Kal Ka Rashifal, Horoscope Tomorrow| राशिफल के अनुसार कल यानि 26 जून 2023, सोमवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल के दिन मेष राशि वाले अपना बिजनेस बढ़ाने में कामयाब होंगे. कन्या राशि वालों को नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे. मेष से मीन राशि तक के लिए सोमवार का दिन कैसा रहेगा, आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? जानते हैं कल का राशिफल (Daily Horoscope)-
मेष राशि (Aries)
मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है. जो लोग घर से दूर रहकर कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अपने परिवार की याद सताएगी. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. व्यवसाय से संबंधित यात्रा पर भी जाएंगे. यात्रा में किए गए निवेश का पूरा लाभ मिलेगा. संतान के बेहतर भविष्य के लिए से बातचीत करते हुए नजर आएंगे. जीवनसाथी की सेहत में सुधार होगा.
बिजी दिन में से कुछ समय आप अपने लिए निकालेंगे, जिसमें धार्मिक पुस्तकों को पढेगे. छोटी बहन की सेहत में पहले से सुधार होगा. माताजी व बहन से आप अपने मन की बातों को सांझा करेंगे. मित्रों की सहायता से आय के कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे. जॉब में पद परिवर्तन हो सकता है. इंटीरियर डिजाईन से संबंधित कारोबार करने वालों को धन लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है. सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें. स्थिति अनुकूल रहेगी. लाइफ पार्टनर से मधुरता बढ़ेगी.
जल्दबाजी में धनहानि हो सकती है. अहंकार से दूर रहें. कल नेत्र विकार से कष्ट हो सकता है. जीवनसाथी को कल जो धन कहीं फस गया था, वह किसी परिचित की सहायता से मिलेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. आप अपने लिए परिवार वालों के लिए कुछ खरीदारी करेंगे.
वृषभ राशि (Tauras)
वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. जो लोग पैतृक व्यवसाय कर रहे हैं, वह व्यवसाय में कुछ बदलाव के लिए अपने परिजनों से बातचीत करेंगे. जो युवा नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें किसी परिचित की सहायता से रोजगार मिलेगा. कल आपकी मन की इच्छा पूरी होगी. व्यवसाय में बड़ा लाभ हो सकता है. आपके पास जरूरी कार्य ज्यादा ना होने के कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ भी कुछ समय व्यतीत करेंगे.
पार्टनरों का सहयोग समय पर मिलने से प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में सीनियरो का सहयोग मिलेगा. यदि आपने कुछ समय पहले शेयर बाजार अथवा लॉटरी में निवेश किया था, तो कल आपको वह धन लाभ दे सकता है. जो लोग घर से ऑनलाइन का कार्य कर रहे हैं, उन्हें अपनी सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है. विदेशों से आयात-निर्यात का कार्य कर रहे जातकों को शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.
कल आप अपने मित्रों के साथ मिलकर किसी कार्य को करने की योजना बनाएंगे. अपने घर की सजावट, मरम्मत पर भी काफी खर्च करेंगे. खर्चों को बजट बनाकर करेंगे तो बेहतर रहेगा. छोटी यात्रा पर भी जाने के योग बन रहे हैं, जो यात्रा आपके लिए शुभ रहेगी. आपकी आय में बढ़ोतरी के काफी सारे अवसर प्राप्त होंगे.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका खुशियों से भरा रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातको को अपनी नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे. बेरोजगार लोगों को भी मनपसंद नौकरी मिलेगी. परिवार वाले सभी मिलकर एक साथ कहीं घूमने जाने की योजना बनाएंगे. सायकाल का समय आपका घर मेहमानों से भरा रहेगा. माता जी द्वारा आपको कुछ कार्य सौंपे जाएंगे, जो आपको अवश्य पूरा करने होंगे.
कल का दिन आप अपना घर के किसी पूरे पुराने सामान को साफ करने में व्यतीत करेंगे और पुरानी यादों में खोए हुए नजर आएंगे. जीवनसाथी के साथ किसी रिश्तेदार के घर जाएंगे. संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा. आपकी सेहत पहले से बेहतर रहेगी. प्रतिदिन की दिनचर्या में बदलाव करेंगे. मानसिक शांति के लिए धार्मिक कार्यक्रमों में व्यतीत करेंगे. व्यवसाय में उन्नति होगी, प्रोमोशन का मार्ग खुलेगा.
