Kal Ka Rashifal: मेष, तुला, कुंभ राशि वालों पर रहेगी बप्पा की कृपा, सभी 12 राशियों का पढ़ें कल का राशिफल
Horoscope Tomorrow 27 September 2023, Kal Ka Rashifal: मेष से मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा बुधवार का दिन, किसको मिलेगा नुकसान, आइए जानते हैं कल का राशिफल (Rashifal).
Kal Ka Rashifal, Horoscope Tomorrow: राशिफल के अनुसार कल यानि 27 सितंबर 2023, बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल मेष राशि वाले किसी दूसरे शहर में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपकी यह मनोकामना पूरी होगी. तुला राशि वालों को धन की कोई कमी नहीं रहेगी. धन की तरफ से आपका भाग्य चमकेगा. अन्य राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा बुधवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का कल का राशिफल (Tomorrow Horoscope in Hindi)-
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत अच्छा रहेगा. आपके ऊपर आप भगवान की कृपा हमेशा बनी रहेगी और आप अच्छे कार्य करते रहेंगे. कल आपका मन भावनात्मक तौर पर बहुत अधिक उतारू रहेगा. आपका दिन परोपकार के कार्यों में बच सकता है. जिससे आपका मन बहुत ही संतुष्ट रहेगा. कल आप अपने किसी सहकर्मी या मित्र की सहायता कर सकते हैं जिससे आपके मन को बहुत संतुष्टि मिलेगी. नौकरी करने वाले जातको के लिए भी कल का दिन अच्छा रहेगा. आपको आपकी नौकरी में आपके अधिकारियों से बहुत ही तारीफ सुनने को मिल सकती हैं जिससे आपका मन खुशी से झूम उठेगा.
आपके कार्य की सराहना चारों ओर रहेगी. इससे आपके विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. आप ईश्वर की असीम अनुकंपा बनी रहेगी. व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी दिन बहुत अच्छा रहेगा. आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए जो भी कार्य करना चाहते है उसमें आप का लाभ की प्राप्ति हो सकती है जिससे आपका मन संतुष्ट रहेगा. जीवनसाथी का आपको भरोसा कर लेगा संतान की ओर से आप का मन संतोष रहेगा बुजुर्गो का आशीर्वाद आप हमेशा बना रहेगा.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. आपको कल समाज में मान सम्मान मिलेगा जिससे आपका मन बहुत ही संतुष्ट रहेगा. आपका मन धार्मिक कार्यक्रमों में लगा रहेगा. आप किसी मंदिर या किसी चर्च इत्यादि में दान पुण्य का सामान बांट सकते हैं. छात्रवर्ग की बात करें, तो छात्रों को आगे बढ़ने के लिए इस वर्ष बढ़कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए, जिससे वह भविष्य में आगे बढ़कर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकें. कल आपको अचानक से कोई पुराना रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. जिससे आपका मन बहुत अधिक संतुष्ट रहेगा. कल आपको आपके ससुराल पक्ष से कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा तथा आपके मुसीबत में पढ़ने पर आपके ससुराल के पक्ष से आपको बहुत बड़ा सहयोग भी प्राप्त हो सकता है.
किसी कार्य के कारण आपके परिवार में उथल-पुथल मच सकती है, जिसके कारण आपके परिवार के सभी सदस्य भी परेशान हो सकते हैं. परिवार के सदस्यों में यदि किसी प्रकार का कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह सुलझ सकता है, जिससे आपके परिवार में शांति का माहौल रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी दिन ठीक रहेगा व अपने कार्यक्षेत्र में मन लगाकर कार्य करें, सेहत को लेकर आप थोड़ा सा सतर्क रहें. किसी भी प्रकार का कोई अनहाइड्रोजेनिक भोजन न करें अन्यथा आपका पेट खराब हो सकता है और आपको डायरिया इत्यादि बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत अच्छा रहेगा. कल आप अपने जीवन में किसी प्रकार की किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं, जहां आपको आपके व्यापार के लिए आगे बढ़ाने के लिए नए अवसर प्राप्त होंगे और आपको कोई बड़ी डील भी प्राप्त हो सकती है, जिससे आपकी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. आप यात्रा करते समय थोड़ी सी सावधानी बरते, नही तो आपसे कोई दुर्घटना हो सकती है. व्यापार को बढ़ाने के लिए आप कोई नया कार्य भी कर सकते हैं, जिसमें आपको धन का लाभ होगा.
