Kal Ka Rashifal: 28 मार्च 2024, गुरुवार का दिन राशिफल (Horoscope Tomorrow) की दृष्टि से मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले खान-पान पर विशेष ध्यान दें
कल संकष्टी चतुर्थी है. गणेश जी की इस दिन विशेष पूजा की जाती है. गुरुवार के दिन ग्रहों की चाल कुछ राशि वालों के परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. वहीं 5 राशि वाले किसी बात को लेकर परेशान हो सकते हैं. किस्मत के सितारे कल बुधवार को क्या लेकर आ रहे हैं जानें अपना कल का राशिफल (28 March 2024 Ka Rashifal)-
मेष-कल का राशिफल (Mesh Rashi)
कल का दिन चुनौती पूर्ण हो सकता है. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें आप अपने दफ्तर में जिस भी कार्य का बयाना लेंगे वह कार्य आसानी से पूरा नहीं होगा, जिसके कारण आपको परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है.
आपकी सेहत की बात करें तो कल आप अधिक कार्य करने के कारण थकान महसूस कर सकते हैं जिसके कारण कमजोरी भी महसूस कर सकते हैं.
इसीलिए आप कार्य की अधिकता के समय खान-पान पर विशेष ध्यान दें,अपनी डेली के खाने में फल फ्रूट को भी शामिल करें तो अच्छा रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी अपने व्यापार को करते समय थोड़ा सा सावधान रहे, आप भुगतान लेते समय और करते समय थोड़ी सतर्कता बरते,एक बार आप रेचैक अवश्य करें अन्यथा,आपको नुकसान भी हो सकता है .
युवा जातकों की बात करें तो युवा जातको का मन कल किसी बात को लेकर परेशान हो सकता है. वह इस सोच में पड़े रहेंगे कि वह किसकी सुने और किसकी ना सुने, मानसिक रूप से और भावनात्मक रूप से उलझे हुए नजर आएंगे.
घर परिवार में छोटी-छोटी बातों को लेकर बहस बाजी हो सकती है परंतु आप बातों को इग्नोर करने की कोशिश करें तो आपके परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. ऐसी बातों में ही समझदारी है.
वृषभ-कल का राशिफल (Vrish Rashi)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आईटी सेंटर में काम करने वाले जातकों के लिए कल का दिन बहुत अधिक अच्छा रहेगा. आपको आपके दफ्तर में कल तारीफ मिल सकती हैं, जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा.
कल सेहत की बात करें तो स्वास्थ्य की दृष्टि से आपका दिन सामान्य रहेगा. कल आप अपने आप को बहुत अधिक ऊर्जावान महसूस कर सकते हैं. आपका शरीर एकदम फिट रहेगा. आपको किसी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट नहीं रहेगा.
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो जो लोग रेंट पर अपनी प्रॉपर्टी या सामान देते हैं उनके लिए रेंटल इनकम बहुत अधिक अच्छा स्रोत बन सकती है. रेंट के व्यापार में आप बहुत अधिक पैसा कमा सकते हैं.
युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों का अपने अपने पार्टनर के साथ मौज मस्ती वाला रिश्ता रहेगा. कल आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए भी जा सकते हैं, वहां पर भी अपने पार्टनर के साथ बहुत अधिक मौज मस्ती करेंगे. घर परिवार के लिए आपकी जो भी इच्छाएं थी वह कल कुछ हद तक पूरी होती नजर आ रही है.
मिथुन-कल का राशिफल (Mithun Rashi)
कल का दिन थोड़ा सा तनाव वाला हो सकता है. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको अपने काम को लेकर जो भी शिकायत थी वह दूर हो सकते हैं और आपका मन आपके दफ्तर में कार्य में लगा रहेगा, जिससे आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. आपके स्वास्थ्य की बात कर रहे है तो
आपके घर परिवार में आपके बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर जो भी चिंताएं थी, वह कल दूर हो सकती हैं. उनका स्वास्थ्य थोड़ा-थोड़ा ठीक होता दिखाई दे रहा है.
यदि आप पैरों, जोड़ों के दर्द से परेशान थे तो आपको भी कुछ राहत मिल सकती है. आप अपने जोड़ों पर जैल अवश्य लगये, जिससे आपको दर्द में भी आराम मिलेगा.
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी जातक यदि कल किसी प्रॉपर्टी को बेचने या खरीदने का या रेंट पर देने का प्लान बना रहे हैं तो कल का दिन उत्तम रहेगा.
युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों कि कल किसी उपदेशक के साथ में अनऑफिशियलमीटिंग हो सकती है, जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. आपके घर परिवार में शांति का माहौल रहेगा तथा बुजुर्गों का आपकी सेवा से मन प्रसन्न रहेगा.
कर्क-कल का राशिफल (Kark Rashi)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपकी आपके कार्य स्थल पर कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात हो सकती है जिनसे आप बहुत दिनों से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे. आप इसके बारे में अपने अधिकारियों से बात कर सकते हैं.
आपकी सेहत की बात करें तो कल आप अपनी फिटनेस को लेकर थोड़ा सा ध्यान रखें तथा यदि आपका वजन बढ़ रहा है तो आप अपने वजन को कंट्रोल करने का प्रयास करें, नियमित व्यायाम करें,
आपका वजन ना तो बहुत अधिक कम हो और नहीं बहुत अधिक ज्यादा, इसीलिए आप इस बात का ध्यान अवश्य रखें अन्यथा , आपके घुटने में भी परेशानी हो सकती है.
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी वर्ग कल अपने व्यापार को चलाने में थोड़ी सी सावधानी बरते क्योंकि यदि आप थोड़ा सा सजग रहेंगे तो नुकसान से बचे रहेंगे. आपको अपना हर एक कदम फूक कर रखना होगा.
युवा जातको की बात करें तो युवा जातकों को कल्पनाओं से बाहर निकलना होगा, सपनों की दुनिया से कुछ नहीं होता, अपने सपनों को साकार करने के लिए आपको मेहनत करनी होगी, तभी आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है.
यदि आप फैमिली के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए जाते हैं तो उम्मीद से ज्यादा आपका धन खर्च हो सकता है, इसीलिए आप अपने क्रेडिट कार्ड का प्रयोग बहुत ही सोच समझकर करें तो अच्छा रहेगा
सिंह-कल का राशिफल (Singh Rashi)
कल का दिन सावधानी से रहने वाला रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप अपने दफ्तर के किसी कार्य को कल पर छोड़ते हैं तो जवाब देने के लिए भी तैयार रहे, क्योंकि आपके बॉस आपसे सारे कार्यों का ब्यौरा मांग सकते हैं.
सभी कार्य समय से पूरे ना होने के कारण आपकी डाट भी पढ़ सकती है. आपकी सेहत की बात करें तो कार्यों की व्यस्तता के कारण आपको थकावट हो सकती है,
जिससे आपकी ऊर्जा के स्तर में कमी देखने को मिल सकती है. आप आराम जरूर करें,आप खुद को हेल्दी और ऊर्जावान महसूस करेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी वर्ग कल सरकारी नियमों का उल्लंघन न करें तो अच्छा रहेगा,
क्योंकि इस बार आपके गलती करने पर सरकार आपके खिलाफ कोई एक्शन ले सकती है. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल गहरी थिंकिंग की या ओवर थिंकिंग की आदत से परेशान हो सकते हैं.
यदि आपके घर के किसी सदस्य ने कोई धन किसी रिश्तेदारी या किसी संबंधी से उधार ले रखा है तो उनकी रिमाइंड कॉल आपकी परेशानी बढ़ा सकती है, जिसके कारण वह बहुत अधिक परेशान हो सकते हैं
कन्या-कल का राशिफल (Kanya Rashi)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो जो जातक सेल्स डिपार्टमेंट में नौकरी करते हैं, कल वह अच्छा कलेक्शन करने में आगे रहेंगे और आप स्वयं ही अपने काम से बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे.
आपका कार्य बहुत अधिक अच्छा चल सकता है. आपकी सेहत के बारे में बात करें तो कल आपको सर दर्द की समस्या परेशान कर सकती है.
यदि आपकी सर दर्द की समस्या लगातार बनी हुई है आप अच्छे से डॉक्टर से इलाज करवाये तथा डॉक्टर के सुझाव से आप अपने टेस्ट अवश्य कराये.
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप अपने व्यापार में धैर्य के साथ कार्य करेंगे तो आपको शाम तक बहुत अधिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है, इससे आपका मन प्रसन्न रहेगा.
जिन दोस्तों के साथ काफी समय से कांटेक्ट में नहीं थे दूसरे व्यक्ति माध्यम से आपके कांटेक्ट में आ सकते हैं. आप उनके साथ बैठकर बातचीत करेंगे और अपने पुराने दिन याद करेंगे,
आप अपने परिवार के सबसे छोटे सदस्य हैं तो आपको आपके परिवार का पूरा स्नेह प्राप्त होगा, आपको अपने परिवार की ओर से कोई गिफ्ट भी मिल सकता है, जिससे आप बहुत अधिक प्रसन्न होंगे.