आपके जो कार्य लंबे समय से अटके हुए थे,तो कल आप उन्हें अपने मित्रों के सगे संबंधियों से बातचीत करके कल आप उन्हें पूरा करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं. कही घूमने की योजना बनेगी. मित्रों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा. लजीज भोजन का आनंद मिलेगा. पॉलिटिक्स से सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. आपको अपने द्वारा किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा. कार्य क्षेत्र में आपको अपने उच्च अधिकारियों के द्वारा शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. समाज की भलाई के लिए जो लोग कार्य करते हैं, उनके भी मान सम्मान में वृद्धि होगी. संतान के बेहतर भविष्य के लिए आप अपने परिचितों से बातचीत करते हुए नजर आएंगे. अगर आपने पहले कोई निवेश किया हुआ है, उसका भी पूरा लाभ मिलेगा. सरकारी क्षेत्रों से भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं.
व्यवसाय कर रहे जातकों को व्यवसाय में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. कल नौकरी में प्रोमोशन होगा. ऑफिस में कार्यकुशलता में वृद्धि होती दिखाई दे रहीं है, लेकिन उच्चाधिकारियों का व्यवहार कुछ कठोर हो सकता है. बेवजह लोगों से कहासुनी हो सकती है.
अप्रिय समाचार मिलने से नकारात्मकता बढ़ेगी. वाहन चलाते समय अलर्ट रहे, किसी भी प्रकार की चोट-चपेट की आशंका बनी हुई है. धन का आगमन होगा. कल आप माताजी को लेकर ननिहाल घूमने भी जाएंगे, जहां वे काफी खुश नजर आएंगी. परिवार के सभी लोग मिलकर किसी पार्टी में भी सम्मिलित होंगे, जहां सभी लोगों से मेल मिलाप भी लाभ होगा. रचनात्मक व कलात्मक क्षेत्रों में वृद्धि होगी.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है. कल आपको अपने किसी मित्र के द्वारा आय के अवसर मिलेंगे. जो लोग घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं, उन्हें परिवार की याद सताएगी. कल किसी बाहर के व्यक्ति के कारण परिवार में मनमुटाव हो सकता है, सावधानी बरतें. कल किसी के कहे में आकर कोई निवेश ना करें. किसी एक्सपर्ट की सलाह मशवरा लेकर करेंगे तो बेहतर रहेगा. व्यवसाय में अपनी रुकी हुई योजनाओं को दोबारा शुरू करने में कामयाब रहेंगे.
जॉब व व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी. पॉलिटिक्स से सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे. सेहत का ध्यान रखें, तनाव लेने से बचना होगा. सेहत की चिंता रहेगी. प्रतिद्वंद्वी तथा शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं. मित्रों का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा. क्रोध से बचें.
नौकरी पेशे से जुड़े लोगों को लक्ष्य पूरा करने में सफलता मिलेगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. जो युवा कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है, तभी आपको कामयाबी मिलेगी. छात्रा अपने ऐसे मित्रों से दूर रहे जो उनका समय व धन दोनों खराब करते हैं. हायर एजुकेशन के लिए समय अच्छा है. कल आपको अपनी प्रॉपर्टी का अच्छा सौदा मिलेगा.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए प्रसन्नता से भरा रहने वाला है. कल आपको अपने किसी रिश्तेदार की सहायता के द्वारा आय के नए अवसर मिलेंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. नए वाहन का भी सुख प्राप्त होगा. वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा. नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे. जो जातक व्यवसाय कर रहे हैं, उन्हें भी अच्छा खासा लाभ मिलेगा. अविवाहित लोगों के रिश्ते की बात चल सकती है.
जीवनसाथी की नौकरी में उन्नति होगी, जिससे आप काफी खुश नजर आएंगे. घर में पूजा, पाठ का भी आयोजन होगा. आप अपने बिजी दिन में से कुछ समय अपने लिए निकालेंगे, जिसमें अपने मनपसंद का कार्य को करेंगे. संतान के द्वारा मान सम्मान में वृद्धि होगी. बहन की सेहत पहले से बेहतर रहेगी जॉब में सफलता से खुश रहेंगे. करियर में वृद्धि की स्थिति बन सकती है. सेल्स से जुड़े लोगों को अपने लक्ष्य को पूरा करने में सफलता मिल सकती है. बड़ी समस्या दूर होंगी.