कल का दिन अच्छा रहेगा. आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे तथा वह आपके कार्य को देखकर आपकी पदोन्नति कर सकते हैं और आपको बोनस इत्यादि भी दे सकते हैं. यदि आपका कोई सहायता संबंधी या परिवार का खास मेहमान आपसे किसी प्रकार का धन उधार मांगता, तो वह आप उसको ना दे, नही तो आपका पैसा फंस सकता है. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा और जीवनसाथी के साथ भी आपका तालमेल सही बना रहेगा .
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही शानदार रहेगा. आपका धन कल किसी शुभ कार्य में अधिक खर्च होगा, जिससे आपका मन भी प्रसन्न होगा, जिससे उनको शांति भी मिलेगी. आपके परिवार में आपके कामों को देखते हुए आपकी प्रसिद्धि बहुत अधिक बढ़ सकती हैं. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा सावधानी से रहने वाला रहेगा. यदि आपकी आपके सहकर्मियों से किसी प्रकार का वाद विवाद चल रहा है, तो वह आप जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करें अन्यथा आपकी नौकरी पर आंच आ सकती हैं. आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, जहां आप उसी पार्टी का चांद बने रहेंगे.
आपको आपके जीवन साथी का साथ हर स्थान पर प्राप्त होगा. आप अपने जीवनसाथी का पूरा ख्याल रखें तथा उनकी सेहत से संबंधित किसी भी समस्या में अकेला ना छोड़े. अपने संतान के भविष्य को लेकर आप थोड़ा सा चितितं हो सकते हैं, परंतु आपकी संतान आपके घर के हालातो को समझती है और वह आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. व्यापार करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. यदि आप अपने व्यापार में किसी प्रकार का नया काम बढ़ाना चाहते हैं, तो आप किसी विशेष सलाहकार से सलाह लेकर ही नया कार्य शुरू करें अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है .
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. यदि आप किसी कार्य क्षेत्र में फंस जाते हैं, तो आपको आपके पुराने सहयोगियों या मित्रों से पूरा लाभ प्राप्त हो सकता है, जिससे आप किसी भी परेशानी से बाहर निकाल सकते हैं. यदि आपने अपने व्यापार में किसी प्रकार का बुद्धि और विवेक से निर्णय लिया है, तो आपको उसमें सफलता अवश्य प्राप्त होगी तथा यदि आप पार्टनरशिप में कोई कार्य करते हैं, तो आप अपने पार्टनर पर ज्यादा विश्वास ना करें. आपका पार्टनर आपको धोखा भी दे सकता है. नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा. आप अपनी नौकरी में मन लगाकर कार्य करें. ईश्वर ने चाहा तो आपकी बढ़ोतरी जल्दी ही हो सकती है और आपकी आय भी अधिक बढ़ सकती है.
आपके परिवार में रिश्तेदारी में किसी प्रकार का मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें आप शामिल हो सकते हैं. लव लाइफ में आपका दिन बहुत अच्छा रहेगा. आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं, जिसेसे आपका प्रेमी बहुत अधिक प्रसन्न होगा. आप अपनी प्रेमी के साथ बहुत अधिक यादगार पल बताएंगे. आप अपने भविष्य के लिए कुछ नई प्लान बना सकते हैं. सेहत की बात करें, तो आप अपने संतान की सेहत को लेकर थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं. आपकी संतान को मौसम के बदलने के कारण बुखार इत्यादि हो सकता है, जिसके कारण आपका मन थोड़ा सा परेशान रहेगा. आप अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें. आपको माइग्रेन जैसी शिकायत हो सकती है, इसलिए आप नियमित अपनी दवाइयां खाता रहे.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. कल अपना कामकाज को आप अपने समय से पूरा कर लेंगे, जिससे आपका मन संतोष रहेगा. बहुत दिनों से आप अपने कार्य को लेकर परेशान थे, यदि आप सामाजिक या राजनीति क्षेतत्रो कोई कार्य करते हैं, तो आपको मान सम्मान व प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है. आपको किसी प्रकार की कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो सकती है, जिसमें आपका आत्मविश्वास बहुत बढ़ेगा. आपका आधा दिन किसी कार्य को करने में व्यस्त रहेगा. बाकी का बच्चा दिन आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बिता सकते हैं, जिससे आपके परिवार के सदस्य भी खुश रहेंगे.
नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल उनके किसी प्रकार का कोई तनाव हो सकता है. आप तनाव को ऑफिस में ही छोड़ कर आए, घर तक ना लाए, आपके घर का माहौल भी खराब हो सकता है. व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी आपका व्यापार अच्छा रहेगा. अपने परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित रहेंगे, परंतु बाद में इसका फल अच्छा ही निकलेगा. ईश्वर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे संतान की ओर से मन संतोष रहेगा तथा जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा .
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहने वाला है. आपकी राशि के जातकों का कल दिमाग ज्यादा कार्य नहीं करेगा. जिसके कारण आप परेशान रहेंगे. आप किसी बड़े निर्णय को लेने में भी सफल नहीं रहेंगे, इसके लिए आप बहुत अधिक उलझन में फसे रहेंगे. आपकी शारीरिक समस्याओं के कारण आपका मानसिक संतुलन भी थोड़ा सा डगमगायेगा, जिसके कारण आप थोड़ा सा परेशान रहेंगे. आपका आपके जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है. अपने परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं.
आप अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें. आपकी संतान की सेहत का स्वास्थ्य थोड़ा सा खराब हो सकता है, जिससे आपका मन बहुत दुखी हो सकता है. व्यापार करने वाले जातकों के लिए दिन ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा वह अपने व्यापार में किसी प्रकार का फेर बदल ना करें. आपका व्यापार जैसा चल रहा है उसे ऐसे ही चलने दे. नौकरी करने वाले जातकों के लिए वेतन ठीक-ठाक रहेगा. आप अपनी नौकरी में भी मन लगाकर कार्य करें, अधिकारियों को किसी प्रकार की शिकायत का कोई मौका ना दे. आप अपने घर में किसी प्रकार का धार्मिक कार्यक्रम कर सकते हैं, जिसमें आप अपने खास खास अतिथियों को निमंत्रित कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा. आपको आपके जीवन के धन से संबंधित कुछ समस्याएं परेशान कर सकती हैं. वैवाहिक संबंधों की बात करें, तो आपके जीवन साथी के साथ में किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है. छोटा सी बात किसी झगड़े का भी रुप ले सकती है, जिसके कारण आप परेशानी में फस सकते हैं. आपके किसी बात से नाराज होकर आपकी परिवार में से कोई अपना आपको छोड़कर किसी दूसरे शहर में जाकर रहने लग सकता है, जिसके कारण आपका मन अधिक दुखी होगा, परंतु आप अपनी समस्याओं को समझ कर उन्हें सुलझाने की कोशिश करें.
अपने माता-पिता की सेहत को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं. आपके माता-पिता को आपके करियर को लेकर भी बहुत अधिक चिंताएं हो सकते हैं, जिसके कारण आपकी माता का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है. आप अपने जीवन में प्रेम को बढ़ाने के लिए अधिक मेहनत करते रहे, जिससे आपके माता-पिता और आपके प्रिय जनों का व्यवहार भी आपके लिए बदल जाएगा. आपको भाई व बहनों का भरपूर प्यार मिलेगा. व्यापार करने वाले जातकों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा तथा नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी दिन सामान्य रहेगा .
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. अगर आपका किसी कारण से मन परेशान है, तो उसे शांत रखने के लिए आप अपने बच्चों के साथ थोड़ा सा समय बताएं, तो आपका मन अच्छा हो जाएगा. आप अपने संतान की सेहत को लेकर लापरवाही ना बरते अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है. थोड़ी सी भी परेशानी होने पर अपनी संतान को चिकित्सक के पास अवश्य लेकर जाएं. यदि आप किसी प्रकार का कोई मकान, दुकान इत्यादि खरीदना चाहते हैं, तो कल के लिए दिन शुभ रहेगा. आपके कार्य बन सकते हैं. आपकी मकान, दुकान की परेशानी हल हो सकती है.