तुला-कल का राशिफल (Tula Rashi)
कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके मन में दूसरों लोगों की प्रतीक्षा का भाव पनप सकता है, जिसके कारण आपके परिवार में सुख शांति भंग हो सकती है और आपके परिवार में कलह बढ़ सकती है.
आपकी सेहत के बारे में बात करें तो यदि आप शुगर या बीपी के पेशेंट है तो आपके बीच-बीच में थोड़ा-थोड़ा खाते रहना होगा और अपनी दवाइयां का नियमित रूप से सेवन करना होगा, तभी आपका शरीर स्वस्थ हो सकता है. व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा.
यदि आप व्यापार से संबंधित किसी मीटिंग में शामिल होने के लिए जा रहे हैं तो कल आपका कॉन्फिडेंस लेवल बहुत ऊंचा रहेगा. युवा जातकों की बात करें तो जो जातक लव रिलेशनशिप में है, उन्हें अपने पार्टनर की बातों को समझना होगा.
आपका पार्टनर आपसे क्या चाहता है क्या सोचता है उसके बारे में जानकारी करें और अपने रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाने की कोशिश करें. कल आप अपने जीवनसाथी पर बहुत अधिक क्रोध कर सकते हैं और आपके जीवन में होने वाली सभी असफलताओं का दोषी ठहरा सकते हैं
वृश्चिक-कल का राशिफल (Vrishchik Rashi)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके कार्य क्षेत्र में आपके कार्य की तुलना अन्य लोगों के कार्य से करी जा सकती है, जो कि आपको रास नहीं आएगी और आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपकी बॉडी में यूरिक एसिड बहुत अधिक बढ़ सकता है,
इसीलिए आप तले भुने खाने का परहेज करें, पानी ज्यादा से ज्यादा पिये, तेल मसाले वाला खाना खाने से परहेज करें तो अच्छा रहेगा. तभी आपका स्वास्थ्य ठीक रह सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को कल उनके रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है.
आर्थिक तंगी के कारण आपके जीवन में जो भी परेशानियां चली आ रही थी, वह अब खत्म हो सकती है. धन के अभाव के कारण आपके जो कार्य रुके हुए थे, आप उन्हें फिर से शुरू कर सकते हैं. युवा जातको की बात करें तो युवा जातको को कल किसी बात की कमिटमेंट बहुत अधिक सोच समझकर करनी होगी,
क्योंकि आपके जीवन में ऐसी स्थिति आ सकती है, कि आप उसे बात को पूरा नहीं कर पाएंगे. आपके पारिवारिक संबंधों की बात करें तो यदि आप शादीशुदा है तो कल आप अपने जीवन साथी के साथ में अकेले में समय बिता सकते हैं, यह समय आपके लिए बहुत अधिक यादगार रहेगा.
धनु-कल का राशिफल (Dhanu Rashi)
कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आपके अधीन कार्य करने वाले ज्यादा अच्छे से कार्य नहीं कर रहे हैं तो, आप अपनी एडमिनिस्ट्रेटिव पावर का प्रयोग करते हुए उनसे कार्य करवा सकते हैं और उन्हें इस बात को समझना भी होगा. किसी सेहत की बात करें तो वजह आपको पेट दर्द की शिकायत हो सकती है.
त्योहारों पर उल्टा सीधा खाने के कारण आपका पेट खराब हो सकता है. आप घरेलू उपचार करें तो अच्छा रहेगा. आराम न मिलने पर डॉक्टर को अवश्य दिखाएं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को कल उनके कर्मचारियों के द्वारा मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. व्यापारियों को भी अपने कर्मचारियों का मान सम्मान करना चाहिए.
पढ़ाई करने वाले जातकों की बात करें तो उनके लिए कल का दिन बेहद ही शुभ रहेगा. उनका मन पढ़ाई लिखाई में लगेगा. आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपके जीवन में सफलता की भी प्राप्ति हो गई.
यदि आपके जीवन संगिनी वर्किंग वुमन है तो तूने आपके सहयोग की आवश्यकता पड़ सकती है, इसलिए आप उनका पूरा सहयोग दें, जिससे आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सके
मकर-कल का राशिफल (Makar Rashi)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके कार्य स्थल पर कुछ निर्णय आपके विरुद्ध लिए जा सकते हैं, परंतु आप इस पर क्रोधित ना हो कभी-कभी परिस्थितियों और समय की नजाकत को समझते हुए परिवर्तन को स्वीकार कर लेना चाहिए, इसमें आपका ही भला हो सकता है. आपकी सेहत की बात करें तो आपका दिन अच्छा रहेगा.
कल आप अपने दिन को अच्छे से इंजॉय करेंगे और बहुत अधिक मौज मस्ती भी करेंगे. कल आपका मन प्रसन्न रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों के लिए कल का दिन बहुत अधिक शानदार रहेगा.
बस आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए ईमानदारी के साथ व्यापार करें तो अच्छा रहेगा, इससे आपका व्यापार अच्छा चलेगा और आपके ग्राहकों पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है.
युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक वर्तमान की परिस्थितियों के अनुसार अपनी भविष्य की कल्पना ना करें. बस मेहनत करने पर विश्वास रखें, क्योंकि मेहनत से ही आप सफलता हासिल कर सकते हैं. कल आपके परिवार में कुछ लोग आपके विरुद्ध हो सकते हैं. आप उनसे अपनी बातचीत सीमित ही रखे तो अच्छा रहेगा
कुंभ-कल का राशिफल (Kumbh Rashi)
कल का दिन थोड़े से उतार चढाव लेकर आएगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद भी आप अपने काम को अपनी अपेक्षा की अनुरूप करने में सफल रहेंगे, जिससे आपके अधिकारी आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे और वह आपको उन्नति के अवसर प्रदान कर सकते हैं.
आपकी सेहत की बात करें तो कल आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. यदि आपको किसी प्रकार का चर्म रोग है तो आपकी वह समस्या कल बढ़ सकती है. आप किसी भी प्रकार की कॉस्मेटिक चीजों का इस्तेमाल करने में थोड़ा सावधानी बरते. प्रोडक्ट की क्वालिटी को देखकर ही इस्तेमाल करें तो अच्छा रहेगा.
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी वर्ग को कल मार्केट से जुड़े हुए संपर्कों को बहुत अधिक मजबूत करने पर ध्यान देना होगा. अच्छा नेटवर्क और अच्छे साथी आपके व्यापारिक क्रोध में लाभदायक साबित हो सकते हैं. युवा जातको बात करें तो युवा जातक कल कुछ लोगों के बर्ताव से परेशान होकर नेगेटिव व्यवहार कर सकते हैं
परंतु आपको उस पर काबू रखना होगा. यदि आप अपने भाई बहनों से दूर रहते हैं और उनसे संपर्क करना चाहते हैं, तो आप अपने भाई बहनों से फोन के द्वारा उनके हाल-चाल लेते रहे, आपका अपनापन बना रहेगा. आपको उनके सहयोग की आवश्यकता भी पड सकती है. जीवनसाथी के व्यवहार को लेकर कल आप थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं.
मीन-कल का राशिफल (Meen Rashi)
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल वर्किंग महिलाओं को उनके कार्य स्थल पर उचित व्यवस्था बनाकर रखनी होगी, जिससे आपके कार्यों से अन्य लोगों के कार्य प्रभावित न हो अन्यथा,आपका किसी से लड़ाई झगड़ा हो सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों के लिए कल का दिन अनुकूल रहेगा.
कल आपको अपने व्यापार से अपेक्षित लाभ मिलने की संभावना हैा जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा और आपके रहन-सहन के स्तर में भी बदलाव आएगा. कल आपकी सेहत की बात करें तो यदि आप मोटापे से परेशान है तो आप अपने आप को फिट रखने के लिए डाइट फॉलो करें। आप योगासन अवश्य करें.
यदि आप मानसिक तनाव में है तो मेडिटेशन का सहारा ले सकते हैं, इससे आपको बहुत अधिक लाभ मिलेगा. छात्रों की बात करें तो आप अपनी पढ़ाई लिखाई में कुछ बदलाव लाने का प्रयास करें. आप शिक्षा से जुड़े हुए सभी विषयों के रिवीजन पर अधिक ध्यान दें तो अच्छा रहेगा अन्यथा, आप सफलता मिलने में पीछे रह सकते हैं.
यदि आपकी संतान विवाह के योग्य है और आप उनका शादी विवाह तय करना चाहते हैं तो पूरा जांच पड़ताल करके ही कोई फैसला ले अन्यथा, आपको बाद में पछताना भी पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें-Chaitra Navratri 2024: इन शुभ संयोग में होगी चैत्र नवरात्रि की शुरुआत, जानें सारी प्रमुख तिथियां