मित्रों का सहयोग कर पाएंगे. कर्ज चुका पाएंगे. एकाग्रता में कमी होगी. जमीन व प्लाट खरीदने का प्लान बना सकते हैं. पार्टनर व बड़े क्लाइंट के साथ बोलते समय बातों की गंभीरता पर ध्यान देना चाहिए. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी को अपने मन की बात करेंगे.
शास्त्रों में इन लोगों का पैर छूना माना गया है पाप, भगवान का होता है अपमान
तुला राशि (Libra)
तुला राशि वाले जातकों की बात करे तो कल का दिन आपके लिए और दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगा. कल आपकी सेहत पहले से बेहतर रहेगी. जो लोग व्यवसाय कर रहे हैं, व्यवसाय में मनचाहा लाभ प्राप्त करेंगे. परिचितों की सहायता से नए-नए कांटेक्ट मिलेंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. कल आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां किसी खास से भी मुलाकात होगी, जो आपके रुके हुए धन को प्राप्त करने में आपकी मदद करेगा.
जीवनसाथी को आप घर से ऑनलाइन कार्य कराएंगे संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा. सेहत पहले से बेहतर रहेगी. कल आपको आपके द्वारा किए गए कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा. हायर एजुकेशन के लिए समय अच्छा है. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. आप अपने मन की बातों को अपने मित्रों के साथ साझा करेंगे. बिजी दिन में से कुछ समय आप अपने लिए निकालेंगे, जिसमें अपने मनपसंद कार्य को करेंगे. नए वाहन का भी सुख प्राप्त होगा.
जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी. पॉलिटिक्स में मित्रों से लाभ होगा. कल आप अपनी शान शौकत के लिए भी कुछ धन व्यय करने की सोचेंगे, जिसमें आप सफल भी होंगे. सहकर्मी साथ देंगे. बिजनेस में जल्दबाजी से काम न करें. चोट व दुर्घटना से बचें. कल आपको अपने पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाए रखने होगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है. जो लोग घर से ऑनलाइन का कार्य कर रहे हैं, उन्हें अच्छा खासा लाभ मिलेगा. आईटी और बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अच्छा खासा लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. पैतृक संपत्ति से भी धन लाभ होगा. अगर आपने पहले कोई निवेश किया हुआ है, तो उसका भी पूरा लाभ मिलेगा. जीवनसाथी की सेहत में सुधार होगा. माताजी से आप अपने मन की बातों को साझा करेंगे.
वरिष्ठ सदस्यों का पैर छूकर आशीर्वाद ले. कल आप अपने भाई, बहनों के साथ किसी मित्र के घर पार्टी में जाएंगे, जहां सभी लोगों से मेल मिलाप होगा. जॉब व कार्यस्थल पर किसी बात को लेकर थोड़ा तनाव हो सकता है. जमीन व प्लाट खरीदने का प्लान बना सकते हैं. ससुराल पक्ष से कल आपको किसी भी व्यक्ति से धन का लेनदेन करने से पहले सोच विचार करना होगा, नहीं तो बाद में यह आपके रिश्तो में दरार डलवा सकता है.
छात्र खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे. कल आप बच्चों को लेकर पार्क व शॉपिंग मॉल भी जाएंगे, जहां वह खूब मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे. पिताजी के द्वारा धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. परिवार वालों का भरपूर सहयोग मिलेगा. ग्रहस्थजीवन में सुख शांति बनी रहेगी. आप अपने परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक स्थान पर घूमने जाने की योजना बनाएंगे. कल आपके द्वारा किए गए कार्यों से परिवार वाले काफी खुश नजर आएंगे. बेरोजगार लोगों को अच्छा रोजगार मिलेगा. भाई, बहन के विवाह में आ रही अड़चनें समाप्त होगी.
घर में मांगलिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा, जिसमें सभी परिचितों का आना जाना लगा रहेगा. कल आपको आस-पड़ोस में हो रहे वाद विवाद में पड़ने से बचना है. कार्यक्षेत्र में कार्यभार अधिक रहेगा लेकिन आप अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करेंगे. कल आपसे वह लोग भी बात करेंगे, जो आपको पसंद नहीं करते थे. जॉब में नवीन कार्य के लिए अनुकूल समय है.
विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही परेशानियों का हल ढूंढने के लिए अपने गुरुजनों से मदद लेनी होगी. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. गलत कार्यों के चक्कर में न पड़ें. निवेश शुभ रहेगा. परिवार में कल किसी सदस्य को सरकारी नौकरी मिलने से भी परिवार के सदस्यों में प्रसन्नता बनी रहेगी. व्यवसाय में उन्नति होगी.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए सुखद रहने वाला है. कल आपको अपने मित्रों के द्वारा नई नौकरी का अवसर भी प्राप्त होगा. छोटे बच्चे कल आपसे कुछ फरमाइशे करेंगे, जिन्हें आप अवश्य पूरा करेंगे. परिवार वाले मिलकर कल आपको कोई पार्टी देंगे, जिससे आप काफी खुश नजर आएंगे. जीवनसाथी के साथ आप उनके कार्यों में हाथ बटाते हुए नजर आएंगे. कल आपके मन की कोई इच्छा पूरी होगी. नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे.
पैतृक संपत्ति से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. घर से निकलते समय बड़े सदस्यों का पैर छूकर आशीर्वाद ले तो आपके सभी कार्य पूरे होंगे. अचानक से आपको छोटी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है, जो यात्रा के लिए खर्चीली रहेगी. जॉब में प्रोन्नति होगी. कल व्यवसाय करने वाले परिवर्तन की योजना बना सकते हैं. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. व्यापारियों को अनुभवी लोगों से सलाह लेकर ही कोई बड़ा फैसला लेना चाहिए. सरकारी कार्य पूरे होंगे.
सम्मान में वृद्धि होगी. सुख के साधन जुटेंगे. नौकरी में वर्चस्व स्थापित होगा. निवेश में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें. छात्र किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जिसमें उन्हें जीत हासिल होगी. छात्रों को किसी नए प्रोजेक्ट पर भी काम करने का मौका मिलेगा, जिससे उनकी ज्ञान में वृद्धि होगी.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि वाले जात को की बात करें तो कल का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. कल आपको अपने जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. बैंकिंग व मीडिया में काम करने वालों को लाभ होगा. जमीन व प्लाट खरीदने का प्लान बना सकते हैं. पिता का आशीर्वाद लें. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. जीवनसाथी की तरक्की देख आप प्रसन्न रहेंगे. कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. प्रसन्नता का वातावरण रहेगा.
सायंकाल के समय कल आपके यहां अतिथि आगमन हो सकता है. नए वाहन का भी सुख प्राप्त होगा. बहन की सेहत में सुधार होगा. जीवन साथी को मिली तरक्की से आप काफी खुश नजर आएंगे. भाई के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगेगी. घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. किसी पड़ोसी के साथ आप धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाएंगे.
वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा. पैतृक संपत्ति से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. छात्र खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे. आप अपने परिवार वालों के साथ कुछ समय धार्मिक कार्यक्रमों में भी व्यतीत करेंगे, जिससे मन को शांति मिलेगी. नौकरी का नौकरी में स्थान परिवर्तन भी देखने को मिल सकता है. संतान के बेहतर भविष्य के लिए धन का निवेश करेंगे.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. गृहस्थजीवन में सुख शांति बनी रहेगी. सेहत पहले से बेहतर रहेगी. प्रतिदिन की दिनचर्या में कुछ बदलाव करेंगे, जिससे आप अपने आप को काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे. भाई, बहनों का भरपूर सहयोग मिलेगा. माताजी का सानिध्य व सहयोग मिलेगा. कल आपको अपने रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. मकान, प्लॉट को खरीदने की इच्छा पूरी होगी.
आप अपने बिजी जिनमें से कुछ समय आप अपने लिए निकालेंगे, जिसमें अपने मन पसंदीदा कार्यों को करेंगे. भगवान के प्रति आस्था बढ़ेगी. संतान की सेहत पहले से बेहतर रहेगी जीवनसाथी के साथ प्यार भरे पल व्यतीत करेंगे. लव लाइफ आपकी खुशियों से भरी रहेगी. कल व्यवसाय के लिए अनुकूल समय है. कल जॉब में सफलता मिलेगी. व्यापार से जुड़े लोगों को तनाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, संयम बनाएं रखें.
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. जरा सी गलती से समस्या बढ़ सकती है. कारोबार ठीक चलेगा. कर्मचारियों से अच्छा व्यवहार करें. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे. हायर एजुकेशन के लिए समय अच्छा है. कल आप अपने ऐसे मित्रों से दूर रहे जो आपका समय खराब करते हैं. माता-पिता का सानिध्य व सहयोग मिलेगा. आपके मन की कोई इच्छा पूरी होगी.