अपने घर के बुजुर्गों की सेहत का भी विशेष ध्यान रखें. उनको किसी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है, जिसके कारण आपका मन भी परेशान हो सकता है. नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन सामान्य रहेगा. आप जिस तरह से अपना कार्य करते हैं, वैसे ही करते रहें। आपके पदोंन्नति हो सकती है. व्यापार करने वाले जातकों के लिए वेतन ठीक-ठाक रहेगा. आपका व्यापार अच्छे उन्नति करेगा. आप अपने घर में किसी प्रकार का कोई धार्मिक कार्यक्रम कर सकते हैं, जिसमें आप अपने विशेष अतिथियों को भी आमंत्रित कर सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए कल दिन सामान्य रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपके कामों की वाहवाही होगी और आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा, लेकिन आपका कोई धन संबंधित मामला आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है. आप अपनी माताजी से कल अपने मन की किसी इच्छा को जाहिर कर सकते हैं, जिसे वह पूरी अवश्य करेंगे, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कल किसी संस्था से जुड़कर विदेश जाने का मौका मिलेगा.
राजनीति में हाथ कलमा रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो विरोधी उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं. आपके धन में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आप किसी वाद विवाद मे पड सकते हैं, जो आपके लिए समस्या लेकर आएंगा. संतान की संगति की ओर आप विशेष ध्यान दें, नहीं तो वह किसी गलत काम की ओर अग्रसर हो सकते हैं और आप अपने बिजनेस पर अपने कामो पर पुरी नजर रखें, नहीं तो आपके कुछ विरोधी किसी गलत काम का आरोप लगा सकते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत अच्छा रहेगा. आप का मन कल किसी बात को लेकर बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा. आप मन ही मन फुले नहीं समाएंगे. आध्यात्मिकता से अपने मन को बहुत अधिक शांत रखने की कोशिश करें. किसी विवाद के लिए आप आगाह रहे. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी को भी ताने ना दे. कल का दिन विद्यार्थियों के लिए थोड़ा सा उलझनो भरा हो सकता है. विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है, जिसके कारण उनके माता-पिता परेशान हो सकते हैं. यदि जीवन में सफलता प्राप्त करनी है, तो पढ़ाई लिखाई अच्छे से करनी होगी.
आपके जीवन में व्यर्थ के खर्चों के कारण थोड़ी सी परेशानी आ सकती है, जिसके कारण आपको आर्थिक तंगी भी बहुत ज्यादा रहेगी. आप परेशान हो सकते हैं, कुछ कार्य के लिए आपको न चाहते हुए भी खर्च करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ आपका वैचारिक मतभेद हो सकता है. संतान के भविष्य को लेकर भी आप चितित हो सकते हैं. आप अपने जीवन में किसी प्रकार का कोई बड़ा निर्णय लेना चाहते हैं, परंतु कुछ उलझनो के कारण आप फंसे हुए हैं. अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. आप कमर दर्द से परेशान हो सकते हैं, जिसके कारण आपको कि किसी फिजियोथैरेपी की सहायता लेनी पड़ सकते हैं .
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही खर्चे वाला रहेगा. आपको अपने खर्चों के प्रति सावधान रहना होगा. आप व्यर्थ के खर्चों पर अधिक ध्यान ना दें, अपने सामानों को खरीदने से पहले एक आवश्यक कार्यों के लिस्ट बनाएं कि किस समान की अधिक आवश्यकता है, केवल उसी समान को अधिक खरीदे. आपके घर के खर्च आपके लिए बहुत बड़ी परेशानी बन सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों को थोड़ा सा सावधान रहना होगा. आप अपने व्यापार में किसी प्रकार के धन का निवेश करने से पहले यह आवश्यक सोचे कि कहीं इसमें धान लगाने से आपको हानि तो नहीं हो रही है अन्यथा आपको आर्थिक हानी हो सकती है.
कल के दिन आपके जीवन साथी के जीवन में कुछ समस्याएं हो सकती हैं तथा आपकी संतान को भी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण आपका मन अधिक परेशान रहेगा. संतान की सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे. यदि आप घर मकान या दुकान, खरीदने की कोशिश कर रहे हैं, तो कल का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा परंतु बहुत अधिक प्रयास करने के बाद ही आपको सफलता प्राप्त हो सकती हैं. प्रॉपर्टी से संबंधित किसी भी कार्य को करने में बहुत ध्यानपूर्वक कार्य करें, ना तो आपको नुकसान हो सकता है.
Sarva Pitru Amavasya 2023: सर्वपितृ अमावस्या कब ? नोट करें डेट, इसी दिन है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण