rashi)


मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा.


आपको अपने व्यवसाय में उतार चढ़ाव रहने के कारण भी मनमुताबिक  लाभ मिलेगा और आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी. 


कार्य क्षेत्र में आपके कामों के लिए  आपको अपने बॉस से प्रशंसा मिल सकती हैं और आपको प्रमोशन मिलने के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है.


आप अपनी संतान को यदि कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसमें ढील दे सकती हैं.


कर्क-मंगलवार का राशिफल (Cancer Rashi)


आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के तुलना में अच्छा रहने वाला है.  


आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी आपको आज समय का सदुपयोग करते हुए आगे बढ़ना होगा. 


किसी विशेष व्यक्ति से आपको मिलने का मौका मिलेगा. व्यवसाय में आपको नया काम शुरू कर सकते हैं. आज पार्टनरशिप में कोई डील फाइनल होगी. 


आपको किसी विशेष व्यक्ति के मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और परिवार के सदस्यों का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा.


सिंह-मंगलवार का राशिफल (Leo Rashi)


आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है.


आज आप अपने बिजनेस के कामों को लेकर किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, लेकिन उसमें आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा. 


स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को यदि आपने नजर अंदाज किया तो वह बढ़ सकती हैं. आप अजनबी से  कोई लेनदेन ना करें, नहीं तो आपके साथ कोई फ्रॉड हो सकता है. 


यदि आपने किसी सरकारी योजना में धन लगाया था, तो उसमे  आपको अच्छा लाभ मिलेगा. 


आपका कोई प्रॉपर्टी संबंधित मामला यदि लंबे समय से लटक रही थी, तो वह आज फाइनल हो सकती है.


कन्या-मंगलवार का राशिफल (Virgo Rashi)


आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहेगा. आपको वाद विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है. 


पार्टनरशिप में यदि आपने किसी काम की शुरुआत की थी, तो उसमे आपको कोई नुकसान और हो सकता है. 


आपको पैतृक संपत्ति को लेकर  किसी विवाद में पढ़ने से बचना होगा और वाहनों के प्रयोग से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. 


संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह  उस पर खरी उतरेगी. 


आपको कोई पुराना रोग फिर से  उभर कर सकता है. 


आपको अपनी सेहत में लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है.


तुला-मंगलवार का राशिफल (Libra Rashi)


आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. 


आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा और परिवार में यदि संबंधों में कटुता चल रही थी, तो वह भी  दूर होगी. 


आपके भाई या बहन से यदि आप कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी. 


आपको अपनी माताजी से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा.


विद्यार्थियों का आज पढ़ाई लिखाई से ध्यान भटक सकता है और वह किसी नई रिसर्च में भाग ले सकते हैं.


वृश्चिक-मंगलवार का राशिफल (Scorpio Rashi)


आज का दिन आपके लिए भाग दौड़ भरा रहने वाला है. आप अपने शारीरिक कष्टो को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे.  


मौसम का विपरीत प्रभाव  आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. 


यदि आपकी किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात हो, तो आप उनमे कोई गुप्त जानकारी शेयर ना करें. 


परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा, लेकिन  आप कार्य क्षेत्र में जल्दबाजी के कारण कोई गलती कर सकते हैं, जिससे आपको अपने अधिकारियों से डाटं खाने को मिलेगी. 


आप अपने घर  किसी मित्र को दावत पर बुला सकते हैं.


धनु-मंगलवार का राशिफल (Sagittarius Rashi)


आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी वाद विवाद में पड़ने से बचने के लिए रहेगा.


कार्य क्षेत्र में आपके पास काम अधिक रहने के कारण आप परेशान रहेगे और आप अपने सेहत को लेकर कोई ढील ना दे, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं.


पार्टनरशिप में कोई काम करने से आपको धोखा मिलने की संभावना है. यदि आप किसी संपत्ति का सौदा करेंगे, तो उसमें पूरी लिखा पढ़ा करके करें, नहीं तो उसमें आपको कोई नुकसान हो सकता है.


आप किसी की कही सुनी  बातों में ना आए. पारिवारिक समस्याएं  आपको परेशान करेंगी, लेकिन आप उसे मिल बैठकर सुलझाने मे कामयाब रहेंगे.


मकर-मंगलवार का राशिफल (Capricorn Rashi)


मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन बाकी दोनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है.


आप यदि नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे, तो उसमे आपको कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है.


आपको अपने सहयोगियों से अपने मन की बात कहने का मौका मिलेगा.


आप  किसी नए घर मकान, दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी.


राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को किसी बड़े पद के मिलने की संभावना है.


आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिससे मिलकर आपको खुशी होगी.  आप परिवार के सदस्यों के साथ आनंदमय  समय व्यतीत करे.


कुंभ-मंगलवार का राशिफल (Aquarius Rashi)


कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है, जो आपका कोई पुराना वाद विवाद लंबे समय से चल रहा था, तो वह  आपको परेशान करेगा.


आपको  किसी कानून कानूनी मामले में जीत मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और आपकी शेयर मार्केट में किसी बड़े निवेश को करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है.


आपके विरोधी आपके कामों को बिगड़ने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप उन्हें अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे सकते हैं.


यदि आप किसी लोन  के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा.


मीन-मंगलवार का राशिफल (Pisces Rashi)


मीन राशि के जो जातक सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत हैं, उन्हें  किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती हैं.


आपको कुछ नए व्यक्तियों के संपर्क में आने से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है, लेकिन आप अपनी कुछ जानकारी को गुप्त रखें, नहीं तो वह इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.


यदि आप किसी को धन उधार देंगे, तो आपके उसे धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है.


विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई को छोड़कर बाकी कामों पर ध्यान लगा सकते हैं, जिसका असर उनकी परीक्षा पर भी पड़ेगा.


आपको किसी से किए हुए वादे को समय रहते पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं.


Shani Dev: शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती क्या होती है, ये किन राशियों पर हैं और कब समाप्त होगी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.